Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में STF ने डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया!

JSJitendra Soni
Jul 24, 2025 01:30:34
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन जालौन में STF की टीम ने छापेमारी कर डीजल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, STF ने छापेमारी कर 2 डीजल टैंकर के साथ भारी मात्रा में चोरी किया गया डीजल किया बरामद, डीजल चोर गिरोह डिपो से आने वाले डीजल टैंकरों से करते थे डीजल चोरी, STF टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर करीब 7 से 8 लोगों को लिया हिरासत में, इस पूरे मामले में कालपी सर्किल के एक जिम्मेदार अधिकारी के साथ कई सफेदपोश भी STF की रडार पर , जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का मामला।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Jul 25, 2025 03:03:01
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- थाना फेस-1 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में घायल हुआ अन्तर्राजीय मोबाईल स्नेचर और चोर घायल बदमाश की पहचान बदमाश संजीव उर्फ गोलू के रूप में हुई बदमाश के विरूद्ध लगभग करीब एक दर्जन मुकदमा है दर्ज बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो नाजायज शस्त्र लेकर घूमता है राह मे चल रहे लोगो को अकेला देखकर और रात मे सोते लोगो से हथियार दिखाकर मोबाइल छीनता और चोरी कर लेता है पुलिस के मुताबिक बदमाश सारी घटनाए चोरी की बाइक से करता है दिल्ली बॉर्डर सेक्टर 14A के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को देख नाले के तरफ भागा बदमाश पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाइट-- यमुना प्रसाद (डीसीपी नोएडा)
2
Report
PGPiyush Gaur
Jul 25, 2025 03:02:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में कानून व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में है। थाना लिंक रोड क्षेत्र के बृज विहार में स्थित मानसी ज्वेलर्स पर मंगलवार को हुई एक दुस्साहसिक लूट की वारदात ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, स्विग्गी और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने दो हथियारबंद बदमाश हेलमेट लगाकर स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर ज्वेलरी की दुकान पहुंचे। दुकान में उस वक्त मालिक कृष्ण कुमार वर्मा मौजूद नहीं थे, जो कि टॉयलेट के लिए निकले थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दुकान में मौजूद नौकर को हथियार के बल पर डराया-धमकाया और बुरी तरह पीटते हुए महज़ 5 मिनट में करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया। लुटेरे इतनी फुर्ती से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए कि आसपास के दुकानदार और राहगीर कुछ समझ ही नहीं पाए। यह सब कुछ दिनदहाड़े बाजार के बीचोंबीच हुआ, जहां आमतौर पर हलचल बनी रहती है। बाइट राजेश सोनी,ज्वेलर्स परिजन चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के वक्त लिंक रोड थाना पुलिस इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी, बावजूद इसके बदमाश आसानी से फरार हो गए। यह लापरवाही अब व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता के बीच भी भारी आक्रोश का कारण बन गई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कुछ फुटेज सामने आए हैं, जिनमें बदमाशों को स्विग्गी और ब्लिंकिट की ड्रेस में देखा जा सकता है। पीड़ित ज्वेलर्स के परिजन अजय सोनी ने बताया कि यह घटना न सिर्फ दुकान पर हमला है, बल्कि व्यापारिक सुरक्षा पर भी करारा तमाचा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 टीमें गठित की हैं और बाइक के नंबर व आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाइट निमिष पाटिल,डीसीपी ट्रांस हिंडन लेकिन सवाल अब भी यही है कि – जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, तो लुटेरे कैसे इतनी आसानी से भाग निकले?
1
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 25, 2025 03:02:04
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली ब्रेकिंग दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से हुई मौत... घर के ही पास नहर किनारे शौच के लिए बैठा था बच्चा तभी पानी में गिरकर हुई मौत... बच्चे की लाश पानी में तैरता देख गांव में मंचा हड़कंप,परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल... लोरमी थाना के ग्राम डोंगरिया का मामला..
4
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 25, 2025 03:01:51
Jamshedpur, Jharkhand:
सराइकेला एनएच-33 पर पारडीह काली मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, ऑल्टो कार को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर — एक ही परिवार के पांच लोग घायल सरायकेला जिले के एनएच-33 पर स्थित पारडीह काली मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक ऑल्टो कार को ओवरटेक करने के प्रयास में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और उसके बाएं हिस्से के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे, जो चांडिल के लुपुंगडीह गांव से जमशेदपुर किसी डॉक्टर को दिखाने आ रहे थे। इसी दौरान पारडीह मंदिर के पास यह हादसा हुआ। कार में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे सवार थे। हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर घायल हो गए, जबकि बच्चों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। कुछ लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों से घायलों को तत्काल ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है, पुलिस आगे की करवाई कर रही है।
2
Report
WJWalmik Joshi
Jul 25, 2025 03:01:35
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-25 07JALG_CHALISGAON DRAGS Assigned by - Date- 25-07-25 File _VDO4 Photo Byte -1 जळगाव,चाळीसगाव Ancr : जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव तालुक्यातील बोढरे फाटा परिसरात महामार्ग पोलिसांनी मध्यरात्री दरम्यान मोठी कारवाई केली. तपासणीसाठी थांबवलेल्या ब्रेझा कारमध्ये ३९ किलो अंँफेटामाईन हा अत्यंत घातक अमली पदार्थ सापडल्याने एकच खळबळ उडाली आहे. या ड्रग्जची आंतरराष्ट्रीय बाजारभावानुसार किंमत ४० ते ५० कोटी रुपये असल्याचा अंदाज आहे. ही कार दिल्लीहून बेंगळुरूकडे जात होती. महामार्ग पोलीस चौकीजवळ ही गाडी थांबवून तपासणी केली असता, गाडीच्या विविध भागांमध्ये अमली पदार्थ लपवलेले आढळून आले. आरोपीला ताब्यात घेऊन वाहन जप्त करण्यात आले आहे. पोलीस सूत्रांनी दिलेल्या माहितीनुसार अटक केलेल्या आरोपीविरुद्ध एनडीपीएस कायद्यानुसार याआधीही गुन्हा दाखल करण्यात आलेला होता. यामुळे हा रेकॉर्डेड ड्रग्ज तस्कर असल्याची शक्यता वर्तवली जात आहे. दरम्यान, घटनेची माहिती मिळताच पोलीस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी स्वतः मध्यरात्री घटनास्थळी दाखल झाले. तर आमदार मंगेश चव्हाण यांनी याबाबत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांना फोनवरून माहिती दिली असून, या प्रकरणामागे आंतरराष्ट्रीय ड्रग्ज रॅकेट असण्याची शक्यता वर्तवली आहे. बाईट _आमदार मंगेश चव्हाण, चाळीसगाव
0
Report
NKNished Kumar
Jul 25, 2025 03:01:11
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद मौसम विभाग ने आज बिहार के 38 जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया है , 19 जिलों में ऑरेंज और 19 में यलो अलर्ट जारी किया गया है …. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के अधिकतर हिस्सों के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है , ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 40KM/H की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना … येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है । पटना , नालंदा ,जहानाबाद ,गया ,नवादा ,शेखपुरा ,लखीसराय ,जमुई, मुंगेर ,खगड़िया ,बेगूसराय ,भागलपुर ,बांका ,मधेपुरा ,सहरसा, किशनगंज ,अररिया ,कटिहार और पूर्णिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण ,गोपालगंज ,सीवान ,मुज़फ़्फ़रपुर , वैशाली , सारण ,बक्सर ,भोजपुर , रोहतास,कैमूर , अरवल, औरंगाबाद , समस्तीपुर ,दरभंगा ,मधुबनी, सीतामढ़ी , शिवहर और सुपौल में येलो अलर्ट जारी किया गया है । wt
0
Report
JKJitendra Kanwar
Jul 25, 2025 03:01:05
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी नकुल साहू गिरफ्तार,,, कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच देकर की 1 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी,,, लोगों से नगद और RTGS के ज़रिए वसूली गई मोटी रकम,,, रकम मांगने पर आरोपी टालमटोल कर रहा था,,, पीड़ित परमेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर केस दर्ज,,, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,,, आरोपी ने साथी के साथ मिलकर जुर्म स्वीकार किया,,, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 25, 2025 03:01:05
Chapra, Bihar:

सारण जिले के हर क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, मढौरा के शीलहौरी में भी भगवान बिष्णु की मायानगरी बनी थी, भगवान विष्णु ने देवऋषि नारद के ब्रह्मचर्य की रक्षा करने के लिए मढ़ौरा के बगल में एक मायानगरी की स्थापना की थी । छपरा जिले के मढौरा मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर स्थित शिल्हौरी शिव मंदिर का इतिहास विष्णु पुराण में वर्णित है, पौराणिक कथाओं में कहा जाता है, शिल्हौरी में श्री हरि विष्णु द्वारा माया की नगरी की रचना की गई थी, ताकि हरि विष्णु के भक्त देवर्षि नारद मुनि का मोह भंग किया जा सके। नारद मुनि श्रीहरि भगवान विष्णु की तपस्या में लीन थे, जिसके बाद उनकी तपस्या भंग करने को लेकर देवराज इंद्र द्वारा कामदेव को भेजकर उनकी तपस्या भंग कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन देवर्षि नारद के ऊपर कामदेव का कोई प्रभाव नही पड़ा, जिससे नारद जी को इस बात का अहंकार हो गया था, की उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया है, उन्होंने इस बात की चर्चा भगवान शिव से की, नारद मुनि की इन बातों को सुनकर भगवान शिव समझ गये की नारद जी को अहंकार हो गया है। उन्होंने मन ही मन सोचा कि श्री हरि विष्णु को यदि इनके अहंकार का पता चल जायेगा, तो निश्चित ही नारद का अहित ही होगा, इसलिये उन्होंने नारद मुनि से कहा कि आप इस बात को श्री हरि विष्णु जी की नही बताइयेगा, लेकिन अहंकार में चूर नारद जी से रहा नही गया, वो भगवान शिव की बातों को अनसुना कर क्षीरसागर में पहुँचकर विष्णु जी से सब बातें बता दी। और नारद जी वहां से निकल पड़े। विष्णु जी तो खुद ही लीलाधारी है, उन्होंने देवर्षि नारद जी की बातों को सुनकर सोचा कि कोई ऐसा उपाय करता हूँ, जिससे नारद का अहंकार भी चूर हो जाये और मेरी लीला भी चलती रहे। नारद जी जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां से सौ योजन की दूरी पर श्री हरि विष्णु ने एक माया की नगरी रची, और उस नगरी के राजा शीलनिधि थे, और उनकी एक पुत्री विश्वमोहिनी, वो भी इतनी सुंदर की स्वयं लक्ष्मी भी उनपर मोहित हो जाये। नगर के रास्ते से देवर्षि नारद को जाते देख राजा शीलनिधि ने देवर्षि नारद से अपनी पुत्री विश्वमोहिनी का हस्तरेखा देखने का आग्रह किये। उनकी हस्तरेखा बता रही थी कि विश्वमोहिनी जिससे भी शादी करेगी वह अमर हो जायेगा, वह तीनो लोको का स्वामी होगा, संसार के समस्त चर-अचर जीव उनकी सेवा करेंगे। इसी सोच में पड़े नारद मुनि ने राजा शीलनिधि से असल बात ना बताकर कुछ बनावटी बातें बनाकर वहां से निकल गए, और नारद जी मन ही मन विश्वमोहिनी को पाने के लिये विचार करने लगे, इसी बीच उनके मन में यह बात बात आई कि विश्वमोहीनी को पाने लिए सबसे सुंदर होना बहुत जरूरी है, फिर क्या था सुंदर स्वरूप पाने की इच्छा मन में पाले हुए देवर्षि नारद श्री हरि विष्णु के वापस गये। और उनसे श्री हरि विष्णु के एक स्वरूप को ही मांग लिया, भगवान ने हरि के एक स्वरूप बंदर का रूप देवर्षि नारद को दे दिया। उधर विश्वमोहिनी के स्वंयम्बर में पहुँचे देवर्षि नारद मुनि अत्यंत ही प्रसन्न थे, की विश्वमोहिनी उनका ही चयन करेंगी, तभी उस सभा मे राजा के भेष में श्री हरि विष्णु पहुँचे और विश्वमोहिनी ने राजा के वेश में पहुँचे श्री हरि विष्णु के गले मे वरमाला डाल दी। फिर क्या था नारद जी अपने साथ हुए छल और जल में बंदर स्वरूप देखकर अत्यंत क्रोधित हो गये और उसी समय उन्होंने श्री हरि विष्णु को श्राप दिया कि जिस प्रकार से आपने नर रूप में आकर मेरा उपहास किया, बंदर का स्वरूप दिया और मुझे स्त्री वियोग दिया है, उसी तरह आप भी नर रूप धारण करेंगे और स्त्री वियोग सहन करना पड़ेगा, और उस समय बंदर ही आपके काम आएंगे। नारद मोह भंग की कथा वाली यह जगह फिलहाल छपरा जिले के मढौरा प्रखंड मुख्यालय से नजदीक शिल्हौरी है। आज भी बारहों मास दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुँचते है, सावन और महाशिवरात्रि पर यहां विशेष पूजा और सजावट के साथ ही भंडारा का आयोजन होता है। जिसमे पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। wt राकेश कुमार सिंह

2
Report
MTMD. TARIQ
Jul 25, 2025 03:00:46
Pilibhit, Uttar Pradesh:

पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक का पर्याय बनी बाघिन को को आखिरकार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 लोग 15 वाहन व 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। 11 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली, और बाघिन पिंजरे में कैद हो गई। इस बाघिन ने एक दर्जन गांव की नींद उड़ा दी थी, स्कूल बंद हो गए थे। किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया था। वी/ओ01 दरअसल 17 जुलाई को बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। 17 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सहजना में मुन्नी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया, वह अब भी लखनऊ में एडमिट है। इसके 3 घण्टे बाद बाघिन मंडरिया गांव पहुची थी। वहां इसने पहले 17 साल के नीलेश को घयल किया फिर उसके 15 मिनट बाद इसी गांव की कृष्णा देवी 55 साल को मार डाला था। घटना को अंजाम देकर बाघिन आसपास के एक दर्जन गांवों में घूमने लगी। ग्रामीण दहशत में आ गए स्कूलों को बंद करना पड़ गया इसके बाद शासन ने बाघिन को पकड़ने की परमिशन दी। डॉक्टर नजीर व डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन थर्ड आई दिया गया। आखिरकार 24 जुलाई की देर शाम इस बाघिन को दोनों डॉक्टर ने गन्ने के खेत में बेहद मुश्किल भरी स्थिति में बेहोश कर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसको देखने के लिए देर रात ग्रामीण अपनी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जश्न मनाया। अभी डॉक्टर बाघिन का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं। अभी पीटीआर में ही इसको रखा गया है शासन से निर्देश के बाद इसको जंगल छोड़ा जाएगा या कहीं और इसका पर फैसला होगा।

13
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 25, 2025 03:00:20
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग ग्वालियर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार.. हत्या करके फरार हुए बदमाश गौरव तोमर को पुलिस ने शंकरपुर स्टेडियम के पास घेरा.. पुलिस को सामने देख बदमाश ने पुलिस पर किया फायर,जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर चलाई गोली.. पुलिस की एक गोली बदमाश गौरव तोमर को लगी, घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस JAH हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची.. घायल बदमाश पर हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के हैं कई अपराध है दर्ज.. कल गुरुवार रात बदमाश गौरव तोमर ने पुलिस के जवान रामवीर तोमर के भाई रामस्वरूप तोमर की थी हत्या.. प्लॉट के विवाद के चलते बहोड़ापुर क्षेत्र की लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में की थी हत्या.. बहोड़ापुर थाना पुलिस की कार्रवाई।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 25, 2025 03:00:12
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज, रात को पोलिंग पार्टियों व अपने बुतो से वापस लौटते हुए। एंकर।।जनपद में 24 तारीख को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया रात को पोलिंग पार्टियों अपने बुतों से वापस लौट आए हैं जो दूरस्थ पोलिंग पार्टियों 22 तारीख को मूवमेंट की थी वह 25 तारीख को अपना बक्शा अपने अपने विकासखंड में जमा करेंगे । जबकि 23 तारीख को जाने वाली सभी पोलिंग पार्टिया अपने बुतों से 5:00 बजे मतदान खत्म होने के बाद रात ही वापस अपने अपने विकास खंड में बक्शा जमा करने के लिए पहुंच गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं की रात भर पोलिंग पार्टियों लौटेंगे के बाद अपने-अपने बुतों से बक्शा जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
