Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Hazratbal में Youth Congress joining कार्यक्रम, युवाओं की भीड़ ने कांग्रेस में प्रवेश किया
SBShowket Beigh
Nov 01, 2025 05:00:24
Srinagar,
Youth Congress Holds Joining Program at Hazratbal. A joining program was held at Chak Bagh, Hazratbal, Srinagar, where scores of enthusiastic youth joined the Congress party. The event was presided over by Srinagar Youth Congress President Yasir Mandoo. While addressing the gathering, Mandoo said that “Congress is the need of the hour,” emphasizing the party’s vision of inclusive growth and unity. He further lauded the initiative of Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee President Tariq Hameed Karra, particularly his “Humari Riyasat, Humara Haq” program, which he said has been widely welcomed by the people and has enhanced positivity and trust in the Congress leadership. The “Hamari Riyasat, Hamara Haq” program, launched by the Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee earlier this year, seeks to mobilize public support for reinstating J&K’s statehood, ensuring political representation, and upholding the dignity and identity of the region. Under this banner, the Congress has been holding public conventions, hunger strikes, and outreach drives across the Union Territory, urging people from all walks of life to unite for their constitutional rights.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 01, 2025 10:09:44
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में कम मानदेय और बकाया वेतन को लेकर आशा और आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने आज ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। दो हज़ार में दम नहीं, बीस हज़ार से कम नहीं के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। महिलाओं का आरोप है कि वे 24 घंटे सेवाएं देती हैं, लेकिन उनका मेहनताना मनरेगा मजदूरों से भी कम है। सोनभद्र के चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सैकड़ों की तादात में आशा और आशा संगिनी कार्यकत्रियाँ इकट्ठा हुईं। इनका संगठन - आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति ने बकाया मानदेय और वेतन वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथों में बैनर और तख्तियाँ लेकर नारे लगातीं रहीं: दो हज़ार में दम नहीं, बीस हज़ार से कम नहीं। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, जननी सुरक्षा अभियान और आयुष्मान भारत कार्ड जैसे दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाती हैं, लेकिन उन्हें नियमित भुगतान नहीं मिलता और इतना मानदेय नहीं जिससे वे बच्चों की शिक्षा या परिवार का भरण-पोषण कर सकें। कार्यकत्रियों का आरोप है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 के महीनों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वे पहले कलेक्ट्रेट और सीएमओ कार्यालय में भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुकी हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं हुआ। आज के प्रदर्शन में महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे व्यापक आंदोलन और कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगी। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि हम दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हैं, लेकिन हमें सम्मानजनक मेहनताना तक नहीं मिलता। अब देखना होगा कि प्रशासन आशा बहनों की आवाज़ सुनेगा या नहीं। मीरा देवी ने बताया कि हमारी मांग है कि हमें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और जो भुगतान टुकड़ों-टुकड़ों में मिलता है उसके बजाय एक सम्मानजनक निश्चित मानदेय किया जाए, ताकि हम अपने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा सकें। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का भी मानदेय होता है जबकि हमारे लिए मानदेय नहीं है; हम काम के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं और अब से पहले डीएम व सीएमओ को ज्ञापन देकर बात बताई जा चुकी है, पर अभी तक कोई अस्वासन नहीं मिला है। प्रदर्शन में कहा गया कि तीन महीने का बकाया मानदेय तुरंत दिए जाएं और यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आगे आंदोलन होगा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 01, 2025 10:09:29
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़\n\nझालावाड़ कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुए हनी ट्रैप मामले में एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला जाह्नवी उर्फ ज्योति मीणा पर करीब तीन महीने पूर्व एक व्यक्ति से दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा कर दो लाख रुपए वसूलने का आरोप है। आरोपी महिला ज्योति मीणा हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन गैंग की सदस्य है। \n मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन सहित उसकी गैंग के कुल 18 सदस्यों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जे से लोगों से धोखाधड़ी कर झीनी गई 4 कारें और 1 ट्रैक्टर भी बरामद किया जा चुका है। \n हाल में गिरफ्तार महिला ज्योति मीणा ने हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन के साथ मिलकर एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा कर 2 लाख रुपए वसूले थे। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला ज्योति मीणा निवासी सारोला को गिरफ्तार किया है। मामले में कोतवाली झालावाड़ पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है.
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 01, 2025 10:09:16
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 01, 2025 10:09:01
Patna, Bihar:लोकेशन पटना एनडीए की महिला नेत्रियों के द्वारा बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान, जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया यादव, बीजेपी प्रवक्ता प्रीति शेखर मौजूद रही。 इस दौरAan अनामिका पासवान ने कहा आरजेडी के नेता महिलाओं का अपमान करते है, एनडीए सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला है। आरजेडी वाले महिलाओं का अपमान करते है, अपनी बहू को बाल पकड़ कर बाहर करते है घर से वे लोग。 वही जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया यादव ने कहा आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मनोरमा देवी के लिए किया है ये दर्शाता है किस तरह से वो महिलाओं का सम्मान करते है। आरजेडी का चेहरा है ये, बता रहा है ये की कैसे महिलाओं का सम्मान करते है ये लोग। नेता प्रतिपक्ष बताए क्या सोच है उनका, क्या कार्यवाई करेंगे तेजस्वी यादव। अगर वो कार्यवाई नहीं करते हैं तो उनका सोच भी ऐसा ही है। क्या सोनिया गांधी के प्रति भी आपका यही सोच है, आप अगर मनोरमा देवी को ऐसे बोलते है तो आप सोनिया गांधी के लिए भी ऐसा ही सोचते है। अगर तेजस्वी यादव ने कार्यवाई नहीं की सुरेंद्र यादव पर तो महिलाएं चुनाव में बतायेंगी。 बाइट: अनामिका पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी बाइट: अनुप्रिया यादव, प्रवक्ता, जेडीयू
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 01, 2025 10:08:53
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर विधानसभा के हवाई अड्डा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे। 6 नवम्बर को प्रधानमंत्री पहुँचेंगे और जनता से एनडीए प्रत्याशियो के पक्ष में वोट की अपील करेंगे वहीं प्रधानमंत्री भागलपुर और बांका में मिली उपलब्धियों को गिनाएंगे। भागलपुर और बांका के 12 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलेा प्रशासन ने कमर कस ली है तो वहीं एनडीए के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। हवाई अड्डा मैदान की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं मंच को दुरुस्त करने से पहले मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्था और सुरक्षा के भी व्यापक के इंतजाम करने का आदेश दिया है। भागलपुर विधानसभा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष चुनावी बिगुल फूंका था। इसी साल 24 फरवरी को प्रधानमंत्री हवाई अड्डा पहुंचे थे और किसान सम्मन निधि की किस्त को भी जारी किया था वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था अब एक बार फिर चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं और एक बार फिर जनता से अपनी घोषणाएं सुनाएंगे और वोट की अपील करेंगे। भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से रोहित पांडे चुनाव लड़ रहे हैं। जनसंघ से लेकर आरएसएस और भाजपा का गढ़ भागलपुर हुआ करता था लेकिन 2014 में हुए उपचुनाव के बाद से तीन बार तक भागलपुर विधानसभा में कमल नहीं खिले sा़ कर रहा है। इस बार भागलपुर विधानसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए भाजपा और एनडीए ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है। बिहपुर विधानसभा सीट से भाजपा के इंजीनियर शैलेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं। गोपालपुर विधानसभा से जदयू के बुलो मंडल चुनाव लड़ रहे हैं सुल्तानगंज विधानसभा से जदयू के ललित नारायण मंडल चुनाव लड़ रहे हैं पीरपैंती विधानसभा से भाजपा के मुरारी पासवान चुनाव लड़ रहे हैं कहलगांव विधानसभा से जदयू के सुभानंद मुकेश चुनाव लड़ रहे हैं नाथनगर विधानसभा सीट से लोजपा के मिथुन यादव चुनाव लड़ रहे है। इन प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट की अपील करेंगे वहीं बांका के पांच विधानसभा सीट पर भी एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट देने की अपील करेंगे।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 01, 2025 10:08:29
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने कह की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है। नामजद FIR होता है, नामजद FIR होता है। फिर भी जो है प्रचार-प्रसार में थाने के आगे से आरोपी जो है गुज़रता है, प्रचार करता है। बंदूक, गोली लेकर के, बारूद लेकर के 40-40 काफ़िला में घूम रहा है। हत्या हुई, किसी एक व्यक्ति पे कार्रवाई नहीं हुई। कहाँ है चुनाव आयोग? चुनाव आयोग मर गया है क्या? क्या चुनाव आयोग का कानून केवल विपक्षी लोगों के लिए है? सत्ता पक्ष के लोगों के लिए कोई कानून नहीं है? चाहे वह हत्या करे या कुछ भी करे, रंगदारी करे? कोई कानून नहीं रह गया है अब। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे लोग संरक्षण दे रहे हैं। यह स्पष्ट हो गया है। कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, क्यों नहीं हुई है लगातार जो है चुनाव आयोग गायब है। 10-10 हजार रुपये चुनाव के बीच में बांटा जा रहा है, रिश्वत दी जा रही है, चुनाव आयोग कहीं नहीं नज़र आ रहा, कोई एक्शन नहीं ले रहा। चुनाव आयोग... गोली मारी जा रही है, हत्या की जा रही है, कहीं SI की हत्या कर दी जा रही है, विपक्षी दलों के नेताओं की हत्या कर दी जा रही है, चुनाव आयोग गायब है。 जनता बिहार की देख रही है। इस बार चुनाव में भाजपा और एनडीए को उठाकर पटकने का काम करेगा, सरकार से बाहर करने का काम करेगा
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 01, 2025 10:08:19
Ambala, Haryana:अंबाला के सौंडा गांव में प्लाट की खुदाई के दौरान श्री राम लिखा पत्थर मिला है जो पानी मे तैर रहा है। इसके साथ धातु की कुछ मूर्तियां भी मिली है। इसकी सूचना के बाद लोगों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया और इसे साथ से जोड़ते हुए इस जगह मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। अंबाला शहर के सौंडा गांव में एक प्लाट की खुदाई के दौरान श्री राम लिखा पत्थर व भगवान हनुमान,खाटू श्याम व लड्डू गोपाल की धातु की मूर्तियां मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में लोग जुटना शुरू हो गए और इसे आस्था से जोड़ते हुए दिखाई दिए। लोगों ने मौके पर भजन कीर्तन शुरू कर दिया। जिस पत्थर पर श्री राम लिखा है और पत्थर पानी मे तैर रहा है। बताया जा रहा है यहां मकान बनाने के लिए जेसीबी द्वारा खुदाई शुरू करवाई गई थी लेकिन जेसीबी ऑपरेटर को अचानक एक लाल कपड़े में कुछ बंधा दिखाई दिया और एक बड़ा पत्थर दिखा जिस पर चारो तरफ़ श्री राम लिखा था। उसके बाद ऑपरेटर खुदाई रोक दी और प्लाट मालिक को इसकी सूचना दी। उन्होंने पत्थर को साफ किया तो पत्थर हाथ से छिटककर पानी मे गिर गया और पानी मे तैरने लगा। राज रानी - प्लाट की मालकिन - मौके पर पहुंची उन्होंने भी इस चमत्कार को देखा तो वे भी हैरान रह गयी। उन्होंने बताया आज एकादशी है और खाटू श्याम जी का जन्मदिन वो धर्म मे आस्था रखती है। अब वो अपने घर की बजाए यहां भगवान का मंदिर बनवाएंगी वहां आने वाले लोग भी यही चाहते हैं। प्लाट में खुदाई के दौरान पानी मे तैरने वाला पत्थर जिस पर श्री राम लिखा है और पत्थर पानी मे तैरने की जानकारी लोगों को मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ लगने लगी और लोगों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया व अपनी आस्था प्रकट की。
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 01, 2025 10:07:56
Rewari, Haryana:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार्यक्रम में 3 से 4 फायर किए गए थे। इनमें से एक गोली युवक की गर्दन में मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल संभालने के लिए पुलिस बुलाई गई और अफरातफरी के बीच कार्यक्रम को पूरा करवाया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। यह घटना पिथडावास गांव में हुई। मृतक की पहचान बधराना गांव के निवासी इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। 4 साल पहले शादी हुई, एक बेटी परिजन बताते हैं कि इंद्रजीत मोटर पंखे ठीक करता था। वह दो भाई थे। इंद्रजीत बड़ा था। उसका छोटा भाई फौज में है। इंद्रजीत की 4 साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी तीन साल की एक बेटी है। जानकारी के अनुसार, गांव बधरना का रहने वाला युवक इंद्रजीत पिथडावास गांव में एक लग्न समारोह में शामिल होने गया था। समारोह के दौरान कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे थे, जिस पर युवक ने उन्हें समझाते हुए कहा कि समारोह का माहौल खराब न करें। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई। आरोपियों ने फायरिंग की, गोली गले पर लगी: परिजन का आरोप है कि एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर फायरिंग शुरू कर दी। उनमें से एक गोली इंद्रजीत पर चला दी। गोली लगते ही इंद्रजीत जमीन पर गिर पड़ा। थोड़ी देर वह तड़पा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली उसके गले पर लगी थी। अफरा-तफरी मच गई। परिजन ने बताया कि इंद्रजीत का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। वह शांत स्वभाव का था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद मौके पर पहुंचने में देरी हुई, जिससे आरोपी फरार हो गए। विओ- पुलिस का कहना है कि मामले में थाना रामपुरा प्रभारी संजय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत होता है। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। परिजन की शिकायत पर मनेठी के रहने वाले मोनू, मोंटी और जीतू पर FIR दर्ज कर ली है। इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव और थाना परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से न nipटा जा सके। बाइट -पवन कुमार, डीएसपी रेवाड़ी
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 01, 2025 10:07:43
Noida, Uttar Pradesh:कनाडा में लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर करवाई गई फायरिंग के मामले में पहली बार पंजाबी गायक सरदार खैहरा ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि नट्टन पर हुई फायरिंग का कारण सरदार खैहरा से करीबी को बताया गया था। इसे लेकर लॉरेंस गैंग चला रहे गोल्डी ढिल्लों द्वारा एक कथित पोस्ट और वीडियो भी साझा किया गया था। अब सरदार खैहरा ने इसे लेकर भावुक पोस्ट शेयर की है। सरदार खैहरा ने कहा... ये दुनिया बहुत बुरीः सरदार खैहरा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने दिल का दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा- ये दुनिया इतनी बुरी है कि जब कोई मर जाता है, तो लोग उसकी तस्वीर लगाकर उसे याद करते हैं और कहते हैं कि वो हमारा दोस्त था, हमारा रोल मॉडल था। लेकिन जब मैं जिंदा हूं, तो कोई मेरे साथ खड़ा नहीं होता। बुरे समय में सब दूरः मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं, कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन इस बुरे वक्त में भी लोग बस दूर खड़े होकर तमाशा देखना चाहते हैं। खैहरा की इस पोस्ट से साफ है कि उन्होंने खुद को मिल रही धमकियों और मौजूदा माहौल को लेकर गहरी निराशा जताई है। खैहरा ने कहा कि वह किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि कोई भी सच्चाई के साथ खड़ा होने को तैयार नहीं है।
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 10:07:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top