Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
सुलेमान शाह: लश्कर का मास्टरमाइंड, पहलगाम नरसंहार का रहस्य!
KHKHALID HUSSAIN
Jul 31, 2025 17:04:15
Chaka,
TVU 9 EXCLUSIVE सुलेमान शाह उर्फ आसिफ, पाकिस्तान का एक्स-एसएसजी कमांडो और हाफिज सईद का सबसे भरोसेमंद सहयोगी, पहलगाम नरसंहार को अंजाम देने के लिए ऑपरेशन महादेव में मारा गया। सुलेमान कौन था? पीटीसी खालिद हुसैन सुलेमान एक पाकिस्तानी सेना का कमांडो था जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी बन गया था। वह हाफिज सईद के नेतृत्व में लश्कर में शामिल हुआ था। शाह की पहचान 22 अप्रैल, 2025 को बैसरन घाटी में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के रूप में हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि सुलेमान रावलपिंडी का निवासी था और उसने खैबर पख्तूनख्वा के चेरात स्थित पाकिस्तानी सेना के विशिष्ट विशेष सेवा समूह में नौकरी की थी। अपने सैन्य प्रशिक्षण ने उसे युद्ध, जंगल युद्ध और सामरिक अभियानों में उन्नत कौशल प्रदान किए, जिससे वह एक विशेष रूप से खतरनाक आतंकवादी बन गया। एसएसजी छोड़ने के बाद, सुलेमान हाफ़िज़ सईद के नेतृत्व में लश्कर में शामिल हो गया। अपनी विशेषज्ञता के कारण, उसे मुरीदके स्थित लश्कर के मुख्यालय में रखा गया था, जहाँ वह न केवल मुरीदके में, बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अन्य शिविरों में भी नए आतंकियों को प्रशिक्षित करता था, क्योंकि उसे हाफ़िज़ सईद का बेहद करीबी सहयोगी माना जाता था। सुलेमान ने सितंबर 2023 के आसपास अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कठुआ-सांबा सेक्टर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की, जो एक छिद्रपूर्ण क्षेत्र है जिसका इस्तेमाल लश्कर के आतंकवादी अक्सर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए करते हैं। सीमा पार करने के बाद, वह शुरुआत में राजौरी-पुंछ के डेरा की गली इलाके में सक्रिय हुआ, जो पीर पंजाल पर्वतमाला में एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है और अपने घने जंगलों और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से निकटता के लिए जाना जाता है। 2023 के अंत से 2024 के मध्य तक लगभग एक साल तक यह जम्मू क्षेत्र, खासकर पुंछ और राजौरी में सक्रिय रहा। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि वह जम्मू कश्मीर में छह बड़े आतंकवादी हमलों में भी शामिल था। जम्मू में किए गए हमले डेरा की गली, पुंछ (दिसंबर 2023): सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला, चार सैनिक शहीद, इसकी योजना सुलेमान ने बनाई और उसे अंजाम भी दिया। पुंछ/राजौरी रोड पर भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला (2023): सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया। यह दहशत फैलाने के लिए किया गया एक बड़ा हमला था। अन्य हमले (2023-2024 के मध्य): पुंछ-राजौरी में सुरक्षा बलों पर कई हमले, जिनका समन्वय उसके लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल द्वारा किया गया। इन हमलों में संभवतः घात लगाकर हमला और हिट-एंड-रन अभियान शामिल थे। पीटीसी खालिद हुसैन ऐसा माना जाता है कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करके वह 2024 के मध्य में कश्मीर पहुँचा और स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी जुनैद भट के साथ मिलकर मध्य और दक्षिण कश्मीर के ज़्यादातर जंगलों में सक्रिय हो गया। उसने ज़बरवान वन क्षेत्र में एक मज़बूत पकड़ बनाई और एक आतंकी मॉड्यूल और ठिकाने बनाए। जुनैद 2024 में उन्हीं जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया, लेकिन सुलेमान ने अपनी योजनाओं को अंजाम देना जारी रखा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में उसकी गतिविधियाँ लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं के साथ समन्वित थीं, संभवतः एन्क्रिप्टेड चीनी अल्ट्रा-रेडियो संचार प्रणालियों और सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करके, जैसा