Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
NHM चयन सूची फर्जी मामला: ईओडब्ल्यू ने कश्मीर में दर्ज किया केस
FWFAROOQ WANI
Oct 04, 2025 06:46:42
Srinagar,
Economic Offences Wing of Crime Branch Kashmir Registers Case in Fake NHM Selection List Scam The Crime Branch Kashmir (Economic Offences Wing) has registered a case after receiving a communication from the State Nodal Officer, National Health Mission (NHM) J&K, alleging circulation of a fake order purported to be issued by the Mission Director, NHM, J&K. The fraudulent order, titled “Provisional Selection List of Candidates for Different Posts (Kashmir Division) against Notification No. SHS/NHM/J&K/HR/10259 dated 10.05.2021”, was found to be forged and was being circulated through social media platforms, causing confusion among the public. Following the complaint, a preliminary probe was initiated at Police Station Crime Branch Kashmir (now Economic Offences Wing). During the investigation, it surfaced that during the COVID-19 pandemic, an NGO namely J&K Health Care Services was approved by the Directorate of Health Services, Kashmir, vide No. DHSK/JKHCS/2020-21/6466 dated 22.03.2021, for providing voluntary manpower in various medical blocks of Kashmir to overcome the shortage of staff. However, the management members of the said NGO, under a well-planned conspiracy, took undue advantage of this approval. They fraudulently approached volunteers, obtained their documents on the pretext of securing permanent engagement under NHM, and also collected money from them. Subsequently, they prepared a fake selection list by forging the signatures of the Mission Director, NHM J&K. The accused persons have been identified as: 1. Abdul Qayoom Naik, S/o Abdul Aziz Naik, R/o Check Feroz Pora, Tangmarg 2. Abdul Qayoom Khan, S/o Gull Mohammad Khan, R/o Harwan A/P Ompora, Budgam 3. Mohammad Ashraf Hurrah, S/o Ghulam Nabi Hurrah, R/o Saria Bala, Srinagar 4. Mushtaq Ahmad Sofi, S/o Mohammad Sultan Sofi, R/o Shadipora, Sumbal, Bandipora 5. Hilal Ahmad Bahar, S/o Mohammad Sidiq Bahar, R/o Shadipora, Sumbal, Bandipora Their acts prima facie disclose commission of offences punishable under sections 420, 468, 471, 120-B RPC read with Section 66-D of the IT Act. Accordingly, cognizance has been taken and a formal case has been registered at Police Station Economic Offences Wing (Crime Branch Kashmir).
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Oct 04, 2025 08:51:15
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 04, 2025 08:50:54
Ranchi, Jharkhand:
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 04, 2025 08:50:49
Patna, Bihar:लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बिहार में सौगात बरस रही है और बिहार में विकास भी बरस रहा है. प्रधानमंत्री जी ने जो सौगात दी है आज वह अद्भुत और अद्भुत पूर्व है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नीतीश जी के नेतृत्व में राज्य सरकार मे बिकास की ऐसी गंगा बहाई है जो दुनिया में एक मिसाल है. आज बिहार में मखाना महोत्सव भी है और मखाना महोत्सव केवल उत्सव नहीं है. मखाना महोत्सव बिहार में निवेश के लिए और रोजगार के लिए एक नए अवसर है. मखाना बोर्ड का गठन हो गया है प्रधानमंत्री जी ने किया है हम उत्पादन भी बढ़ाएंगे और इसके लिए 400 करोड़ का प्रावधान भी दिया गया है. ऐसे बी बना रहे हैं जिससे कम गहरे पानी में भी मखाना पैदा हो सके. मखाना निकलना हो तो पानी में डूबना ना पड़े. मार्केटिंग ब्रांडिंग पैकेजिंग सबकी व्यवस्था का इसमें प्रावधान है. बिहार में जो हो रहा है लोग आश्चर्य के साथ देख रहे हैं युवाओं का सशक्तिकरण महिलाओं का सशक्तिकरण किसानों का सशक्तिकरण गरीबों का सशक्तिकरण और यह सब देखकर विपक्ष कुंठीत है और परिवारवाद और कुर्सी वाद में उलझ गया है. किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार हो रहा है. कौन बनेगा इस पर महाभारत बना हुआ है. मै पुरे विश्वास के साथ कहता हूं कि इस बार पूरे बिहार में रिकॉर्ड तोर बहुमत से सरकार बनेगी. लेकिन विपक्ष में कौन होगा इसी में लठम लठा राहुल जी की कुंठा था देश में नहीं विदेश में निकल रही है. विदेश में जाकर के इस देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं. जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं जनता उनको कभी स्वीकार नहीं करती है.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 04, 2025 08:50:13
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 04, 2025 08:50:05
Jammu, :शाहपुर कंडी डैम बना पाकिस्तान के लिए नया झटका, रावी का पानी अब रहेगा भारत में — जम्मू-कश्मीर और पंजाब के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने पड़ोसी देश को एक और बड़ा झटका दिया है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ–पंजाब बॉर्डर पर रावी नदी पर बन रहा शाहपुर कंडी डैम अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस डैम के बनकर तैयार होने के बाद पाकिस्तान को जाने वाला रावी नदी का पानी अब पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसका सीधा फायदा जम्मू-कश्मीर और पंजाब के किसानों को मिलेगा, क्योंकि अब तक रावी नदी का 5 प्रतिशत से अधिक पानी हर साल बिना इस्तेमाल पाकिस्तान में बह जाता था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 हज़ार करोड़ रुपये थी। अब यह पानी भारत के भीतर सिंचाई और ऊर्जा उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। शाहपुर कंडी डैम पंजाब के पठानकोट ज़िले में रावी नदी पर स्थित है। यह डैम रंजीत सागर डैम से लगभग 11 किलोमीटर नीचे और माधोपुर हेडवर्क्स से करीब 8 किलोमीटर ऊपर बनाया गया है। 55.5 मीटर ऊंचा यह कंक्रीट ग्रेविटी डैम सिंचाई और हाइड्रोपावर दोनों उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है। इस परियोजना की कुल जल भंडारण क्षमता लगभग 4.23 टीएमसीएफटी है, जबकि इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 206 मेगावाट है। इसमें 7 टरबाइन लगाई गई हैं—6 टरबाइन 33 मेगावाट की और 1 टरबाइन 8 मेगावाट की है। डैम के साथ 7.7 किलोमीटर लंबी हाइडल चैनल और दो पावर हाउस भी बनाए गए हैं। इस परियोजना से पंजाब में करीब 5,000 हेक्टेयर और जम्मू-कश्मीर के कठुआ तथा सांबा क्षेत्रों में लगभग 32,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। यह क्षेत्र अब तक पानी की कमी से जूझता रहा है, लेकिन अब कृषि के लिए पर्याप्त सिंचाई उपलब्ध होगी जिससे उत्पादन क्षमता में बड़ा इज़ाफा होने की संभावना है। शाहपुर कंडी परियोजना का विचार वर्ष 1979 में रखा गया था। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच समझौते के बाद वर्ष 2008 में केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित किया। लेकिन कानूनी विवादों, प्रशासनिक रुकावटों और राज्यों के बीच मतभेदों के चलते दशकों तक काम अधर में लटका रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान—“खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”—के बाद इस परियोजना को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया गया और आखिरकार इसे पूरा कर लिया गया। यह परियोजना भारत की रणनीतिक और राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद अहम मानी जा रही है। शाहपुर कंडी डैम के शुरू होने से भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी के तहत अपने हिस्से के पानी के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित किया है। पहले रावी नदी का अनउपयोगित पानी पाकिस्तान पहुंचता था, जिससे उसे सिंचाई और जलविद्युत का लाभ मिलता था। अब यह लाभ भारत के किसानों और लोगों को होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले से ही बैकफुट पर आया पाकिस्तान अब जल संकट की ओर भी बढ़ता दिख रहा है। भारत सरकार अब इंडस वाटर ट्रीटी के तहत अन्य नदियों—ब्यास, सतलुज, चेनाब, झेलम और सिंधु—के पानी को रोकने को लेकर भी नई परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। शाहपुर कंडी डैम न केवल भारत की जल नीति को मज़बूत करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों की कृषि और ऊर्जा सुरक्षा को भी नई दिशा देता है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 04, 2025 08:49:52
Patna, Bihar:पटना कॉलेज से आज बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा मार्च किया गया था लेकिन पटना कॉलेज के बाहर ही प्रशासन ने सभी को रोक दिया गया। इस दौरान CRPF के जवानों को भी तैनात किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई जिसके बाद पाँच अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव के पास मिलवाने ले जाया गया। हालांकि इसके बाद प्रसाशन ने अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं थे— जिसके बाद प्रसाशन ने थोड़ी सक्ती दिखाई और अभ्यर्थियों को हटाया गया। पुलिस और CRPF के जवानों ने इस दौरान पटना कॉलेज के बाहर मार्च भी किया और जो अभ्यर्थी नजर आया उसको भगाया गया।
4
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Oct 04, 2025 08:49:22
Baramati, Maharashtra:बारामती माळेगाव शरद पवार बाईट सरकारने सांगितले की आमची नवीन पोलिसी काय आहे हे जाहीर करू अतिवृष्टी महाराष्ट्र ला नवीन नाही इतकं नुकसान कधी झालं नव्हतं शेतकऱ्यांचे अतोनात नुकसान झालं जमिनी वाहून गेल्यात, नुकसान भरपाई देता येईल पण जमीनच वाहून गेली त्याचे पुनर्वसन कसं करायचा हा यक्ष प्रश्न आहे. त्यामुळे सरकारने त्यांची भूमिका स्पष्ट केली पाहिजे आम्ही पक्षाच्या वतीने सुप्रिया सुळे यांनी केंद्रीय कृषी शिवराज चव्हाण मंत्री यांना भेट घेतली इथली परिस्थिती त्यांच्या कानावर घातली अपेक्षा अशी आहे त्यांच्याकडून लवकरात लवकर निर्णय होतील या संकट ग्रस्तना उभे करण्यासाठी सरकार हातभार लावेल
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 04, 2025 08:49:06
Surat, Gujarat:સુરતમાં અजीબોગરીબ કિસ્સો સામે આવ્યો ચલણ કોઇ વ્યક્તિનું અને આવ્યું કોઇ અન્ય વ્યક્તિને ગાડી છે ભરૂચમાં અને ડીંડોલી ના રહીશને ચલણ આવ્યું ચલણ જોય રહીશ ચોકી ઉઠ્યો ચલણ પર જે તસ્વીર હતી તે તેમના બાઇક ની ન હતી તસ્વીરમાં ગાડી નંબર અલગ અને ચલણ પર ગાડી નંબર અલગ સ્પષ્ટપણે બાઇક નંબર દેખાય છે છતાં ટ્રાફિક વિભાગની ભૂલ ડીંડોલી ના રહેishiને પોલીસ સ્ટેશનથી ફોન પણ આવી ગયો કે ચલણ કોર્ટમાં પહોંચી ગયું છે રહીશે પોતાનું ચલણ ન હોવાનું કહતા તેને સ્થાનિક પોલીસ મથકમાં જઈ چلણ કેنسલ કરવા જણાવ્યું નિવૃત વ્યક્તિને ટ્રાફિક વિભાગની બેદરકારીને કારણે હવે પોલીસ સ્ટેશન અને કોર્ટના ધક્કા ખાવા પડશે
0
comment0
Report
AGAyan Ghosal
Oct 04, 2025 08:48:58
Kolkata, West Bengal:बंगाली का महोत्सव दुर्गा पूजा को लेकर पूजा से पहले ही मानो राजनीति छेड़ चुकी थी। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के सभी पूजा कमिटी को १ लाख १० हजार का दान दिया गया। दूसरी तरफ बीजेपी भी मुद्दे पर डटे रहे और पूरा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूजा शुभ कामनाएं पोस्टर दिखने लगे। पूजा खत्म होने के बाद भी पूजा विसर्जन और कार्निवल को लेकर बहस छेड़े। कोलकाता का एक पूजा, संतोष मित्र स्कॉयर, जिस पूजा का उद्घाटन स्वयं देश की होम मिनिस्टर अमित शाह ने किया, उसका आयोजक, पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सजल घोष का आरोप है, कार्निवाल के नाम पर मा दुर्गा का अपमान किया जा रहा है। बाइट सजल घोष, बीजेपी नेता वहीं दूसरी तरफ तृणमूल प्रवक्ता देवाशीष कुमार का मानना हे कि संतोष मित्र स्कॉयर को इस बात राज्य सरकार द्वारा घोषित पूजा पुरस्कार के लिए नामांकन ही नहीं मिला। इस लिए इनको कार्निवल में शामिल करना मुमकिन नहीं था। बाइट देवाशीष कुमार, तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रवक्ता सोमवार से तृणमूल कांग्रेस विधायक और पार्षद अपनी इलाके में विजया सम्मिलनी करेंगे। जहां जन संयोग होगा २६ की महा चुनाव को ध्यान रखते हुए। बाइट देवाशीष कुमार दूसरी तरफ बीजेपी नेता परिचालित पूजा जैसे कि संतोष मित्र स्कॉयर, आज ही अपनी विसर्जन जुलूस निकलते हुए जन संयोग करना चालू कर देगा। अब सवाल यह है कि मा दुर्गा आखिर कार किसको चुनावी फायदा देगी और किस को नहीं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top