Back
धर्मांतरण के मामले में चार गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच!
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 28, 2025 10:00:18
Sitapur, Uttar Pradesh
ANCHOR –धर्मांतरण मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र केछोटी नेरी गांव से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। लोगों को प्रलोभन देकर दूसरे धर्म की तरफ मोड़ा जा रहा था। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। चार लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। पूरी जांच की जा रही है पैसा कहां से आ रहा है किसको जा रहा है। एक एसआईटी मेरे द्वारा गठित कर दी गई है उनके पुराने कांटेक्ट को भी कंगाले जा रहे है और मेन उद्देश्य क्या है। इसकी जांच की जा रही है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीऔर अगर आगे कार्रवाई बनती है तो गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट–अंकुर अग्रवाल (एसपी सीतापुर)
बाइट–शैलेंद्र मिश्रा (नगर अध्यक्ष बीएचपी)
बाइट ·प्रमोद कुमार सिंह ( कोषाध्यक्ष बीएचपी)
जानकारी
प्रमोद कुमार सिंह मोटा वाला व्यक्ति है यह दोनों बाइट भेजी जा चुकी है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRikeshwar Rana
FollowJul 28, 2025 15:47:45Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा - पालनार में तीन दिन पहले एक महिला के साथ अनाचार कर हत्या कर नग्न अवस्था में शव को बाजार में फेक दिया गया। तो वही दूसरी घटना किरंदुल के पेरपा गांव की है किरंदुल से मजदूरी कर लौट रही युवती की आंखों में कोई अराजक तत्वों ने केमिकल युवक्त पावडर झोंक दिया और उसको पकड़कर जंगल की ओर ले गए युवती को एक पेड़ से दो दिन तक नग्न अवस्था में बांधकर रखा गया।
गांव वालों को जब नज़र पड़ी तो युवती को बड़े ही नाज़ुक हालत में किरंदुल के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ज़िला कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम जब उस युवती से मिलने पहुंची तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया। अब बताया जा रहा है कि एफ.आई.आर दर्ज किरंदुल में कर ली गई है। वही अस्पताल प्रबन्धक इस बात का दावा कर रहा है महिला के साथ यौन शोषण नहीं हुआ है, इस पूरे मामले को ज़िला प्रशासन किसी तरह से छुपाने का प्रयास कर रहा है। पूरे जिलें में अराजकता का माहौल है इसी एक हफ़्ते पर नज़र डाले तो बहु बेटियां इस सरकार में असुरक्षित दिख रही हैं। आश्रमों से छात्राएं निकलकर सड़क में आ रही हैं और उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। छूलो आसमान और कस्तूरबा जैसे संस्थानों से निकलर छात्राएं सड़क पर निकल रही हैं और कलेक्टर से गुहार लगा रही है। बावजूद इसके इन बेटियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की यह घिनौनी तस्वीर है। भले ही सरकार दावा करे बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओं लेकिन आदिवासी अंचल में तस्वीरें ठीक उल्टी है उक्त बाते सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।
बॉक्स
ज़िला पंचायत अध्यक्ष फ़ोटो सेसन
और झूठी हमदर्दी के लिए अस्पताल जाते हैं।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी को भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष फ़ोटो सेसन करने के लिए जाते है और झूठी हमदर्दी से वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं। दो दिन पहले किरंदुल अस्पताल में सभी मरीजों से मिलने पहुंचे थे और उनका हाल जाना। पेरपा की युवती उसी अस्पताल में भर्ती थी उससे मिलने की जहमत नहीं उठाई इससे साफ़ पता चलता जिला पंचायत अध्यक्ष जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं वे सिर्फ लाइम लाइट में रहने के लिए इस तरीके के हथकंडे अपनाते हैं उन्हें जनसरोकार से और ना ही किसी से दर्द कोई लेना देना है
बॉक्स
सरकार नक्सल मुक्त नहीं,आदिवासी मुक्त चाहती है
तूलिका कर्मा ने नक्सलवाद को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल मुक्त अभियान नहीं चला रही है आदिवासी मुक्त करने पर उतारू है। जिन मुठभेड़ों में बड़े माओवादियों के मारे जाने का सरकार दावा कर रही है उन मुठभेड़ों में निर्दोष आदिवासियों को भी मारा जा रहा है। कई मुठभेड़ों पर सवाल खड़े हुए हैं। बस्तर में चल रहे अघोषित युद्ध में दोनों और से आदिवासी ही मारे जा रहे हैं।
विजुअल - प्रेस वार्ता की
बाइट - तूलिका कर्मा पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य
फाइल विजुअल छात्राओं के
4
