Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Keran सेक्टर में सेना ने घुसपैठ रोकते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया
FWFAROOQ WANI
Nov 08, 2025 04:18:57
Srinagar,
Two Infiltrators Killed as Army Thwarts Infiltration Attempt in Kupwara’s Keran Sector Kupwara, Nov 8, Indian Army on Friday night foiled an infiltration attempt along the Line of Control (LoC) in the Keran sector of north Kashmir’s Kupwara district, neutralizing two infiltrators during the exchange of fire. Defence sources told that suspicious movement was noticed by troops of 21 Grenadiers near the forward defended location (FDL) Pimple. The soldiers opened fire after detecting the movement close to the LoC, triggering a brief exchange of small arms fire. During the encounter, security forces neutralized two infiltrators. However, their bodies have not been recovered yet, reportedly lying on the other side of the LoC. A large-scale search and sanitization operation was subsequently launched in the area to ensure no remaining infiltrator managed to cross over. The operation is still underway with additional reinforcement deployed to seal all possible escape routes. Officials said the timely and alert action by the Army foiled the infiltration attempt from across the border, reaffirming the high level of vigilance maintained along the frontier in Kupwara.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 08, 2025 06:25:08
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 08, 2025 06:20:54
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को लखनऊ उच्च न्यायालय से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दायर याचिका सुनवाई से पहले ही वापस ले ली जिसके बाद उच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया है। बीएसए तिवारी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने अपनी याचिका में एफआईआर को रद्द करने की मांग करते ہوئے आरोपों को निराधार बताया था। साथ ही याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह विभाग उत्तर प्रदेश सहित 3 अन्य और गोंडा एसपी, नगर कोतवाल गोंडा, वादी मुकदमा मनोज कुमार पांडे को पार्टी भी बनाया था। न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन और न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ द्वारा इस याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई होनी थी। याचिका सूचीबद्ध भी हो चुकी थी, लेकिन सुनवाई से ठीक पहले बीएसए ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका वापस लेने का प्रार्थना पत्र दिया। उच्च न्यायालय ने इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के कारण बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोंडा पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। अब जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा और जिला समन्वयक जेम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 08, 2025 06:20:34
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़ /हरिद्वार हरिद्वार के न्यू देवभूमि अस्पताल में फिर लापरवाही! डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत, भड़के परिजन बोले \"यहां मौत बांटी जा रही है\" हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलोनी में बने न्यू देवभूमि अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय आरती, निवासी भोगपुर, की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरती का प्रसव अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी जान चली गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन आग-बबूला हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू देवभूमि अस्पताल में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां इलाज के नाम पर मरीजों की जान जोखिम में डाली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है, वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 08, 2025 06:19:59
