Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Budgam में बिजली शुल्क वृद्धि पर NC विरोध; Doodhpathri खुलवाने की मांग
SBShowket Beigh
Nov 24, 2025 06:20:33
Srinagar,
National Conference MLA from Budgam district Saifuddin Bhat had an exclusive conversation with Salaam TV reporter Shaukat Baig. National Conference (NC) MLA from Budgam, Saif-ud-Din Bhat, clarified that the proposal to increase electricity charges during peak hours was not initiated by the Jammu and Kashmir government, but by the Joint Electricity Regulatory Commission (JERC) — a quasi-judicial authority responsible for power tariff regulation across India. Bhat said it is important for the public to “understand the origin of the proposal,” emphasising that JERC formulates tariff structures at the national level and may not fully grasp the severe winter conditions and heavy power dependency in Kashmir. He asserted that the NC-led government has not proposed any surcharge and pledged that the party will “oppose the move at every stage to safeguard the interests of the people.” The Budgam MLA also strongly slammed the PDP, accusing the party of trying to mislead the public for political mileage. MLA Khansahab Saif-ud-Din Bhat appealed to the Union Home Minister to order the reopening of Doodhpathri in central Kashmir’s Budgam district. He said the continued closure of the well-known tourist destination has affected local livelihoods and caused inconvenience to visitors. Doodhpathri is an important attraction that supports a large number of families dependent on tourism, transport and allied activities. He said the prolonged closure has disrupted economic activity in the area and urged the Centre to take immediate steps to restore normal access. The MLA appealed to the Home Minister to intervene and ensure that the destination is reopened at the earliest in the interest of the people of Budgam.
97
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Nov 24, 2025 07:05:51
:Handwara:-Transporters, students, patients, and local residents have expressed deep resentment over the deteriorating sanitation conditions at multiple key locations in Handwara, including the new Handwara Bus Stand, Government Higher Secondary School (HSS) Handwara, and GMC Handwara. Non-functional washrooms and accumulating garbage have caused major inconvenience to commuters, schoolchildren, and patients alike. At the new bus stand, transporters reported that the washrooms have remained non-operational for weeks, while garbage continues to pile up, creating foul smells and posing health hazards. Similar complaints have emerged from areas near HSS Handwara and the vicinity of GMC Handwara, where heaps of waste have been left unattended. Concerned over the worsening situation, a delegation of transporters requested Tehsildar Handwara, SHO Handwara, the Traders Federation Handwara, and the Municipal Committee Handwara to visit the affected spots and intervene immediately. Responding swiftly, Tehsildar Handwara Zeeshan Khan, accompanied by SDPO Handwara and SHO Handwara, visited the new bus stand and inspected the unhygienic conditions, including abandoned washroom blocks and garbage deposits. Officials acknowledged the urgent need for action. Following the inspection, the Tehsildar contacted Municipal Committee Handwara authorities and directed them to carry out immediate sanitation and restore functional public facilities. Residents, passengers, and students have appealed to the administration for sustained cleanliness and regular monitoring to ensure that such issues do not persist in public spaces.
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 24, 2025 07:05:14
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 24, 2025 07:04:38
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर भटवाडा गाँव के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी होने के विरोध में आज कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत से निकालकर वालाई पंचायत में शामिल करने के निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है और भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत में ही रहने की मांग की है। भटवाडा गाँव निवासी लालसिंह राठोड ने बताया कि उनका गाँव भटवाडा साकरखाईया पंचायत में आता है और दूरी गाँव से केवल 50 फीट की है, जबकि अधिसूचना में इसे वालाई पंचायत में शामिल कर दिया गया है। उनकी राय में भटवाडा से वालाई पंचायत की दूरी 5 से 7 किमी है, जो ग्रामीणों के कामकाज के लिए परेशानी पैदा करेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर भटवाडा राजस्व गाँव को साकरखाईया पंचायत में ही रखने की मांग दोहराई।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 24, 2025 07:04:02
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के पूरा गांव में फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ढीवर गांव निवासी अर्जुन पांडे शिव मंदिर में पुजारी थे। वे किसी शादी समारोह में अपने पोते केशव कुमार के साथ करनौती आए थे। वे पोते के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी पूरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। आस पास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कुछ देर में अर्जुन पांडे की ऑनस्पॉट डेथ हो गई थी। बाढ़ थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही घायल केशव कुमार को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर बाढ़ थाने में लगा दिया गया है। बाइट मृतक के परिजन अमरनाथ यादव, सबइंस्पेक्टर, बाढ़ थाना
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 24, 2025 07:03:29
Bihar:तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर सिर-मूंछ मुड़वाया ।वैशाली से मिलने आया था समस्तीपुर। एंकर :समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले युवक की पिटाई की, फिर उसका सर और मूंछ मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। सूचना मिलने पर घटहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक वैशाली जिले का निवासी है और काफी समय से महिला से संपर्क में था। घटना के बाद गांव में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा。
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 24, 2025 07:03:15
Dehradun, Uttarakhand:एंकर 10 नवंबर से राज्य के 22000 उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। उपनल कर्मचारी की हड़ताल को अब 14 दिन पूरे हो रहे हैं। सोमवार को उपनल कर्मचारियों को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। उपनल कर्मचारी के लिए समान कार्य समान वेतन को मंजूरी मिल सकती है। समान कार्य समान वेतन उपनल कर्मचारियों की प्रमुख मांग में से एक है। कर्मचारियों की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से एक विस्तृत बैठक हुई जिसमें समान कार्य समान वेतन के मुद्दे पर सहमति बन गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है की लंबे समय से ऑप्शनल कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और ऐसे में सरकार उनके हित में बड़ा फैसला लेने जा रही है बाइट गणेश जोशी सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री का कहना है की मुख्यमंत्री से आज उपनल कर्मचारियों के मुद्दे पर बैठक होनी है। उम्मीद है कि इस बैठक से कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला निकलेगा। समान कार्य समान वेतन का नोटिफिकेशन जारी होते ही उपनल कर्मचारी भी अपनी हड़ताल खत्म कर देंगे।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 24, 2025 07:03:04
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ऑटो घुस गई। इस हादसे में एक 13 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि उसका साथी ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ललितपुर निवासी रानू नाम का लड़का झांसी में अकेले रहता था। उसके पड़ोस में अबू नामक युवक भी रहता था। वह ऑटो चलाता है। परिजनों के मुताबिक दोनों ऑटो से झांसी घूमने जा रहे थे। ऑटो जैसे ही हंसारी के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़ा ट्रक से टकरा गया। जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों रानू को मृत घोषित कर दिया। अबू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 24, 2025 07:02:26
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर में असमाजिक तत्वों ने एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की है। बजरंगबली के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। हंगामा भड़कता देख प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया है। मामला भागलपुर के बायपास थाना इलाके के मनोहरपुर मोड़ के समीप स्थित बजरंगबली मन्दिर का है। अहले सुबह सब युवा यहाँ दौड़ने के लिये पहुँचे तो यहाँ उन्होंने देखा कि मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिसके बाद युवा आक्रोशित हो गए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। मूर्ति को तोड़े जाने की सूचना पर लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। घटना देर रात की बताई जा रही है इधर पुलिस मामले की जाँच में आरोपियों की छापेमारी में जुट गई है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 24, 2025 07:02:08
Satna, Madhya Pradesh:सतना शहर के नजीराबाद इलाके में देर रात एक युवक को घर के अंदर बंधक बनाकर की गई मारपीट की खबर सामने आई है. मदरसे के बच्चों के बीच मामूली विवाद पर समझौता कराने गए युवक को घर के अंदर बंद कर दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने घर के बाहर खड़ी फॉरच्यूनर कार जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए युवक को घर से बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में देर रात मदरसे के बच्चों और पड़ोसी बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक समझौता कराने पहुंचे थे, जिसे पड़ोसी ने घर के अंदर बंधक बना लिया और मारपीट की. भीड़ ने घर के अंदर बंधक बनाए युवक को बाहर निकालने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली, जिससे लोग पुलिस को बुलाने पर मजबूर हुए. बेकाबू भीड़ ने मकान मालिक की बाहर खड़ी कार पर भी हमला किया. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ दोनों पक्षों की हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 24, 2025 07:01:47
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में अपराध का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, और बीती रात दो बड़े मामलों ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। पहली घटना ग्रामीण विधायक के कार्यालय के नज़दीक सामने आई, जहां अज्ञात चोरों ने कार्यालय के समीप स्थित घर के ताले तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इधर दूसरी और बड़ी वारदात ने रतलाम को हिलाकर रख दिया। शहर के मीरा कुटी क्षेत्र स्थित एक मकान से महिला का खून से सना शव मिला है। मृतिका सरला, जो रिटायर्ड शिक्षिका बताई जा रही हैं, घर पर अकेली रहती थीं। उनका शव बाथरूम में मिला, जिसकी गर्दन रेती हुई थी। जानकारी के अनुसार महिला आज सुबह रिश्तेदारों के साथ बाहर जाने वाली थीं, लेकिन जब दरवाज़ा नहीं खुला तो परिजनों ने सूचना दी और वारदात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस हत्या के विभिन्न एंगल पर जाँच कर रही है—क्या यह हत्या चोरी और लूट के इरादे से की गई, या फिर किसी रंजिश का परिणाम है, इसका खुलासा जाँच के बाद ही होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top