Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

गंभीर नदी का तेज बहाव: युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

DSDevendra Singh
Jul 16, 2025 09:03:01
Bharatpur, Rajasthan
बयाना(भरतपुर) गंभीर नदी बना काल: बहाव देखने गए युवक की फिसलने से डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम, करौली के पांचना बांध से छोड़े गए पानी ने गंभीर नदी में बढ़ाया बहाव, चहल गांव की पुलिया पर हुआ हादसा, Anchor intro करौली के पांचना बांध से छोड़े गए पानी ने गंभीर नदी का जलस्तर इतना बढ़ा दिया है कि यह अब जानलेवा होता जा रहा है। बुधवार सुबह बयाना थाना क्षेत्र के चहल गांव में पुलिया पर बहाव देखने गए एक युवक की नदी में फिसलकर डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया। महिला परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बयाना कोतवाली थाने के एसआई राकेश शर्मा ने बताया कि बयाना कस्बे के लाल दरवाजा निवासी मुकेश जाटव (35) पुत्र प्रेमदास अपने दोस्तों के साथ चहल गांव की पुलिया पर गंभीर नदी का बहाव देखने गया था। नदी के तेज बहाव को नजदीक से देखने के लिए मुकेश बहाव क्षेत्र के अंदर चला गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद साथियों ने किसी तरह मुकेश को बाहर निकाला और तत्काल बयाना के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गंभीर नदी में पानी का तेज बहाव अब इलाके के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। प्रशासन की अपील के बावजूद लोग नदी किनारे पहुंच रहे हैं। पुलिस ने एक बार फिर नदी के नजदीक न जाने की चेतावनी दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश सुबह दोस्तों के साथ बहाव देखने निकला था। किसी को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी। अब घर में सिर्फ उसकी यादें और आंखों में आंसू हैं। \\Bबाइट: राकेश शर्मा SI कोतवाली पुलिस बयाना \\B \\Bबाइट: प्रत्यक्षदर्शी\\B
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top