Back
अजमेर में ABVP का कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन, दीवारों की मरम्मत की मांग!
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर मे आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर कन्या महाविद्यालय की जर्जर दीवारों की मरम्मत और छात्रावास को पुनः शुरू करने की मांग उठाई। बारिश के मौसम में दीवारें गिरने से बड़े हादसे की आशंका जताते हुए परिषद ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया और नारेबाज़ी की। छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुई और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ नाराज़गी जताई। प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर को दो सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें कॉलेज की दीवारों की मरम्मत और वर्षों से बंद पड़े छात्रावास को फिर से शुरू करने की प्रमुख मांग की गई। प्रदर्शन के मद्देनजर मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस उपाधीक्षक रुद्र प्रकाश, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। एबीवीपी नेताओं का कहना है कि कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बारिश के चलते जर्जर दीवारें कभी भी गिर सकती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। साथ ही, छात्रावास बंद होने से दूरदराज़ की छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाइट - चंचल, प्रान्त सदस्य, abvp
बाइट - नूपुर जैन, ईकाई अध्यक्ष, abvp
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement