Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
Shopian में भीषण ठंड, अधिकांश जलाशय जम गए
KAKHURSHEED AALAM
Dec 05, 2025 10:09:25
Kulgam,
Shopian in Freeze, Most Water Bodies Freezes South Kashmir’s Shopian district witnessed an intense cold wave since couple of weeks. The severe dip in temperature led to the freezing of most water bodies, including streams, ponds, and shallow water channels across the region. Residents woke up to layers of frost covering rooftops, fields, and vehicles, marking the peak of the ongoing winter chill. The biting cold has also affected early morning activities, with commuters facing slippery roads in several areas. According to local weather officials, the cold wave is expected to continue for the next few days, with dry weather conditions prevailing across the Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 05, 2025 10:53:41
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 05, 2025 10:53:34
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.. - सीएम के निर्देश के बाद SIR अभियान को लेकर बीजेपी विधायक दिखे मुस्तैद - घर घर जाकर विधायक रमेश जायसवाल ने जानी SIR प्रक्रिया कि हक़ीक़त - लोगो के घर का दरवाजा खटखटाकर लोगो से पूछा SIR फ़ार्म भरा गया या नहीं - सेंटर पर पहुंचकर बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल ने BLO से कि बात - BLO को शांत मन और तनाव रहित होकर SIR प्रक्रिया पूरी करने का किया निवेदन - कुछ समस्यायों को लेकर मौजूद BLO ने विधायक को दी जानकारी - विधायक ने दिया आश्वासन, समस्या का होगा समाधान, नहीं होने दी जाएगी दिक्क़त - विधायक का दावा 80 % से अधिक हो चुका है SIR का काम - मुग़लसराय बीजेपी विधायक का दावा, मेरे विधानसभा में होगा शत प्रतिशत SIR का काम - मुगलसराय विधानसभा के जायसवाल इंटर कॉलेज में बने सेंटर पर पहुंचे थे विधायक.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 05, 2025 10:53:22
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहर में कल 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं, शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उन पर पैनी नज़र रखी जा रही है। SSP का कहना है कि माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी सीनियर अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चला रहे हैं। रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। शहरभर में अब तक करीब 6000 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह मजबूत हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 05, 2025 10:52:37
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Dec 05, 2025 10:52:08
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद के देवभोग में दीवानमुडा धान खरीदी केंद्र में किसानों ने हंगामा कर दिया है,सुबह से खरीदी बंद है।हंगामे के बाद देवभोग तहसीलदार और अन्य अफसर पहुंच कर समस्या सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।दरअसल हाल ही में मंत्रालय से जारी एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें हमाली और बोरा भराई की राशि प्रति क्विंटल शासन द्वारा समिति को भुगतान किए जाने का जिक्र है। ऐसे में तौल के लिए हमलों द्वारा किसानों से प्रति बोरा 15 रूपये लिया जा रहा।किसान इस अतिरिक्त रुपए को नहीं देने पर अड़े हुए थे।हालांकि तहसीलदार ने टिम के साथ मौके पर पहुंच,नियम से खरीदी और खरीदी के बदले हेमालो को दी जाने वाले रूपए शासन द्वारा निर्धारित दर पर करने का निर्देश दिया।जिसके बाद खरीदी शुरू हो सका। बाइट 1....लालसिंग बीसी किसान बाइट 2...योगेंद्र बीसी।किसान बाइट 3...अजय चंद्रवंशी,तहसीलदार देवभोग( काला शर्ट पहने हुए)
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 05, 2025 10:50:38
Harda, Madhya Pradesh:एंकर –हरदा के खिरकिया में दलित अधिवक्ता पर हमला, समाज ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की मांग खिरकिया के दलित समाज के अधिवक्ता रामचंद्र अटूट पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने देर रात उनके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, लेकिन अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के विरोध में सामाजिक संगठनों व समाजजनों ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। समाज का कहना है कि यह गंभीर मामला होने के बावजूद अभी तक एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज नहीं किया गया और न ही अपराधियों पर कोई कार्रवाई की गई है। समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बाइट 01 रामचंद्र अटूट,पीड़ित बाइट 02 राकेश अंकेल, बलाही समाज बाइट 03 अमित मिश्रा ,ASP
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 05, 2025 10:49:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी स्कूलों में फायर सेफ्टी अनिवार्य करने का आदेश दिया था, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। शहर के कई सरकारी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आई। कई स्कूलों में फायर सेफ्टी सिलिंडर तो रखे गए हैं, लेकिन उनमें से ज़्यादातर या तो एक्सपायर हो चुके हैं या फिर कब से खराब पड़े हैं, किसी को पता ही नहीं। कई जगह तो स्थिति और भी चौंकाने वाली मिली प्राचार्यों ने खुद स्वीकार किया कि उनके स्कूल में सिर्फ एक ही फायर सेफ्टी टैंक रखा गया है और वह भी लाल रंग की शोपीस बनकर खड़ा है। न उसकी सर्विसिंग हुई है और न ही बच्चों व स्टाफ को उसे चलाना आता है। पालक और समाज सेवक सवाल ये उठते है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा जैसी गंभीर ज़रूरत को हल्के में क्यों लिया जा रहा है? स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे हर पल जोखिम में हैं और प्रशासन बस कागज़ों पर कार्रवाई दिखाता नजर आता है। इस पर जब जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे से बात की गई तो उन्होनें कहा कि जिन स्कूलों में फायर सेफ्टी खराब या एक्सपायर है, उसके रिपेयर और अपडेट की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाएगी। इसके लिए शासन को भेजने की तैयारी कर ली है। एक तरफ शासन दावा करता है कि स्कूलों में बच्चों को किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी कह रही है। शहर के बड़े-बड़े नामी स्कूलों में भी सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा है, असल इंतज़ाम कहीं नजर नहीं आते।यह बिल्कुल साफ है कि स्कूलों में फायर सेफ्टी की कमी बच्चों की जान से खिलवाड़ है। प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि पढ़ाई करने जा रहे बच्चे सुरक्षित माहौल पा सकें। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए।बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं, कोई बहाना नहीं। अब वक्त है कि स्कूल प्रशासन और सरकारी तंत्र दोनों मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें.
19
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Dec 05, 2025 10:49:03
91
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 05, 2025 10:48:25
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद , पीड़ित परिवारों के लोग न्याय की आश में 5 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल थे। आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने हड़ताल खत्म कर दी है। दरअसल विगत माह 11 नवम्बर को शहर के निजी हकीमी हॉस्पीटल में एक महिला वैष्णवी चौहान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से महिला की मौत हुई है , परिजन ने डाॅ रेहाना बोहरा और हॉस्पीटल के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के दौरान उपस्थित अपात्र डाॅक्टरो के विरुद्घ दण्डात्मक कानूनन कार्रवाई की मांग की है । हड़ताल के पांचवे दिन सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पीड़ित परिवारों को हड़ताल खत्म करने की बात कही और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया
102
comment0
Report
Advertisement
Back to top