Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में विवाद के चलते छतों से पथराव, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी!

KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 11, 2025 10:49:46
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के संघर्ष ओर जमकर पथराव हुआ है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल हुई वीडिओ में दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है ओर लोग छतों पर चढ़कर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है | दरअसल आपको बता दें कि संघर्ष ओर पथराव की वायरल हुई ये वीडिओ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा के पास की है जहां अनस ओर अब्दुल वाहिद के परिवार के लोगों के बीच कबूतरों को उडाने को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर संघर्ष करने लगे ओर छतों पर चढ़कर जमकर पथराव करने लगे | जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है | बाईट :--- अनस बाईट :--- अब्दुल वाहिद पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान बागपत
13
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Aug 11, 2025 13:06:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर - मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बागेश्वर धाम पहुंचे, उन्होंने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और फिर बाबा बागेश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पहले भी राजस्व मंत्री ने पूर्व के दिनों में बाबा बागेश्वर की विदेश यात्रा के दौरान लंदन की संसद में सांसदों के साथ हुई वार्ता की प्रशंसा की और बाबा बागेश्वर द्वारा किए जा रहे सनातन कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके समान कोई संत कथा वाचक नहीं है, और उनके आशीर्वचन तथा विश्व भर में सनातन धर्म के लिए किए जा रहे कार्यों से वे प्रभावित हैं। और यह भी कहा कि हम लंबे समय से महाराज से मिलने के इच्छुक थे, जो आज पूरा हुआ। इससे पहले भी मंत्री करण सिंह वर्मा धाम आए थे, बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन किय थे उस समय बाबा बागेश्वर विदेश यात्रा पर थे।
3
comment
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 11, 2025 13:06:38
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले की पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तरंग यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देना है बड़ी संख्या में पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं स्कूली छात्राओं ने इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर विशाल रैली निकाली दिया स्वच्छता का संदेश बाइट- शीतला पटले ( कलेक्टर नरसिंहपुर)
1
comment
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 13:06:01
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर:- ग्वालियर में ट्रेन के जरिए शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला और अनोखा मामला सामने आया है, जिसने न केवल पुलिस और आरपीएफ को हैरान कर दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि शराब तस्कर कानून से बचने के लिए किस तरह नए-नए तरीके अपनाते हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू करने के आदेश के बाद एक शराब तस्कर ने बड़े पैमाने पर शराब सप्लाई करने का बेहद चालाक तरीका निकाला। वीओ:- दरअसल दतिया जिले के भांडेर का रहने बाला नावेद खान नामक यह तस्कर धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी कर रहा था। खास बात यह थी कि वह अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेन की जनरल बोगी का इस्तेमाल करता था और शराब को ऐसे छिपाता था कि पहली नजर में किसी को शक न हो। नावेद खान शराब की बोतलें अनाज से भरे कट्टों के अंदर छिपाकर लाता था। ऊपर से कट्टा पूरी तरह गेहूं या चावल से भरा हुआ दिखता था, जबकि नीचे की परत में देशी शराब के क्वार्टर पैक किए गए होते थे। इस मामले का खुलासा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ टीम ने प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों और सामान की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान नावेद खान को उसके कट्टों के साथ देखा गया। उसके हाव-भाव और ट्रेन के इंतजार में खड़े रहने के तरीके ने आरपीएफ जवानों को संदेहास्पद लगा। तलाशी लेने पर जो राज़ सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। कट्टे को जब खोला गया तो ऊपर से साफ-सुथरा अनाज दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही अनाज की परत हटाई गई, नीचे देशी शराब के 299 क्वार्टर रखे मिले। यह मात्रा किसी छोटी-मोटी तस्करी का मामला नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर सप्लाई का संकेत देती थी। यह भी अंदेशा है कि नावेद खान इस तरीके से लंबे समय से शराब की खेप दतिया और आस-पास के इलाकों में पहुंचा रहा था।आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नावेद खान को पकड़ लिया और उसके पास से बरामद शराब के साथ उसे आबकारी विभाग के हवाले कर दिया। अब आबकारी विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, कितने समय से यह अवैध धंधा चल रहा था, और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू की गई थी, ताकि वहां की आस्था और संस्कृति पर कोई आंच न आए। लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि कानून के डर से बचने के लिए तस्कर न केवल खतरनाक बल्कि बेहद चालाक तरीके अपनाते हैं। अनाज के कट्टों में शराब छिपाना एक ऐसा तरीका था, जिसे बिना सघन जांच के पकड़ना मुश्किल था। ऑपरेशन सतर्क की सफलता यह भी दिखाती है कि रेलवे और आरपीएफ मिलकर अगर सख्त निगरानी रखें, तो इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह मामला रेलवे सुरक्षा बल के सतर्कता और तत्परता का उदाहरण है, जिसने न केवल एक बड़े तस्कर को पकड़ा बल्कि एक धार्मिक नगरी में अवैध शराब की सप्लाई को भी रोका। फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने आरोपी युवक को आबकारी विभाग को सुपुर्द कर पूछताछ शुरू कर दी है। बाइट:- मनोज शर्मा, थाना प्रभारी RPF ग्वालियर
2
comment
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 11, 2025 13:04:12
Ujjain, Madhya Pradesh:
होलकर स्वरूप में प्रजा को दिए दर्शन, मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस जवानों द्वारा दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, हर घर तिरंगा अभियान की दिखी झलक पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, सवारी में प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर और उज्जैन जिले के प्रभारी गौतम टेटवाल हुए शामिल, भादव मास के प्रथम सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सडको पर देखा गया। महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिप्रा नदी पहुंचेगी। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी और शाम 7:30 बजे सवारी पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी । मान्यता हे की भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हे। वहीँ अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटो तक सडक के किनारे इंतजार करती हे। शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड औऱ जवानो के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया । सवारी के आगे घोडा , बेंड , पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफ़र लगभग आठ किलोमीटर का है । बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार आदिवासी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। तो वहीं पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक पर्यटन को लेकर बनाई गई आकर्षक झांकिया भी सवारी में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यहां बता दें कि सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी । जहॉ माँ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा । इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचेगी । चलित रथ से श्रद्धालुओ को होंगे दर्शन, सवारी दर्शन के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने चलित रथ की व्यवस्था की है। इसके दोनों ओर एलईडी के माध्यम से सवारी का सीधा प्रसारण होगा। इससे श्रद्धालु भगवान के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। साथ ही उज्जैन के अन्य स्थानों जैसे फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि क्षेत्रों पर सवारी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। धार्मिक स्थल की झांकियां पांचवीं सवारी में मप्र के धार्मिक पर्यटन की झांकियां निकाली जाएगी। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से राजाराम लोक ओरछा, सर्वसिद्धि मां बगलामुखी माता मंदिर नलखेड़ा, मां शारदा शक्तिपीठ मैहर एवं देवलोक मां श्री बिजासनधाम सलकनपुर की प्रतिकृति को प्रदर्शित किया जाएगा। 4 जनजातीय व लोक नृत्य दल करेंगे सहभागिता सवारी में 4 जनजातीय कलाकार सहभागिता करेंगे। इसमें बैतूल से मिलाप इवने के नेतृत्व में गोंड जनजातीय ठाट्या नृत्य, खजुराहो से गणेश रजक के नेतृत्व में कछियाई, दमोह से पंकज नामदेव नेतृत्व में बधाई लोक नृत्य व डिंडोरी के सुखीराम मरावी के नेतृत्व में सम्मिलित हुई। बाइट - आकाश पुजारी महाकाल मंदिर बाइट - मंत्री कृष्णा गौर ptc
2
comment
Report
PVPankaj Verma
Aug 11, 2025 13:04:03
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- बरहेट थाना क्षेत्र में बीते रात ग्राम झिमोली के ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सूचना थी कि झिमोली रोड के पास सरकारी जलापूर्ति कार्य हेतु गिराए गए लोहे के पाइप को कुछ अज्ञात लोग ट्रकों में भर रहे हैं।बरहेट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर मौके पर पाया कि यह काम एक अंतरजिला गिरोह द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और 3 वाहनों को भी जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गिरोह में चोरी का सरगना भी शामिल है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। बरहेट थाना में इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए 18 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बाइट :- अमित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
4
comment
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 11, 2025 13:03:51
Delhi, Delhi:
दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद वंसत बिहार मॉडल स्कूल के 50 वी वार्षिक उत्सव पर पहुँचे आशीष सूद शिक्षा मंत्री ने मॉडल स्कूल प्राइवेट को आने वाले समय मे सरकारी स्कूल मॉडल बनकर टककर देंगे लोकेशन... वसंत विहार एंकर...दिल्ली बसंत विहार मे मॉडल स्कूल मे 50 वी वार्षिक उत्स्व मे पहुँचे 79 स्वतंत्रता दिवस को बडे उलास के मनाने की तैयारी जोरो सोरो चल रही है प्राइवेट स्कूल उत्सव के मौके पर आशीष सूद शिक्षा मंत्री ने कहा दिल्ली के सरकार आने वाले समय मे सरकारी स्कूल सुपर मॉडल होने जा रहे है AI से जोड़े जायेगे जोकि प्राइवेट स्कूलों को टककर दे देंगे साथ ही मॉडल स्कूल के छात्रों को बधाई स्वतंत्रता दिवस की मॉडल स्कूल को सरकारी स्कूल तीन चार सालो मे पीछे झोड़ देंगे. स्पीच... बाइट... आशीष सूद शिक्षा मंत्री बाइट.... आशीष सूद शिक्षा मंत्री दिल्ली बाइट... अनिल शर्मा विधायक बसंत विहार दिल्ली
4
comment
Report
IAImran Ajij
Aug 11, 2025 13:03:24
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG VISUAL BYTE VTR TIGER FILE RESCUE VISUAL PTC 1108ZBJ_BAGA_TIGER_R1 ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ टाइगर के हमले में किसान की दर्दनाक मौत हों गईं है वहीं एक टाइगर ट्रैकर बुरी तरह जख्मी हों गया है। जिसके बाद घायल वनकर्मी कों रामनगर अस्पताल में भर्ती कर उपचार ज़ारी है। जबकि बाघ के हमले में मरे किसान के शव की तलाश जारी है। दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से आज बाहर निकले बाघ द्वारा धान की खेत में काम कर रहें किसान मथुरा महतो पर हमला किये जाने की सूचना पर गोबर्धना रेंज की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल विजय उरांव औऱ अन्य कर्मी मौके पर पहुँचे इसी दौरान गोवर्धना वन क्षेत्र में घोडा घाट के समीप खैरहनी गाँव के गन्ना की खेत में छिपे बाघ ने वनकर्मी विजय उरांव पर एकाएक हमला कर उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया, इसी बीच मथुरा महतो का शव बरामद कर लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया है। जबकि वनकर्मियों के सहयोग औऱ तत्परता के कारण वनकर्मी विजय उराव की जान बची है । बताया जा रहा है की VTR से भटके बाघ का रेस्क्यू औऱ उसे जंगल में वापस लौटाने के दौरान यह घटना घटी है जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है औऱ ग्रामीण व किसान डरे सहमे हुए अपने खेत से भाग खड़े हुए हैं । लोग जत्था में बैठक कर घटना से नाराज़ हैं। वहीं टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे वनकर्मी पर हमला के बाद वन विभाग की टीम सकते में आ गईं है । इधर सूचना पर गोबर्धना रेंज की टीम गाँव में गन्ना की खेत के समीप कैंप कर रही टाइगर ट्रेकिंग में जुटी है ताकि बाघ का सफ़ल रेस्क्यू हों सकें या समय रहते उसे जंगल की ओर भगा दिया जाये । बता दें की बाघ के हमले में किसान की मौत औऱ वनकर्मी के गंभीर रूप से जख़्मी होने की पुष्टि उसके सहयोगी वनकर्मी राम बिनय उरांव के साथ साथ CHC रामनगर के चिकित्सा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार समेत VTR के CF डॉक्टर नेशामणी के ने भी किया है लिहाजा CF डॉक्टर नेशामणी के पुरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहें ग्रामीणों से झुण्ड बनाकर लाठी डंडे के सहारे खेतों में जाने की सलाह दिया है वहीं मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिए जाने का भी भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा की टाइगर ट्रेक कर कब तक वन कर्मियों के पकड़ में आता है या फ़िर जंगल की ओर वापस लौट जाता है। देखिए ज़ी बिहार झारखण्ड की रिपोर्ट, बाइट - रामविनय उरांव, चश्मदीद वनकर्मी VTR बाइट - डॉ. मिथिलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, रामनगर CHC बाइट - हरी महतो, मृत किसान के भाई बाइट - रेणु देवी, परिजन पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
1
comment
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 11, 2025 13:03:15
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के दुर्गम इलाक़े से आने वाली 12वीं पास दिव्यांग युवती शांति बीते पांच वर्षों से रोज़गार पाने की उम्मीद में जिला मुख्यालय नारायणपुर के सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगा रही है। 250 किलोमीटर लंबा सफ़र तय करने के बावजूद न तो उसे नौकरी मिली, न ही सरकार के “स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता” देने के दावे उसके जीवन में हक़ीक़त बन पाए। शांति, जो लंका ग्राम पंचायत (अबूझमाड़) की रहने वाली है, अपनी जिद और हिम्मत से आज भी रोज़गार पाने की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन समय, दूरी और आर्थिक बोझ ने उसकी कठिनाइयों को कई गुना बढ़ा दिया है। पैदल नदी पार, फिर बस से जिला मुख्यालय शांति ने बताया कि लंका से नारायणपुर पहुंचना आसान नहीं है। सबसे पहले उसे इंद्रावती नदी तक लकड़ी के सहारे पैदल चलना पड़ता है, फिर नदी पार कर भैरमगढ़ पहुंचती है। वहां से बस पकड़कर नारायणपुर आती है। एक बार का आने-जाने का खर्च करीब 800 रुपये होता है, जो उसके जैसे सीमित संसाधनों वाले परिवार के लिए बहुत बड़ी रकम है। “सरकारी दफ़्तर में लोग कहते हैं, आवेदन दे दो, देखेंगे... लेकिन पांच साल से मैं बस इंतज़ार ही कर रही हूं। किसी ने मेरी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया,” शांति ने मायूस स्वर में कहा। उप मुख्यमंत्री के दौरे में उठी मांग हाल ही में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नारायणपुर प्रवास के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर भर्ती में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग रखी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अबूझमाड़ और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोज़गार का अवसर जीवन बदलने जैसा होता है, लेकिन प्रक्रिया और प्राथमिकता की कमी से वे पीछे छूट जाते हैं। सरकार के दावे और ज़मीनी हक़ीक़त राज्य सरकार अक्सर स्थानीय युवाओं, ख़ासकर अबूझमाड़ जैसे अति-दुर्गम इलाकों के युवाओं को रोज़गार देने के वादे करती है। लेकिन शांति का मामला इन दावों की हक़ीक़त उजागर करता है। पांच साल से नौकरी के लिए प्रयासरत यह युवती आज भी कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है। “मुझे किसी पर बोझ नहीं बनना है। भीख मांगने से अच्छा है कि अपने दम पर काम करूं और अपना जीवन यापन करूं। लेकिन मेरी सोच की कद्र करने वाला कोई नहीं मिला,” शांति ने कहा। संघर्ष की मिसाल दिव्यांग होने के बावजूद शांति का हौसला टूटा नहीं है। वह मानती है कि मेहनत से ज़िंदगी बदली जा सकती है, लेकिन इसके लिए मौका मिलना ज़रूरी है। नौकरी की तलाश में उसने कई बार आवेदन पत्र भरे, अधिकारियों से मिली, पर नतीजा हर बार ‘इंतज़ार’ ही रहा। मीडिया से आख़िरी उम्मीद अब थक-हार कर शांति ने मीडिया के ज़रिए अपनी बात शासन-प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का फ़ैसला किया है। उसे उम्मीद है कि जब उसकी कहानी सामने आएगी, तब कोई न कोई दरवाज़ा खुलेगा। “मेरी आख़िरी उम्मीद मीडिया है। अगर मीडिया मेरी बात सरकार तक पहुंचा दे, तो शायद मुझे भी एक मौका मिल जाए,” उसने कहा। अबूझमाड़ से नारायणपुर: एक कठिन सफ़र लंका से इंद्रावती नदी तक पैदल यात्रा लकड़ी के सहारे नदी पार भैरमगढ़ से बस द्वारा जिला मुख्यालय तक सफ़र एक बार के सफ़र में करीब 800 रुपये का खर्च स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग नारायणपुर। उप मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि अबूझमाड़ जैसे अति-पिछड़े इलाकों के युवाओं को रोज़गार के अवसर में प्राथमिकता मिले, ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके। बाइट 01 शांति , युवती अबूझमाड़ लंका पीटीसी कलेक्ट्रेट परिसर में
1
comment
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 11, 2025 13:03:06
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने कहा अगर कांग्रेस को लगता है की वोटर लिस्ट गलत है तो अपना इस्तीफा दे dena चाहिए करनाल में भारतीय जनता पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा में करनाल से विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने की शिरकत यह तिरंगा यात्रा रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर बाल्मीकि चौक पर पहुंची जहां पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का किया गया समापन , यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत शहीदों को किया गया नमन! राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर चुके ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का महापर्व है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को अपने घरों पर शान से फहराना चाहिए। यात्रा हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण, देशभक्ति व सद्भावना को उजागर करता है। मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है वहीं कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा भी इस इलेक्शन कमिशन की वोटर लिस्ट से जीत कर आए हैं आज बे बुनियाद सवाल खड़े कर रहे हैं यही कारण है कि देशभर में कांग्रेस सत्ता से बाहर होती जा रही है Byte करनाल विधायक जगमोहन आनंद Byte करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता
4
comment
Report
ANAJAY NATH
Aug 11, 2025 13:02:59
Sambalpur, Odisha:
ଫାଇଲେରିଆ ନିରାକରଣ ସାମୁହିକ ଔଷଧ ସେବନ ଶୁଭାରମ୍ଭ ଅବସର ରେ ଲୋକଙ୍କୁ ପ୍ରବାର୍ତ୍ତାଇଲେ ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଓ SMC କମିଶନର |
2
comment
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 11, 2025 13:02:44
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास राखी के दिन 9 अगस्त को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। इस हादसे में SDM के सरकारी वाहन ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें गर्भवती महिला की मौत हो गई और उसका पति व दो बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बाइक पर पति, पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। अचानक पीछे से आ रही SDM की गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति और दोनों बच्चों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद SDM का सरकारी वाहन और उसका चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वाहन और चालक का कोई पता नहीं चल सका। घटना के तीन दिन बाद आज ग्रामीणों ने अपनी कोशिश से आरोपी वाहन को खोज निकाला और सीधे थाने में सुपुर्द कर दिया। इसके बाद उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और FIR दर्ज करने की मांग की। मृतका के परिजनों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है और दोषी चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
3
comment
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 11, 2025 13:02:37
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले की मांगलियावास थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने ब्यावर जिला पुलिस के साथ मिलकर पिछले दिनों एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई सोने की चेन स्नेचिंग की घटना पर से पर्दा उठाया है.. एसपी वंदिता राणा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 4 अगस्त को मांगलियावास थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए थे... बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस तरह की घटना से बात पुलिस तंत्र सकरी हो गया.. सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद आरोपियों की पहचान ब्यावर में होना पाया गया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्यावर पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटी गई चैन को भी बरामद कर लिया गया है.. तीन आरोपी होटल में वेटर का काम करते हैं और पुलिस अब उनसे अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है बाइट - वंदिता राणा, एसपी
2
comment
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 11, 2025 13:02:27
Jalore, Rajasthan:
जालोर जालोर। जालौर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हालिया प्रेस वार्ता का वीडियो दिखाया गया, राहुल गांधी द्वारा बातए गए कथित वोट चोरी के पांच तरीकों का वीडियो प्रदर्शित कार्यकर्ताओं को दिखाया गया। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि कांग्रेसजनों ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और सुना। सभी ने वोट चोरी को लोकतंत्र पर सीधा हमला मानते हुए निंदा की और जिले में भी ऐसी संभावनाओं के खिलाफ सतर्क रहने का संकल्प लिया।जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, नगराध्यक्ष मुमताज अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग सहित के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइट__01 भंवरलाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस जालौर बाइट__02 योगेंद्र सिंह कुंपावत जिला प्रवक्ता
0
comment
Report
RGRupesh Gupta
Aug 11, 2025 13:02:18
Raipur, Chhattisgarh:
Break *छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर होगा सम्मान* *स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय भी होंगे सम्मानित* *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 260 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन* *स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ* *46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने हेतु पोर्टल का होगा लोकार्पण* *नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ‘स्वच्छता संगम’ का होगा आयोजन*
0
comment
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 11, 2025 13:02:13
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा- डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन- पीएम फसल बीमा योजना, डूंगरपुर जिले के 400 किसानो के खातो में आई बीमा क्लेम की राशि एंकर इंट्रो- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम राशि के भुगतान को लेकर प्रदेश के झुंझुनू में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देशभर के 35 लाख किसानो के खातो में बीमा योजना की 3900 करोड़ की राशि डीबीटी की | इस दौरान डूंगरपुर जिले के 400 किसानो को भी बीमा योजना का लाभ मिला | बॉडी- डूंगरपुर कलेक्ट्रेट स्थिति डीओईटी के वीसी कक्ष से जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, भाजपा नेता बंशीलाल कटारा, बद्री प्रसाद कटारा सहित बड़ी संख्या में किसान भी वीसी के जरिये राज्य स्तरीय समारोह से जुड़े | राज्य स्तरीय समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, सहित कई राज्यों के 35 लाख किसानो को 3900 करोड़ की राशी सीधे तौर पर ट्रांसफर की | जिसके तहत डूंगरपुर जिले के 400 किसानो के खातो में भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम राशि ट्रांसफर करते हुए किसानो को राहत दी गई है | जैसे ही रिमोट के माध्यम से डीबीटी किया गया किसानों के मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गए।मोबाइल पर राशि के खाते में पहुंचने का मैसेज आते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। डूंगरपुर जिले के किसान कावाराम निवासी गोकुलपुरा ने मोबाइल पर डीबीटी के माध्यम से आए 11489.68 रुपए के मैसेज को प्रसन्नता से दिखाते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नेता बंसीलाल कटारा ने भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। बाईट-1 कावाराम किसान बाईट-2 बंसीलाल भाजपा नेता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment
Report
Advertisement
Back to top