Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
सुप्रीम कोर्ट ने BPSL के लिए JSW स्टील की योजना पर सुनवाई फिर से शुरू की!
APAmbarish Pandey
Aug 11, 2025 14:01:21
Delhi, Delhi
On 11.08.2025, the Hon’ble Supreme Court’s Bench comprising the Hon’ble Chief Justice, Hon’ble Mr. Justice Satish Chandra Sharma, and Hon’ble Mr. Justice K. Vinod Chandran resumed hearing in the batch of appeals arising from the approval of JSW Steel’s resolution plan for Bhushan Power and Steel Limited (“BPSL”), which had been cleared by the Committee of Creditors (“CoC”) during the Corporate Insolvency Resolution Process (“CIRP”). The present proceedings follow the Supreme Court’s Order dated 31.07.2025, whereby review petitions filed by JSW Steel, the CoC, and others were allowed, recalling the earlier direction to send BPSL into liquidation on account of alleged delay in implementing the resolution plan. At the outset, Ld. Solicitor General Mr. Tushar Mehta, appearing for the CoC, addressed the treatment of EBITDA earned during the CIRP, contending that such amounts should accrue to the financial creditors unless the Request for Resolution Plan (“RFRP”) specifically provides otherwise. He stressed that the CoC’s commercial wisdom in this regard is non‐justiciable and that the CoC continues to subsist in law until final adjudication by the Supreme Court under Section 62 of the Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 (“IBC”). In this context, he reiterated the CoC’s claim for approximately Rs. 3,569 crore towards EBITDA and around Rs. 2,500 crore towards delay interest, referring to the CoC’s resolution dated 06.08.2025 seeking recovery from JSW Steel. Thereafter, Ld. Senior Counsel Mr. Neeraj Kishan Kaul, for JSW Steel, in crux submitted that no delay in plan implementation was attributable to JSW Steel. He submitted that the two‐year delay was caused entirely by the Directorate of Enforcement’s provisional attachment of BPSL’s assets, lifted only on 11.12.2024. He pointed out that plan implementation had commenced as early as March 2021 after an escrow arrangement was reached after continuous communications with CoC, under which it was agreed by CoC that the upfront payment would be refunded if the ex‐promoters’ appeal succeeded. On the EBITDA issue, he argued it does not constitute distributable profits, particularly where BPSL incurred losses in 2019–21 despite a positive EBITDA, and relied on the Supreme Court’s decision in Essar Steel to contend that since in the present matter the RFRP is silent on the matter, thus, it forecloses any claim from The COC. He also criticised the CoC’s reversal from its earlier stand on EBITDA, where it was stated that it should remain with the corporate debtor. He contended that the ex-promoters had no locus standi to raise any of the points being argued by them. In rejoinder, Ld. Senior Counsel Mr. Dhruv Mehta, for the ex‐promoters, argued that promoters, being both stakeholders and guarantors, have the locus to object to the plan. He submitted that the CoC becomes functus officio once the plan is approved by the NCLT, and that the present proceedings before the Hon’ble Supreme Court are a continuation of the NCLAT appeal, not fresh proceedings. He contended that the monitoring committee is not the CoC and has no statutory powers, and that any purported continuation of CoC powers post‐approval would be contrary to settled law. With the conclusion of rejoinder submissions, the matter was reserved for judgment. The Committee of Creditors was represented by Mr. Tushar Mehta, Ld. Solicitor General of India (“Ld. SG”) along with Mr. Raunak Dhillon of Cyril Amarchand Mangaldas. JSW Steel Ltd. was represented before the Hon'ble Supreme Court by Senior Advocates Mr. Neeraj Kishan Kaul and Mr. Gopal Jain, along with a legal team from *Karanjawala & Co.*, including Ms. Nandini Gore (Senior Partner), Ms. Tahira Karanjawala (Partner), Ms. Swati Bhardwaj, Mr. Akarsh Sharma, Mr. Shreyas Maheshwari, Ms. Manvi Rastogi, Ms. Sharanya Ghosh, and Ms. Mahek Karanjawala and a team of AZB & Partners led by Mr. Rajendra Barot, Senior Partner along with Mr. Vivek Shetty, Mr. Suharsh Sinha, Ms. Sherna Doongaji and Mr. Akhilesh Menezes. The Resolution Professional was represented by Mr. Navin Pahwa, Ld. Senior Counsel along with Mr. Shardul S. Shroff. Mr. Dhruv Mehta represented the ex-promoter, Mr. Sanjay Singhal.
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Aug 11, 2025 17:03:38
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के सिंघाना के मुरादपुर के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को सीमेंट से भरे ट्रक और मिनी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें भरे सीमेंट के कट्टे बिखर गए और हाईवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से ट्रक हटवाया और यातायात बहाल करवाया। हादसे के कारण मार्ग पर लंबी देर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइट 1 हाकम खान ट्रक ड्राइवर अशोक शर्मा झुंझुनूं
1
comment
Report
MPMahesh Pareek
Aug 11, 2025 17:03:31
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अक्षत शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर ठगी से जुड़ी धनराशि बैंक खाते में जमा होने पर संबंधित राशि के बजाए पूरा बैंक खाता फ्रीज करने से जुड़े मामले में राज्य सरकार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने इनसे पूछा है कि क्या जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर सीआरपीसी की धारा 102 के प्रावधानों की पालना किए बिना बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है। वहीं अदालत ने मामले में इच्छुक अधिवक्ताओं को भी अपना पक्ष रखने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पदम कुमार जैन की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता अक्षत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता गोपालपुरा बाईपास पर कचौरी की दुकान संचालित करता है। उसका बचत खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हैं। गत जुलाई माह में बैंक ने उसे बिना कोई सूचना और नोटिस दिए उसका बचत खाता फ्रीज कर दिया। जब याचिकाकर्ता बैंक पहुंचा तो उसे जानकारी दी गई कि तेलंगाना साइबर क्राइम से बैंक को सूचना मिली है कि साइबर ठगी से जुड़ी करीब 4.5 हजार रुपए की राशि उसके खाते में ट्रांसफर की गई है। याचिका में कहा गया कि नियमानुसार यदि बैंक खाते में कोई विवादित राशि आती है तो पूरा बैंक खाता फ्रीज करने के बजाए विवादित राशि को ही फ्रीज किया जाना चाहिए। वर्तमान में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, जब बैंक सिर्फ जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर पूरे बैंक खाते को ही फ्रीज कर देता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने ऐसे मामलों के लिए मशीनरी विकसित की है, लेकिन प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते उपभोक्ता को परेशानी होती है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार और संबंधित बैंक को नोटिस जारी करते हुए इच्छुक वकीलों को पक्ष रखने को कहा है।  BYTE- अक्षत शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
3
comment
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 11, 2025 17:03:20
Rudraprayag, Uttarakhand:
पुलिस सतर्कता।।लगातार हो रही बारिश के बीच यात्री वाहन और यात्री रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं। चौकी जवाड़ी पुलिस द्वारा आने वाले यात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के अग्रिम तीन दिनों तक स्थगित होने व रुद्रप्रयाग चमोली की सीमा कमेड़ा के पास सड़क मार्ग बाधित होने के कारण आस-पास के होटलों में रुकने की हिदायत दी जा रही है।
4
comment
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 11, 2025 17:02:43
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। मृतक युवती के भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। जांच पड़ताल के बाद गरौठा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक युवती का भाई अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है । वी/ओ.1- दरअसल 8 अगस्त को लहचूरा थाना क्षेत्र के नदी किनारे एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त विशाल अहिरवार टहरौली निवासी के रूप में हुई थी। उसके अगले दिन ग्राम चंद्रपुरा की पहाड़ी के पास एक युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की गई। तो पता चला कि 6 माह पूर्व मृतक विशाल अहिरवार और चंद्रपुरा की रहने वाली मृतक युवती भाग गए थे। जिसका केस गरौठा थाने में दर्ज भी कराया गया था। लेकिन युवती के भाई को दोनों का प्यार नागवार गुजरा। उसने योजना बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रची और टहरौली पहुंच कर विशाल को सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने घर से अपने साथ ले गए । लहचूरा थाना क्षेत्र के नदी किनारे विशाल को ले जाकर चाकू गर्दन काट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को फेंक कर भाग निकले। अगले दिन रक्षा बंधन था भाई अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले ने बहन पुत्तो से राखी बंधवाई । इसी दौरान बहन को विशाल की मौत की खबर मिली। तो उसे अपने भाई पर शक हुआ। और उसने सच्चाई सब को बताने की बात कही। जिसके बाद भाई ने अपनी बहन को समझाने के बहाने पहाड़ी पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के भाई और उसके दोस्त को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। बाइट-बीबीजीटीएस मूर्ति.... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी
0
comment
Report
PSPrabhanjan Singh
Aug 11, 2025 17:02:36
Masaurhi, Bihar:
FOR ELECTION SPL STORIES Slug MLA Name...Prabhanjan kumar singh Location Masaurhi दो बार से मसौढ़ी विधायक रही रेखा देवी ने कहा कि मैने सभी क्षेत्र में किए कार्य। अगली बार विधायक बनने पर मसौढी में डिग्री कॉलेज होगा। ।। मसौढ़ी।। मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने कहा कि मैने दो बार के विधायक कार्यकाल में सभी क्षेत्र में कार्य किए। शिक्षा को लेकर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय बनवाया। साथ ही जर्जर विद्यालय को दुरस्त करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई। सिंचाई के लिए रवाइच और बेरा में बांध बनाया। स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। इन सब के बीच विधायक ने आरोप लगाते हुए यह कहा कि विपक्ष की विधायक होने के कारण जितना कार्य होना चाहिए था वह नहीं हुआ। मसौढी जाम की समस्या के निदान के प्रति विकल्पिक रास्ते बनाया। जिसके पक्कीकरण के लिए प्रयासरत हूं। जाम की समस्या पर जनप्रतिनिधियों को सुनना पड़ता है। इसके लिए मैने कुछ सुझाव भी दिए थे। जिसमें आर ओ बी निर्माण तक मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात जिला प्रशासन से की थी। अगली बार विधायक बनी तो मसौढी विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज लाना मेरी प्राथमिकता होगी। बाइट रेखा देवी विधायक (राजद) मसौढी विधानसभा
0
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 17:01:51
Patna, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने प्रशासनिक अधिकारी को खुलेआम दिया धमकी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी विधायक ने खुलेआम प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दिया...... आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा महागठबंधन की सरकार बनने पर अफसरशाही को कुचल दिया जाएगा...... मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव कुशवाहा सम्मान समरोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा...... जिस तरह से बिहार को एक ओर अपराधी लूट रहा है दूसरी प्रशासन बिहार को लूट रहा है...... इनलोगों को सत्ता का कोई भय नहीं है...... प्रशासनिक अधिकारी किसी जनप्रतिनिधि का कुछ भी बात नहीं सुन रहा है..... बिहार में जो दलाली प्रथा चला आ रहा है उसे खत्म कर दिया जाएगा..... बाईट-मुन्ना यादव,राजद विधायक
0
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 11, 2025 17:01:41
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली से बड़ी खबर बरेली में गौशाला में गौवंश की दुर्दशा 4 दिन में गौशाला में 11 गौवंश की मौत से हड़कंप गौ रक्षा दल प्रशासन के सामने लाया हकीकत भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर गायों की मौत से हड़कंप सूचना पर सीडीओ IAS देवयानी, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार और सीवीओ मनमोहन पांडेय ने ब्लॉक के अधिकारियों के साथ किया गौशाला का निरीक्षण गौशाला की दुर्दशा देख भड़के अफसर गौशाला की देखरेख कर रहे लोगों की लगाई फटकार गौशाला की दुर्दशा और मृत पड़ी गायों के कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल अफसर मामला दबाने में जुटे पशुधन मंत्री धर्मपाल के जनपद में गौवंश की मौत से अफसरों में हड़कंप भोजीपुरा ब्लॉक के महेशपुर शिवसिंह का मामला।
0
comment
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 17:01:33
Hyderabad, Telangana:
