Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

हैदराबाद में रैगिंग से छात्र ने दी आत्महत्या, Siddhartha इंजीनियरिंग कॉलेज

NPNishit Pancholi
Sept 22, 2025 05:31:11
Noida, Uttar Pradesh
REP - SRICHARAN *TELANGANA* 2209ZN_ragging SUICIDE *HYDERABAD* *Student falls victim to the evil of ragging* Jadhav Sai Teja, a student of Siddhartha Engineering College at Medipally, Uppal, hailed from Utnoor in Adilabad district. Senior students allegedly subjected him to ragging, forcing him to drink alcohol and taking him to a bar, where they ran up a bill of nearly ₹10,000. When they pressured him to pay the entire bill, Sai Teja ended his life by hanging himself. Ragging turmoil at an engineering college under Medipally police station limits. BTech student died by suicide, unable to bear the harassment from seniors. At Madhu Boys Hostel in Narapally, Jadav Sai Teja (19), a B.Tech student, hanged himself. Jadav Sai Teja, a native of Utnoor in Adilabad district, was studying second year B.Tech at Siddhartha Engineering College in Narapally. It is learned that Jadav Sai Teja was subjected to ragging by senior students at Siddhartha Engineering College. Due to mental stress caused by ragging, Jadav Sai Teja is believed to have died by suicide. Reports suggest that the seniors who ragged him forced him to consume alcohol, took him to a bar, and pressured him to pay the bill. Medipally police, who reached the spot, shifted the body to Gandhi mortuary and began an investigation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Sept 22, 2025 07:48:01
Hisar, Haryana:एंकर - इंडियन नेशनल लोकदल पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती इस बार रोहतक में 25 सितंबर को मनाने जा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने ज़ी मीडिया को आज विशेष मुलाकात में बताया कि रैली की तैयारी जोरशोर से जारी है। अकेले हिसार जिले से 15000 से ज्यादा वर्कर्स रैली में पहुंचेंगे। 25 सितंबर की रैली में क्या राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे? संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने कहा कि जिन भी नेताओं से पारिवारिक संबंध रहे हैं, उनके रैली में आने की संभावना है। रैली को लेकर कांग्रेस के बयान पर भी इंडियन नेशनल लोकदल ने पलटवार किया। उमेद सिंह लोहान ने कहा कि रोहतक को चुनने का एक बड़ा कारण है कि चौधरी देवीलाल का हमेशा से रोहतक से संबंध रहा है और वह महम से दो बार विधायक रह चुके हैं। लोहान ने बताया कि कैथल में इनेलो की कार्यकारणी बैठक में रोहतक के लोगों की मांग पर रैली का स्थल रोहतक रखा गया। 121- उमेद सिंह लोहान राष्ट्रीय संगठन सचिव इनेलो
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 07:47:44
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 22, 2025 07:47:32
Noida, Uttar Pradesh:आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इन नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ (Gross Domestic Product) बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Sept 22, 2025 07:47:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:स्लग – पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में खुला राज एंकर- फतेहपुर पुलिस ने 15 सितंबर को थाना औंग क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में मिली जली हुई महिला लाश की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि मृतका की हत्या उसके पति ने ही की थी। घटना का खुलासा पुलिस की संयुक्त टीम (एसओजी, इंटेलिजेंस विंग व थाना औंग पुलिस) ने 21/22 सितंबर की रात रानीपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक से भाग रहे अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी दीपू पासी गोली लगने से घायल हुआ, जबकि उसका साथी सनी यादव दबोच लिया गया। मृतका की पहचान रेशमा (पत्नी दीपू पासी, निवासी गंगागंज, थाना महराजपुर, कानपुर नगर) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दीपू को शक था कि उसकी पत्नी के एक से अधिक प्रेम संबंध हैं। इसी से आहट होकर उसने अपने साथी मित्र सनी यादव के साथ मिलकर रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर फैक्ट्री में जला दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से,1 तमंचा,2 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर),1 मोटरसाइकिल,2 मोबाइल फोन,₹550 नगद बरामद किया है, पुलिस को गुमराह करने के लिए दीपू ने हत्या के दिन ही थाना महराजपुर में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। मृतका की पहचान मायके पक्ष द्वारा लगाए गए पम्पलेट व घटनास्थल से मिले सामान से हुई। फतेहपुर के थाना औंग में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट- प्रगति यादव, सीओ
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 22, 2025 07:47:16
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 22, 2025 07:47:03
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र के घोरावाल थाना क्षेत्र के मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर आज दुखद घटना सामने आई। पानी के तेज बहाव में दो युवक और एक व्यक्ति बह गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत राहत और खोज कार्य में जुट गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर भी पहुंचकर लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं। बरहाल अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। VO : घटना सुबह के समय हुई, जब कई लोग मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर समय बिता रहे थे। उस दौरान पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। पहला मामला श्रीराम नामक 45 वर्षीय व्यक्ति का है। घर लौटते समय वह पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरा मामला उसी पिकनिक स्थल पर आए चार युवकों का है। इनमें से दो युवकों ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन दो युवक — राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल, निवासी नई बाजार, रावर्ट्सगंज — पानी में बह गए। परिजन और पिकनिक स्थल पर मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को तुरंत सूचित किया। पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ को भी घटना की सूचना दी गई है, जो इस क्षेत्र में बचाव और खोज कार्य में मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोग और पुलिस लापता व्यक्तियों की खोज में लगातार जुटे हुए हैं। मौके पर मौजूद लोग कहते हैं कि यह जगह पहले भी पिकनिक और मनोरंजन के लिए जानी जाती थी, लेकिन आज की घटना ने सबको चिंता में डाल दिया।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 22, 2025 07:46:52
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 22, 2025 07:46:21
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने zee media से की खास बातचीत जीएसटी ने हुए बदलाव के प्रति जागरूकता को लेकर रेस्टोरेंट का किया दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बदलाव कर दीपावली पर देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है - बडोली बीजेपी पूरे देश में एक सप्ताह का जीएसटी उत्सव पूरे देश में मनाएगी दवाई, खाने का सामान, दाल, दूध बहुत चीजें सस्ती हुई है कांग्रेस सिर्फ राजनीति बयानबाजी करते है, लेकिन जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने देश की जनता के लिए क्या किया था सबको पता है 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे तब देश आर्थिक दृष्टि से 10वे नंबर पर था जो अब चौथे नंबर पर आया है वन नेशन वन टैक्स प्रणाली से पूरे देश के व्यापारियों को लाभ होगा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सोनीपत आयेंगे, कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे - मोहनलाल बडौली
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 07:45:51
Damoh, Madhya Pradesh:सरकारी स्कूल की छात्राओं ने डीएम से कहा हमें भी बनना है कलेक्टर एसपी.. एंकर/ देश और प्रदेश में अब बच्चों में बड़ा प्रशासनिक अफसर बनने की चाहत बढ़ गई है और इसे लेकर बच्चे तैयारी भी कर रहे है और जब वो युवा अधिकारियों से मिलते हैं तो उनके मन में ये इक्षा और भी बढ़ जाती है। एमपी के दमोह में एक सरकारी स्कूल में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक युवा आय ए एस अधिकारी को अपने बीच पाकर स्कूली छात्राओं ने अपने मन की सारी चाहत सामने रख दी और छात्राओं के जज्बे को देखकर अधिकारी भी मंत्रमुग्ध हो गई। दरअसल दमोह के शासकीय सांदीपनि स्कूल में अचानक जिले की कलेक्टर मीशा सिंह शिक्षा विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंच गई। स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग चल रही थी और जब विद्यार्थियों ने देखा कि उनके बीच कलेक्टर है तो बच्चे और उनके अभिभावक बेहद खुश हुए, कलेक्टर ने पहले अभिभावकों से संवाद किया और फिर बच्चों से बातचीत की। खास तौर पर छात्राओं से बात करते हुए उन्होंने भविष्य को लेकर सवाल किए तो छात्राओं ने कलेक्टर और एसपी बनने की इक्षा जाहिर की, जिसके बाद डीएम मीशा सिंह ने बच्चों को यूपीएससी की तैयारियों को लेकर बच्चों को लम्बी जानकारी दी। बच्चों से खुलकर संवाद किया और कल का निर्धारण कैसे करना है इसके उपाय भी बताए। कलेक्टर के मुताबिक इस सरकारी स्कूल में बच्चों का मानसिक स्तर उनकी सोच किसी कांवेंट स्कूल से कम नहीं है जिस तरह का बच्चों का आई क्यू लेवल दिखा उससे संभावनाओं के द्वार खुले दिखाई दे रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे पूरी लगन से भविष्य की तैयारी करेंगे और जो सपने वो देख रहे है वो सच भी होंगे। बाइट/ मीशा सिंह ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 22, 2025 07:45:45
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथलेश कुमार एक बार फिर से विवादों में आ गए है ।शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही बीजेपी विधायक पूजा पंडालों में घूम घूम कर शस्त्र और शास्त्र का वितरण कर रहे है ।विधायक मिथलेश कुमार सीतामढ़ी शहर के विभिन्न पूजा पंडाल में त्रिशूल वितरण करते नजर आए है । इस दौरान इन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा शस्त्र और शास्त्र से ही हो सकती है 2014 में असुर प्रवृति वाले पार्टी का संहार हो चुका है और आज नरेंद्र मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।अब 2025 विधानसभा चुनाव की बारी आ गई है यहां भी असुर प्रवृति वाली पार्टी का संहार होने वाला है। इस दौरान बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार द्वारा RSS के सभी विंग के कार्यकर्ताओं के बीच भी शस्त्र और शास्त्र का वितरण किया जा रहा है। बाइट ... मिथलेश कुमार विधायक सीतामढ़ी
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 22, 2025 07:45:26
Danapur, Bihar:जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता और विधायक अपने क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर पार्टी पर टिकट के लिए दबाव बना रहे हैं इसी कड़ी में आज मनेर में राजद मा भाई वीरेंद्र के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन में मनेर विधानसभा के सभी पंचायत और नगर पंचायत से कार्यकर्ताओं का जूठन हुआ सभी कार्यकर्ता ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को फिर से टिकट देकर विधायक बनाने की बात करते हुए रजत सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से भाई वीरेंद्र को मंत्री बनाने की भी बात कही आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लगातार हम मनेर विधानसभा से जीत दर्ज करते आए हैं और इस बार भी भारी मतों से जीत कर यह सीट आरजेडी के झोली में डालने का काम करेंगे मनेर सूफी संत की धरती रही है यहां नफरत फैलाने वालों की जीत नहीं होती आपको बता दें भाई वीरेंद्र लगातार यहां से चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भारी मतों से जीत का दावा कर रहे हैं बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आखिर यहां की जनता जीत का लड्डू किस खिलाता है BYTE भाई वीरेंद्र राजद MLA BYTE विद्याधर विनोद नगर अध्यक्ष मनेर BYTE अखिलेश यादव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top