Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
NC ने शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पर स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
FWFAROOQ WANI
Dec 05, 2025 09:38:13
Srinagar,
The National Conference (NC) leadership on Friday observed the 120th birth anniversary of party founder Sheikh Mohammad Abdullah, offering prayers and floral tributes at his mausoleum. NC president Dr. Farooq Abdullah, vice president and J&K Chief Minister Omar Abdullah, Advisor to CM Nasir Aslam Wani (Sogami), senior leader Abdul Rahim Rather, and several MLAs and party functionaries visited the Qaid Mazar at Naseem Bagh, Hazratbal, where they performed Fateha Khawani. Speaking on the occasion, Dr. Farooq Abdullah said the day serves as a reminder of Sheikh Abdullah’s lifelong struggle for the rights, dignity, and empowerment of the people of Jammu & Kashmir. He added that the Sher-e-Kashmir’s policies and vision continue to inspire generations. A large gathering of party workers, supporters, and functionaries participated in the event and paid rich tributes to the NC founder on his birth anniversary.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Dec 05, 2025 10:19:36
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर मे स्कार्पियो और स्कूल बस मे भीषण टक्कर, 12 लोग घायल, गंगा स्नान के लिए पहलेजा जा रहे थे सब, तभी रॉन्ग साइड में लगी स्कूल बस और स्कॉर्पियो में हो गई टक्कर मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ एक स्कार्पियो और एक स्कूल बस मे भीषण टक्कर हो गई हैं. जिसमे स्कार्पियो सवार एक ही परिवार के 11 लोग और ड्राइवर बुरी तरह जख़्मी हो गये हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी बाईपास पर हुआ हैं. घटना मे घायल सभी को SKMCH भेज दिया गया हैं, जहां एक दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के कोठिया गाँव निवासी जयराम पांडे घर मे श्राद्धकर्म के बाद पूरे परिवार के साथ पहलेजा गंगा स्नान करने जा रहा थे, तभी मधुबनी फोरलेन पर रॉन्ग साइड में लगी स्कूल बस मे भीषण टक्कर हो गई. बताया जा रहा हैं कि स्कूल बस रोड पर गलत दिशा मे खड़ी थी, जिससे ये हादसा हुआ. स्कार्पियो मे कई बच्चे भी सवार थे, सब घायल हैं. सभी का SKMCH मे इलाज चल रहा है. बाइट - कामेश्वर पांडे, पीड़ित बाइट - नीरज कुमार,परिजन
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 05, 2025 10:18:49
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर झुंझुनूं के चूरू बाईपास स्थित मन्नत मोटर गैराज में आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ हांडिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और मोडा पहाड़ के खड्डों में महिला के कपड़े पहनकर छुपा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ 9 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पीड़ित नासिर कायमखानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 29 नवंबर की रात को करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के गिरोह ने उसकी वर्कशॉप में घुसकर शीशे तोड़े और पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी। आगजनी में वर्कशॉप, टीन शेड, मशीनें और भीतर खड़ी 18 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। नुकसान करीब 3 करोड़ रुपये आंका गया था। मामले में पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 05, 2025 10:18:36
Karauli, Rajasthan:करौली के कैलादेवी मे गोपाल सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह सम्पन्न, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- कैला देवी आश्रम परिसर में रविवार को करौली के पूर्व नरेश महाराजा गोपाल सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। पूर्व राज्य परिवार सदस्य व केला देवी मंदिर सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने मूर्ति का विधिवत अनावरण किया । कार्यक्रम में राजपरिवार के सदस्य, संत समाज सहित भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे。 प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज ऋषि प्रकाश जति के सानिध्य में प्रकांड पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पूर्व राज परिवार के सदस्य और मदन मोहन जी व कैला देवी मंदिर सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने प्रतिमा का अनावरण किया । महाराजा गोपाल सिंह जी को करौली में भगवान मदन मोहन को लाने वाले शासक और महान श्रद्धालु के रूप में जाना जाता है। उनकी इसी अनन्य भक्ति और समाज सेवा की स्मृति में प्रतिमा स्थापित की गई है。 कैला देवी आश्रम में आयोजित इस समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाराजा गोपाल सिंह जी ने करौली के विकास और धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतिमा अनावरण के मौके पर ध्रुव घटा संत हरिद्रानंद महाराज , अतेवा आश्रम संत मोनी बाबा , करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर , सपोटरा विधायक हंसराज मीणा , भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी , गणमान्य लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे 。 आशीष चतुर्वेदी
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 05, 2025 10:18:15
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा से बीएपी के विधायक अनिल कटारा के नेतृत्व में बीएपी के कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल के पार्किंग ठेके के विरोध में अस्पताल परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया | बीएपी के नेताओं ने पार्किंग ठेके में लगे कार्मिको द्वारा मरीज व उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाये | वही 3 दिन में ठेका बंद नहीं करवाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है | डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक अनिल कटारा, बीएपी के जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत, सामान्य वर्ग के प्रदेश संयोजक दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में बीएपी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल में एकत्रित हुए | वही जिला अस्पताल के पार्किंग ठेके के विरोध में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया | इस मौके पर विधायक अनिल कटारा ने बताया कि लोगो की शिकायते मिल रही थी कि जिला अस्पताल में पार्किंग का ठेका कर रखा है जिसमे मरीजो व उनके परिजनों से राशि वसूली जा रही है | कोई परिजन पार्किंग की पर्ची कटवाकर एक बार लौटने के बाद अगर आधे घंटे में वापस अस्पताल आता है तो भी उससे राशि वसूली जा रही है | वही ठेके पर लगे कार्मिको द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है | उन्होंने पार्किंग ठेके का विरोध करते हुए कहा कि बांसवाडा और उदयपुर जैसे बड़े जिलो के अस्पतालों में पार्किंग का ठेका नहीं है जबकि डूंगरपुर में पार्किंग ठेका करके राशि वसूली जा रही है | उन्होंने कहा कि जब सरकारी अस्पताल में दवा, जांच जब निशुल्क है तो पार्किंग निशुल्क क्यों नहीं हो सकती है | बीएपी ने अस्पताल प्रबंधन को 3 दिन का समय दिया है | अगर 3 दिन में ठेका बंद नहीं किया जाएगा तो उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है |
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 10:17:36
Alwar, Rajasthan:अलवर कलेक्टर के निरीक्षण के बाद भी अलवर जिला अस्पताल में नहीं सुधरे हालात.... अलवर जिला अस्पताल में गुरुवार को जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला के निरीक्षण के बावजूद हालात में खास सुधार नहीं दिख रहा है। कलेक्टर ने दवा वितरण विंडो (डीडीसी) और 100 बेड के नए वार्ड के बाहर खुले में पड़े निर्माण सामग्री को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। मौके पर उन्होंने नगर निगम की ईओ निशा लखानी को बुलाकर तत्काल सफाई कराने और RSRDC पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कलेक्टर की कार्रवाई के 24 घंटे बाद भी अस्पताल परिसर में कंस्ट्रक्शन मटेरियल यथावत पड़ा हुआ है। केवल कुछ हिस्सों को ही ग्रीन नेट से ढका गया है, जबकि बड़े हिस्से में मलबा खुला पड़ा है, जो GRAP नियमों का सीधा उल्लंघन है। दवा विंडो और ओपीडी क्षेत्र के आसपास भी मलबा बिखरा हुआ है, जिससे मरीजों और परिजनों को लगातार परेशानी हो रही है। अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि निर्माण कार्य यूआईटी के अधीन चल रहा है और मलबा हटाने के लिए अस्पताल प्रशासन कई बार यूआईटी को पत्र लिख चुका है। “हम पिछले कई महीनों से पत्र भेज रहे हैं, आज भी नया पत्र भेज रहे हैं। खुले में पड़ा मलबा GRAP के नियमों का उल्लंघन है,” डॉ. चौहान ने कहा。 वहीं नगर निगम की ईओ निशा लखानी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर RSRDC पर 12 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई गई है, क्योंकि 100 बेड वार्ड के बाहर निर्माण सामग्री बिना ढके पड़ी थी。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 05, 2025 10:16:36
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम ज़िले में कलेक्टर मिशा सिंह की गाँव–गाँव जाकर जनसुनवाई की नई पहल… पहले ही दिन सार्थक होती नज़र आई। आज इस पहल की शुरुआत शिवगढ़ क्लस्टर से की गई, जहाँ कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की ज़मीनी हकीकत का निरीक्षण किया। बासिद्रा ग्राम पंचायत भवन की बेहद ख़राब हालत ने कलेक्टर को नाराज़ कर दिया। उन्होंने सरपंच और जनपद सीईओ को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। इसी दौरान बासिद्रा में लाखों रुपये की लागत से बनी सीमेंट-कंक्रीट सड़क की दुर्दशा देखकर कलेक्टर हैरान रह गईं—सड़क को नहर बना दिया गया था, और सरकारी धन पर खुलेआम बहता हुआ दिखाई दिया। इतना ही नहीं, कई छोटी-छोटी परियोजनाएं भी बिना किसी कारण लंबे समय से अधूरी पाई गईं… जबकि उनकी राशि पंचायत खाते में उपलब्ध थी। आज पूरा दिन शिवगड कलस्टर मे कलेक्टर मिशा सिंह ग्रामीनो से सीधे संपर्क कर समस्याओ की ज़मीनी हकीकत और उनके निराकरण मे लापरवाही की पड़ताल कर रही हैं
