Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

भीषण गर्मी में छात्रों पर कूलर चलाने का 10,000 रुपये का जुर्माना!

Praveen Pandey
Jul 02, 2025 10:33:20
Kanpur, Uttar Pradesh
- भीषण गर्मी में कूलर चलाने पर छात्रों पर कार्रवाई - छात्रों पर लगाया गया 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना - हॉस्टल्स पर छापेमारी के दौरान कमरों में पकड़े गए कूलर Anchor कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 30 छात्रों पर बिना अनुमति हॉस्टल में कूलर लगाने के लिए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये छात्र शेखर छात्रावास में रहते थे और भीषण गर्मी में कूलर का उपयोग कर रहे थे, जबकि विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार हॉस्टल में कूलर लगाने के लिए पूर्व अनुमति और 5000 रुपये का शुल्क जमा करना अनिवार्य है। यह अनुमति हर साल 1 मार्च से 15 नवंबर तक वैध होती है। छात्रों ने न तो शुल्क जमा किया था और न ही अनुमति ली थी, इसलिए प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि बिना अनुमति कूलर चलाने से हॉस्टल की विद्युत व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और बिजली का बिल बढ़ता है। भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। हॉस्टल्स में छापेमारी के दौरान छात्रों के कमरों में कलर लग पाए गए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण मुनीश कुमार का कहना है कि बिना अनुमति के कूलर चलाने पर कलर को जब्त करने का भी प्रावधान है। वही छात्रावास में रहने वाले छात्र इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। Byte डॉ मुनिश कुमार,अधिष्ठाता छात्र कल्याण
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement