Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

चौमूं जयपुर: 20 साल बाद दम्पति का हज सपना सच, विवाह प्रमाण पत्र मिला

PSPradeep Soni
Sept 19, 2025 12:16:01
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर एक दम्पति के अधूरा ख्वाब अब होगा पूरा..! 20 साल बाद हज जाने का सपना होगा साकार ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े में लोगों को मिल रही राहत विवाह प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण नहीं जा पा रहे हज यात्रा पर शिविर में दम्पति को मिला विवाह प्रमाण पत्र पति पत्नी अयूब और खुर्शीदा खातून जाएंगे हज पर आज तिगरिया गांव में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने सौंपा विवाह प्रमाण पत्र एंकर- ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की सार्थकता भी सिद्ध होती नजर आ रही है...जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के तिगरिया गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े ने एक दम्पति के 20 साल पुराने अधूरे सपने को साकार कर दिया। हज यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले अयूब और उनकी पत्नी खुर्शीदा खातून विवाह प्रमाण पत्र के अभाव में वर्षों से यात्रा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन ग्रामीण सेवा शिविर में 20 साल बाद उन्हें विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब उनका हज जाने का सपना पूरा हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने स्वयं दम्पति को विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। शिविर में अन्य ग्रामीणों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। दम्पति की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वास्तव में आमजन के लिए राहत का काम कर रहे हैं। बाइट दिलीप सिंह राठौड़,SDM चौमूं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Sept 19, 2025 14:24:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh: फीड नेशनल सर्वर पर इंगेस्ट है। गाजियाबाद। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के फेवरेट बर्गर में मिलावट का ऐसा राज खुला कि हर कोई सन्न रह गया। कविनगर ब्लॉक C मार्केट स्थित मुस्कान हॉट डॉग से लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट में खतरनाक रसायनों की मौजूदगी पकड़ी गई है। रिपोर्ट में साफ हुआ कि यहां परोसे जा रहे बर्गर, मसाले और पनीर में कैंसरकारी तत्व मिले हैं। खाद्य विभाग ने 25 जनवरी को इस प्रतिष्ठान से बर्गर, पनीर और बर्गर मसाला के सैंपल लिए थे। अब आई रिपोर्ट में सामने आया कि बर्गर मसाले में सूडान-II और बर्गर में बटर येलो नामक प्रतिबंधित रंग मिले हैं। वहीं पनीर में भी विजातीय वसा की मिलावट पाई गई। ये दोनों रंग लंबे समय तक सेवन करने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पैदा कर सकते हैं। रिपोर्ट के बाद विभाग ने मुस्कान हॉट डॉग का पंजीकरण आंशिक रूप से निलंबित कर दिया और प्रतिष्ठान का कारोबार फिलहाल बंद करवा दिया है। दुकान मालिक को सुधार और जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मुख्य खाद्य अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जांच में खतरनाक रंगों की पुष्टि हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। विभाग अब दुकानदार के खिलाफ अदालत में अपील करेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दुकान के मालिक सनी का कहना है कि उन्हें खाद्य विभाग की तरफ से नोटिस मिला है और उन्होंने उसका जवाब भी दिया है। उनका कहना है कि वे बाजार से मसाले खरीदते थे, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनमें हानिकारक तत्व मिले हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे से खाद्य मानकों का पालन करेंगे। दुकान 16 सितंबर से बंद है और अधिकारियों से बातचीत के बाद ही खोली जाएगी। जब हमारी टीम दूसरी बर्गर दुकानों पर पहुंची तो ग्राहकों ने बताया कि वे हफ्ते में दो-तीन बार बर्गर खाते हैं और घर में बच्चे भी इसे खास पसंद करते हैं। दुकानदारों से जब मसाले और सॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे इसे चक्की या थोक बाजार से खरीदते हैं। लेकिन इनमें किसी भी तरह की प्रमाणिकता या फूड सेफ्टी मार्किंग नहीं होती। यानी साफ है कि लोग स्वाद और सस्ते दामों के चक्कर में जाने-अनजाने अपनी सेहत के साथ बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह मामला चेतावनी है कि खाद्य विभाग को लगातार अभियान चलाकर सभी फास्ट फूड दुकानों के मसाले और सॉस की जांच करनी चाहिए, ताकि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। बाइट अरविंद यादव मुख्य खाद्य अधिकारी 121 मुस्कान बर्गर के मालिक सनी के साथ बातचीत करते हुए wkt दूसरी बर्गर की दुकान पर बर्गर खाने वाले लोगों से बातचीत करते हुए और दुकानदार से बातचीत करते हुए शॉट्स बर्गर खाते हुए लोगों के
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 19, 2025 14:24:29
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ Anchor::मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागीय आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एकीकृत ईसीआई नेट ऐप/वेबसाइट लॉन्च की है। इसमें नया फीचर ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ भी जोड़ा गया है। इस सुविधा से मतदाता सीधे बीएलओ से कॉल बुक कर जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही जिलेवार वेबसाइट पर भी बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ, ईआरओ और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं। मतदाता को ईसीआई नेट एप/वेबसाइट पर जाकर वोटर सर्विस में बुक ए कॉल विद BLO पर क्लिक करना होगा। इसके बाद तीन विकल्प होंगे– इपिक नंबर, संदर्भ संख्या और अन्य। इनमें से एक विकल्प भरकर मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर आए ओटीपी डालने के बाद रिक्वेस्ट कॉल बैक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मतदाता और बीएलओ दोनों को कॉल बुक होने का मैसेज मिलेगा। इस नई सुविधा का राज्यभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। केवल दो दिन में 2926 मतदाताओं ने कॉल बुक की। सबसे ज्यादा 408 कॉल जयपुर जिले से बुक हुईं। 167 कॉल के साथ जोधपुर दूसरे स्थान पर और 140 कॉल के साथ सीकर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं कॉल रिस्पॉन्स देने में अलवर जिला पहले, उदयपुर दूसरे और दौसा तीसरे नंबर पर रहा। महाजन ने कहा कि यह सुविधा मतदाताओं को सुलभ, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 19, 2025 14:24:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से बड़ी खबर, आमेट का सांस्कृतिक मेला 2025 चढ़ा बारिश के भेंट... आमेट में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बिगाड़ा मेले का मजा, बारिश के चलते पूरे मेला ग्राउंड में पानी और कीचड़ आ रहा नजर, ग्राउंड में पानी और कीचड़ भर जाने से व्यापारी हुए मायूस, बारिश के चलते छोटे मोटे व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान, ऐसे में व्यापारियों ने की आमेट नगर पालिका से नुकसान के भरपाई की मांग, राजसमंद। राजसमंद के आमेट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांस्कृतिक मेला 2025 लगातार हो रही बारिश की भेंट चढ़ गया है। बता दें कि आमेट में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मेले का मजा किरकिरा कर दिया है, जिससे आयोजकों के साथ-साथ व्यापारियों और मेले में आए लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वहीं मेला ग्राउंड में पानी और कीचड़ भर जाने से माहौल अस्त-व्यस्त हो गया है। कई दुकानों और झूलों के आसपास पानी भर गया है, जिससे न केवल आवाजाही में दिक्कत हो रही है, बल्कि छोटे व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने मेला आयोजन में बड़ी उम्मीदों से भाग लिया था, लेकिन बारिश के चलते उनका सारा सामान भीग गया और ग्राहक नहीं के बराबर आए। कई दुकानदारों ने आमेट नगर पालिका से नुकसान की भरपाई की मांग की है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन व्यापारियों और आम जनता की नाराज़गी ज़ाहिर तौर पर देखी जा सकती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि आमेट नगर पालिका प्रशासन व्यापारियों की इस मांग पर क्या कदम उठाता है और आने वाले आयोजनों में इस तरह की समस्याओं से कैसे निपटा जाएगा। बाइट,,ऋषि कुमार,झूला व्यापारी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 19, 2025 14:24:02
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - अहमदाबाद के पोश एरिया में 1 करोड़ के जेवर और कैश चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सोम कमला आंबा के बैंक वाटर में झोपड़ी बनाकर छिपा था आरोपी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने अहमदाबाद सीटी के पोश एरिया में 1 करोड़ रुपए के जेवर और कैश चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोम कमला आंबा बांध के बैक वाटर एरिया में झोपड़ी बनाकर छुपा हुआ था। दोवड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद सीटी पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है। बॉडी - दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया की जिले में ऑपरेशन शिकंजा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र के बैक वाटर एरिया में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। जिस पर उसके महंगी शराब लाकर पीने की बात सामने आई। पुलिस ने घेरा डालकर उसे झोपड़ी से पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र केवजी नमोमा मीणा धताणा होना बताया। पुलिस ने झोपडी की तलाशी ली। जिसमें नकली दाढ़ी, मूंछ ओर साधु की वेशभूषा मिली। जिससे ये वेश बदलकर छुपता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाए और उससे पूछताछ की। जिस पर उसने अहमदाबाद सीटी के पोश इलाके से 1 करोड़ रुपए के जेवर और कैश चोरी की वारदात कबूल कर ली। जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस ने सूचना अहमदाबाद सीटी पुलिस को दी। अहमदाबाद से पुलिस टीम के आने पर आरोपी को उसे सुपुर्द कर दिया गया है। बाइट - तेजकरण सिंह सीआई दोवड़ा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 19, 2025 14:23:46
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - ट्रेन एक्सीडेंट की मॉक ड्रिल - शिवदासपुरा-पदमपुरा स्टेशन पर ड्रिल - सतर्कता परखने के लिए की गई कवायद - नकली रेल दुर्घटना का परिदृश्य किया तैयार - जयपुर डीआरएम रवि जैन रहे मौजूद एंकर जयपुर रेल मंडल के शिवदासपुरा पदमपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना से जुड़ी एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। रेलवे से जुड़ी एजेंसियों की सतर्कता परखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में रेलवे अधिकारियों, चिकित्सा दलों, आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, अग्निशमन दल और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। जयपुर रेल मंडल की सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल ने बताया कि अभ्यास के दौरान एक नकली रेल दुर्घटना परिदृश्य तैयार किया गया। इसके बाद राहत बचाव और चिकित्सा सहायता गतिविधियां संचालित की गईं। मॉक ड्रिल में उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीसीएसओ आरएस रानोते, जयपुर डीआरएम रवि जैन, एडीआरएम संजीव दीक्षित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट प्रवीण पूनिया, सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा भी सक्रियता से शामिल हुए। यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और आपदा प्रबंधन उपायों को और मजबूत करने के लिए चर्चा की गई।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 14:23:21
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने दिल्ली में सबसे महंगे टोल टैक्स UER 2 मुंडका के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में न्याय याचिका दायर की है। नई दिल्ली, 19 सितंबर 2025: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने दिल्ली में सबसे महंगे टोल टैक्स UER 2 मुंडका के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में न्याय याचिका दायर की है। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि ये टोल टैक्स UER 2 दिल्ली NCR के वासियों के जनहित के खिलाफ है, दिल्ली वासियों के जनहित को ध्यान में रखते हुए हमने ये याचिका दायर कि है, ये दिल्ली में पहली बार इतना महंगा टोल लगाया गया है, ये सरासर गलत और नाइंसाफी है दिल्ली देहात के रहवासियों के साथ, इसके खिलाफ इस कानूनी लड़ाई को हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ये पूरे दिल्ली देहात और NCR के सभी रहवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने धोखा किया है, हमारे साथ इस लड़ाई में दिल्ली देहात के सभी रहवासी दिल्ली हाई कोर्ट में न्याय कि मांग करेंगे, दिल्ली के रहवासियों की जमीन लेकर जो रोड बनाया गया उस पर ही दिल्ली वाले से रोजाना के 235 रुपए वसूले जा रहे है जबकि कानूनी प्रावधान है कि 20 किमी के लिए कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाता है, पर दिल्ली वालो इस प्रकार की कोई राहत नहीं मिल रही है, जो कि सरासर गलत है। इसके खिलाफ हम कोर्ट गए है और हमें पूरी उम्मीद हमे न्याय अवश्य मिलेगा। इस याचिका कि पूरी जानकारी PDF के रूप में विज्ञप्ति के साथ भेजी जा रही है, अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा से सम्पर्क कर सकते हैं, 9911040016
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 14:23:13
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 19, 2025 14:22:20
