Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
संजय सराफ ने PDP के भूमि अधिकार बिल पर सवाल उठाए; Omar Abdullah से विकास पर जोर
SBShowket Beigh
Oct 09, 2025 08:27:30
Srinagar,
Sanjay Saraf Criticizes PDP’s Proposed Land Rights Bill; Urges CM Omar Abdullah to Focus on Commitments and Development Prominent political leader Sanjay Saraf today reacted sharply to the recent statement made by the PDP, wherein the party announced its plan to introduce a bill on land regularisation and rights in the upcoming Jammu and Kashmir Assembly session. The bill reportedly aims to address the issue of acquisition notices served to several hotels in Gulmarg. Commenting on the matter, Sanjay Saraf said that before bringing such a bill, the PDP leadership should be aware that Lieutenant Governor Manoj Sinha had already issued NOCs to the concerned hotels earlier, and the Union Territory administration is only performing its statutory duties. “There is no significant role for this bill since the government has already acted within the legal framework,” Saraf remarked. He further took a swipe at Chief Minister Omar Abdullah, urging him to work with individuality and responsibility. “Omar should function as Omar Abdullah, not as Mamata Banerjee or anyone else,” Saraf said, emphasizing that developmental work is ongoing across the country, and excuses will not serve the people’s interests. Sanjay Saraf concluded by urging the Chief Minister to honour the promises and commitments made in his party’s manifesto, ensuring that the people of Jammu and Kashmir witness tangible development and governance rather than political rhetoric.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Oct 09, 2025 11:06:28
Bhagalpur, Bihar:खगड़िया बाल सुधार गृह में 14 वर्षीय नाबालिग अभियुक्त की सन्दिग्ध हालत में मौत हो गयी। बाल सुधार गृह के शौचालय में आत्महत्या करने की बात कर्मियों ने अभिभावकों को कही 7 अक्टूबर को घटना घटित हुई है। 8 अक्टूबर को खगड़िया में शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की देखरेख में कराया गया वहाँ पोस्टमार्टम में कुछ सन्दिग्ध पाया गया इसके बाद आज भागलपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहाँ और पुलिस की तैनाती में पोस्टमार्टम हो रहा है। परिजनों ने बाल सुधार गृह के सुपरिटेंडेंट और कर्मी पर हत्या का आरोप लगाया है मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों के मुताबिक 6 अक्टूबर को बच्चे के पिता उनसे मिलने गये थे तो बच्चे ने कहा कि उसे वहाँ टॉर्चर किया जा रहा है उसके अगले दिन सुसाइड की सूचना मिली है। इधर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बेगुसराय के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बागडोग में ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना 15 दिन पहले हुई थी इसमे एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी उसने बागडोग के ही रहने वाले सुखो सिंह के 14 वर्षीय बच्चे गौरव का ज़िक्र किया था जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके में बाल सुधार गृह में उसे भर्ती कराया गया था。
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 09, 2025 11:05:44
Dehradun, Uttarakhand:एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं जहां उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से राज्य के हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से भी उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं को लेकर चर्चा की मुख्यमंत्री अपर सचिव और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दिल्ली दौरे को लेकर बताया कि उत्तराखंड में छोटी नई हाइड्रो परियोजनाओं के लिए सरकार ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर मुलाकात कीहै। राज्य में ऊर्जा की खपत बढ़ रही है और मांग भी पहले से ज्यादा है ऐसे में छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट बेहद जरूरीहैं। मुख्यमंत्री के रेल मंत्री के साथ मुलाकात को लेकर महानिदेशक सूचना ने बताया की बागेश्वर कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के कार्यों की भी जल्द शुरुआत के लिए चर्चा की गई जिससे कुमाऊं क्षेत्र को भी रेल नेटवर्क से जोड़ा जा सके बाइट बंशीधर तिवारी अपर सचिव मुख्यमंत्री महानिदेशक सूचना
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 11:05:28
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छपरौली कस्बे में छापेमारी करते हुए एक अल्ट्रासाउंड को सीज कर दिया है। यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर डॉक्यूमेंट्स और डॉक्टर के फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था। दरअसल आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है जिसके चलते टीम ने कस्बा छपरौली में मनीष अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा तो मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला और इसके अंदर जाकर देखा तो वहाँ पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीज मौजूद थे और अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को बगैर डॉक्यूमेंट्स के फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था जिसे कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 11:05:13
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की सर्वाधिक घटनाएं जनपद मथुरा में दर्ज होने के बाद, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस गंभीर पर्यावरणीय मुद्दे पर सख़्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पराली जलाने की रोकथाम को लेकर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। अधिकारियों को निरंतर भ्रमण और किसानों से संवाद का निर्देश जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें और पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाएं। उन्होंने विशेष रूप से सचिवों, ग्राम प्रधानों और लेखपालों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों से सीधा संवाद करें। संवाद का उद्देश्य किसानों को पराली जलाने के नुकसानों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पराली न जलाने के लिए प्रेरित करना है। पराली खरीदकर गौशाला और CBG प्लांट भेजने की योजना डीएम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक ठोस योजना पेश की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी किसानों से पराली की खरीद करें और उसे गौशालाओं में पशु चारे के रूप में उपयोग के लिए भिजवाएं। इसके साथ ही, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ट्रैक्टर जैसे माध्यमों का उपयोग करके किसानों के मूल स्थान से पराली उठाकर गौशालाओं तक पहुँचाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पराली को विभिन्न स्थानों से क्रय करके सी.बी.जी. (कम्प्रेस्ड बायो गैस) प्लांट में भी पहुँचाया जाए, ताकि इसका उचित उपयोग हो सके। कड़े दंड और उपग्रह से निगरानी की चेतावनी बाइट--डीएम सिपी सिंह
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 09, 2025 11:04:57
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 09, 2025 11:04:22
Agra, Uttar Pradesh:आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी! कल्पना कीजिए - एक श्मशान घाट, जहां रातें चिताओं की लपटों से रोशन होती हैं, लेकिन यहां मौत सिर्फ मुर्दों की नहीं, जिंदा इंसानों की भी हो जाती है! ताजगंज थाना क्षेत्र के मोक्षधाम में एक दिल दहला देने वाली वारदात! शराब के नशे में चूर दोस्त ने अपने ही यार की बेरहमी से हत्या कर दी। फावड़े से चेहरे पर ऐसे वार किए कि आंखें नोच लीं, जबड़ा तोड़ दिया, चेहरा कुचल दिया! और ये सब... बस 9 पौवे शराब के लिए! ये है शमशुद्दीन - एक सादा सा युवक, जो ताजगंज श्मशान घाट पर चिताएं जलाने का काम करता था। रातें यहीं बिताता, मुर्दों के बीच सोता। लेकिन 5 अक्टूबर की वो काली रात... सब कुछ बदल गया! सुबह-सुबह श्मसुद्दीन का शव मिला। चेहरा... उफ्फ! इतना विकृत कि पहचान भी मुश्किल। आंखें गायब, जबड़ा टूटा, चेहरा फावड़े से कटा-फाड़ा। डॉक्टरों ने कहा - ये कोई साधारण हमला नहीं, बेरहमी की हद! और हत्यारा? वो कोई अजनビー नहीं, बल्कि शमशुद्दीन का अपना दोस्त हिमांशु! वही हिमांशु, जो उसके साथ मिलकर लाशें जलाता था। दोनों की जिंदगी शराब की बोतलों से सजी थी।पहले पुलिस इसे घटना को किसी खूखार जानवर का हमला समझ रही थी। लेकिन पुलिस ने जब गहराई से पूरे मामले की तफ्तीश की दोस्त ही गद्दार निकला।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि झगड़ा शराब को लेकर हुआ था।हिमांशु ने 9 पौवे मांगे, शमशुद्दीन ने मना किया। नशे में गुस्से का आलम ये कि रात में सोते हुए फावड़ा उठाया और... कई वार! चेहरे पर, आंखों पर, जबड़े पर। सबूत साफ हैं - खून से सना फावड़ा, गवाहों के बयान। आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में सजा का इंतजार!सुनिए तो! 9 पौवे शराब... बस इतनी सी वजह! दोस्ती की आड़ में छिपी थी ये खतरनाक दुश्मनी। श्मशुद्दीन का परिवार बर्बाद! भाई-बहन रो-रोकर बेहाल। सवाल ये कि श्मशान जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी बर्बरता से हर कोई हैरान है.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 09, 2025 11:04:05
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 09, 2025 11:03:52
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से 24 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार तमिलनाडु की श्री सन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों के ऊपर रोक के बाद उसके दवाओं का स्टॉक बाजार में मिल रहा है। जबलपुर में ड्रग इंस्पेक्टर को निरीक्षण के दौरान मल्टीविटामिन सिरप का स्टॉक मिला था वही महाकौशल डीलर्स के स्टाकिस्ट कटारिया फार्मास्यूटिकल्स में श्री सन फार्मा की कई दवाएं बरामद की गई है खाद एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पहुंचकर श्री सन फार्माक्लिक कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट के अलावा 15 से अधिक उत्पादन को जप्त किया है कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र जैन के नेतृत्व में की गई।इस टीम के साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे अधिकारियों ने पहले से सील किए गए कार्यालय को खोलकर वहां रखे विक्रय दस्तावेज और स्टाफ की जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर जैन ने बताया कि जप्त की गई सभी दवाओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं वहीं प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 09, 2025 11:03:35
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित मुकेश भूलना, निवासी जॉन्सगंज और रेलवे में कार्यरत हैं, जिन्होंने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने मुकेश को फाइनेंस और स्टॉक मार्केट में निवेश कर छोटी रकम को बड़ी रकम में बदलने का झांसा दिया। शुरुआत में जब उन्होंने थोड़ी रकम निवेश की तो उन्हें कुछ मुनाफा दिखाया गया, जिससे विश्वास बन गया। इसके बाद पीड़ित ने बड़े लाभ के लालच में अधिक राशि निवेश कर दी। कुछ समय बाद जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया और ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया। पीड़ित ने जब ठगी का एहसास हुआ तो तुरंत साइबर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में यह ऑनलाइन निवेश ठगी गैंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अब साइबर तकनीक के माध्यम से ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 09, 2025 11:03:20
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की है。 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद जैद और शाहबुद्दीन अंसारी शामिल हैं। ये आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इन्होंने दिल्ली में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की तस्करी की थी。 पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से डनहिल, डेविडऑफ गोल्ड और डेविडऑफ व्हाइट ब्रांड की 77,200 सिगरेट बरामद की गई हैं। इन सिगरेटों पर भारतीय कानून के तहत अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी नहीं थी, जो कि सीओटीपीए एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुष्प विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इन सिगरेटों को कहां से लाए थे और इनका आगे क्या करने वाले थे。 इस ऑपरेशन के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया。 पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे。
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 09, 2025 11:03:10
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआर-2 क्राइम ब्रांच की टीम ने समायपुर बादली से एक आरोपी को गिरफ्तार कर 192 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं। आरोपी पवन कुमार के गोदाम से ये पटाखे बरामद किए गए, जो उसने सस्ते में खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए स्टोर किए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद दिल्ली पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 192 किलो अवैध पटाखे जब्त किए। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ये पटाखे कहां से खरीदे थे। इस कार्रवाई से साफ है कि दिल्ली पुलिस अवैध पटाखों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 11:02:20
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में जब्त हुआ लाखों का अवैध पटाखा.. रिहायशी इलाके में स्टोर करके रखा था विस्फोटक.. दमोह में बीते सालों में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में हुए विस्फोटों दर्दनाक मौतों के मामले सामने आने के बाद इस साल दीवाली से पहले सरकार और प्रशासन सतर्क है और घटनाएं न हों इसके लिए लगातार निगरानी कर रहे है। इसी बीच दमोह में फिर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने लाखों का अवैध पटाखा जब्त किया है। शहर के मोरगंज गल्ला मंडी इलाके में बनी एक गोदाम में पटाखों का अवैध स्टॉक रखें होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और जब गोदाम खोली गई तो इसमें बड़ी तादात में पटाखा रखा हुआ था। ये इलाका रिहायशी इलाका भी है और जिस तादात में यहां पटाखा स्टोर था वो खतरनाक साबित हो सकता था। पुलिस ने गोदाम मालिक को हिरासत में लिया है और उसके पास लायसेंस भी नहीं मिला है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top