Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kolkata700073
कोलकाता दुर्गा पूजा पर राजनीतिक जंग, ममता बनर्जी बनाम भाजपा
AGAyan Ghosal
Oct 04, 2025 08:48:58
Kolkata, West Bengal
बंगाली का महोत्सव दुर्गा पूजा को लेकर पूजा से पहले ही मानो राजनीति छेड़ चुकी थी। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के सभी पूजा कमिटी को १ लाख १० हजार का दान दिया गया। दूसरी तरफ बीजेपी भी मुद्दे पर डटे रहे और पूरा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूजा शुभ कामनाएं पोस्टर दिखने लगे। पूजा खत्म होने के बाद भी पूजा विसर्जन और कार्निवल को लेकर बहस छेड़े। कोलकाता का एक पूजा, संतोष मित्र स्कॉयर, जिस पूजा का उद्घाटन स्वयं देश की होम मिनिस्टर अमित शाह ने किया, उसका आयोजक, पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सजल घोष का आरोप है, कार्निवाल के नाम पर मा दुर्गा का अपमान किया जा रहा है। बाइट सजल घोष, बीजेपी नेता वहीं दूसरी तरफ तृणमूल प्रवक्ता देवाशीष कुमार का मानना हे कि संतोष मित्र स्कॉयर को इस बात राज्य सरकार द्वारा घोषित पूजा पुरस्कार के लिए नामांकन ही नहीं मिला। इस लिए इनको कार्निवल में शामिल करना मुमकिन नहीं था। बाइट देवाशीष कुमार, तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रवक्ता सोमवार से तृणमूल कांग्रेस विधायक और पार्षद अपनी इलाके में विजया सम्मिलनी करेंगे। जहां जन संयोग होगा २६ की महा चुनाव को ध्यान रखते हुए। बाइट देवाशीष कुमार दूसरी तरफ बीजेपी नेता परिचालित पूजा जैसे कि संतोष मित्र स्कॉयर, आज ही अपनी विसर्जन जुलूस निकलते हुए जन संयोग करना चालू कर देगा। अब सवाल यह है कि मा दुर्गा आखिर कार किसको चुनावी फायदा देगी और किस को नहीं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 04, 2025 11:05:27
Delhi, Delhi:दिल्ली IGI एयरपोर्ट DCP ने एयरोसिटी क्षेत्र के होटलों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। बैठक में सभी होटलों और वर्ल्डमार्क्स (वाणिज्यिक क्षेत्र) के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। सुरक्षा मानदंडों के अनुपालन पर ज़ोर दिया गया। होटलों में सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों की जाँच और सत्यापन के मानकों और आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं निकासी योजनाओं पर चर्चा। लोकेशन: IGI एयरपोर्ट दिल्ली। पुलिस उपायुक्त आईजीआई दिल्ली DCP विचित्र वीर सिंह ने एयरोसिटी के सभी होटलों और व्यावसायिक क्षेत्रों के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक का उद्देश्य उन्हें स्थापित सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और आवश्यकतानुसार उन्नयन करने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। होटलों में कार्यरत हाउसकीपिंग और सुरक्षा कर्मचारियों के सत्यापन पर विशेष ज़ोर दिया गया। यह सुझाव दिया गया कि होटलों को अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना की समीक्षा करनी चाहिए। इस पहलू पर नए कर्मचारियों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया जाना चाहिए और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में नियमित अभ्यास किया जाना चाहिए। बाइट: विचित्रा वीर आईपीएस, पुलिस उप आयुक्त, IGI हवाई अड्डा, नई दिल्ली
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 04, 2025 11:05:05
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 04, 2025 11:04:50
Patna, Bihar:पटना नोट SLUG PTN EC MEET R PTN EC R1 PTN EC R2 से विजुअल,बाइट भेजी गई है,दो वीडियो भी अटैच भेजा गया है 2सी में जिसमें बैठक के अंदर का शॉट्स है Anchor शनिवार को पटना में चुनाव आयोग की टीम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वस्तुस्थिति का आकलन किया..ज्यादातर राजनैतिक दलों ने एक या दो चरण में चुनाव कराए जाने का सुझाव दिया..आयोग की टीम ने राज्य के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव के समय विधि व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक औपचारिकता पूरी की। वी/ओ 1 पटना के ताज होटल में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक की..इस बैठक में राजनैतिक दलों ने अपनी राय रखी और कुछ सुझाव भी दिए..सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के चरण की बात रही जिसमें लगभग पक्ष विपक्ष सभी ने एक से दो चरण में चुनाव कराने का सुझाव दिया..बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने một या دو चरण में चुनाव कराने के साथ बुर्के में महिला मतदाता की पहचान महिला सुरक्षाकर्मी से कराए जाने का सुझाव रखा बाइट 1 डॉ दिलीप जयसवाल,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी/ओ 2 बैठक में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि एक चरण में ही चुनाव हो तो बेहतर है,जब महाराष्ट में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं ? संजय झा ने छठ पूजा के बिल्कुल आसपास मतदान की तारीख रखने का सुझाव रखा जिससे पूजा में आए बाहर के मतदाता भी चुनाव में भाग ले सकें। बाइट 2 संजय झा,जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वी/ओ 3 एलजेपी रामविलास और राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी की ओर से भी ऐसी ही राय रखी गई कि एक या दो चरण में चुनाव कराया जाएं.. आरजेडी और लेफ्ट ने चुनाव के चरण के साथ एसआईआर का मुद्दा भी रखा और चुनाव आयोग से पूछा कि घुसपैठियों की संख्या कितनी है,? सीपीआई एमएल के प्रतिनिधि ने बैठक में सवाल उठाया कि महिला मतदाताओं की संख्या की हकीकत क्या है क्या ज्यादा महिलाओं के नाम काटे गए है या नाम जुटे नहीं है, बिहार जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष महिला अनुपात 914 है जबकि एसआईआर में यह 892 है। बीजेपी के बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं का महिला सुरक्षाकर्मी पहचान करें के सवाल को आरजेडी ने बीजेपी का एजेंडा वाला मुद्दा बताया। बाइट 3 अभय कुशवाहा,आरजेडी सांसद बाइट 4 कुमार परवेज,सीपीआई एमएल प्रवक्ता वी/ओ 4 बीजेपी के डॉ दिलीप जयसवाल ने सुझाव दिया कि अधिसूचना के 28 दिन के बाद कभी भी जल्द मतदान कराया जाए।सभी राजनैतिक दलों का सुझाव चुनाव आयोग ने सुना और अपनी बात और सलाह भी राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग की टीम ने दी। BSP के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के साथ बैठक में सुझाव दिया कि चुनाव के समय प्रलोभन वाली घोषणा बंद होनी चाहिए। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग को दिया सुझाव कहा दो चरण में कराया जाए चुनाव । 800 मतदाता से ज्यादा ना संख्या हो एक बूथ पर जिससे मतदाताओं को सहूलियत हो।राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की . राज्य के सभी कमिश्नरी के कमिश्नर, सभी जिलों के जिलाधिकारी, आईजी,डीआईजी,एसपी, एसएसपी के साथ हो रही है बैठक कर चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था समेत दूसरी तमाम चुनाव संबंधी प्रक्रिया को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 04, 2025 11:04:27
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में शान-ओ-शौकत से मनाया गया जश्न-ए-गौसुलवरा व जुलूस-ए-गौसिया ( ग्यारवी शरीफ ) लखनऊ में आज ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में दरगाह हजरत मखदुम शाहमीना शाह कुतुब ए अवध में हर साल की तरह इस साल भी शेख अब्दुल कादिर जिलानी पीराने पीर की याद में ग्याहरवीं शरीफ के मौके पर जश्ने गोससुल वरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया जिसyme तमाम बड़े उलेमा मोलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली सैयद इकबाल हाशमी ,शेख एजाज़ अली शामिल हूवे ग्यारहवीं शरीफ के मौके फिरंगीमहली की निगरानी में एक जुलूस शमीना शाह मजार से भारी संख्या में मेडिकल कॉलेज चौराहे तक निकल गया जिसमे आशिकाने ए गौसे आज़म अपने झंडो ,बैनर और झांकियां, बग्घिया के साथ पीर ए दस्तगीर गौसे आजम के नारों और तरानो के साथ दरगाह हाजी उल हरमैन मेडिकल कॉलेज पहूचा जुलूस के दौरान मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन ने अध्यक्ष ने बताया कि आज लखनऊ के चौक शमीना सा मजार पर हर साल की तरह इस साल भी तमाम लखनऊ की अंजुमन ने इकट्ठा हुई और एक जुलूस निकाला गया कि जुलूस