Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

सुबोधकांत सहाय ने CWC को इतिहास बताया, बिहार में हलचल बढ़ी

SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 12:17:31
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने CWC को लेकर कहा की ऐतिहासिक है यह और इस बात का प्रतीक है कि बिहार की स्थिति जो है उस पर कांग्रेस खासकर अपने तमाम जो साझेदारी पार्टियां हैं इंडिया गठबंधन उनको यह मैसेज देना चाहती है कि बिहार किसी भी कीमत पर अपने ताकत से जितना और इसलिए देश के तमाम लोगों को खड़गे साहब ने आज बिहार इनवाइट किया है. राहुल गांधी का इसका एक बड़ा असर होगा लोगों में ऑलरेडी उनकी जो यात्रा हुई थी वोट चोरों को पकड़ने का जो यात्रा हुआ था वह यात्रा का एक अद्भुत असर है 20 दिन में खुद भी शामिल था उसके बाद जो दूसरा यात्रा भी शुरू हुआ तो लोगों से कनेक्टिविटी लोगों के साथ जोड़ने का जो काम वो रुकेगा नहीं जब तक इंडिया गठबंधन जीतेगा नहीं इंडिया गठबंधन अपना CM फेस क्यों नहीं घोषित कर रही है इसको लेकर के कहा की देखिए इंडिया गठबंधन में जब आप गठबंधन में होते तो वह कल अलग बात होती है लेकिन तेजस्वी यादव यहां के सामान्य नेता है लेकिन जो एक चुनाव जीतने के बाद इंडिया गठबंधन एक अपना प्रक्रिया करके नेता मेगा उस मामले में कहीं वह एक प्रक्रिया है उसे प्रक्रिया को निभा रहे हैं लेकिन जो नेता है वह नेता रहेगा. एनडीए कह रही है कांग्रेस को मजबूत और राजद को कमजोर करने के लिए यह मीटिंग हो रही है इसको लेकर के कहा की जब हम लोग यात्रा में थे तो कह रहे थे कि राजद को यह सपोर्ट कर रहे हैं यह चीज ऐसे ही है कोई क्या बोलता है यह कहने की बात है RJD यहां एक मजबूत पार्टी है कांग्रेस का धारा यहां पर अपना एक पकड़ है उसका अपना एक वोट है हम अपना संगठन आत्मक स्वरूप को मजबूत कर रहे हैं आप यह कह सकते हैं अगर आज हम पार्टनर बन करके लड़ेंगे तो जहां राजद गांव में द्वारा होगा वहां कांग्रेस का वर्कर पूरी जान लगा कर बैठेंगे और सहयोग करेंगे क्योंकि संगठन अपना साथ काम करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं वर्तमान में जो मंत्री है अगर भ्रष्टाचार किया गया है तो उनका इस्तीफा देना चाहिए इसको लेकर के सुबोध कांत सहाय ने कहा की 11 साल 12 साल हो रहा है मोदी का जितना आरोप लगा एक व्यक्ति को भी इस्तीफा दिलाए लोगों ने जितना आरोप लगे यह तो एक हो जाता है कि नहीं हम ऐसे ही क्या कीजिएगा तो उसे तौर से चल रहे हैं इनका राजनीतिक धर्म का मामला है ना कोई लोगों के सामाजिक जीवन का मामला है कि साहब हम क्या बोले हमसे अपने असर रोक लगा है हकीकत यही है कि इनको इस्तीफा देना चाहिए लेकिन एक हद तक कितना मोटा चंडी हो गया है की खास करके संगठन के गठबंधन के नेतृत्व कर रहा है मोदी जी वह दूसरों के लिए अपना बात हो रही है लेकिन अपना अपना छोड़कर बाइट : सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JAJhulan Agrawal
Sept 23, 2025 14:17:30
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2309ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर --वीओ ---- सीसीएल बरका सायल क्षेत्र के आर ए मीनिंग के टेंपर गाड़ी के धक्का लगने से सपन बावरी नमक व्यक्ति की हुई मौत।। ग्रामीणों ने तत्काल भुरकुंडा के सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मिट घोषित किया।। ग्रामीणों ने पुणे शव को एक्सीडेंट वाले स्थल पर लाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।। वीओ -=रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका सायल क्षेत्र के सयाल टोंगरी टोला कांटा घर स्थित आउटसोर्सिंग आर ए मीनिंग के टेंपर गाड़ी के धक्के लगने से सपंत बाउरी नामक व्यक्ति की हुई मौत। जानकारी अनुसार सपंत बाउरी अपने स्कूटी पर सवार होकर सयाल दामोदर की ओर दाह संस्कार में जा रहा था, इस बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार टेंपर वाहन के चपेटे में आ गया जिससे धक्के लगने से उसकी मौत हो गई, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित किया।। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुनः सपंत बाउरी के शव को घटनास्थल पर दोबारा लाया गया और सयाल डी परियोजना को बंद कर मृतक के आश्रीत को नौकरी मुआवजा को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर विधि व्यवस्था पर नियंत्रण रखे हुए हैं बाइट --- शशि बावरी प्रत्यक्ष दर्शी बाइट ---- अमित साहू सौंदा बस्ती निवासी
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 23, 2025 14:17:11
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति घायल,गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती। एंकर- भिंड के रानीपुरा गांव में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रास्ते में घेर कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया,हमले में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के अनुसार फूप थाना इलाके रानीपुरा गांव के रहने वाले पंचम सिंह और बृजमोहन सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, आज बृजमोहन सिंह अपनी भतीजी के साथ भिंड से वापस जब घर जा रहे थे तो रास्ते में पंचम सिंह और उनके परिजनों से अमना-सामना हो गया, पंचम सिंह और उनके परिजनों ने बृजमोहन पर हमला बोल दिया जिसमें बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में बृजमोहन सिंह को भिंड जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बाइट-दिव्या सिंह, घायल बृजमोहन सिंह की भतीजी। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Sept 23, 2025 14:17:02
Narayanpur, Jharkhand: ANCHOR - बिहार /झारखण्ड के दूरदाँत अपराधी बिहार के बक्सर जिला निवासी धीरज मिश्रा गिरोह के आठ अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है ये सभी अपराधी गढ़वा मे एक बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए गढ़वा आए थे पर्व मे पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे थे लेकिन समय रहते गढ़वा पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को दबोच कर घटना का पर्दाफास किया है। गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया की गढ़वा पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली थी की गढ़वा मे एक ज्वेलरी शौप को लूटने के फिराक मे बिहार का दूरदाँत अपराधी है इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व मे एक टीम बनाई गई। टीम शहर के टंडवा चौक से लेकर शाहपुर मार्ग तक पेट्रोलिंग लगाई थी इस शख्त चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर आठ अपराधियों को पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज मे शहर के पूरनचंद चौक टंडवा से पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से छह देशी कट्टा,जिन्दा गोली,चाकू,तीन मोटरसाईकिल तथा नगद सामान बरामद किया गया है गिरफ्तार सभी अपराधी पलामू,गढ़वा के है जबकि तीन अपराधी जो फरार है वे बिहार,रांची के है। एसडीपीओ ने बताया की पुलिस अधीक्षक गढ़वा को सूचना मिली थी की गढ़वा मे ज्वेलरी की दुकान लूट होने की एक प्लानिंग अपराधियों द्वारा चल रही है। उसी को देखते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। इसी टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है।जिसमे आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से छह देशी कट्टा,गोली सहित अन्य सामान की बरामदगी की गई है उन्होंने बताया की ये सभी बिहार के बक्सर के दूरदाँत अपराधी धीरज मिश्रा के टीम के है जो झारखण्ड के विभिन्न जिलों मे तीन से चार गैंग बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। ये गैंग गढ़वा मे भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला था लेकिन समय रहते पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बड़ी घटना को आजम देने से पहले इनके मनसूबे को धवस्त कर दिया। Byte - नीरज कुमार,एसडीपीओ,गढ़वा
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Sept 23, 2025 14:16:31
