Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
बाग में दूषित पानी: बच्चों के बीमार, टंकी में पक्षी शव मिलने से चिंता बढ़ी
SBShowket Beigh
Nov 28, 2025 11:37:39
Srinagar,
Srinagar, J&K: In a shocking development from the summer capital, residents of Padshahi Bagh today held a silent protest outside the local water treatment plant, alleging that highly contaminated water is being supplied to thousands of homes. Locals told reporters that children are falling sick, elderly residents are suffering infections, and the situation has turned alarming over the past several days. What has triggered outrage is the claim that dead pigeons and other birds were found inside one of the supply tanks, raising serious questions about the safety, monitoring, and accountability of the water filtration system. Protesters slammed the concerned authorities for “criminal negligence” and said they have been forced to consume unsafe water despite repeated complaints. The residents have issued an urgent appeal to Lieutenant Governor Manoj Sinha, the National Conference leadership, and all concerned departments to step in immediately and ensure that clean, treated water is restored to Padshahi Bagh without delay. They warned that if the government fails to act, they will escalate their agitation and take the issue to every platform, including civil society
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Nov 28, 2025 11:39:16
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अभयपुर और पनवाड़ी के बीच नेशनल हाईवे-52 पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला नीतू सोनी (लगभग 40-45 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों में जगदीश सोनी, कीर्ति सोनी, तेज सोनी के साथ एक छोटा बच्चा और एक बच्ची शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। डायल-112 के पायलट महेंद्र सिंह और आरक्षक अभिषेक गुप्ता की मदद से सभी घायलों को तत्काल शाजापुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पीड़ित पचोर निवासी बताए जा रहे हैं, जो देवास में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
21
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 28, 2025 11:38:52
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ जनपद... बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी। गुड्डू अंसारी अपने भाई सलमान अंसारी के साथ बुलंदशहर थाना छतारी क्षेत्र के किसी गांव में बाइक द्वारा भाई के दोस्त के घर मिलने गए थे। दोस्त के घर से लौटते समय बाइक सवार भाइयों को अनूपशहर रोड पर छतरी कस्बे के निकट पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें सलमान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सलमान को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां दौराने उपचार सलमान की मौत हो गई।
88
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 28, 2025 11:38:32
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर की बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में एक वाहन मालिक के गाड़ी में रखे ₹50000 गायब हो गए। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बोलेरो जीप के पास खड़े पवन को साफ तौर पर देखा जा सकता है बाद में उसने बोलेरो जीप का गेट खोलकर उसमें से पैसे भी निकाले। दरअसल बिलौआ डबरा के रहने वाले महेंद्र चौरसिया रोजाना सब्जी आदि लेकर लक्ष्मीगंज मंडी में बेचने आते हैं यहां से सब्जी के पैसे गांव में जाकर किसानों को दे देते हैं उन्हें इसमें सिर्फ भाड़ा मिलता है. महेंद्र चौरसिया का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना 24 नवंबर रात 10 बजे की है उन्होंने बुधवार को जनकगंज थाने में शिकायती आवेदन भी सौंपा है, मामले मे पुलिस ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी
56
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 28, 2025 11:37:59
Delhi, Delhi:असम सरकार के द्वारा ले गए बिल पर बोले जमात इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मुतासيم खान हमको ऐसा लगता है कि समाज में बेशर्मी और वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा देने का एक चलन है सरकार को आवाम की जरूरत की कोई फिक्र नहीं है शादी एक बहुत ही प्राइवेट इशू है। अगर किसी को कोई तकलीफ है तो उसके लिए कानून है कोर्ट कचहरी है। इस तरह के कानून से लिविंग रिलेशनशिप समेत कई ऐसे मसले उठाएंगे जो हिंदुस्तान के समाज के लिए बेहतर नहीं है सरकार सिर्फ अपने चुनाव को ध्यान में रखकर इस तरीके का एजेंडा चल रही है यह अवाम का एजेंडा नहीं है। असम में चुनाव है जिसके सर गर्मियों के तहत यह सब किया जा रहा है वह सिर्फ वोटर को पोलराइज करने के लिए किया गया है।
100
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 11:37:13
Jaipur, Rajasthan:पेंशन योजना पर गहलोत v/s गहलोत की जंग छिड़ गई है. जयपुर-राजस्थान में बुजुर्गों की पेंशन योजना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ बुजुर्ग के वायरल वीडियो के बाद पेंशन योजना पर राजनीति तेज हो गई है. अब सवाल यह है कि आखिरकार पेंशन कब मिल रही है. ये राजस्थान में पेंशन योजना पर गहलोत v/s गहलोत है! पेंशन पर गहलोत की जंग-राजस्थान में गुलाबी ठंड के बीच पेंशन योजना पर गहलोत v/s गहलोत की जंग शुरू हो गई है. पेंशन योजना के सवालों के बीच अब यह मुद्दा הציבור के बीच उठ गया है कि राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि हर महीने सीधे खाते में आ रही है या फिर देरी हो रही है. सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत और अविनाश गहलोत के बीच एक्स प्लेटफार्म पर संग्राम छिड़ा, जिसके बाद अब सवाल यह है कि सामाजिक न्याय विभाग पेंशनधारियों को समय पर पेंशन दे रहा है या नहीं? दरअसल दो दिन पहले सीकर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाय की थड़ी पर चाय पी रहे थे. तभी एक बुजुर्ग छगनलाल सैनी उनके पास आए और बोले “साहब, मेरी पेंशन पिछले सात महीने से बंद है, और कई और लोगों की भी नहीं आ रही.” यह सुनकर गहलोत ने तुरंत अपने OSD को डिटेल नोट करने के लिए बोला. उन्होंने पहले अंदाज़ा लगाया कि शायद पेंशन दो महीने से रुकी होगी, लेकिन बुजुर्ग ने साफ-साफ कहा कि पेंशन पूरे सात महीने से नहीं मिली है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बाइट-अशोक गहलोत के साथ बुजुर्ग की बातचीत. बाइट-अविनाश गहलोत,मंत्री,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग. पीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर. इस खबर की फीड ऑफसी से BJPR_PENSION_R,R1 स्लग से भेजी गई है.
95
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 28, 2025 11:36:19
Patna, Bihar:पटना पुलिस और बिहार STF की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ के पास गांजा की अवैध खरीद-बिक्री की सूचना पर तुरंत छापेमारी की गई। टीम ने मौके पर मौजूद एक मकान से 58 किलोग्राम गांजा, 15,66,900 नकद, 6340 पीस गोगो और 6 मोबाइल फोन बरामद किए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया, जो एक संगठित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। यह गिरोह लंबे समय से गांजा और अन्य नशे के पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी में शामिल था। बरामद सामग्री और नकदी से इस नेटवर्क के व्यापक स्तर पर फैले होने का संकेत मिलता है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके तस्करी नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है। इस सफल कार्रवाई को पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी उपलब्धि बताया है। परिचय कुमार पूर्वी एसपी पटना
43
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 28, 2025 11:36:00
27
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 28, 2025 11:35:55
Panipat, Haryana:राष्ट्रीय ध्वज रीसाइक्लिंग सेंटर का उद्घाटन, पानीपत बना देश का पहला मॉडल हब टेक्निकल टेक्सटाइल का नया युग: पानीपत में शुरू हुआ बड़े विज़न वाला रीसाइक्लिंग मिशन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन द्वारा पानीपत में एक दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें देश के गौरव—राष्ट्रीय ध्वज—के रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उद्योगों को टेक्निकल टेक्सटाइल तकनीक अपनाकर भविष्य की जरूरतों के अनुरूप अपग्रेड करना था। नेशन टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के निदेशक अशोक मल्होत्रा ने बताया कि पानीपत में एक विशेष रीसाइक्लिंग सेंटर की इंनॉगरेशन की गई है, जहाँ किसी भी तरह के फैब्रिक को पुनः फैब्रिक में कन्वर्ट करने की मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय ध्वज की रीसाइक्लिंग सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि इसके लिए निर्धारित विशेष कोड और गाइडलाइन हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बाद बड़ी मात्रा में राष्ट्रीय ध्वजों के सम्मानजनक निपटान और पुनः उपयोग के उद्देश्य से यह सेंटर शुरू किया गया है। मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले समय में साधारण कपड़े की जगह फंक्शनल कपड़ों की मांग बढ़ेगी। ऐसे कपड़े जो— आग से बचाएं, दाग न लगने दें, रंग न बदले, और पहनने में सुरक्षित व आरामदायक हों। उन्होंने बताया कि पानीपत की बड़ी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में पहले से ही अपार संभावनाएँ हैं और थोड़ी-सी वैल्यू एडिशन कर शहर को टेक्निकल टेक्सटाइल हब बनाया जा सकता है। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने कहा कि सेमिनार का मुख्य एजेंडा यह था कि टेक्निकल टेक्सटाइल को अपनाकर उत्पादों की लाइफ कैसे बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की स्कीमों के बारे में इंडस्ट्री को विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे पानीपत को आने वाले समय में बड़ा फायदा मिलेगा। हरियाणा एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित गोयल ने कहा कि टेक्निकल टेक्सटाइल ही भविष्य है क्योंकि यह सस्टेनेबल और लॉन्ग-लास्टिंग है। उन्होंने बताया कि बुलेटप्रूफ जैकेट, हाईवे व रोड कंस्ट्रक्शन, और कई विशेष उपयोगों में टेक्निकल टेक्सटाइल का तेज़ी से उपयोग बढ़ रहा है। गोयल ने जोर दिया कि मंत्रालय की स्कीमें बेहद लाभकारी हैं और ऐसे सेमिनार इंडस्ट्री को नई दिशा देते हैं, इसलिए इन्हें बार-बार आयोजित होना चाहिए। बाइट अशोक मल्होत्रा निदेशक नेशनल टेक्निकल टैक्सटाइल मिशन भारत सरकार बाइट विनोद धमीजा चेयरमैन हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बाइट ललित गोयल अध्यक्ष हरियाणा एक्सपोर्ट एसोसिएशन
95
comment0
Report
Advertisement
Back to top