Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा में खून से लथपथ महिला: हत्या का शक गहराया

HDHARSH DWIVEDI
Sept 22, 2025 07:46:52
Etah, Uttar Pradesh
एटा ब्रेकिंग... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का खून से लथपथ मिला शव, खून से सना शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, खून से लथपथ महिला का सर्विस रोड़ पर मिला शव, मृतका के भाई ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, रोज रोज पति करता था मारपीट, स्थानीय लोगों ने सर्विस रोड़ पर महिला के शव को देख पुलिस को दी सूचना, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे CO सदर, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हाइवे ब्रिज का मामला। बाइट- मृतिका का भाई रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Sept 22, 2025 09:18:40
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।थाना डोकी पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।इस कार्रवाई अवैध हथियार तस्करों को बड़ा झटका लगा है। आगरा के थाना डोकी क्षेत्र में पुलिस की तत्परता ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार की सूझबूझ से मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।छापेमारी में तीन आरोपी दबोचे गए। फैक्ट्री से कुल 15 अवैध असलहे जब्त किए गए, जिनमें 9 तमंचे .315 बोर, 3 रायफल .315 बोर, और 1 रायफल 12 बोर शामिल हैं। इसके अलावा, हथियार बनाने के उपकरण, लोहे की पाइपें, और अन्य सामान भी बरामद हुआ। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और 8,000 रुपये भी जब्त किए गए।डीसीपी वेस्ट ने बताया, "हमारी टीम की मेहनत रंग लाई। आगामी चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई से अवैध असलहा तस्करी पर अंकुश लगेगा। सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और नेटवर्क का पर्दाफाश जारी है। बाईट :- अली अब्बास डीसीपी वेस्ट आगरा
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 22, 2025 09:17:59
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2209ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर --रामगढ़ बोकारो मार्ग एन एच 23 कोठार में भीषण सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत, दर्जनों घायल वीओ --रामगढ़ जिले के कोठार एनएच-23 में तेज रफ्तार का कहर, बस और एलपी ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ट्रक ड्राइवर तथा एक महिला की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, श्री गोकुल बस JH10BM- 8219 नं बोकारो से पैसेंजर लेकर रांची की ओर जा रहा था इस बीच रामगढ़ कोठार एनएच-23 के पास विपरीत दिशा से आ रही एलपी ट्रक से आमने-सामने जोरदार भीडंत हो गया, दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गाड़ी मे फंसा रहा और उआकी मौके पर ही मौत हो गई, बस का एक महिला यात्री बिराजो देवी की भी मौत हो गई हैं वही दर्जनों बस यात्री घायल हो गए जिन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है सात लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया, दुर्घटना में दोनों वाहन का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य ट्राफिक विधि-व्यवस्था बनाने में जुटी है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 22, 2025 09:17:30
Ghaziabad, Uttar Pradesh: हरियाणवी फिल्मों के मशहूर एक्टर उत्तर कुमार की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रहीं। गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें 16 सितंबर को अमरोहा के धनोरा स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर एक दिन तक उन्हें अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आज (22 सितंबर) को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। हालांकि, उत्तर कुमार पर शोषण और गाली-गलौज के आरोप लगाने वाले एक्ट्रेस की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। विपक्षी वकील की इस अपील को देखते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख तय कर दी है। इस बीच, उत्तर कुमार को कुछ और दिन जेल में ही रहना पड़ेगा। उनके वकील अब अगली तारीख पर जमानत की कोशिश करेंगे। wkt घटनाक्रम और जानकारी बताते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 22, 2025 09:17:21
Tonk, Rajasthan:TONK कांग्रेस नेताओं ने टोंक घटना पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की कांग्रेस नेता बोले निर्दोष लोगों पर कार्यवाही नही होनी चाहिए और गुनहगार नही बचना चाहिये एंकर :- टोंक जिला मुख्यालय पर एक धार्मिक पोस्ट की अफवाह फैलाकर बहिर क्षेत्र में हुड़दंग ओट प्रदर्शन के साथ ही एक कारखाने में समुदाय विशेष के लोगो द्दारा तोड़फोड़ मामले को पुलिस ने सूझबूझ कर सुलझाया था अब पुलिस दोषी लोगो को हिरासत में लेने का काम कर रही है ऐसे में सोमवार की दोपहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टोंक पुलिस अधीक्षक से मिला और बेगुनाहों को बजीर में घटित घटना में नही फंसाने की बात पुलिस अधीक्षक से कही साथ ही यह भी कहा कि जो इस घटना के गुनाहगार है वही नही बचने चाहिए वही बेगुनाहों को पुलिस को इस मामले में नही फसाना चाहिए जिस तरह से टोंक पुलिस मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगो को उठा रही है । BITE 01 हरिप्रसाद बैरवा,जिलाध्यक्ष कोंग्रेस कमेटी टोंक BITE 02 सऊद सऊदी,कांग्रेस नेता ।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 22, 2025 09:16:56
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - लीन सीजन खत्म, फेस्टिव बहार शुरू ! - अब जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी फ्लाइट्स - नवरात्रि से एक साथ 7 नई फ्लाइट शुरू - अलग-अलग शहरों के लिए बढ़ी फ्रिक्वेंसी - नवरात्रि में कोलकाता का बढ़ा किराया - दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता जाने वाले अधिक एंकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार से त्यौहारी राैनक लौटना शुरू हो गई है। मानसूनी सीजन को एविएशन सेक्टर में लीन सीजन माना जाता है। अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही सोमवार से जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ 7 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। कौनसे शहरों के लिए बढ़ी है एयर कनेक्टिविटी, कहां के किराए में आया है अधिक उछाल, देखिए, जी मीडिया की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- वीओ- 1 जुलाई से सितंबर अवधि में मानसून के दौरान फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है। एयरलाइंस इस सीजन को लीन सीजन मानती हैं। इस दौरान हवाई किराए की दरें भी काफी कम रहती हैं, इसके बावजूद यात्रीभार में खास बढ़ोतरी नहीं दिखती। जयपुर एयरपोर्ट पर भी पिछले करीब तीन महीने से इसी तरह के हालात दिख रहे थे। लेकिन अब नवरात्रि शुरू होते ही जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर एयरपोर्ट से आज से 7 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। ये फ्लाइट इंदौर, बेंगलूरु, उदयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए संचालित होंगी। अभी जयपुर से उदयपुर, देहरादून और इंदौर के लिए रोज एक-एक फ्लाइट ही चल रही थीं, लेकिन अब रोजाना 2-2 फ्लाइट चल सकेंगी। इसी तरह कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए रोज 3-3 फ्लाइट चल रही थीं, अब एक-एक नई फ्लाइट जुड़ने से रोजाना 4-4 फ्लाइट उपलब्ध होंगी। बेंगलूरु के लिए एक और फ्लाइट जुड़ने से अब जयपुर से रोजाना 6 फ्लाइट उपलब्ध हो सकेंगी। Gfx In आज से 7 नई फ्लाइट्स की शुरुआत - जयपुर से फ्लाइट 6E-7158 रोज सुबह 5:10 बजे जाएगी इंदौर - जयपुर से फ्लाइट 6E-373 रोज सुबह 5:25 बजे जाएगी बेंगलूरु - फ्लाइट 6E-7198 जयपुर से रोज शाम 5:30 बजे जाएगी उदयपुर - फ्लाइट 6E-7468 जयपुर से रोज शाम 6:30 बजे जाएगी देहरादून - फ्लाइट 6E-7414 जयपुर से रोज शाम 7:50 बजे जाएगी चंडीगढ़ - फ्लाइट 6E-6186 जयपुर से रोज शाम 8:10 बजे जाएगी कोलकाता - फ्लाइट 6E-7138 जयपुर से रोज रात 9:50 बजे जाएगी अहमदाबाद Gfx Out वीओ- 2 आपको बता दें कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने तक यानी 21 सितंबर तक जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 52 फ्लाइट्स संचालित हो रही थी। ये फ्लाइट देश के 21 शहरों के लिए संचालित हो रही थी। अब 7 नई फ्लाइट शुरू होने से कुल फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 59 हो जाएगी। वहीं फेस्टिव सीजन शुरू होते ही फ्लाइट्स तो बढ़ी ही हैं, साथ ही हवाई किराए की दरों में भी उछाल आना शुरू हो गया है। नवरात्रि में पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का खास महत्व है, ऐसे में कोलकाता का किराया बढ़ा है, वहीं गरबा रास के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के लिहाज से अहमदाबाद का किराया भी अधिक हुआ है। Gfx In इस तरह बढ़ा हवाई किराया - 23 सितंबर को जयपुर से कोलकाता के लिए 4 फ्लाइट - किराया 8147 से लेकर 9249 रुपए तक लिया जा रहा - आम दिनों में कोलकाता के लिए किराया रहता 6 हजार से 6500 रुपए - 23 सितंबर को जयपुर से अहमदाबाद के लिए 4 फ्लाइट - किराया 6140 से लेकर 8030 रुपए तक लिया जा रहा - आम दिनों में अहमदाबाद का किराया रहता 4500 से 5000 रुपए Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 22, 2025 09:16:44
Chittorgarh, Rajasthan:#भदेसर, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पंद्रह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ऐतिहासिक पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्बे की एमके रिजॉर्ट एवं वाटिका से प्रारंभ हुआ पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ राजमहल प्रांगण पहुंचा, जहां सभा का आयोजन हुआ। पूरे मार्ग में ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संघ की गतिविधियों और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक इस पथ संचलन में शामिल हुए।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 22, 2025 09:16:32
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-आसपुर हेडलाइन- सूने मकान में चोरी, पीड़ित व्यक्ति ने अपने ही भाई पर लगाया चोरी का आरोप एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के रामा टांडा गाँव में एक सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है | सूने मकान से चोर लाखो रुपए के सोने चांदी के जेवर व करीब डेढ़ लाख रुपए नगद चुरा ले गए | इधर पीड़ित व्यक्ति ने अपने ही भाई पर चोरी का आरोप लगाया है | जमीनी विवाद के चलते भाई की धमकी के बाद पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार के साथ दो दिन पहले ही अपने मामा के घर गया था और पीछे से चोरी की वारदात हुई | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- रामा टांडा निवासी सागरमल बंजारा ने बताया कि उसका उसके बाई बादाम बंजारा के बीच पुश्तेनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है | 19 सितम्बर को उसी विवाद के चलते बादाम ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी | जिस पर सागरमल अपने परिवार के साथ 19 सितम्बर को अपने मामा के घर चला गया था | इधर आज जब सागरमल अपने घर लौटा था देखा की घर के ताले टूटे हुए थे | घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था | वही घर से लाखो के सोने चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख की नगदी गायब मिली | जिस पर पीड़ित ने आसपुर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी है | जिसमे उसने अपने भाई बादाम पर जमीनी विवाद के चलते चोरी करने के आरोप लगाये है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बाईट- सागरमल बंजारा पीड़ित अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top