Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

छात्रों का धरना: शिक्षा नीति के खिलाफ सड़कों पर आक्रोश

UMUJJWAL MISHRA
Sept 19, 2025 10:17:24
Ranchi, Jharkhand
छात्रों ने किया सरकार के शिक्षा नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन। आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट असोसिएशन के बेनर तले विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के शिक्षा नीति के खिलाफ नारे लगाए और उन्होंने कहा कि आज सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक, अभिभावक और मजदूर तक सभी को आंदोलन करने की जरूरत है, क्योंकि शिक्षा व्यवस्था हर स्तर पर संकट में है। यही वजह है कि इस धरना स्थल के पास ही इंटरमीडिएट के शिक्षकेतर कर्मचारी महीनों से बैठे हैं, लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार ने बिना नीति और योजना के महाविद्यालयों से प्लस-टू की पढ़ाई बीच सत्र में हटा दी। हजारों विद्यार्थी दर-दर भटके और बड़ी संख्या में नामांकन बंद हो गया। दूसरी ओर, जिन स्कूलों को प्लस-टू का दर्जा दिया गया है, उनमें न इंफ्रास्ट्रक्चर है, न शिक्षक। इससे साफ है कि सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों को शिक्षा से दूर करना चाहती है, जबकि निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। यही कारण है कि आज हम सब एकजुट होकर मांग कर रहे हैं कि सार्वजनिक शिक्षा को बचाया जाए और सरकार छात्रों, युवाओं और अभिभावकों की आवाज सुने। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर सार्वजनिक शिक्षा पर हमला किया जा रहा है। पिछले 9 सालों से जे-टीईटी परीक्षा नहीं हुई, शिक्षकों की बहाली रुकी हुई है और 2024-25 की छात्रवृत्ति भी छात्रों को नहीं मिली है। कॉलेज परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल हैं। सरकार ने महाविद्यालयों से प्लस-टू की पढ़ाई बंद कर दी है, लेकिन नए शिक्षक बहाल नहीं किए गए। कई स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि किसी भी विषय का शिक्षक नहीं है, फिर भी सैकड़ों छात्र एडमिशन ले रहे हैं। विश्वविद्यालयों की स्थिति भी खराब है, जहां शिक्षक न होने से लाखों छात्र नामांकन से वंचित रह गए। 1)विद्यालयों और महाविद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। 2)झारखंड शिक्षण पात्रता परीक्षा (JTET) का आयोजन शीघ्र किया जाए। 3)सभी स्तर पर नियमित रूप से एवं समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान की जाए। 4)झारखंड में बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को पुनः प्रारंभ किया जाए। 5) शिक्षकों की कमी की देखते हुए सरेंडर किए गए 8900 से अधिक TGT /PGT के पदों को फिर से बहाल करे। 6) जब तक समुचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो,तब तक पूर्व की भांति महाविद्यालयों में इंटर स्तर की पढ़ाई जारी रखी जाए। 7) सभी विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमितता की समस्या का समाधान किया जाए।सही समय से नामांकन परीक्षा और परिणाम जारी हो। 8) सभी स्तर के सरकारी व निजी स्कूल कॉलेज के मनमानी और फीस वृद्धि पर रोक लगाये। 9) छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाए। 10) राज्य बजट का 30% शिक्षा पर खर्च किया जाए। 11)शिक्षा का संकुचित, निजीकरण , व्यापारीकरण तथा साम्प्रदायिकरण करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए । बाइट: शोभन महतो प्रदेश सचिव Aidso रिंकी राज्य उपाध्यक्ष AIDSO
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 19, 2025 12:19:49
Delhi, Delhi:Feed ID 1909ZDN_DEL_WINNERS_TT DUSU ELECTION 2025 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव चुनाव में जीते चारों कैंडिडेट से बातचीत 1. President_ Aryan Maan (ABVP) TT 2. Vice President_ Rahul Jhansla (NSUI) TT 3. Secretary_ Kunal Chaudhary (ABVP)TT 4. Joint Secretary_ Deepika Jha (ABVP)TT दिल्ली विश्विद्यालय में Dusu चुनाव में 3 सीटों पर ABVP की बड़ी जीत हुई। जबकि एक सीट NSUI ने जीती है।प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पर ABVP की जीत हुई।प्रेसिडेंट आर्यन मान, सेक्रेटरी कुणाल चौधरी और जॉइंट सेक्रेटरी पर दीपिका झा की जीत वाइस प्रेसिडेंट पर NSUI के राहुल झांसला जीते Dusu चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर जीते आर्यन मैन के पिता अशोक मन से भी बातचीत की गई है WT...दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में ABVP के जीते हुए कैंडिडेट स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पहुंचे, तीनों कैंडिडेट में अलग अंदाज में अपने समर्थकों का धन्यवाद किया
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 19, 2025 12:18:38
Kota, Rajasthan:Kota कनिष्ठ लिपिक ने की आत्महत्या, प्यार के चक्कर में फंदे से लटका मिला लड़के, सुसाइड नोट में किया जिक्र, सरकारी आवास में पंखे से लटककर की खुदकुशी, अलवर निवासी मृतक प्रकाश स्वामी, शहर के नयापुरा थाना इलाके का मामला, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपुर्द, एंकर - नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन निवासी एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर एमबीएस अस्पताल लेकर आए जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया प्रकाश जून 2020 से कोटा में पोस्टेड था। , जगदीश ने बताया कि अलवर की लड़की पहले प्रकाश के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। जॉब लगने के बाद से युवती प्रकाश को परेशान करने लगी। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी दीपेंद्र से बात की तो जांच अधिकारी ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया,। पुलिस ने म्रतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 19, 2025 12:18:26
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर : राजनांदगांव जिले का धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी धाम जहां वर्ष में दो बार पड़ने वाले नवरात्र में नौ दिनों के लिए मेला लगता है।आगामी 22 सितंबर से लगने वाले क्वांर नवरात्र के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं, जहां जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बैठक संपन्न हुई ।जिसमे नवरात्र के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से माता रानी के दर्शन लाभ मिल सके इस ओर सकारात्मक चर्चा की गई। इस बैठक में जिले के कलेक्टर , एस पी सहित सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी एवं मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस बैठक में मुख्य रूप से मंदिर प्रांगण को प्लास्टिक फ्री रखने और श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा एवं सुझाव दिए गए हैं।कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि नवरात्रि के दौरान किसी भी तरह का हादसा ना हो और श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर जाए इस और प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है,वही पार्किंग व्यवस्था पर नगर पालिका लगातार इस और मॉनिटरिंग करेगी साथ ही अगर पार्किंग में व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आ आती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। डोंगरगढ़ पहुंचने वाले पदयात्रियों के लिए हाइवे पर दुर्ग से डोंगरगढ़ तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करने के साथ-साथ ही , रोड में लाइट की व्यवस्था ,सड़कों को ठीक करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने को लेकर चर्चा की गई है ,श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए काफी नई व्यवस्थाएं की गई है जिसमें zig zag एंट्री प्वाइंट शामिल हैं , सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हजार से अधिक जवानों का बाल नवरात्रि के दौरान तैनात किया जाएगा, पिछले बार हुई दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा इस नवरात्र में कुछ विशेष व्यवस्थाएं की गई है जिसमें ग्रीन वे का मॉक ड्रिल किया जा रहा है साथ ही साथ ज्वाइंट कंट्रोल रूम को और मजबूत किया जा रहा है, कैमरो की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि इमरजेंसी रिस्पांस को बढ़ाया जा सके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन और फायर स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा गया है रेलवे स्टेशन पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अलग से कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है । साथ ही मंदिर के पास बड़े क्षेत्र को चिन्हांकित किया जा रहा है जहां भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को रोका जा सके। बाइट 01 सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे,कलेक्टर बाइट 02। मोहित गर्ग एसपी किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 19, 2025 12:18:15
Singrauli, Madhya Pradesh: खोड़े नाथ मंदिर, सिंगरौली एंकर....“मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कसर गांव में प्रसिद्ध खोड़े नाथ मंदिर है …जो घने जंगलों के बीच 2500 फीट ऊँचाई पर स्थित है एक अद्भुत और अलौकिक धाम – खोड़े नाथ मंदिर। कहते हैं यहां भगवान भोलेनाथ की भंवर स्वयं रक्षा करती है। यहां तक पहुँचने के लिए भक्तों को चढ़नी पड़ती हैं 1065 सीढ़ियां… जो किसी साधना से कम नहीं। ज़ी मीडिया की टीम पहुँची इस रहस्यमयी मंदिर तक, जहां से आप देखिए ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.. विओ...“2500 फीट की ऊँचाई… और उसके बीच से निकलती ये 1065 सीढ़ियां। यही रास्ता है भगवान खोड़े नाथ तक पहुँचने का। घने जंगलों के बीच बनी ये सीढ़ियां भक्तों की आस्था का प्रतीक हैं। चढ़ाई कठिन है, लेकिन कहते हैं कि एक-एक कदम के साथ आस्था और विश्वास और भी गहरा होता चला जाता है। इन सीढ़ियों की एक खासियत और भी है… लगभग हर सीढ़ी पर किसी न किसी का नाम लिखा हुआ दिखाई देता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जिन्होंने यह सीढ़ियां बनवाईं, उन्होंने अपनी यादें अमर करने के लिए पत्थरों पर नाम उकेर दिए। आज भी ये नाम यहां की प्राचीनता और लोक आस्था के गवाह बनकर खड़े हैं। माना जाता है कि यहां भगवान भोलेनाथ की भंवरी उनकी रक्षा करती है। भक्त विश्वास के साथ बताते हैं कि जिनकी मन्नतें यहां पूरी होती हैं, वे फिर से लौटकर आकर पूजा-अर्चना करते हैं और भोलेनाथ का आभार जताते हैं। नवरात्रि और सावन के महीने में यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। लेकिन बाकी महीनों में यहां का सन्नाटा जंगल की खामोशी से मिलकर इसे और रहस्यमयी बना देता है। ज़ी न्यूज़ की टीम जब यहां पहुँची तो 1065 सीढ़ियों की कठिन यात्रा कैमरे में कैद हुई। कहीं ऊबड़-खाबड़ रास्ता, कहीं खाई का डर… और कहीं थकान से हांफते भक्त। लेकिन सबके चेहरे पर सिर्फ एक ही भाव – भगवान भोलेनाथ तक पहुँचने का विश्वास।” “सिंगरौली का खोड़े नाथ मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और अध्यात्म की तपोभूमि है। घने जंगलों के बीच 2500 फीट की ऊँचाई पर बसे इस धाम तक की यात्रा कठिन ज़रूर है… लेकिन कहते हैं कि यहां पहुंचने वाला हर भक्त भगवान की कृपा और चमत्कार का साक्षी बनकर लौटता है।” न. 1.ओपनिंग पीटीसी  2.. सीढ़ियों पीटीसी,  3... करीब 600 सीढ़ियां चढ़ने के बाद हनुमान मंदिर सेपीसी पीटीसी... 4 .. मंदिर के पास पहुंचकर फाइनल पीटीसी बाइट अनिल शास्त्री, मंदिर पुजारी बाइट भक्तों की...
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 12:17:51
Delhi, Delhi:सीबीआई ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सीजीपीएससी के तत्कालीन सचिव, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक, सचिव का बेटा (डिप्टी कलेक्टर), तत्कालीन चेयरमैन के भाई की बहू (डिप्टी कलेक्टर) और एक अन्य बहू (जिला आबकारी अधिकारी) शामिल हैं। सीबीआई ने यह मामला 9 जुलाई 2024 को राज्य सरकार की अधिसूचना के आधार पर दर्ज किया था। एफआईआर में आरोप है कि सीजीपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन, सचिव और अन्य अधिकारियों ने 2020 से 2022 के बीच हुई परीक्षाओं व इंटरव्यू में गड़बड़ी कर अपने परिजनों को चयनित कराया। जानकारी के मुताबिक, 2021 की परीक्षा में कुल 1,29,206 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। इनमें से 2,548 ने प्री परीक्षा पास की और 509 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा से इंटरव्यू तक पहुंचे। आखिर में 170 उम्मीदवारों का चयन हुआ। इससे पहले भी सीजीपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन, डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, चार चयनित उम्मीदवारों और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। सीबीआई अन्य संदिग्ध उम्मीदवारों की भूमिका की भी जांच कर रही है। Name of the arrested accused persons: 1. Mr Jeevan Kishore Dhruv, the then Secretary, CGPSC,  2. Ms. Arti Wasnik, the then Controller of Examination, CGPSC,  3. Mr Sumit Dhruv Deputy Collector 4. Ms Misha Kosle, Deputy Collector  5. Ms. Deepa Adil, District Excise Officer
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 19, 2025 12:17:42
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - बड़वारा में सोने की अंगूठी का राजनीतिक विवाद! कटनी के बड़वारा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा वाकया चर्चा का विषय बन गया। मंच पर बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने सीएम को सोने की अंगूठी पहनाई। हालांकि मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अंगूठी उतारकर लौटा दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में विजयराघवगढ़ के विधायक कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है, वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने तीखा प्रहार किया है। Vo 01- सीएम मोहन यादव सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उसी दौरान मंच पर विधायक धीरू ने उन्हें अंगूठी पहनाई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शुक्ल ने तंज कसते हुए कहा कि बड़वारा विधायक ने अंगूठी इसलिए दी क्योंकि उनके इलाके में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, कटनी के विधायक पहले भी मुख्यमंत्री तक कार और उपहार पहुंचा चुके हैं। अब यह अंगूठी प्रकरण कटनी की राजनीति में गरमागरम बहस का मुद्दा बन गया है। बाइट - अमित शुक्ला कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 19, 2025 12:17:31
Noida, Uttar Pradesh:दामोदर प्रसाद जयपुर वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त, जयपुर के 6 ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम किए सील, अवैध माल परिवहनित करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर कार्रवाई, प्रवर्तन शाखा की 9 टीमों को गोपनीय रूप से राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया, जहाँ से टेक्निकल सर्विलांस के द्वारा बिना ई वे बिल और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहनित करने वाले 17 वाहनो को जब्त किया, एक ही बार में इतनी संख्या में जब्त किए गए वाहनो में परचून, मार्बल ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य परिवहन किया जा रहा था माल, पिछले दिनों विभाग द्वारा जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा,
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 19, 2025 12:17:21
Panipat, Haryana:2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार; ₹1.27 लाख कैश बरामद ​पानीपत। पानीपत साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर युवाओं और स्कूली बच्चों से ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी विपुल चोपड़ा और उसके साथी सनी को गिरफ्तार किया है। ​डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर को साइबर थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि विपुल चोपड़ा, जो मालडाउन का रहने वाला है, ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी करता है, जिसमें विशेषकर बच्चे अधिक शामिल हैं। ​त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी ​शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तुरंत एफआईआर दर्ज कर साइबर थाना पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विपुल चोपड़ा और उसके साथी सनी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ​डीएसपी वत्स ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पढ़ने वाले बच्चों और जवान लड़कों को यह लालच देकर गेम खिलाते थे कि वे पैसे जीतेंगे, और इसी बहाने उनसे पैसे ऐंठते थे। ​डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के ठिकाने पर रेड की, जिसमें भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं। बरामद सामानों में शामिल हैं: ​मोबाइल फोन और लैपटॉप ​चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड्स (काफी मात्रा में) ​एक हार्ड डिस्क और कुछ मोहरें ​एक इंटरनेट डोंगल ​नोट गिनने की मशीन, जिससे स्पष्ट होता है कि वे भारी मात्रा में पैसों का आदान-प्रदान करते थे। ​₹1,27,675 नकद (कैश) भी बरामद किया गया है। ​पैसा घुमाने का तरीका: डीएसपी ने बताया कि आरोपी पैसे को घुमाते थे। वे कैश को अलग-अलग खातों में जमा कराकर ट्रांजैक्शन करते थे। पुलिस रिमांड में यह पता लगाया जाएगा कि वे कितने समय से इस काम में सक्रिय थे और उनका पूरा रिकॉर्ड क्या है। ​ ​डीएसपी वत्स ने आगे बताया कि अभी तक लगभग 20 से 25 पीड़ित (विक्टिम) की पहचान हो पाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि जब वे पूछताछ करेंगे और रिकॉर्ड खंगालेंगे तो पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस रिमांड की अवधि के दौरान सभी पीड़ितों का पता लगाया जाएगा। ​ सतीश वत्स ने जानकारी दी कि इस संबंध में सभी संबंधित बैंकों को सूचित कर दिया गया है और आरोपियों के खाते ब्लॉक करवा दिए गए हैं। पुलिस अब एक-एक खाते की वेरिफिकेशन करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे खाते फर्जी तरीके से खोले गए थे या नहीं। ​आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और फ़र्दर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 19, 2025 12:16:44
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर VIP नेता का बड़ा हमला. एंकर - सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर VIP नेता संजीव मिश्रा ने बड़ा हमला किया है. दरअसल VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन दिनों लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं, इस दौरान वो विभिन्न इलाके का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं पर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर में तमाम सरकारी कार्यालयों में भ्रस्टाचार चरम पर है, किसी भी सरकारी कार्यालयों में आम लोगों की समस्या नहीं सुनी जा रही है. समय पर लोगों का काम नहीं होता है जिससे आम लोग परेशान हो चुके हैं. किसान हलकान है क्योंकि उन्हें तिगुने दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है, मज़बूरी में लोग कमाने के लिए दूसरे प्रदेश का रुख कर रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर में एक कॉलेज तक नहीं है जिसके चलते छात्र कॉलेज की शिक्षा लेने से वंचित हो रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर के लोग इन सब परेशानियों से इतने आजीज हो चुके हैं की इस वार बदलाव का मूड बना लिया है और आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 19, 2025 12:16:22
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव के पास मंगलवार की सुबह लाल स्याही से लिखे पर्चे और काले झंडे मिलने से सीमाई इलाक़े में सनसनी फैल गई। पर्चे में नक्सलियों ने 13 लोगों को चेतावनी देते हुए सुधर जाने या "छह इंच छोटा करने" की धमकी दी है। इसी पर्चे में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सुमित कुमार और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पोलुस का नाम भी दर्ज है। घटनास्थल पर बने प्रतीकों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने झारखंड में मारे गए शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा सहित अन्य नक्सलियों की शहादत के नाम पर ‘शहीद बेदी’ बनाकर श्रद्धांजलि दी। पर्चे पर स्पष्ट रूप से भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को चिहरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर अलग अलग जगहों से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान इस प्रकार है: विनोद पंडित, ग्राम बोगी राजू यादव, ग्राम जगसीमर रमनीटांड़ उल्फत अंसारी, ग्राम मधुपुर बोगो गजाधर मंडल, ग्राम बिल्ली बलदेव सोरेन, ग्राम मंझलाडीह बरमौरिया सत्यनारायण मंडल उर्फ तेजो मंडल एवं गोविंद मंडल, ग्राम गादी इस पूरे मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बाइट: राजेश कुमार, एसडीपीओ झाझा
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 19, 2025 12:16:11