कि बाद में कश्मीर में ट्रेस किया गया। उसके मॉड्यूल के संचालन हाफ़िज़ सईद के अधीन थे। लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया हाफ़िज़ सईद रणनीतिक एजेंडा तय करता था, जबकि फील्ड कमांडर सुलेमान अभियानों को अंजाम देता था। कश्मीर में प्रमुख आतंकवादी हमले सोनमर्ग सुरंग हमला (अक्टूबर 2024): वह गंदेरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर ज़ेड-मोड़ सुरंग में एक श्रमिक शिविर पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें छह मजदूर और एक डॉक्टर मारे गए थे। इस हमले में बुनियादी ढाँचे के विकास को निशाना बनाया गया था, जो क्षेत्र में आर्थिक प्रगति में बाधा डालने के लिए लश्कर-ए-तैयबा का एक रणनीतिक उद्देश्य था। बूटा पथरी हमला (अक्टूबर 2024): वह बूटा पथरी में हुए एक आतंकवादी हमले में भी शामिल था, जिसमें दो भारतीय सैन्यकर्मियों सहित चार लोग मारे गए थे। इस हमले में सुरक्षा बलों के एक हाई-प्रोफाइल शिविर को निशाना बनाया गया था। बारामूला घात लगा कर हमला: उसने बारामूला में एक घात लगाकर हमला किया जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए। पहलगाम हमला (22 अप्रैल, 2025): वह अनंतनाग ज़िले के पहलगाम के पास बैसरन घाटी हमले का मास्टरमाइंड और उसे अंजाम देने वाला भी सुलेमान ही था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर हिंदू पर्यटक थे, एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुसलमान भी शामिल था। पहलगाम हमले के बाद, भारतीय सुरक्षा बलों ने उस पर ₹20 लाख का इनाम रखा था और उसे "ए-ग्रेड" आतंकवादी और एक अहम निशाना माना था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया और 97 दिनों के बाद सुलेमान और उसके साथियों को महादेव चोटी में ढूंढ निकाला गया और ऑपरेशन महादेव शुरू किया गया। भारतीय सेना के 4पारा कमांडो 15वीं कोर (चिनार कोर), सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 दिनों तक खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया। पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए तकनीकी संकेतों से मेल खाते एक सिग्नल ने हमलावरों के ठिकाने का पता लगाने में मदद की। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में सुलेमान और लश्कर के दो अन्य आतंकवादी, जिबरान और हमजा अफगानी मारे गए। सुलेमान का मारा जाना न केवल जम्मू-कश्मीर में लश्कर के अभियानों के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि संगठन के प्रमुख हाफिज सईद के लिए भी एक बड़ा झटका है। सुलेमान और उसके साथियों के मारे जाने से लश्कर की आगे के हमलों की योजनाएँ विफल हो गईं और प्रमुख आतंकी मॉड्यूल हिल गया, जिसका हैंडलर मारा गया। लेकिन सुलेमान ने ज़बरवान वन क्षेत्र में जो आतंकी मॉड्यूल बनाया था, वह अभी भी एक ख़तरा बना हुआ है और इस मॉड्यूल को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है क्योंकि जानकारी है कि कम से कम 15 और आतंकवादी यहाँ छिपे हो सकते हैं। पीटीसी खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPrakash Pandey
Aug 01, 2025 13:54:50
Mau, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मऊ में थानाध्यक्ष समेत 20 पुलिस वालों पर FIR दर्ज करने की दी कोर्ट ने दिया आदेश CLOSE PTC- हालांकि जिला प्रशासन ने आरोपी पुलिसकर्मियों के प्रभाव में आकर मामला दबाने की कोशिश की...लेकिन SP की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी
0
Report
ASAMIT SONI
Aug 01, 2025 13:54:44
Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC-ललितपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है CLOSE PTC- अब देखना होगा की दबंग की हर्ष फायरिंग वाले वायरल वीडियो पर पुलिस कब कार्रवाई करती है
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 01, 2025 13:54:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। खनिज विभाग की टीम के घेराव के मामले मे कारवाई, दालौन सरपंच और उनके पति प्रेम चन्द्र अहिरवार पर शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज ,तीन दिन पहले अवैध रेत उत्खनन पर कारवाई करने गये खनिज विभाग की टीम से हुआ था विवाद ,खनिज विभाग की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज ,सिविल लाईन की कारवाई। बाईट-वाल्मिकी चौबे -टीआई
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 01, 2025 13:54:27
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पास गर्ल्स हॉस्टल में अज्ञात युवक के घुसने के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस की टीम ने 24 घंटे में ही युवक को सीसीटीवी के आधार पर ट्रेस आउट किया प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया युवक नशे में था और इसी के चलते वह गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया था थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्रीनगर जुल्फिकार निरीक्षक पुलिस मय थाना की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल विडियों मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में स्थित हॉस्टल में महिला डॉक्टर्स के साथ बदमाशी कर कमरे में प्रवेश करने के मामले में थाना स्तर पर शैतान चौधरी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। रात्रि में सोशल मीडिया पर वायरल विडियों जिसमें एक बदमाश जवान उम्र का युवक जो मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में स्थित रहवासीय हॉस्टल में एक एक डॉक्टर्स के साथ बदमाशी करने की शिकायत प्राप्त हुई मामले में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर व बाहर निकलने वाले रास्तों एवं हर बिन्दु पर गहनता से करीबन सैंकड़ो सीसीटीवी कैमरे देखे जाकर तथा मजबूत आसूचना, तकनीकी सहायता के आधार कार्यवाही करते हुए हुलिये के आधार पर अज्ञात युवक की तलाश कर नामजद किया जाकर थाना क्षेत्र, जोधपुर शहर व हर संभावित स्थानों पर तलाश कर कायलाना झील की झाड़ियों छिपे होने की आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कायलाना झील के आसपास झाड़ियों व पहाड़ी में संघन तलाशी ली जाकर करीबन 12 किलोमीटर पीछा कर दस्तयाब कर अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस 2023 में गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना शास्त्रीनगर में पंजीबद्व प्रकरण संख्या 153/2025 धारा 74, 331(4) बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया जायेगा। गैरसायल से पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी जितेन्द्र पुत्र सन्तोष सिंह सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी बनावता बेरा दईजर थाना करवड का रहने वाला है पूछताछ में सामने आया है कि जितेंद्र नशे में था और नशे के चलते ही वह हॉस्टल में घुस गया था
0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 01, 2025 13:54:19
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) विश्वविख्यात तीर्थ नगरी डिग्गी के 60 वें लक्खी मेले का आज दूसरा दिन है। बड़ी संख्या में जयपुर से रवाना हुए पदयात्री दिन-रात चलकर अब डिग्गी कल्याण जी मंदिर की ओर पहुंच रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं। डिग्गीमोड से डिग्गी की ओर श्री धाम स्थल पर श्री श्याम मित्र मंडल पदयात्रा संघ की ओर से भंडारा लगाया जा रहा है जिसमें मात्र ₹5 के कूपन से यात्रियों को टेबल कुर्सी पर बैठाकर भरपेट भोजन करवाया जा रहा है। समिति के लोगों ने बताया कि ₹5 इसलिए लिए जाते हैं कि यात्री का भी अपना योगदान हो। गत 18 साल से लगातार भंडारा चल रहा है। बाईट पवन मेहन्दवास्या समिति सचिव जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
Report
Aug 01, 2025 13:54:14
Kanpur, Uttar Pradesh:
अमेरिका का भारत पर ट्रेरिफ वार इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के निर्यात पर हो सकता है असर रूस से खरीददारी पर भी जुर्माने का दावा मोदी ने भारत के व्यापारियों को किया आश्वस्त कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 01, 2025 13:54:14
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर में लगेगा उद्योगों का मेला, 2 अगस्त को आएंगे सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़ी फैक्ट्रियों का भूमि पूजन करेंगे और 6 उद्योगपतियों को आशय पत्र देंगे। इस कार्यक्रम से सीहोर में रोजगार और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। मुख्य फैक्ट्रियाँ और निवेश: वान्यावेदा ग्रीन्स (झिलेला) – 115 करोड़, 100 रोजगार बारमॉल्ट (बड़ियाखेड़ी) – 400 करोड़, 350 रोजगार सीजी पावर (जहांगीरपुरा) – 888 करोड़, 394 रोजगार श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज – 3 करोड़, 10 रोजगार कुल निवेश: 1406 करोड़ रुपये कुल रोजगार: 854 सीएम 6 अन्य इकाइयों को भी देंगे मंज़ूरी, जिनसे 33.85 करोड़ का निवेश और 311 रोजगार मिलेंगे।
0
Report
NSNiroj Satapathy
Aug 01, 2025 13:53:50
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ସାଇବର ଠକେଇ ର ଶିକାର ହୋଇ ସାଇବର ଥାନାର ଦ୍ୱାରସ୍ଥ ହେଲେ ଅଭିଯୋଗକାରୀ। ବାଇଟ - ଅଭିଯୋଗକାରୀ।
0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 01, 2025 13:53:26
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम- होम साइंस कॉलेज के सामने हुई चाकू बाजी। दो युवको ने भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी पर चाकू से किया हमला। घटना के बाद एक युवक मौके से हुआ फरार, दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ा। हमले में भाजपा नेता के हाथ में लगी चोट निजी अस्पताल में किया भर्ती। युवक- युवती को कालेज के पास आपत्ति जनक हालत में खड़ा देख नेता ने किया था विरोध, जिसके बाद युवक ने नेता पर किया हमला। बाइट- नागेंद्र (घायल भाजपा नेता )
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 01, 2025 13:53:19
Chittorgarh, Rajasthan:
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गेहूं फैक्ट्री के गोदाम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोदाम से चोरी हुए सरसों के 52 कट्टे नीमच की कृषि मंडी से बरामद कर लिए गए हैं। बड़ीसादड़ी पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी मुकेश रावत को गिरफ्तार किया है, जो प्रतापगढ़ जिले का निवासी है। आरोपी ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए माल बरामद किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 13:53:14
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान पुलिस मुखयालय की और से प्रदेशभर में चलाए जा रहे आपरेशन त्रिकाल के तहत ब्यावर जिला पुलिस ने कार्यवाहीं करते हुए विगत दो वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार रूपए के ईनामी राज्यस्तरीय आपराधी मौखमसिंह को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। मौखमसिंह को गिरफतार के बाद शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह ने एक प्रेस वार्ता की। डिप्टी आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्खयालय के निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर राजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतनसिंह आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के निकट सुपरविजन में ऑपरेशन त्रिकाल के तहत वृताधिकारी वृत्त ब्यावर  राजेश कसाना के नेतृत्व में जिलास्तर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राज्यस्तर के टॉप 25 वांछित अपराधियों में चयनित अपराधी लसानी प्रथम निवासी मौखम सिंह पुत्र साबिर मेहरात को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। एसपी सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय  25 सार्वाधिक वांछित अपराधियों में से शामिल आरोपी मौखम सिंह निवासी लसाणी प्रथम पिछले करीब दो सालो से फरार चल रहा था। आरोपी ने फरारी के दौरान बलात्कार, चोरियां व लूट के करीबन आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया व गिरफतारी के लिए जिला पुलिस को चुनौतियां देता रहा। पुलिस कार्यवाही राज्यस्तर टॉप 25 चिन्हित वांछित आरोपी मौखम सिंह कि बढ़ती वारदातों, दहशत व गिरफतारी के लिए पुलिस को चुनौतिया देने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्ंभीरता से लिया जाकर जिला पुलिस मुख्खयालय पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा वांछित व कुखयात शातिर अपराधी द्वारा अपनाए जा रहे तरीका वारदात व छिपने योजनाओं पर गहन विश्लेषण किया जाकर, आरोपी शरण व सहायता करने वाले लोगों चिन्हित किया जाकर उनके आपपास निगरानी रखते हुए गठित टीम द्वारा दिन-रात प्रयास किया जाकर आसूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण किया। फरारी के दौरान आरोपी को सुनसान मंदिर व जंगलो पर टीम द्वारा दबिशे दी जाकर अपने आश्रय स्थलों छोडने पर मजबूर किया। शातिर अपराधी अपनी गिरफतारी से बचने हेतु अपनी मोटर साईकिल से प्रतिदिन करीब 200-300 किलो मीटर की दूरी तय करता था। पुलिस टीम द्वारा भी आरोपी की सोच के अनुरूप कार्य योजना बना कर मोटर साईकिलों से भीलवाडा, बिजयनगर, आसीन्द, ब्यावर, अजमेर, रास तथा पीसांगन ईलाको में करीब प्रत्येक रोज 200-300 किलो मीटर घूम कर सूचना संकलन किया जाकर कुखयात आरोपी मौखम सिंह को गिरफतार करने में बडी सफलता प्राप्त की। आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है। जिसे जिले के आसपास के अन्य जिलो की वारदातो का खुलासा होने कि संम्भावना है। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, आमर्स एक्ट, चोरी व एक्सटार्सन आदि के 64 आपराधिक मामले जिला ब्यावर, अजमेर, भीलवाडा, पाली व राजसमंद में दर्ज है। आरोपी करीब आधे दर्जन बलात्कार, चोरी व लूट के मामलो था वांछित। आरोपी फरारी के दौरान पुलिस की गिरफतारी के भय से रोजाना 200-300 किलो मीटर की दूरी मोटर साईकिल से तय करता था। वांछित ईनामी शातिर आरोपी पूर्व में तीन बार जेल तोड कर फरार हो चुका है। आरोपी फरारी के दौरान गिरफ्फतारी के लिए पुलिस को देता था चुनौती, आपरेशन त्रिकाल से पुलिस टीम ने चुनौतियो को किया धराशायी। फरारी के दौरान आरोपी सुनसान मंदिर व जंगलो मे बिताता था राते, आरोपी को शरण देने वाले एंव सहायता करने वालो को चिन्हित किया जाकर प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस टीम में सांकेत नगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, सदर थानाधिकारी गजराज, सहायक उपनिरीक्षक रामजस, हैड कांस्टेबल नंदकिशोर, जितेन्द्र भूपेन्द्र सिंह हैड, कांस्टेबल सुशील टोगस, मांगी लाल, भवानी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, छोटू राम, प्रदीप, विजय सिंह, महेन्द्र कुमार, मुकेश, लक्ष्मीनारायण तथा नैना सिंह आदि शामिल रहे। BITE_ रतनसिंह जिला पुलिस अधीक्षक
0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 01, 2025 13:52:35
Hanumangarh, Rajasthan:
#हनुमानगढ़ के नजदीकी गाँव मक्कासर पास उस समय हड़कंप मच गया जब चलते ट्रक-टेंकर से CNG गैस लीक हो गई टैंकर छोड़ फरार हुआ चालक,मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस,टैंकर को गांव से दूर पहुंचाया खाली जगह पर,वीडिओ हुआ वायरल
0
Report
KYKaniram yadav
Aug 01, 2025 13:52:16
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - मध्यप्रदेश में सरकारी दस्तावेजों की गलतियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में सतना जिले में तीन रुपए वार्षिक आय वाले प्रमाण पत्र ने सुर्खियां बटोरी थीं। अब आगर मालवा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय शून्य रुपए दर्ज की गई है। वीओ- यह आय प्रमाण पत्र सोयत नगर परिषद के वार्ड नंबर एक निवासी केशर सिंह दांगी के नाम पर, दिसंबर 2024 में जारी हुआ था। लेकिन ZEE NEWS MP CGकी पड़ताल में सामने आया कि यह गलती कंप्यूटर ऑपरेटर से हुई थी। जैसे ही मामला सामने आया, प्रशासन ने इसे सुधारते हुए नया प्रमाण पत्र जारी किया, जिसमें केशर सिंह की वास्तविक आय चालीस हजार रुपए वार्षिक दर्शाई गई है। वीओ- इन मामलों से स्पष्ट है कि राजस्व दस्तावेज़ों की तैयारी में कई बार गंभीर लापरवाही बरती जा रही है, जो न सिर्फ हितग्राहियों को परेशानी में डालती है, बल्कि सरकारी सिस्टम की साख पर भी सवाल खड़े करती है।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 01, 2025 13:52:10
