Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

गैस रिसाव से भगदड़: कांवड़ियों ने फैक्ट्री के बाहर किया हंगामा!

AMAnkit Mittal
Jul 12, 2025 16:01:08
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
फैक्ट्री से गैस का रिसाव पर हंगामा DATE=12-07-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अंकुर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड से जहरीली गैस रिसाव की घटना ने इलाके में भगदड़ मचा दी। फैक्ट्री के पास आराम कर रहे कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गुस्साए कांवड़ियों और स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की।शिव भक्त कावड़िया विभोर त्यागी ने बताया कि वे फैक्ट्री के पास आराम कर रहे थे जब अचानक लगभग 40 सेकंड तक जहरीली गैस का रिसाव हुआ। भोले ने बताया कि उन्होंने मुंह पर कपड़ा ढककर भागकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोग भी अपने घरों से निकलकर भागे। गैस रिसाव के दौरान सांस लेना मुश्किल हो गया था और गला पूरी तरह बंद हो गया था। कांवड़ियों ने फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस की शिकायत की और कहा कि इस तरह की लापरवाही से भविष्य में कांवड़ियों की जान को खतरा हो सकता है, क्योंकि इस रास्ते से बड़ी संख्या में कांवड़िए गुजरते हैं। फैक्ट्री मालिक सागर वत्स ने दावा किया कि कोई गैस रिसाव नहीं हुआ है और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे जांच के लिए समय चाहिए। अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो मैं फैक्ट्री को पूरी तरह बंद कर दूंगा और सभी खामियों को ठीक करने के बाद ही इसे दोबारा शुरू करूंगा।” बंसल ने बताया कि प्रदूषण विभाग के पहले दिए गए सुझावों को लागू किया गया था, और अब जो भी कमियां होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। बाइट =अमरकान्त मलिक (सदस्य जिला पंचायत ) बाइट=विभोर त्यागी (कांवड़िया ) बाइट =सागर वत्स (फैक्ट्री मालिक )
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top