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro:-- साहिबगंज के साहिबगंज महाविद्यालय में बीएड में प्रवेश शुल्क वृद्धि किए जाने के विरोध में आज आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी की गई। तालाबंदी का नेतृत्व कल्याण छात्रावास के छात्र नेता श्रीलाल मुर्मू कर रहे थे। तालाबंदी कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि साहिबगंज महाविद्यालय में अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के छात्र - छात्राएं पढ़ते है एवं महाविद्यालय में अध्ययन के लिए ग्रामीण क्षेत्र से अधिक संख्या में अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र - छात्राएं आते हैं। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क में वृद्धि किए जाने से छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। छात्रों ने बताया कि पूर्व में नामांकन शुल्क 88000 था, जिसे बढ़ाकर 130000 रुपया कर दिया गया है। जो कि छात्र हित में नहीं है। छात्राओं ने कहा कि नामांकन शुल्क में वृद्धि होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र - छात्राओं के लिए बीएड में नामांकन लेना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में छात्र - छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन देकर पूर्व में जो नामांकन शुल्क था उन्हें बनाए रखने की मांग की है। इधर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया की उनकी मांगो से यूनिवर्सिटी को अवगत कराया जायेगा और यथासंभव कम करने का आग्रह किया जायेगा. बाइट :-- श्रीलाल मुर्मू b.Ed छात्र। *बाइट - डॉ एसआरआइ रिजवी प्राचार्य, महाविद्यालय, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 19, 2025 12:16:01
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर एक दम्पति के अधूरा ख्वाब अब होगा पूरा..! 20 साल बाद हज जाने का सपना होगा साकार ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े में लोगों को मिल रही राहत विवाह प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण नहीं जा पा रहे हज यात्रा पर शिविर में दम्पति को मिला विवाह प्रमाण पत्र पति पत्नी अयूब और खुर्शीदा खातून जाएंगे हज पर आज तिगरिया गांव में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने सौंपा विवाह प्रमाण पत्र एंकर- ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की सार्थकता भी सिद्ध होती नजर आ रही है...जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के तिगरिया गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े ने एक दम्पति के 20 साल पुराने अधूरे सपने को साकार कर दिया। हज यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले अयूब और उनकी पत्नी खुर्शीदा खातून विवाह प्रमाण पत्र के अभाव में वर्षों से यात्रा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन ग्रामीण सेवा शिविर में 20 साल बाद उन्हें विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब उनका हज जाने का सपना पूरा हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने स्वयं दम्पति को विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। शिविर में अन्य ग्रामीणों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। दम्पति की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वास्तव में आमजन के लिए राहत का काम कर रहे हैं। बाइट दिलीप सिंह राठौड़,SDM चौमूं
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 19, 2025 12:15:33
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिला जूड़ो संघ के खिलाड़ियों ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए जिले का नाम रोशन किया,जूड़ो खिलाड़ियों ने श्रीगंगानगर मे हुईं सीबीएससी वेस्ट जोन प्रतियोगिता सहित अलग-अलग प्रतियोग्यतायों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और कई ब्रॉज मेडल हांसिल किये, खिलाड़ियों कि इस जीत पर खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों मे खुशी कि लहर है,वही जिला जूड़ो संघ के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों कि हौंसला अफजाई के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों और उनके परिजनो को बधाई और शुभकामनायें दी गईं,इस मौके पर संघ अध्यक्ष सुरेंद्र गाड़ी और जूड़ो कोच सचिव विनीत बिश्नोई आदि माजूद रहे,जूड़ो कोच बिश्नोई ने बताया कि स्वर्ण पदक हांसिल करने वाले खिलाडी अब सीबीएसई नेशनल जूड़ो चैंपियनशिप में भाग लेगे और हरदीप सिंह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,वही खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई और संघ को दिया बाईट : प्रभनूर, महिला जूड़ो खिलाडी बाईट : विनीत बिश्नोई,जूड़ो कोच बाईट : सुरेंद्र गाड़ी,अध्यक्ष, जिला जूड़ो संघ
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 19, 2025 12:15:20
Jalore, Rajasthan:जिला जालौर संवाददाता हीरालाल खबर की लोकेशन लोकेशन- रानीवाड़ा स्थानीय पत्रकार आबाद खान फोन नंबर - 7665326500 #Jalore #रानीवाड़ा: सरस डेरी सहकारी समितियों के सदस्यो, पशुपालक व किसानों ने बीजेपी पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल का साफ़ा व माला पहनाकर किया भव्य स्वागत ,पूर्व विधायक देवल के अथक प्रयास लाये रंग ,सरस डेरी दूध की रेट में हुई बढ़ोतरी, अब किसानों को 850 प्रति फैट की मिलेगी रेट ,समितियों के सदस्यों व किसानों ने पूर्व में रेट को बढ़ाने को लेकर दिया था धरना, देवल ने दूरभाष से डेरी मंत्री से की थी वार्ता धरना करवाया था समाप्त, देवल के आश्वासन के बाद दूध के भावों में हुई बढ़ोतरी @Zraniwara @HBNReport @Nsdewal
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top