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज प्रशुता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा सीएमओ ने सील कराया अस्पताल एंकर- महाराजगंज जनपद के कोठीभार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गई नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया और आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया । हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम व अपर जिला चिकित्सा अधिकारी ने सीएमओ के आदेश के बाद अस्पताल को सील कर दिया । अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए वहीं मृतका के पति के तहरीर पर अस्पताल के अज्ञात चिकित्सकों के खिलाफ कोठीभार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का भी केस दर्ज कर लिया है जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना के ग्राम परसिया के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी बबली देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनो ने सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने जिला अस्पताल ना ले जाकर एक निजी अस्पताल शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया ऑपरेशन से एक बच्चे का जन्म हुआ लेकिन प्रस्तुता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा जिससे उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । सीएमओ श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कर कर अस्पताल को सील कर दिया गया है साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जा रही है ।
1
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 08, 2025 06:19:35
Srinagar, :दक्षिण कश्मीर में चील से टक्कर के बाद ट्रेन सेवा रोकी गई, पायलट सुरक्षित अनंतनाग, 8 नवंबर, शनिवार सुबह एक छोटी सी घटना घटी जब ट्रेन संख्या 74626 (बारामूला-बनिहाल सेवा) दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजरते समय एक चील से टकरा गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चील ट्रेन के आगे के शीशे से टकरा गई, जिससे लोको पायलट विशाल को मामूली चोटें आईं। घायल पायलट को अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने टक्कर के तुरंत बाद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे की यात्रा शुरू करने से पहले लोकोमोटिव का विस्तृत निरीक्षण करने के लिए ट्रेन को अनंतनाग स्टेशन पर रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि सभी एहतियाती उपाय किए गए और यात्रियों की सुरक्षा रेलवे विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।
2
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 08, 2025 06:18:59
Satara, Maharashtra:सातारा: राज्यभरात अनेक पक्षप्रवेश वेगवेगळ्या पक्षांमध्ये होत असताना साताऱ्यातही मोठा राजकीय भूकंप पाहायला मिळत आहे. शरद पवार पक्षाचे जिल्हाध्यक्ष सुनील माने हे त्यांच्या कार्यकर्त्यांसह उद्या रहिमतपूर येथे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांच्या राष्ट्रवादी पक्षात प्रवेश करत आहेत.. गेली अनेक वर्षापासून ते शरद पवारांच्या सोबत राजकारणात सक्रिय होते. या दरम्यान त्यांनी दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र असताना युवा अध्यक्ष, कार्याध्यक्ष, जिल्हाध्यक्ष अशी महत्त्वाची पदांची जबाबदारी पार पाडली होती.मात्र काल त्यांनी त्यांच्या जिल्हाध्यक्ष पदाचा राजीनामा प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे यांच्याकडे सुपूर्द करून हा निर्णय घेतला असल्याचे त्यांनी सांगितले... शरद पवार पक्षाच्या विचारांशी जुळणारा अजित पवारांचा पक्ष असल्यामुळे हा सर्व कार्यकर्त्यांना विचारात घेऊन घेतला झाला असल्याचे ते म्हणाले. यामुळे आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीत रहिमतपूर परिसरात मोठी राजकीय उलाढाल होणार असल्याचे चित्र पाहायला मिळणार आहे.
1
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 08, 2025 06:17:59
Noida, Uttar Pradesh:तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवती की मौत सेंट्रल नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवती अपनी मां के साथ ड्यूटी पर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
2
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 08, 2025 06:17:37
4
comment0
Report
MSManish Shanker
Nov 08, 2025 06:16:55