Rudraprayag, Uttarakhand:
शोशल मीडिया ने ऐसी पहिचान दी । कोई जीरो से हीरों बना तो जिसका कोई टैलेट नहीं देखता था उसकों आज सोशल मीडिया ने हीरों बना दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी एैसा ही देखने को मिला। जहां लाखों संस्कराब्रर के बाद भी ग्राम प्रधान पद की लडाई में बिपक्षी प्रत्याशी ने पटखनी दे दी। कम मतों से भी नहीं 221 मतों से। लेकिन हंसते - हंसते सहज स्वीकार भी कर लिया। हरेन्द्र नेगी स्लग- यूटयूबर पैकेज रूद्रप्रयाग यूटयूबर दीपा नेगी पहाड़ी एंकर- जी हॉ आज हम बात कर रहे है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गॉव की सरकार की जिसमें लाखों लोगों ने अपनी किस्मत राजनीति से आजमाई किसी को सफलता भी मिली तो किसी को निराशा भी मिली ऐसी ही एक यूटयूबर दीपा नेगी पहाडी जो जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनी विकास खण्ड़ के स्वारी ग्ंवास ग्राम पंचायत की रहने वाली है। जिसके शोसल मीडिया यूट्यूब पर 1 लाख 28 हजार सस्कराबर और फेसबुक में 3 लाख 40 हजार फलोबरस फेस बुक और इस्टॅाग्राम पर भी है। दीपा नेगी पहाड़ी ने भी ग्राम प्रधान पद के लिए आवेदन किया और उम्मीदवार बन गयी । स्वारीग्वासं गॉव में दो प्रत्याशीयों ने किस्मत अजमाई जिसमें दीपा नेगी पहाडी और कबिता नेगी दोनों एक दूसरे के प्रतिद्धद्धी थीं। खूब प्रचार प्रचार हुआ दोनों पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत लगाई खर्चा पर्चा, चर्चा भी खूब हुई। प्रचार प्रसार भी खूब हुआ जो जिस तरह से बोटरों को लुभा रहा था हर दावं पेज अजमाया गया। लोगों के घर घर में प्रचार हुआ गॉव की महिलाओं ने टीम बना कर दीपा नेगी और कबिता नेगी का खूब प्रचार प्रसार किया । गॉव वालों ने कहां हम तुम्हारे साथ है। 24 जुलाई को बोटिंगं हुई और 31 जुलाई को मतगणना हुई जिसमें कबिता देवी नेगी ने दीपा देवी पहाडी को 226 बोटों से पराजित कर दिया। गॉव में 759 बोटर थे जिनमें 734 बोट पडें, जिसमें दीपा नेगी पहाडी को मात्र 254 बोट पडें और कबिता नेगी को 480 बोट पडे और दीपा नेगी पहाड़ी 226 बोटों से हार गयी। लोगों का कहना है। जिस यूट्यूबर के 1 लाख 28 हजार सस्करायबर है। और वह चुनाव हार गयी ये कैसे हो गया इस पर दीपा देवी नेगी का कहना है कि हार जीत तो लगा धन्धा है। चुनाव तो आते जाते है। लेकिन जो मेरा परिचय है। वो वहीं है मै प्रधान पद से हारी हु। न कि यूटयूबर से मेरे को और मजबूती मिली है। मै हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हॅॅू माता रानी जो करती है। वो अच्छे के लिए करती है। वाइट- दीपा नेगी पहाड़ी यूटूबर वाइट- कबिता नेगी प्रधान जीतने वाली प्रत्याशी
0
Report
JPJai Pal
Aug 01, 2025 13:51:47
Varanasi, Uttar Pradesh:
* आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी (43) ने आत्महत्या कर ली। * यह घटना आज सुबह 6 बजे की है, जब हरिता ने आचार्य गोपाल त्रिपाठी शिक्षक आवासीय परिसर की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। * मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है, जिससे हरिता पिछले 2 साल से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। * घटना के समय प्रोफेसर रविंद्र चौधरी, उनके 11 साल का बेटा, 8 साल की बेटी और हरिता के माता-पिता घर में सो रहे थे। * पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच की और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। * प्रोफेसर चौधरी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को आंध्र प्रदेश ले जाएंगे। * प्रोफेसर चौधरी 2014 से आईआईटी बीएचयू में कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और वर्तमान में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों से निपटने के लिए एआई तकनीक पर शोध कर रहे हैं। Available Elements:- WT- : कैम्पस से Visual- शव को PM के लिए ले जाते हुए photo- प्रोफेसर की पत्नी (हरिता चौधरी)
0
Report
Advertisement
Back to top