Back
सृष्टि सिन्हा की संदिग्ध मौत: हत्या या आत्महत्या? जानें पूरा सच!
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा नगर किदवईपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि सिन्हा की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार देते हुए डॉक्टर अभिजीत सिन्हा और उनकी मां नीलम सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को भी जब्त किया गया है।
मूल रूप से नवादा जिले की रहने वाली सृष्टि सिन्हा की तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें उद्यान अस्पताल ले जाया गया और बाद में पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस से लेकर घर तक परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
सृष्टि की मां ज्योत्सना कुमारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। डॉक्टर अभिजीत और उसकी मां नीलम अक्सर सृष्टि के साथ मारपीट करते थे। गुरुवार सुबह ही सृष्टि से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें वह सामान्य और शांत लग रही थी। परिजनों का दावा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर पंखे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
ज्योत्सना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर अभिजीत का किसी महिला नर्स से संबंध था, जिसकी वजह से वह सृष्टि को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर हाल ही में गॉल ब्लाडर ऑपरेशन के लिए पटना आया था और इसी दौरान यह घटना हुई। यहां तक कि जब सृष्टि उसे रूबन अस्पताल जांच के लिए ले जा रही थी, तो बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
विधि-व्यवस्था डीएसपी-1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट--कृष्ण मुरारी प्रसाद विधि व्यवस्था DSP 1
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement