Back
दौसा में तूफान ने मचाई तबाही, 2 की मौत और कई घायल!
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
देर रात्रि को आए तूफान ने मचाई तबाही
एक महिला और एक पुरुष की हुई मौत
वही कुछ लोगों तूफान में हुए घायल
मित्रपुरा गांव में महिला हंसा देवी की हुई मौत
वही कालाखों की चोला की ढाणी में हुई कानाराम मीणा की मौत
कानाराम का बेटा और पत्नी हुए घायल
टीन लगे मकान में सौ रहे थे मृतक ओर घायल
उस दौरान तेज रफ्तार हवा के चलते हुआ हादसा
कई जगहों पर बिजली के पोल और पेड़ गिरने से रास्ते भी हुए अवरुद्ध
नया गांव में भी एक महिला के घायल होने की खबर
दौसा जिले में देर रात आए तूफान ने जिले भर में तूफान मचा दिया हवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि लोगों के टीन टप्पर और छप्पर पोस घर उड़ गए तो वही कई जगहों पर मकान की दीवारें ढह गई कालाखो गांव की चोला की ढाणी में दीवार गिरने से कानाराम मीणा की मौत हो गई तो वहीं बेटा और पत्नी गंभीर घायल हो गए वही मित्रपुरा गांव में हंसा देवी की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई साथ ही नया गांव में भी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई मृतकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे जिले भर में सैकड़ो बिजली के पोल और बड़ी तादाद में दरख़्त पेड़ भी जमीदोज हो गए जिसके चलते जगह-जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए लोगों की माने तो देर रात्रि को जिले में आया तूफान बेहद डरावना और भयावह था करीब 2 घंटे का समय डर के साए में निकला फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा एक और जहां बिजली के पोलो को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रास्तों में पड़े पेड़ों को भी प्रशासन द्वारा हटाने का काम किया जा रहा है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के भांडारेज इंटरचेंज के टोल नाके पर भी हवा की तेज रफ्तार में बूथ धराशाई हो गए इस तूफान में एक और जहां बिजली विभाग का बड़ा नुकसान हुआ तो आमजन को भी काफी चोट पहुंची है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement