Back
बारिश से धँसी शहीद अमित कुमार की प्रतिमा, पिता ने दे दी जिंदगी
VKVIJAY KUMAR
Sept 24, 2025 11:49:22
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा के हांडी खेड़ा गांव में एक रिटायर्ड फौजी पिता अपने शहीद बेटे का प्रतिमास्थल खंडित होने पर इस कद्र सदमे में आ गया कि कुछ ही देर बार पिता को हार्ट अटैक आया और पिता ने जिंदगी को अलविदा कह दिया। पिता की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल पैदा हो गया है। फ़िलहाल मृतक रामजीलाल की 26 सितंबर को अंतिम रस्म क्रिया है। रामजी लाल की मौत के बाद परिवार में हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। दरअसल पिछले दिनों सिरसा जिला में खूब बारिश हुई थी और उसी बारिश की वजह से गांव हांडीखेड़ा में ग्राम पंचायत में बनी शहीद अमित कुमार की प्रतिमा धंस गई और प्रतिमा स्थल खंडित हो गया जिस वजह से परिवार के लोगों ने शहीद अमित कुमार की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचे इसके लिए उन्होंने प्रतिमा को खंडित स्थल से थोड़ी सी दूर ग्राम पंचायत में ही शेड के नीचे रखवा और कपडे से ढकवा भी दिया ताकि प्रतिमा खराब नहीं हो सके। फ़िलहाल परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से शहीद की प्रतिमा और परिवार की कोई सुध नहीं लेने की बात नहीं है।
वोल 1 उनके 32 साल के बेटे अमित कुमार सेना में लांस नायक थे। 8 जुलाई 2023 को यूपी के प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया था। 8 जुलाई 2026 को अमित कुमार का गांव में स्मारक स्थल बनाया गया जहां प्रतिमा लगाई गई। पिछले दिनों बारिश में स्मारक स्थल धंस गया और प्रतिमा खंडित हो गई। 12 सितंबर को यहां से प्रतिमा उतारी गई। उसके बाद से रिटायर्ड फौजी पिता रामजीलाल कसाना 67 वर्षीय लगातार बेटे को फोटो देखकर रोते रहे। उसी रात तबीयत बिगड़ी और दम तोड़ दिया।
वोल 2 दोनों पिता पुत्र सेना की 21 राजपूत रेजिमेंट में रहे। रामजीलाल अपने गांव के पहले फौजी थे। फौज से रिटायरमेंट के बाद लंबे समय तक उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में सेवाएं दी। बेटे की मौत होने के बाद से वह पोतों के लालन-पोषण की चिंता में रहते थे।
वोल 3 जब लांस नायक अमित का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था, उस दिन कई नेता-अफसर गांव में आए थे। तब भाजपा की मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद अशोक तंवर व उस समय के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और कांग्रेस से कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला भी आए थे सभी नेताओं ने शहीद अमित कुमार की प्रतिमा लगवाने का वादा किया था लेकिन किसी भी नेता ने वादा निभाना तो दूर की बात शहीद अमित कुमार और उसके परिवार की सुध तक भी नहीं ली।
वोल 4 रामजीलाल के छोटे भाई राम कृष्ण ने मीडिया से बातचीत करते हुए दुख भरा किस्सा सुनाते हुए कहा कि हम 5 भाइयों के परिवार में पहले फौजी रामजीलाल ही थे। 1980 में सेना में भर्ती हुए। उसके बाद रामजीलाल का बेटा अमित 20 सितंबर 2013 को सेना में भर्ती हुआ। अमित की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 8 जून 2023 को छाती में दर्द हुआ और मौत हो गई। गांव की पंचायत ने बेटे को सम्मान देने के लिए जगह दी। जिस पर परिवार ने अपने खर्च पर स्मारक स्थल बनाया। जहां प्रतिमा लगा गई। कुल मिलाकर 8-9 लाख रुपए परिवार ने खर्च किए लेकिन हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि अपने बेटे अमित कुमार की प्रतिमा स्थल खंडित होने से उसका भाई रामजी लाल काफी आहत था और उसी सदमे में उसने दम तोड़ दिया। राम कृष्ण ने अब सरकार और जिला प्रशासन से खंडित स्थल को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