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-एंकर- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही अधिकारियों के साथ भी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद अलगाववाद नक्सलवाद व भ्रष्टाचार इन सब की अम्मा कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को 2047 तक विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाना है यह ना तो राहुल गांधी और ना ही अखिलेश यादव के बूते की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 13 वर्ष के अंदर हम 13 नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर पर आ गए हैं और तीसरे बनने जा रहे हैं। इसलिए सरकार में नो वैकेंसी है विपक्ष को जो जिम्मेदारी मिली है उसे अच्छे से निभाए। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन व अवसाद के शिकार हैं वह मानसिक रूप से बीमार है इसलिए कभी एटम बम कभी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात करते हैं उनके पास विनाश के अलावा कुछ भी नहीं जबकि भाजपा विकास की बात करती है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी संवैधानिक संस्थाओं को इसलिए घेरे में लेते हैं ताकि वह भ्रष्टाचार करें तो कार्रवाई न हो लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए साथ ही आंगनबाड़ी कार्यत्रियों से भी मुलाकात की और कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकृतियों का वेतन बहुत जल्द बढ़ने वाला है. बाइट- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 19, 2025 14:22:03
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 25 नवंबर को आयोजित होगा और करीब ढाई घंटे तक चलेगा।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के ध्वज पर प्राचीन काल में कोई चिन्ह रहा होगा, इस विषय पर संतों से जानकारी जुटाई जा रही है। मीडिया से भी उन्होंने अपील की कि यदि किसी के पास इससे संबंधित जानकारी हो तो साझा करें। चंपत राय ने बताया कि ध्वज का आकार, ऊँचाई पर हवा की गति और उसके प्रभाव जैसे सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है ताकि ध्वज लंबे समय तक मंदिर के शिखर पर लहराता रहे। उन्होंने कहा कि फिलहाल ध्वजारोहण को लेकर पूरा होमवर्क चल रहा है। Byte - चंपत राय, महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 19, 2025 14:21:48
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग...... मालकिन ने मारा नौकरानी की बेटी के थप्पड़ तो बदला लेने कों नौकरानी घर से उड़ा दिया 70 लाख के सोने व हीरो के आभूषण हाजारों की नगदी, 24 घंटे के भीतर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा, सीसीटीवी की मदद से चोरी करने वाली नौकरानी की करतूत आयी सामने, पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली नौकरानी कों किया गिरफ्तार, आरोपी नौकरानी के पास से पुलिस ने चोरी किया गोल्ड, प्लैटिनम और सिल्वर के गहने और 40हजार रुपए नकद सहित पूरा माल किया बरामद, घर के मालिक द्वारा नहीं कराया गया नौकरानी का पुलिस वेरिफिकेशन, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक पूछताछ मे नौकरानी बोलीं कुछ दिनों पहले जब उसकी तबियत खराब थी उस वक्त बेटी कों काम पर भेजा था जहाँ मालकिन ने बेटी के साथ मारपीट कर डांट दिया था, एसपी सिटी के मुताबिक मालकिन द्वारा बेटी कों मारने पीटने से गुस्साई नौकरानी ने दी चोरी की वारदात कों अंजाम, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने की लोगो से अपील बोले यदि घर मे नौकर या नौकरानी रखें तो पहले कराये पुलिस वेरिफिकेशन एवं उनको फोटो खिंच फिंगरप्रिंट लेकर जरूर रखें। बोले यदि घर मे नौकर रखें तो अपने घर मे सीसीटीवी जरूर लगाए। Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 19, 2025 14:21:13
Madhubani, Bihar:1909 ZBJ MDB ALCHOHAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,5385 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और एक कार किया जप्त ।पंडौल थाना ने लोहट चीनी मिल परिसर में की छापेमारी। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि लोहट चीनी मील परिसर में शराब तस्कर द्वारा एक ट्रक से विदेशी शराब का बड़ा खेप मंगाया गया है। सूचना पर पुलिस ठिकाने पर पहुंची पुलिस को आते देख शराब तस्कर भाग निकला। सभी तस्कर ट्रक और कार को छोड़कर भागने में सफल रहा।पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी तलाशी ली गयी ।ट्रक के अंदर भूसा में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया। एमपी योगेंद्र कुमार ने बताया अब तक का सबसे बड़ा शराब की खेप पकड़ा गया है।जब्त शराब की कीमत करीब साठ लाख बताया जा रहा है।पुलिस फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।एसपी ने कहा तस्करों की पहचान कर ली गयी है साथ ही तस्करों के अवैध सम्पति की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई से शराब सहित अन्य अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top