0
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 25, 2025 03:00:09
Sidhi, Madhya Pradesh:

 चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा विधायक निधि को लेकर उठाए गए सवाल मामले में सीधी के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार बार, मंत्री ने कहा कि अजय सिंह को सिर्फ आरोप लगाना है पहले भी विधायक थे कुछ किया नहीं आज भी कुछ करना नहीं है,मंत्री ने अजय सिंह के सोच और नियत पर खड़ा किया सबाल कहा उनको कुछ अच्छा करना ही नहीं है,सरकार उनको भी दे रही है पैसा कहि किसी भी बिधायक को नहीं मिल रहें है अलग से 15 करोड़,जो भी प्रदेश में हो रहा है मुख्यमंत्री आधोसरनचना संरचना मद से वह भी जाएं उन्हें भी मिलेगा काम, कांग्रेस के 55 साल और हमारे 11 साल के विकास को लेकर किसी भी मंच में आ जायें हम डिबेट करने को है तैयार।।। बाइट 1 अजय सिंह राहुल पूर्व नेता प्रतिपक्ष बाईट:-2दिलीप जयसबाल प्रभारी मंत्री सीधी

14
Report
MSMAYUR SHUKLA
Jul 25, 2025 03:00:05
Lucknow, Uttar Pradesh:
स्वच्छता की रैंकिंग में देश में लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आज लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों ने हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा निकाली। मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम मुख्यालय से शुरू हुई यह यात्रा अटल चौक पर स्थित भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके खत्म की गई। मेयर सुषमा खारवाल ने कहा कि 44 रैंक से 3 पर आना बहुत बड़ी उपलब्धि है। शहर की जनता ने मुझ पर भरोसा करके जबरदस्त वोट दिए थे जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं अब नंबर 1 आने की तैयारी करेंगे। Wt + tt - सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 25, 2025 02:59:31
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक, फसलें चौपट, घरों को नुकसान एंकर -शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र में इन दिनों एक जंगली हाथी का कहर लगातार जारी है। ग्रामीणों में भय का माहौल है क्योंकि यह हाथी दिनदहाड़े बस्तियों में घुसकर न सिर्फ फसलों को रौंद रहा है, बल्कि घरों को भी भारी नुकसान पहुँचा रहा है। चारका, हनुमानपुर सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में हाथी की उपस्थिति से लोग सहमे हुए हैं। कई किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी लगातार इधर-उधर घूमते हुए गांवों की ओर आ रहा है और रात्रि ही नहीं बल्कि दिन में भी लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुँचा रहा है। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल राहत व सुरक्षा की मांग की है। अभी तक वन विभाग की ओर से कोई स्थायी उपाय नहीं किया गया है जिससे लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण बोले – "कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा" स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह हाथी किसी व्यक्ति की जान भी ले सकता है। लोगों ने रात्रि में पहरा देना शुरू कर दिया है लेकिन डर बना हुआ है। बाइट01-राम सजीवन कोल (ग्रामीण हनुमानपुर) बाइट02-कोदू सिंह (ग्रामीण चरका) बाइट03-पुष्पेंद्र पटेल (जिला पंचायत सदस्य शहडोल)
3
Report
Jul 25, 2025 02:48:22
सीहोर, मध्य प्रदेश:
सीहोर के वार्ड में बनी बनाई नालियों का हो रहा है निर्माण हम आपको बता।दें।पहले से बनी हुई नालियों को सफाई कर डेटिंग पेंटिंग कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा. जिम्मेदार बेखबर या हिस्सेदार शहर में चर्चा का विषय। आने वाली खबर में हम आपको बताएंगे। इस नाली के लिए कितने लाखों?रुपए का टेंडर हुआ है..
7
Report
Advertisement
Back to top