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 28, 2025 15:47:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
स्कूटी और बाइक की टक्कर में मासूम सहित पांच घायल
बच्चे को संभालने में अनियंत्रित हुई बाइक, सभी कानपुर रेफर
बिल्हौर में देवकली गांव के सामने एक ही दिशा में जा रही स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में एक मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
कन्नौज के ठठिया के रहने वाले अजय अपनी पत्नी पूजा और दो साल मासूम बेटे के साथ स्कूटी से बिल्हौर के अपनी ससुराल से वापस जा रहे थे तभी बिल्हौर मकनपुर मार्ग पर देवकली गांव के पास महिला बच्चे को संभालने लगी जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।
स्कूटी के पीछे बाइक से चल रहे उत्तरीपूरा के रहने वाले शैलेन्द्र अपनी पत्नी अर्चना को उसके मायके छोड़ने के लिए मैनपुरी जा रहे थे। स्कूटी गिरते ही उनकी भी बाइक अनियंत्रित हो गई और स्कूटी से टकराकर गिर गई। घटना में मासूम सहित पांचो लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
1
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 28, 2025 15:47:072
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 28, 2025 15:46:54Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनंन-फानन में शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित अंबेडकर के परिजनों का कहना है कि अंबेडकर ने गांव के ही एक शख्स को ₹10000 उधार दिए थे अब वापस मांगने पर उसकी पत्नी ने थाने में झूठी छेड़छाड़ की शिकायत कर दी। जिसके बाद दरोगा भी प्रताड़ित करने लगे और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। जिससे अंबेडकर आहत हो गया और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है वहीं पीड़ित अंबेडकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाइट-पीड़ित का परिजन
2
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 28, 2025 15:46:45Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
कांवरियों से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बालक को कुचला
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक बुरी तरह घायल
ट्रैक्टर चालक ने घटना के बाद ट्रैक्टर भगाने की कोशिश की
राहगीरों ने कस्बा कमालगंज ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ा
राहगीरो ने घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज कराया भर्ती
हालत गंभीर होने पे जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर
फर्रुखाबाद जल चढ़ाने की जल्दी में कांवरिया भी नियम और कार्य तोड़कर गाड़ियां भाग रहे हैं इसी के चलते एक ट्रैक्टर ने एक मासूम की जिंदगी को रोक दिया हालत नाजुक होने पर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर किया गया
मामला थाना क्षेत्र कमालगंज का
बाइट-- कुलदीप प्रत्यक्षदर्शी
3
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 28, 2025 15:46:38Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
औरैया:बेला थाना क्षेत्र के गांव धुपकरी स्थित सेंट्रल बैंक में एस आई एस ए कंपनी की वैन कैश उतारकर तिर्वा जा रही थी। वैन सवार बेला के कानपुर रोड़ स्थित गोपाल वाटिका के पास चल रहे भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद खाने के लिए रुक गये। गार्ड भंडारा खाने लगे और अपनी बंदूक खिड़की से सटा कर रख दी। अंदर से उतरे सहकर्मी शिवकुमार पुत्र कमलेश निवासी नगला मंदाता थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा ने खिड़की खोली तो बंदूक सड़क पर गिर गयी और उससे निकली गोली उसके पैर को चिरते हुए एक अन्य भंडारा खा रहे श्रद्धालू आशीष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बिधूना के पैर में जा लगी। वहीं अन्य चार लोगों के उसके छर्रे लग गये। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत बेला के एक निजी अस्पताल पहुंचाय मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें कन्नौज स्थित डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। वहां मौजूद चिकित्स्कों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए मिनी पिजीआई सैफई रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी पी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है बेला थाना पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।
बाइट:चश्मदीद
बाइट:पी प्रत्यूष मिश्र क्षेत्राधिकारी बिधूना