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया जहां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, भारत के महानिबंधक एवं जनगणना आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण (भा.प्र.से.) द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र ने इस मामले को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भारत की जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रशासनिक सीमाओं में होने वाले परिवर्तन पूरे कर लेने जरूरी हैं। इस तिथि के बाद किसी भी जिले, तहसील, उप-मंडल, राजस्व गांव या नगर निगम की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि जनगणना की प्रक्रिया के लिए ये सीमाएं स्थिर (फ्रीज) कर दी जाएंगी। उसी परिप्रेक्ष्य में मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया को भी अब गति मिल गई है। पंजाब सरकार द्वारा सीमा विस्तार से संबंधित प्रारंभिक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी थी और आज यानी 6 नवंबर 2025 इस पर निवासियों द्वारा आपत्तियां देने की अंतिम तिथि थी। अब स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव द्वारा इन आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी, जिसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी की जानी आवश्यक होगी ताकि जनगणना की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इस पत्र में साफ कहा गया है कि 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक किसी भी प्रशासनिक इकाई की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रस्तावित सीमाई परिवर्तन को अंतिम रूप देकर लागू करें और इसकी सूचना राज्य के जनगणना निदेशालय एवं भारत के महानिबंधक कार्यालय को तत्काल भेजें। अप्रैल 2026 से शुरू होगी जनगणना का पहला चरण। पत्र के अनुसार, घर सूचीकरण एवं आवास जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगा, जिसके बाद फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना की जाएगी। इसलिए, मोहाली समेत सभी नगर निगमों और प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं दिसंबर 2025 तक तय कर देना अब अनिवार्य हो गया है।
1
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 08, 2025 06:16:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पुलिस गीता मामले में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का बयान भगवत गीता हमें जीने का र सिखाती है किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए पहले बाबर और अकबर को महान बताया गया था गीता पाठ से गलत होने पर सही करने का ज्ञान मिलता बाइट... चंद्रशेखर तिवारी...अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति.. मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी का पलटवार पुलिस रक्षक है देश की हमारी एक धर्म विशेष को थोपने की कोशिश मत करो गोडसे और सावरकर की विचारधारा से देश नहीं चलेगा देश गांधी और अंबेडकर के विचारधारा से चलेगा पुलिस में सभी धर्मों के ग्रन्थ को पढ़ाए बाइट.. तौक़ीर निजामी, मुस्लिम स्कॉलर कांग्रेस पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बयान धार्मिक ग्रंथ पढ़ाए अच्छी बात लेकिन देश संविधान से चलता है गीता के साथ-साथ अन्य धर्म ग्रंथ को भी पढ़ाना चाहिए सभी धर्म का सामान्य रूप से सम्मान करें बाइट..शैलेंद्र पटेल,पूर्व विधायक मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार व्यवस्था को सुचारू करने का कोई भी प्रयास होगा तो कांग्रेस के पेट में दर्द होगा गीता जिंदगी जीने का सार बताता है गीता से अपने व्यक्ति कार्यकुशलता को अर्जित करता है जो पुलिस कर्मियों को पाठ पढ़ाया जाएगा तो इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा सरकार का स्वागत योग्य कदम है सनातन हिंदू दर्शन का अपमान करना कांग्रेस और नेहरू परिवार की आदत रही है बाइट...विश्वास सारंग,मंत्री
1
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 08, 2025 06:15:35
Jalna, Maharashtra:जालना | व्हायरल व्हिडीओ प्रकरण, आत्महत्या केलेल्या महेश आडे यांच्या कुटुंबियांना न्याय न मिळाल्यास ओबीसी समाजाच्या वतीने मोर्चा काढणार नवनाथ वाघमारे. आत्महत्या केलेल्या तरुणाच्या कुटुंबीयांची नवनाथ वाघमारे यांनी घेतली भेट. छत्रपती संभाजीनगर लिहिलेल्या पिवळ्या बोर्डखाली लघुशंका करतानाचा दोन मित्रांचा व्हिडीओ झाला होता व्हायरल. इन्स्टाग्रामवर व्हायरल झालेल्या व्हिडिओमुळे महेश आडे यांनी विहीरीत उडी घेत केली होती आत्महत्या. अँकर : काही दिवसांपूर्वी दोन तरुण छत्रपती संभाजीनगर रेल्वे स्थानकावरील पिवळ्या बोर्डच्या खाली लघुशंका करताना आढळून आले होते. तिथे एका तरुणाने या लघुशंका करणाऱ्या तरुणांचा व्हिडिओ काढला होता. या प्रकरणात जालन्यातील परतूर तालुक्यातल्या महेश आडे या तरुणाचा मानसिक छळ केल्याचं समोर आलं होतं.. या त्रासाला कंटाळून महेश विहिरीत उडी घेऊन आत्महत्या केली होती. या प्रकरणातील आरोपींचा सीडीआर तपासून आरोपींना तात्काळ अटक करण्याची मागणी आता ओबीसी नेते नवनाथ वाघमारे यांनी केलीय.. त्यांनी महेश आडे यांच्या कुटुंबीयांची सांत्वनपर भेट घेत ही मागणी केलीय नसता ओबीसी समाजाच्या वतीने मोठा मोर्चा काढून प्रशासनाला याबाबत जाब विचारणार असल्याचे इशारा देखील वाघमारे यांनी दिलाय.. बाईट-नवनाथ वाघमारे, ओबीसी नेते
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top