बगदाद में जब दीन कमज़ोर और निढाल हो गया था और दुनियादारी की गफलतों के बादल छा गये थे तब शेख अब्दुल कादिर जीलानी जो हसनी और हुसैनी व नूरानी थे और मर्तबा ए कमाल को पहुंच चुके थे। आका ए मदनी ने अपना नूरानी लुआब दहन शेख के मुंह में डाल कर फिर मौला अली कर्म उल्ला वजहु ने एक बार अपना लोआब ए दहन डालकर शेख को हुकुम फरमाया कि मस्जिद में बैठकर लोगों को तबलिग किया करो और जुल्मतो के बादल दूर कर के هक का इज़हार करो ना कि जगह-जगह जाकर दीन का ख्वानचा लअतरगाओ और उनको मोहिउद्दीन के खिताब से नवाजा़ जो कि तमाम जगह मशहूर हो गया और फिर जुल्मतो के बादल छठे ,मुर्दा दिलों में रूहानी जान पड़ गई, लोग गुमराही की तरफ से देने इस्लाम की तरफ रागीब हुए आपकी तालीमत ने मुसलमान के दिलों में वह रोशनी पैदा करी जिससे उनमें पैदा हो रही तमाम बुराइयां दूर हो गई तब से ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाने लगी
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 04, 2025 11:04:05
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 04, 2025 11:03:35
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 04, 2025 11:03:21
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के गुमडी घाट से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय गुरुवार को हुए ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। उतरौला–गोंडा मार्ग पर राजेंद्रगंज चौराहे के पास हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार वर्मा उर्फ भजनू (40) पुत्र रामसागर निवासी ग्राम गुमड़ी (तिवारीपुरवा) ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान बस्ती के सूर्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिनेश टेंट हाउस में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असमय मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों के अनुसार दिनेश के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है, जिनकी उम्र 11 वर्ष से कम है। करीब दो साल पहले ही उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है, जिससे परिवार पूरी तरह से टूट गया है। मृतक के छोटे भाई विकेश वर्मा ने थाना श्रीदत्तगंज में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार वर्मा निवासी पटियाला ग्रिंट (सरहसवा) शराब के नशे में वाहन चला रहा था। मना करने के बावजूद उसने रफ्तार कम नहीं की और ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी ہوئی है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है और लोग परिवार के दुख में साथ खड़े हैं।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 04, 2025 11:03:05
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले में घर के दालान में सो रहे रिटायर्ड हवलदार की हत्या। अपराधियों ने मारी 3 गोली। तीन महीना पहले पोते से हुआ था झगड़ा। फोन पर मिली थी धमकी। भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने दालान सो रहे बुजुर्ग को गोली मार दी। काफी करीब से तीन गोली मारी गई है। एक गोली दाहिने साइड सीने और दो गर्दन में लगी है। मृतक की पहचान कन्नैया प्रसाद यादव (85) के तौर पर हुई है। कोलकाता पुलिस में हवलदार थे। 2006 में रिटायर्ड हुए थे। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव की है। रिश्तेदार संतोष ने बताया कि तीन माह पहले कन्नैया प्रसाद के पोते से गांव के कुछ युवकों का वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था। विजयादशमी के दिन उनके पुत्र राज कुमार यादव के फोन पर पूरे खानदान को उड़ा देने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दालान में सोने के लिए चले गए थे। वहीं परिजनों ने बताया कि हमलोगों ने उन्हें देखा भी था। देर रात बारिश के बीच उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया है। जबकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इंकार किया है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 04, 2025 11:02:50
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण खबरा गांव री बालेसर जोधपुर ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने ब्रांच मैनेजर को सौंपा ज्ञापन, जोधपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक ब्रांच मैनेजर बालेसर को सौंपा ज्ञापन, कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर रखी अपनी प्रमुख मांगे, उन्होंने कैडर बनाकर नियोक्ता निर्धारण करना, ऋण पर्यवेक्षकों के पदों को शत प्रतिशत व्यपस्थापको की नियुक्ति, ऋण पर्यवेक्षक व बैंकिंग सहायक भर्ती में आयु सीमा व अनुभव की बाध्यता समाप्त कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की रखी मांगे, साथ ही वंचित कार्मिकों का एक बार पुन स्क्रीनिंग शुरू करवाकर नियमितीकरण किए जाने की भी करी मांग।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 04, 2025 11:01:52
Dholpur, Rajasthan:अज्ञात कारणों से बाइक में लगी आग, धू-धू कर पूरी तरह बाइक जलकर हुई खाक. सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरमथुरा उपखंड में मोठीयापुरा पुल के ऊपर की घटना. सरमथुरा, धौलपुर. सरमथुरा उपखंड में नेशनल हाईवे 11 बी स्थित मोठीयापुरा पुल के ऊपर अज्ञात कारणों के चलते बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक में आग लगते ही पेट्रोल के कारण तीव्र हो गई. आग लगने से सड़क से गुजरने वाले वाहन घबराहट में आ गये. घटना की सूचना के बाद सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह भी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गए. मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 04, 2025 11:01:43
Sikar, Rajasthan:सीकर आयुर्वेदिक चिकित्सालय को ग्रामीणों ने लगाया ताला दातारामगढ़ क्षेत्र के रेटा गांव की घटना कर्मचारियों की अनुपस्थिति से नाराज है ग्रामीण पहले भी दो बार लगा चुके हैं चिकित्सालय को ताला चिकित्सालय होने के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित है ग्रामीण सरकार के आश्वासन के बाद भी धूमिल है सेवाएं सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के रेटा गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के ग्रामीणों ने ताला लगा दिया। अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों ने तीसरी बार यहां पर तालाबंदी की है लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। रेटा में गांव के बीच में आयुर्वेदिक औषधालय स्थित है जिसमें कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। लगातार कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण औषधालय में काफी गंदगी फैली हुई है जिसमें आवारा पशु बैठते हैं घास उगी हुई है और अनेक प्रकार का कचरा बिखरा हुआ है। यानी परिसर पूरी तरह से गंदा है पूर्व में भी ग्रामीणों ने कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान होकर दो बार ताला लगाया था बार-बार सुधार करने की बात कह कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया जाता है। ग्रामीणों ने आज फिर मजबूर होकर आयुर्वेदिक औषधालय को ताला लगाया गांव में औषधालय होने के बाद भी ग्रामीणों को आयुर्वेदिक सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 04, 2025 11:01:17
Hajipur, Bihar:वैशाली में एक बड़ा हादसा होने से बचा जब एक सरकारी विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिरी और 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए। हालांकि कुछ बच्चों को मामूली चोट आई, पर विद्यालय का एक कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा गौड़ प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय सारंगी का है, जहाँ अचानक चक्रवात की ओर हवा चलने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। छात्र और शिक्षक कुछ समझ पाते तब तक जोर की आवाज के साथ छप्पर उड़ गया और छत क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति भयावह थी और शिक्षकों व छात्रों के चेहरों पर डर दिख रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट का व्यापक असर वैशाली जिले में भी देखा गया, जहाँ सुबह से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और जनजीवन प्रभावित हुआ है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top