Araria, Bihar: RAVI KUMAR/ ARARIA WINR ANCHOR: अररिया के नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलासी पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक ट्रक से तलाशी के क्रम में 1819 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है वही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी देते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आसाम से होकर नरपतगंज के रास्ते जाने वाली है जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान चलाया और पेट्रोल पंप के पास खड़ी इस ट्रक की जब जांच की गई तो इससे पुलिस ने 1819 लीटर विदेशी शराब बरामद किया तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है. बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 23, 2025 14:16:20
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चीनों गांव में एक दर्दनाक हादसा हुई है. यंहा एक बंद पड़े माइंस में नहाने के दौरान एक17 वर्षीय युवती की मौत डूबने से हो गई है. इसके बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नहाने के दौरान गहरे पानी में पांव फिसलने से युवती डूब गई थी. इसके बाद से स्थानीय लोगों के द्वारा युवती की खोजबीन की जा रही थी. लेकिन जब उसका पता नहीं चल पाया तो प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद ली. इसके बाद पटना और देवघर से आई एनडीआरफ की टीम ने मंगलवार को युवती का शव लगभग 25 घंटे के बाद पानी के अंदर से निकाल लिया है. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की आई हुई टीम का आभार जताया है. आपको बता दें कि एनडीआरएफ की टीम आने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद ही गोताखोर और एनडीआरफ की टीम ने फर्स्ट ड्राइव में ही शव को पानी के अंदर से खोज निकाला. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया जाता है की युवती के माता-पिता के मौत हो जाने के बाद वह अपने मामा के यहां रह रही थी. बाईट : कृष्णा कांत कनक (एनडीआरफ इंस्पेक्टर) बाईट : शशिभूषण वर्मा (अंचलाधिकारी) बाईट : सुमित प्रसाद (एसडीपीओ) मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 23, 2025 14:16:07
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 23, 2025 14:15:55
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: सारण पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर रैकेट का किया भंडाफोड़; चार गिरफ्तार, 124 सिम कार्ड बरामद,एक आईडी पर दो सिम को एक्टिवेट कर साइबर क्राइम में करते थे इस्तेमाल , सारण के। एसएसपी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाने पर सक्रिय हुई पुलिस, गिरोह का हुआ भंडाफोड़ सारण पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 124 सिम कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो बिहार और दो राजस्थान के रहने वाले हैं। इस खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार से लेकर राजस्थान और गुजरात तक फैले साइबर अपराधी इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा करते थे। एएसपी राम पुकार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी गांव-देहात में सस्ता और मुफ्त में सिम देने के नाम पर कैंप लगाते थे। वे एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर दो सिम सक्रिय करा लेते थे। इनमें से एक सिम उपभोक्ता को दे देते थे, जबकि दूसरा अपने पास रखकर महंगे दामों पर साइबर अपराधियों को बेच देते थे। बाद में इन्हीं सिम कार्ड का उपयोग कर अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाते और लोगों को ठगते थे। यह रैकेट उस वक्त पुलिस की नजर में आया जब साइबर गिरोह ने सारण के एसएसपी कुमार आशीष के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की, जिसने जांच के बाद इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागलपुर जिले के अव्यय बाजार गांव निवासी हर्ष राज (पिता जयप्रकाश मंडल), गोगा थाना क्षेत्र के आठगामा गांव निवासी प्रियांशु राज (पिता गया प्रसाद), राजस्थान के अलवर जिले के उदयला गांव निवासी मुनफेड खान (पिता बुद्धि खान) और बड़ी पोखर गांव निवासी अजहरुद्दीन खान (पिता मोहम्मद खान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एयरटेल कंपनी के 73 सिम, अन्य कंपनी के 51 सिम तथा चार मोबाइल बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि हर्ष राज और प्रियांशु राज प्रति सिम 1500 से 2000 रुपये में राजस्थान के अलवर स्थित साइबर अपराधियों को सप्लाई करते थे। एसडीपीओ ने बताया कि इन सिम कार्ड के जरिए अपराधी बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।H BYTE: रामपुकार सिंह डीएसपी सदर