INTERNATIONAL WOMEN TRAFFICKING HAS BEEN BUSTED IN HYDERABAD Reporter: DM Seshagiri Cam: Mohan Raj Pillay SLUG: HYD DCP MINOR GIRL FEED: LIVE U 97 SOURCE: 144 LOCATION: HYDERABAD Anchor: A chilling case of international women trafficking has been busted in Hyderabad’s Bandlaguda area. Zee Media brings you an exclusive interview with DCP South East Zone, Hyderabad City Mr Chaitanya Kumar, IPS, who led the operation to rescue four Bangladeshi women, including a minor, from the clutches of traffickers.. Case Details: Hyderabad Police bust trafficking racket, rescues Bangladeshi woman; 3 arrested The Bangladeshi woman was smuggled into India and forced into prostitution. She was smuggled into the country by boat at night in February 2025. Along with a minor girl 3 others also rescued by Hyderabad Police. Arrested: Those arrested have been identified as Hajera Begum (41), a housewife from Ismail Nagar, Bandlaguda; Shahnaaz Fathima (32), an orchestra dancer from Murad Nagar, Mehdipatnam; and Mohammed Sameer (23), an auto driver from Hafez Baba Nagar, Kanchan Bagh. The absconding accused are Rupa, a native of Dhaka, Bangladesh and Sarwar, a resident of Hyderabad. (NOTE: ARREST SHOTS ADDED ALONG WITH 2C & PLEASE SAVE DCP TT ITS ZEE EXCLUSIVE CAN USE FOR FUTURE STORY FOLLOW-UP)
0
comment
Report
PSPrashant Shukla
Aug 11, 2025 17:01:06
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले से होकर गुजरने वाले N.H.44 में बना देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे में कुरई घाटी में जगह-जगह एक माह से ज्यादा समय से ग्रीन मेटल शीट टूटी हुई है,लेकिन इस ओर NHAI के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।वही टूटी हुई ग्रीन मेटल शीट से लोग सेल्फी ले रहे है। वही टूटी हुई शीट से वन्य प्राणियों को परेशानी हो रही है,क्योंकि मेटल शीट टूटी होने से वाहनों की आवाज अंडरपास में जा रही है।
0
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 17:00:56
Patna, Bihar:
सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रही कुंदह-भेलाही 8 किलोमीटर सड़क सह पुलिया का निर्माण लापरवाही और अनियमितताओं का शिकार हो गया। तीन स्पैन की इस मुख्य पुलिया का एक स्पैन ढलाई के मात्र दो दिन बाद ही ध्वस्त हो गया। यह पुल सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग है, लेकिन अब तक निर्माण अधूरा है। जनवरी में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस सड़क निर्माण योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन न तो मुख्यमंत्री आए और न ही कार्य समय पर पूरा हुआ। एक साल बीतने को है, फिर भी 60% कार्य होने के बाद भी अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है। ग्रामीणों का आरोप है कि ढलाई में 8 एम एम छर, लोकल सीमेंट और कोशी नदी का बालू मिलाकर पीसीसी ढलाई की गई, जिसमें मात्र तीन इंच मोटाई और घटिया पिचिंग का काम किया गया। नतीजतन सड़क अभी से टूटने लगी है और शेष दो स्पैन के भी गिरने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि इतना बड़ा सड़क-पुलिया निर्माण बिना टेंडर के किया जाना घोटाले का संकेत है। मुख्यमंत्री का नाम लेकर बिना टेंडर कार्य करना, साइनबोर्ड तक न लगाना और निर्माण स्थल पर पारदर्शिता न रखना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सबसे अहम सवाल यह है कि यह विभागीय कार्य है, तो विभाग की स्वीकृति के बिना इतनी बड़ी राशि आई कहां से? क्या कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के पास इतनी मोटी रकम खर्च करने का स्रोत था? ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा के कार्यपालक अभियंता प्रिय रंजन दास का कहना है कि इस योजना में बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है और पानी भराव के कारण ढलाई नहीं की गई थी। पुल का ध्वस्त होना अब संभावित भ्रष्टाचार और लापरवाही का खुला प्रमाण बन गया है। आज तक विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिली है
0
comment
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 17:00:42
Hyderabad, Telangana:
Eve-teasing incident sparks outrage Youth thrashed, hit with slipper by girl Written by: DM Seshagiri, Hyderabad Tirupati (AP): Tension prevailed in Temple City Tirupati, after a youth was caught harassing a female student in front of Sri Venkateshwara Polytechnic College. According to locals, the accused had been troubling girl students in the area for the past ten days. When he approached and harassed one of the students, locals intervened, beat him up, and made the girl slap him with her slipper. The crowd then handed him over to the police. Residents and students allege that groups of miscreants frequently gather near colleges in the evenings and harass young women, creating an unsafe environment. Tirupati Urban Police have taken the accused into custody for further investigation.