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 28, 2025 15:46:24Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर में 54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी के पास से 540 ग्राम मारफीन बरामद
बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 54 लाख
आरोपी की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन, मूल निवासी वाराणसी
फिलहाल महुआबाग, गाजीपुर में रह रहा था आरोपी
आरोपी के पास से सैमसंग कीपैड मोबाइल भी जब्त
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज
वाराणसी में पहले से दर्ज है आपराधिक मामला – पुलिस
CO सिटी शेखर सेंगर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की
गाजीपुर के थाना कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 540 ग्राम मारफीन (हेरोइन) बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 54 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक कीपैड सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुरा कला का निवासी है और फिलहाल गाजीपुर के महुआबाग इलाके में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 53 वर्ष बताई जा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआबाग इलाके से हुई इस गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा संख्या 566/25 दर्ज किया गया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अरशद का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पहले वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में वर्ष 2018 में IPC की धारा 323 और 452 के तहत मामला दर्ज हो चुका है।
बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 28, 2025 15:46:08Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-शहर के पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवा कर पैसे दिए बिना भागने वाला बदमाश पकड़ा गया है। पकड़ा गया बदमाश ऐसी हरकतें कई जगहों पर कर चुका है। इस हरकत में उसका साथी भी शामिल था। जिसकी अभी पुलिस को तलाश है।ग्वालियर के आदर्श नगर निवासी सोनपाल सिंह गुर्जर कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर पैसे दिए बिना भागने की वारदातें करता था। उसे कई दिन की निगरानी के बाद अब पकड़ा है। सोनपाल 12 वीं तक पढ़ा है। और दूध के धंधे से उसने कार खरीदी है। सोनपाल पिता की कार लेकर पेट्रोल पंप वालों को चूना लगाता था। डीएसपी हेडक्वार्टर रोबिन जैन ने बतायाकि सोनपाल ने झांसी रोड सहित अलग अलग पेट्रोल पंप से कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाया उसका भुगतान करने की बारी आई तो कार दौड़ाकर भाग गया। इन वारदातों में उसकी तलाश थी। उसे घेराबंदी के बाद दबोच लिया है। आरोपी पैसे देने के वक्त पंप कर्मियों से बोलता था कि ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उसके लिए क्यूआर कोड लाने को बोलते थे। पंप कर्मी का ध्यान क्यूआर कोड की तरफ जाता उतनी देर में कार दौड़ाकर निकल जाते। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
0
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 28, 2025 15:45:49Rampur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- रामपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
CLOSE PTC- मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 28, 2025 15:45:35Maharajganj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कुशीनगर में प्रशासन के बुलडोजर के डर से मुस्लिम पक्ष ने खुद ही अवैध मस्जिद पर हथौड़ा चला दिया
CLOSE PTC- बता दें कि बीते साल 27 अक्टूबर को प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से अवैध कब्जे को खाली करने का आदेश दिया था
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 28, 2025 15:45:27Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर देहात के सरगांव बुजुर्ग गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब...परिजनों ने डंडे से पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर दी
CLOSE PTC- मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
0
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर - इछावर में महाकाल की निकली सवारी, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा हुए शामिल, दिखे अलग अंदाज में बजाया डमरु।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का डमरू बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
महाकाल की सवारी में झूमते नाचते दिखे मंत्री करण सिंह वर्मा।
बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा नगर।
ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते चले मंत्री करण सिंह वर्मा।
3
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 28, 2025 15:35:06CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।खेल प्रशिक्षण न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र ( 2025-26) में खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएससी) में नवप्रवेशित विधार्थियों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज बिहार खेल के क्षेत्र में काफी तेजी गति से आगे बढ़ रहा। पहले बिहार खेल के क्षेत्र में काफी पीछे था।आज हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करके मेडल ला रहे हैं।खेल मंत्री ने कहा कि बिहार में आज खेल को गांव तक पहुंचा जा रहा है। बिहार के हर पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है।
बाइट।खेल मंत्री
ऋषिकेश संवाददा नालंदा
1
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 15:34:57Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- सवात् वर्ल्ड कप में मुजफ्फरपुर के दो खिलाड़ी बने चैंपियन,उजबेकिस्तान में आयोजित सवात् वर्ल्ड कप में भारत 4 पदक जीतकर रच दिया इतिहास
Anchor- यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम, उजबेकिस्तान में दिनांक 23 से 28 जूलाई तक चल रहे सवात् वर्ल्ड कप -2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने चार पदक जितकर इतिहास रच दिया.इस विश्व कप में दुनिया के लगभग 40 से ज्यादा देशों के चैंपियन खिलाड़ी उतरे थे.साथ ही सैकड़ों साल बाद भारत पहली बार भाग लिया था.भारतीय टीम में पॉच बॉक्सरो का चयन हुआ था,जिसमें की चार बॉक्सरो ने प्रतिद्वंद्वीयो को धूल चटाटे हुए चार पदक पर कब्जा जमाया.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के यश राज -85 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक व प्रियम कर्ण, -48 किग्रा भार वर्ग में कांश्य पदक, वैशाली की स्वीटी कुमारी -56 किग्रा भार वर्ग में कांश्य पदक,वहीं हिमाचल प्रदेश के वरूण वालिया -48 किग्रा भार वर्ग में काश्य पदक जितकर एक इतिहास दर्ज करा दिया.
इन खिलाड़ियों के जित पर भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव ने बताया की हमारे लिए बहुत भभावुक क्षण हैं,यकीन ही नहीं हो रहा की हम चार-चार पदक जित गए.यह जीत सिर्फ हमारा या हमारे खिलाड़ियों का ही नहीं यह जीत हमारे तिरंगे की जीत हैं, हमारे देश के 140 करोड़ देशवासियों की जीत है.इन खिलाड़ियों का नाम भारतीय सवात् खेल के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.हम एक छोटे से शहर व छोटे से क्लब से यहां तक कब पहुंच गए पता ही नहीं चला.अब भारत सरकार व बिहार सरकार से भी आग्रह होगा हमारे खेल को बिहार सरकार के खेल कैंलेंडर मे भी शामिल किया जाए व खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिया जाए.पदक विजेता खिलाड़ी 29 जूलाई को पटना पहुचेंगे फिर मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.
बाइट- शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव, कोच
*इनपुट - मणितोष कुमार*
2
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 28, 2025 15:34:47Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
करेंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्तपताल।
मुंगेर : तारापुर प्रखंड के बिहमा पंचायत के सिसुवा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में सेवानिर्मित शिक्षक सह किसान सुनील मिश्रा (66) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। वे धान के बिचड़ा की स्थिति देखने अपने खेत पर गए थे, जहां पहले से बिछाए गए नंगे बिजली तार की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, गांव के ही किसान सुभाष सिंह ने ग्रामीण फीडर से अवैध रूप से नंगा विद्युत तार जोड़कर अपने बोरिंग तक बिजली पहुंचाई थी। इसी करंट युक्त तार के संपर्क में आने से सुनील मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई। जब उनके भतीजे धर्मेंद्र मिश्र खेत पर पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। हादसे के बाद आरोपी किसान मोटर खोलकर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही हरपुर थाना के थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वाइट : परिजन
बाइट : परिजन
कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ग्रामीण फीडर से अवैध कनेक्शन की बात सामने आई है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
4
Report