Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
PMGSY के तहत Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara पर्यटन सड़क मंजूर, गेजूर में पर्यटन-व्यापार बढ़ेगा
SBShowket Beigh
Oct 25, 2025 05:46:05
Srinagar,
Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara Tourist Road Approved Under PMGSY; BJP Leader Mir Hameed Gurazi Expresses Gratitude to PM Modi and LG Manoj Sinha Gurez,The much-awaited Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara tourist road has been approved under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY), paving the way for better connectivity and tourism development in the scenic Gurez valley. Senior Dardsheen and BJP leader Mir Hameed Gurazi expressed heartfelt gratitude to Prime Minister Narendra Modi and Lieutenant Governor Manoj Sinha for approving the vital road project, which will link several remote areas with the main valley and boost local livelihoods through tourism and trade. Mir Hameed said that the project reflects the Modi government’s commitment to developing far-flung areas and integrating them with mainstream infrastructure and economic growth. He also thanked the local administration and PMGSY officials for their continuous efforts to improve road connectivity in Gurez.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 26, 2025 02:30:40
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया जनपद के दुबहड शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सरयाँ में अनूठे तरीके से छठ महापर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाकर बाकायदा डलिया और सूप में फल भर के शिक्षिकाओं ने पूजा पाठ किया तो वहीं छात्राओं ने छठ के गीत गाए। इस दौरान गांव की महिला प्रधान भी स्कूल में मनाई जा रहे छठ महापर्व में शामिल हुई। शिक्षिकाओं का कहना है की छठ महापर्व आध्यात्म और प्रकृति के बीच सामंजस्य को दर्शाता है ऐसे में बच्चों को यह बताना जरूरी है की जिस छठ महापर्व को पूरे उत्साह के साथ वह मानते हैं उसका उनके जीवन पर क्या असर पड़ता है। वहीं महिला ग्राम प्रधान ने भी कहा कि छठ महापर्व आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है ऐसे में विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच छठ महापर्व को मानने से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 26, 2025 02:30:27
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 02:27:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या: उड़ीसा निवासी शत्रुध्न रावत एवं रमाकांत रावत आगरा से बस द्वारा अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे। यात्रा के दौरान बस के प्रथम पड़ाव पर दोनों व्यक्ति नीचे उतरे लेकिन बस बिना सूचना अथवा हॉर्न दिए आगे बढ़ गई। बस में रमाकांत रावत की माता, भांजी तथा समस्त सामान रह गया। दोनों दर्शनार्थी किसी अन्य साधन से अयोध्या पहुंचे और चौकी नया घाट पर सहायता हेतु पहुंचे और उन्होंने नया घाट चौकी पर सूचना दी, इसके बाद उप निरीक्षक अनुराग पाठक, आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार एवं सर्विलांस सेल की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित ट्रैवल्स बस का लोकेशन ट्रेस किया गया, जो गोरखपुर पहुंच चुकी थी। गोरखपुर पहुंचकर उनका समस्त सामान सकुशल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया और परिवार से भी मिलाया।
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 02:16:49
Dhanbad, Jharkhand:छठ पर्व के दौरान धनबाद स्टेशन पर उमड़ने والی भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से पटना के लिए आनन-फानन में स्पेशल ट्रेन चलाया. यह स्पेशल ट्रेन रात सवा नौ बजे प्लेटफॉर्म संख्या 4 से धनबाद से पटना के लिए खुली. हालांकि पहले की तरह इस ट्रेन में भीड़ नहीं थी. इस ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों ने रेलवे के इस पहल की सरहाना करते हुए रेलवे का धन्यवाद किया. स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनेवाले यात्री काफी खुश थे चुकी ट्रेन में भीड़ नहीं थी. यात्री बड़े आराम से सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. छठ में अपने गांव जा रहे एक बुजुर्ग यात्री ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, भीड़ के कारण उन्हें स्टेशन से बैरंग लौट जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन और पहले चलाये जाने की आवश्यकता थी. कई और यात्रियों ने भी रेलवे द्वारा बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का स्वागत किया. ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, जहानाबाद, तारेगना होते हुए पटना पहुंचेगी।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 26, 2025 02:16:00
Chatra, Jharkhand:झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई नाबालिग की जान, चिकित्सक फरार गलत इंजेक्शन लगाने से हुई 17 वर्षीय बालक की मौत चतरा: भुइयांडीह में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नाबालिग बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सूरज कुमार पिता हीरा तुरी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, सूरज को बीते दिन बुखार की शिकायत थी। इलाज के लिए वे उसे स्थानीय प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉ महेश प्रजापति के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद सूरज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होती देख महेश प्रजापति खुद सूरज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही बालक ने दम तोड़ दिया। सूरज की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया वहीं, मामला गंभीर होता देख डॉ महेश मौके पर से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 26, 2025 02:01:44
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा द्वारा मांगरोल स्थित मतदान बूथ परिसर में सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ किया गया साथ ही उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर स्वयं फोटो लेकर आगामी उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर सुभाश्री नंदा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। बारां जिले के मतदाता सदैव चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं, अतः इस उपचुनाव में भी सभी मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सर्वाधिक मतदान का नया रिकार्ड बनाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में अंता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं मतदान केंद्रों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जिन पर प्रेरणादायक स्लोगन एवं शुभंकर ‘मतू’ के कटआउट लगाए गए हैं ताकि मतदाता मतदान के प्रति प्रेरित हों। कार्यक्रम के पश्चात युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर मतदान जागरूकता का संदेश प्रसारित किया। विजुअल _मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 02:01:30
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में देर रात कार में शव मिलने से मचा हड़कंप डीएम कंपाउंड के पास खड़ी कार में युवक ने खुद को गोली मारी कार स्टार्ट हालत में मिली… चालक सीट पर कनपटी पर गोली का निशान दाहिने हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर… पास में मिली छोटी पन्नी में 4 जिंदा कारतूस रिवाल्वर से एक फायर… कुल 05 जिंदा कारतूस और 01 खोखा बरामद 38 वर्षीय इशान गर्ग, निवासी राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा के रूप में हुई मृतक की पहचान डीसीपी मध्य, ACP हजरतगंज और फील्ड यूनिट ने किया घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस आत्महत्या की दिशा में जांच कर रही… शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गय
1
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 26, 2025 01:47:29
Baran, Rajasthan:सांसद दुष्यंत सिंह ने अंता विधानसभा में जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं की बैठक कर चर्चा की। बारां के अंता- मांगरोल विधानसभा में चुनाव प्रभारी व सांसद दुष्यंत सिंह ने कोयला, बोहत, मांगरोल नगर, बमोरी व सीसवाली में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बैठक के दौरान कहा कि मोरपाल सुमन के लिए समर्थन मांगने आप के बीच में आया हूँ; वही कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों से उत्साह के साथ उपचुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। कोविड के समय को याद करते हुए कहा कि किस प्रकार कांग्रेस के लोग घरों और होटलो में कैद रहे और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top