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 11, 2025 17:00:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
स्थान: गोरखपुर Date: 11-8-2025 स्लग: खुले नाले ने ली मासूम की जान एंकर: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर... सामने आई है सिर्फ 8 साल की मासूम आफरीन, जो मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, खुले नाले में गिर गई... बारिश में तेज बहाव ने उसे बहा दिया जिसके कारण उसकी जान चली गई... सोमवार की शाम महानगर में अचानक हुई मूसलाधार बारिश...के कारण गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा हो गया। लाला टोली की 8 साल की आफरीन मदरसे से घर लौट रही थी... रास्ते में फिसलकर खुले नाले में जा गिरी...तेज पानी के बहाव में मासूम करीब 50 मीटर दूर बह गई...स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की...पहले निजी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया... लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... अगर यहां बैरिकेड लगाई होती, या बोर्ड लगा होता, तो बच्ची बच जाती... कई महीनों से ये काम अधूरा पड़ा है... स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और ठेकेदार महीनों से नाले का निर्माण चींटी की चाल से कर रहे हैं... सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। नाले के किनारे न बैरिकेड न चेतावनी बोर्ड... और यही लापरवाही आफरीन की मौत की वजह बन गई...घटना के बाद इलाके में आक्रोश है... लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...अब देखना होगा—क्या नगर निगम और ठेकेदार पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा... या यह हादसा भी फाइलों में दबकर रह जाएगा... एक मासूम की मौत... एक अधूरा निर्माण... और सिस्टम की लापरवाही... सवाल है—क्या आफरीन की मौत जिम्मेदारों को जगाने के लिए काफी होगी... या फिर शहर में ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे.. बाईट: मोहम्मद अख्तर,पूर्व पार्षद इलाहीबाग गोरखपुर
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 11, 2025 17:00:08
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 11-8-2025 स्लग: खुले नाले ने ली मासूम की जान एंकर: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर... सामने आई है सिर्फ 8 साल की मासूम आफरीन, जो मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, खुले नाले में गिर गई... बारिश में तेज बहाव ने उसे बहा दिया जिसके कारण उसकी जान चली गई... सोमवार की शाम महानगर में अचानक हुई मूसलाधार बारिश...के कारण गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा हो गया। लाला टोली की 8 साल की आफरीन मदरसे से घर लौट रही थी... रास्ते में फिसलकर खुले नाले में जा गिरी...तेज पानी के बहाव में मासूम करीब 50 मीटर दूर बह गई...स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की...पहले निजी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया... लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... अगर यहां बैरिकेड लगाई होती, या बोर्ड लगा होता, तो बच्ची बच जाती... कई महीनों से ये काम अधूरा पड़ा है... स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और ठेकेदार महीनों से नाले का निर्माण चींटी की चाल से कर रहे हैं... सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। नाले के किनारे न बैरिकेड न चेतावनी बोर्ड... और यही लापरवाही आफरीन की मौत की वजह बन गई...घटना के बाद इलाके में आक्रोश है... लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...अब देखना होगा—क्या नगर निगम और ठेकेदार पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा... या यह हादसा भी फाइलों में दबकर रह जाएगा... एक मासूम की मौत... एक अधूरा निर्माण... और सिस्टम की लापरवाही... सवाल है—क्या आफरीन की मौत जिम्मेदारों को जगाने के लिए काफी होगी... या फिर शहर में ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे..
0
comment
Report
Aug 11, 2025 16:57:02
Madhubani, Bihar:
ACCIDENT,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत।घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन-परसा टोल के निकट एनएच 227 सड़क की है।दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।बाइक और कार में ऐसी टक्कर हुई की दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए।मृतक बाइक सवार की पहचान पचगछिया गंगौर गांव निवासी छोटन यादव के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन चालक काफी तेज गति में थे।एनएच सड़क पर परसा टोला के निकट मोड़ पर दोनों तेज वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से आमने सामने टकरा गयी।दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
4
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 11, 2025 16:47:51
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले के डोडवाडी में किसानों ने राष्ट्रीय किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने गांव के देवजी मंदिर छतरी चौराहे पर ही डीएपी व यूरिया उर्वरक उपलब्ध नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश ग्राम पंचायत मुख्यालय डोडवाडी पर होगा अनिश्चितकाल धरना आरंभ कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद के साथ टैगिंग के माध्यम से 10 हजार बीघा जमीन क्षेत्रफल की पंचायत को 40 लाख रुपए अनावश्यक रूप से किसानों से लुट हो रही है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उर्वरक की अनुपलब्धता के कारण किसानों का सब्र टूटा दिखाई दे रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा हैं की बिना टैगिंग एवं अधिक रूपये के माध्यम से किसानों को 1850 रूपये प्रति बैग अधिक वसुली को रोक नहीं पाने के कारण किसानों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। किसानोँ ने आरोप लगाया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति डोड़वाडी द्वारा किसान की आपूर्ति के लिए डीएपी ऊर्वरक की डिमांड करना ही बन्द कर दिया है। इफको मैनेजर टोंक द्वारा डीएपी ऊर्वरक के साथ नैनों डीएपी जबरदस्ती भिजवाये जा रहें हैं।किसानों द्वारा नैनों यूरिया लेने से मना करने के कारण ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक द्वारा ऊर्वरक मंगाना ही बन्द कर रखा है।
7
comment
Report
Advertisement
Back to top