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 05, 2025 10:15:49
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 10:09:59
Balrampur, Uttar Pradesh:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। बैठक में अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, बीसीपीएम अरुण चौधरी सहित आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं। सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, टीबी व एनसीडी स्क्रीनिंग, तथा आयुष्मान कार्ड से जुड़ी गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में आशाओं ने कठिन पहुंच वाले क्षेत्रों, टीकाकरण में अनिच्छा और प्रसव पूर्व जांच में देरी जैसी समस्याएँ साझा कीं। अधीक्षक और डीपीएम ने प्रगति की समीक्षा करते हुए ऐप आधारित रिपोर्टिंग एवं समयबद्ध फॉलोअप के महत्व पर जोर दिया।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 05, 2025 10:09:55
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को सेट दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि संघर्ष समिति में जितने भी संगठन Shamil हैं वह भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हुए हैं सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि भारतीय जनता पार्टी खुद सामने नहीं आई उन्होंने संघर्ष समिति के नाम से एक संगठन बनाकर उसे प्रदर्शन करने के लिए आगे किया है, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों को seat मेरिट के आधार पर मिली हैं और अगर बीजेपी एक्ट में सुधार लाने की बात करती है तो 11 साल बीजेपी का यहां पर शासन रहा जिसमें से 3 साल भाजपा ने पीडीपी के साथ यहां पर सरकार चलाई और बाकी बीजेपी के नेता कहते थे कि उप राज्यपाल हमारे हैं तो उन्हें एक्ट में संशोधन कर देना चाहिए था उन्होंने क्यों नहीं किया, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा उमर अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साध रही है मगर जम्मू कश्मीर में यूनिवर्सिटी के कुलपति उपराज्यपाल हैं तो यह क्या समझा जाए कि बीजेपी अप राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का यूनिवर्सिटी में कोई रोल नहीं है, सुरेंद्र चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू में चल रही सभी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर जम्मू कश्मीर के बाहर के लगाए गए हैं क्या जम्मू कश्मीर का कोई ऐसा प्रोफेसर काबिल नहीं है जिसे जम्मू यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया जाए, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है और संघर्ष समिति के लोगों को भी यह पूछा जाए कि वह भाजपा से जुड़े हैं या नहीं,
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 05, 2025 10:09:42
Chikri Ban, :एंकर : आतंकी हमले में शहीद हुए पुंछ के सपूत सेशन जज विजय कुमार फूल को उनकी 24 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहीद के परिवार वाले भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके न्याय क्षेत्र में दिए योगदान पर प्रकाश डाला। वीओ : पांच दिसंबर 2001 एक आंतकवादी हमले में शहीद हुए सेशन जज विजय कुमार फूल को आज पुंछ में एक प्रोग्राम में श्रद्धांजलि दी गई। सेशन जज विजय कुमार फूल उस वक़्त शहीद हो गए थे जब वो राजौरी जिले से देहरागली के रास्ते पुंछ आ रहे थे तो अचानक देहरागली के पास आंतकवादियो ने हमला कर दिया था जिस में विजय फूल शहीद हो गए। आज के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि जिला प्रिंसिपल और सत्र न्यायाधीश अहसान मलिक थे। न्यायाधीश अहसान मालिक ने कहा कि राजोरी-पुंछ के कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। इसकी वजह से आज यहां अमन की बयार बह रही है। आगे भी हम सबको एकजुट होकर रहना चाहिए। नगर स्थित न्यायालय परिसर स्थित शहीद विजय फूल के स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विजय फूल के पत्नी सीमा फूल ने की। इस मौके पर एडवोकेट संजय रैना, एडवोकेट मोहम्मद जमान, एडवोकेट अनुज कपूर, इफ्तिखार बज्मी और राजिंदर सिंह ने फूल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुंछ में पैदा हुए इस जांबाज ने वकील के तौर पर अपने कैरियर को शुरू किया था। इसके बाद कुछ ही समय बाद सेशन जज का पद पाया। और जिला राजौरी में सेशन जज पद के तौर पर कार्य कर रहे थे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top