बाइट राम कृष्ण , मृतक रिटायर्ड फौजी का छोटा भाई।
वोल 5 अमित के भाई और रामजीलाल के बेटे सुमित बताते हैं कि सभी ने उस दिन कहा था कि आप एक बार स्मारक स्थल बनवा लो, हम सहयोग करेंगे, पर किया किसी ने नहीं। विधायक शीशपाल केहरवाला को मूर्ति स्थापना पर बुलाया। सरपंच ने फोन किया, तो विधायक ने जवाब दिया- अभी बाहर हूं, नहीं आ सकता। बाद में भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा पहुंचे थे। शहीद अमित के भाई सुमित कुमार ने बताया कि वह छह माह से लंदन में जॉब कर रहा है। 13 सितंबर को रात 9 बजे पिता से फोन पर बात हुई थी। पिता ने कहा था कि सब ठीक है। अचानक उनके देहांत की सूचना मिली तो वापस लौटना पड़ा। अमित की प्रतिमा एवं स्मारक स्थल बनवाने में परिवार ने 8-9 लाख रुपए खर्च किए। क्या हरियाणा में शहीद की कोई कीमत नहीं। गांव में उनका स्मारक स्थल बनवाना तो दूर भाई की पत्नी को सरकार से कोई जॉब तक नहीं मिली। सिर्फ पेंशन से घर चला रही हैं।
बाइट सुमित कुमार , पुत्र रामजीलाल, रिटायर्ड फौजी।
बरसात में धंस गया स्मारक स्थल
वोल 5 रामजीलाल अकसर स्मारक स्थल पर जाकर बेटे की प्रतिमा को निहारते थे। पिछले दिनों लगातार बारिश हुई। कुछ दिन पहले देखा कि स्मारक स्थल धंसने लगा है। प्रतिमा झुकने लगी थी। गांव वाले कहने लगे कि प्रतिमा बैठ गई, इसको उखाड़कर दोबारा लगवाना पड़ेगा।12 सितंबर को पूरे दिन रामजीलाल खुद यहां डटे रहे। अमित की मूर्ति को हाइड्रा मशीन से स्थापना स्थल से नीचे उतरवाया। पूरा समय रामजीलाल रोते रहे। घर आकर भी बेटे की फोटो को निहारते हुए आंसू नहीं थमे। अचानक सदमे में आ गए और घबराहट महसूस हुई। तुरंत अस्पताल में लेकर गए, वहां पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
प्रतिमा को दोबारा वहीं लगवाना था
वोल 6 उस समय तय ये हुआ था, जहां से स्मारक स्थल धंसा है, उसे ठीक किया जाएगा। वहां से मिस्त्री ने टाइलें उखाड़कर दोबारा लगाना शुरू कर दिया था, ताकि इसे ठीक-ठाक करके दोबारा से प्रतिमा लगाई जा सके, लेकिन उससे पहले ही पिता का देहांत हो गया। धंसी हुई मूर्ति अच्छी नहीं मानी जाती। इसलिए उसे काम पूरा होने के बाद दोबारा रखवाना थी। वो काम अधर में रह गया। अब परिवार ही इसे पूरा करवाएगा।
भतीजे की 2 दिन पहले हुई थी मौत
वोल 7 अमित कुमार की मौसी के बेटे एवं फौजी राकेश कुमार ने बताया कि 12-13 सितंबर की रात को चाचा रामजीलाल की मौत हुई थी। अब 26 सितंबर को 13वीं होगी। उनके परिवार में सुनील की भी दो दिन पहले मौत हुई थी। वह रामजीलाल के रिश्ते में भतीजा लगता था। उनकी मौत को लेकर भी वह चिंतित थे।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:05:380
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:05:100
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 25, 2025 14:05:010
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 25, 2025 14:04:460
Report
SYSUNIL YADAV
FollowSept 25, 2025 14:04:130
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 25, 2025 14:04:030
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowSept 25, 2025 14:03:550
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 25, 2025 14:03:440
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 25, 2025 14:03:300
Report
VPVinay Pant
FollowSept 25, 2025 14:03:190
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 25, 2025 14:03:100
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 25, 2025 14:02:510
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 25, 2025 14:02:420
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowSept 25, 2025 14:02:320
Report