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 23, 2025 14:15:41
Mumbai, Maharashtra:TVU -14 1) पहली प्रतिमा बाबासाहेब आंबेडकर की है। 2) दूसरी प्रतिमा महादेव गोविंद रानाडे की है जो एक विद्वान, न्यायाधीश, नागरिक, देशभक्त और समाज सुधारक के रूप में श्रद्धांजलि दी गई है।प्रतिमा जनता के चंदे से, यहाँ तथा भारत में स्थापित की गई थी, ताकि उनकी सेवाओं को स्मरण किया जा सके।पूरा नाम: महादेव गोविंद रानाडेउपाधियाँ: M.A., LL.B., C.I.E. (Companion of the Indian Empire)जन्म वर्ष: 1842मृत्यु वर्ष: 1901न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे का परिचयवे 19वीं शताब्दी के प्रमुख भारतीय समाज सुधारक, न्यायविद, और अर्थशास्त्री थे।विधवा पुनर्विवाह, बाल विवाह की समाप्ति, महिलाओं की शिक्षा, और जातिगत सुधार जैसे विषयों पर उन्होंने सक्रिय कार्य किया।वे प्रार्थना समाज के प्रमुख स्तंभों में से 3) तीसरी प्रतिमा जमशेदजी जीजीभॉय की है जो एक प्रतिष्ठित भारतीय-पारसी व्यापारी और परोपकारी थे, जिनका जन्म 15 जुलाई 1783 को मुंबई (तत्कालीन बंबई) में एक साधारण और गरीब परिवार में हुआ था। वे बचपन में अनाथ हो गए और अपने मामा के साथ व्यापार में जुटे। शुरुआती जीवन में आर्थिक तंगी और औपचारिक शिक्षा की कमी थी ब्रिटिश सरकार ने उन्हें 1842 में ‘नाइट’ की उपाधि और 1857 में 'बैरोनेट' की उपाधि से सम्मानित किया, जो एक उच्च ब्रिटिश सम्मान माना जाता है।उन्हें मुंबई के जस्टिस ऑफ पीस और विधान परिषद सदस्य भी बनाया गया था।जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर मुंबई की कई सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज आज भी मौजूद हैं, जो उनकी प्रेरक विरासत को दर्शाते हैं।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 23, 2025 14:15:29
Jhabua, Madhya Pradesh:एक तरफ़ सरकारी तंत्र मंचों पर दिव्यांगों को लेकर संवेदनशीलता और सशक्तिकरण के लंबे-चौड़े दावे करता है, लेकिन असल हकीकत झाबुआ की सड़कों पर दिख रही है, जहां एक उच्च शिक्षित सौ प्रतिशत दिव्यांग शिक्षिका प्रियंका पाटीदार अपने पति के साथ ज़मीन पर बैठकर मदद की गुहार लगाने को मजबूर हैं। दिव्यांग सशक्तिकरण' के दावों पर भारी झाबुआ की जमीनी सच्चाई झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र की निवासी प्रियंका उच्च शिक्षित हैं, अतिथि शिक्षक रह चुकी हैं, मगर न नौकरी मिल रही है न साधन। शासन की 'दया' तो दूर, कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हैं कि अपने हक़ की गुहार लगाने के लिए प्रियंका और उनके दिव्यांग पति को सड़क पर बैठना पड़ रहा है। आवेदन में प्रियंका ने लिखा—"100 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र होने के बाद भी बार-बार आवेदन देकर भी नौकरी नहीं मिली। न ही आने-जाने के लिए कोई साधन मिला।" प्रियंका ने सरकार से मांग की है कि मोटर साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए ताकि अपने कार्यस्थल तक पहुंच सकें। अधिकारी-नेता केवल कागज़ी योजनाओं में अव्वल दिखना चाहते हैं, असल ज़रूरतमंद दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सशक्त भारत' के प्रचार के बीच तंत्र की नाकामी लगातार आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र और पढ़ाई के बाद भी न सिस्टम में जगह, न सशक्तिकरण। मोटर साइकिल खरीदने के लिए भी शासन के आगे गुहार—मगर सुनवाई के नाम पर फाइलें और चुप्पी। बड़ा सवाल: आखिर क्यों मजबूर हैं हमारे अधिकारी-नेता? - आखिर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर क्या कर रहे हैं कि एक शिक्षित सौ प्रतिशत दिव्यांग महिला अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों और रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रही है? - क्या सरकार की दिव्यांग नीति और योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं? - जिले के अधिकारी क्यों सिर्फ जनसुनवाई के "फोटो ऑप" और फाइलों में निपटा रहे हैं पीड़ितों की गुहार? - पहले अतिथि शिक्षिका को नौकरी मिल गई और अब हटाने के पीछे किसकी लापरवाही जिम्मेदार है? कब मिलेगा न्याय? आज जब कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रियंका जमीन पर बैठकर आवेदन करती दिखीं तो सिस्टम की संवेदनहीनता जनता के सामने आई। शासन-प्रशासन की सुस्ती, नेताओं की चुप्पी और जवाबदेही से बचने की लगातार कोशिशों ने ही ऐसी तस्वीर खड़ी की है। क्या हुकूमत में बैठे किसी जिम्मेदार के पास इसका जवाब है, या एक और दिव्यांग परिवार सरकारी कागजों में फ़ाइल बनकर रह जाएगा? कब तक 'सबका साथ, सबका विकास' की बात जुमला बनी रहेगी? अब तो जवाब चाहिए—आख़िर कब तक दिव्यांग अपने अधिकारों के लिए इस तरह सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहेंगे? बाइट....पीड़ित दिव्यांग
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 14:08:29
4
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 14:08:13
Noida, Uttar Pradesh:गोंडा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण वीडियो में कह रहे हैं कि मेरे बगल से गोली छू करके निकल गई है आज इन लोगों की हत्या हो जाती दरअसल कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह और कटरा बाजार से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला दोनों के बीच राजनीतिक रंजिश को लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जहां आज कटरा बाजार ब्लाक सभागार में जीएसटी में मिली छूट को लेकर के धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और कार्यक्रम के संयोजक भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी बनाए थे। विद्या भूषण द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम में ब्लॉक सभागार के अंदर कटरा बाजार से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला उनके दोनों बेटे भी मौजूद थे। इसी दौरान कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह और उनके बेटे गौरव उर्फ मोनू सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां भाजपा ब्लाक प्रमुख परिधि और भाजपा विधायक दोनों के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर के पहले कहा सुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ है। जहां मारपीट में भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे समेत 6 लोग घायल हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में इलाज चल रहा है। मौके पर पड़े पत्थर बता रहे हैं कि दोनों समर्थकों के बीच किस तरीके से पथरा हुआ है और किस तरीके से दोनों के बीच विवाद हुआ है। वही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी भाजपा विधायक के साथ बैठे हुए कह रहे हैं कि आज इन लोगों की हत्या हो जाती मेरे बगल से गोली गई है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज अभिषेक, कटरा बाजार, कर्नलगंज, कौड़िया बाजार थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पक्ष के लोग
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 23, 2025 14:07:58
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 निजी स्कूल से 4 बच्चे लापता, तलाश में जुटी पुलिस एंकर सीकर जिले के रींगस कस्बे की भारतीय स्कूल से 4 बच्चे स्कूल टाइम में लापता हो गए जिनकी तलाश के लिए रींगस पुलिस टीम बनाकर जुटी हुई है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले दो हॉस्टल के और दो घर से आने वाले बच्चे स्कूल से लापता हो गए जिनकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है। गौरतलब है कि तीन बच्चे आठवीं कक्षा में अध्ययन करने वाले थे वहीं एक बच्चा दसवीं कक्षा में अध्ययनरत था। बच्चे स्कूल में स्कूल ड्रेस पहन कर आए और विद्यालय के बाथरूम में जाकर कपड़े चेंज किए और स्कूल से निकल गए। मामले की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक गर्ग भी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top