Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कश्मीर में पर्यटन की वापसी: डल झील पर फिर बही खुशहाली
SBShowket Beigh
Jan 08, 2026 06:20:58
Srinagar,
Anchor After a phase of uncertainty following the Pahalgam attack, Kashmir is once again witnessing a powerful revival of tourism — and with it, a return of smiles, confidence, and hope on local faces. From the serene waters of Dal Lake to the lively streets of Srinagar, from the snow-kissed meadows to bustling marketplaces, the Valley today is echoing with the sounds of life, laughter, and livelihood. This is not just the return of tourists — this is the return of normalcy, faith, and economic stability for thousands of families. Tourism, often described as the lifeline of Kashmir, is once again breathing life into the Valley. Houseboats — the floating heritage of Kashmir — which once stood silent and empty, are now fully booked. Beautifully carved wooden houseboats on Dal and Nigeen Lakes are once again hosting tourists from across India and abroad. For houseboat owners, this revival is more than business it is survival, dignity, and pride restored. Many owners say there were days when they struggled to meet daily expenses, but today, with tourists returning in large numbers, hope has finally anchored back in their lives. The same story of revival is reflected on the shimmering waters of Dal Lake. Shikara owners, who depend entirely on tourism, are busy from early morning till late evening. Shikaras glide gracefully across the lake, carrying tourists eager to soak in Kashmir’s unmatched beauty — the mountains, the reflections, the calm. For the Shikara walas, this is not just a ride it is a journey back to stability. Many say they are finally earning enough again to educate their children, support their families, and live with dignity. The tourism boom is not limited to lakes and houseboats alone. Across Kashmir, cab drivers, tour guides, hotel staff, and tour and travel operators are back on the move. Taxi stands that once looked deserted are now bustling with activity. Travel agencies are reporting heavy booking rush, and hotels across Srinagar, Gulmarg, Pahalgam, and Sonamarg are witnessing high occupancy rates. For thousands of daily wage earners, this resurgence has come as a lifeline. Local markets are buzzing again. Handicraft sellers, shawl vendors, dry fruit traders, and street vendors say tourists are spending freely, giving a much-needed boost to the local economy. Traditional Kashmiri art, handloom, papier-mâché, and woodcraft items are once again finding buyers. This flow of tourists is not only reviving businesses but also creating employment opportunities for the youth, offering them hope within their homeland. Residents across Kashmir are calling this tourism surge a ray of hope after challenging times. They say it proves one thing very clearly — that peace, hospitality, and natural beauty continue to attract visitors to the Valley. Despite past setbacks, Kashmir’s warmth remains unchanged. Tourists are being welcomed with open hearts, traditional smiles, and unmatched hospitality reinforcing Kashmir’s image as a land of culture, tradition, and brotherhood. “Tourism is our lifeline. Its return means bread on our table and smiles in our homes.” These words reflect the emotions of thousands of families whose lives are directly linked to tourism. What we are witnessing today is not just a tourism revival it is a story of resilience. A story of people who refused to lose hope. A story of Kashmir standing tall again. Happy tourists, confident locals, busy streets, full hotels, and vibrant markets are painting a picture of positivity and peace. Once again, Kashmir is shining as one of India’s top travel destinations. Once again, the Valley is sending a powerful message to the world that it is open, welcoming, and thriving. As tourism returns, Kashmir turns a new chapter a chapter of prosperity, positivity, and peace. For the people of Kashmir, this boom is not just about visitors it is about life returning to normal.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSomi Prakash Bhuveta
Jan 09, 2026 05:20:33
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चंबा के 14 हीमोफीलिया मरीजों को नहीं हो पा रही दवाइयां की व्यवस्था दवाइयों को मोहताज मरीज़ के साथ समाज सेवी विपिन राजपूत ने की प्रेसवार्ता बोलें एक समय पर 70 से 80 हजार की दवा का लगता है मरीज को डोज पीड़ित को दवा का डोज नहीं मिलने पर नहीं रुकती है ब्लीडिंग उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बोलें जल्द होगी दवाइयों की व्यवस्था वीओ चंबा। हीमोफीलिया मरीजों के इलाज के लिए समयानुसार इलाज की व्यवस्था नहीं होने से इस बीमारी से पीड़ित मरीज लगातार अव्यवस्था का शिकार बन रहे हैं। जिस तरह से उन्हें हर मंच पर इलाज के नाम पर महज़ आश्वासन मिल रहे हैं उस व्यवस्था की समाज सेवी विपिन राजपूत ने कड़ी निंदा की है। बाकायदा जिला मुख्यालय चंबा में उन्होंने प्रेस वार्ता करके चंबा जिले के इन 14 मरीज का दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जिस पर 70 से 80 हजार रुपए के दवा का डोज लगता है और इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को जब समय पर इलाज नहीं होता है उसके शरीर से ब्लीडिंग होती रहती है। उन्होंने कहा कि सात महीने से वह इन मरीजों के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था करवाने को आवाज़ बुलंद कर रहे हैं लेकिन न तो मेडिकल डिपार्टमेंट, न ही जन प्रतिनिधि और न ही सरकार का नुमाइंदा इन मरीजों के लिए दवाइयों का प्रावधान करवा पाए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को किसी मेडिकल स्टोर पर दवाइयां भी आसानी से नहीं मिलती है। इसीलिए मेडिकल डिपार्टमेंट के माध्यम से हीमोफीलिया बीमारी से ग्रस्त मरीजों को दवाइयों की व्यवस्था करवाने को लगातार आवाज़ बुलंद की जा रही है लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज को दवाइयों की व्यवस्था करवाने को कोई आगे नहीं आ रहा है। बहरहाल थक-हार उन्हें मीडिया के माध्यम से इन मरीजों के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था करवाने के लिए प्रेसवार्ता करनी पड़ी है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने कहा कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से जानकारी हासिल हुई है‌। बहरहाल जल्द ही दवाइयों का प्रवधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat1
Jan 09, 2026 05:19:35
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Jan 09, 2026 05:19:04
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Jan 09, 2026 05:18:31
Washim, Maharashtra:अँकर:वाशिम जिल्ह्यातील रेशनवरील धान्य वाटप पद्धतीत बदल करण्यात आले आहेत. पुरवठा विभागाने केलेल्या सुधारित व्यवस्थेनुसार आता रेशन दुकानांतून ज्वारीसोबत गहू, तांदूळ आणि साखर दिली जाणार आहे.यापूर्वी प्रति रेशनकार्ड २५ किलो तांदूळ आणि १० किलो गहू वितरित केला जात होता. मात्र नव्या निर्णयानुसार आता २० किलो तांदूळ आणि १५ किलो गहू देण्यात येणार आहे.तांदळाचे प्रमाण कमी करून गव्हाचे प्रमाण वाढवण्यात आले असून त्यामुळे लाभार्थ्यांना दैनंदिन आहारासाठी अधिक सोयीचा पर्याय उपलब्ध होणार आहे.ही सुधारित धान्य वितरण व्यवस्था चालू महिन्यापासून अंमलात आली असून याचा लाभ जिल्ह्यातील सर्व रेशनधारकांना मिळणार आहे.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 09, 2026 05:17:58
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना और ग्वालियर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय विज़िबिलिटी बेहद कम होने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। अंचल में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात से ही पूरे इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालात ऐसे हैं कि सुबह के समय कुछ ही मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा। कोहरे और अत्यधिक सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मुरैना और ग्वालियर के जिला कलेक्टरों ने अहम निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में 11 तारीख तक अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्कूल आने-जाने में खतरा बना हुआ है, ऐसे में यह फैसला पूरी तरह से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में लेकर लिया गया है। वहीं आदेश के बाद अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर विज़िबिलिटी बेहद कम रही। लोग अलाव का सहारा लेते दिखे, वहीं सुबह टहलने निकलने वाले लोग भी घरों में ही रहने को मजबूर हो गए。
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Jan 09, 2026 05:16:56
Mandsaur, Madhya Pradesh:नाबालिक से बलात्कार मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर एक 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है,, आरोप है की स्कूल के समीप रहने वाले पीड़िता के पहले से परिचित आरोपी किशोर भील निवासी राजा खेड़ी ने अपनी सात वर्षीय बेटी के माध्यम से पीड़िता को घर बुलाया और बेटी को किसी बहाने से बाहर भेजकर नाबालिक बालिका से रेप किया,, यह सिलसिला लगभग एक माह चला ,,जब बालिका ने घर पर पेट दर्द की शिकायत की तब परिजनों के पूछने पर घटनाक्रम का खुलासा हुआ,,शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है Asp तेर सिंह बघेल ने बतया की नाबालिक पांचवीं तक पडी बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है इसमें आरोपी गांव का ही अधेड़ उम्र का व्यक्ती है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है,, बाइट ts बघेल ASP मंदसौर
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 09, 2026 05:16:20
Indore, Madhya Pradesh:फिल्म 'पुष्पा' में लाल चंदन की तस्करी के लिए ट्रक में गुप्त केबिन और तेल के टैंकों का इस्तेमाल दिखाया गया था, ठीक उसी तर्ज पर पंजाब का एक तस्कर इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ऐसे अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक के नीचे बने नकली डीजल टैंक में प्रतिबंधित डोडा चूरा छिपाकर ले जा रहा था। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के डीसीपी कृष्णलाल चंदानी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ अवैध गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे; इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक नंबर PB-08-EX-3783 के जरिए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पंजाब ले जाया जा रहा है। तेजाजी नगर पुलिस ने घेराबंदी कर जब ट्रक को रोका, तो पहली नजर में वह खाली नजर आया। लेकिन जब बारीकी से जांच की गई, तो पुलिस दंग रह गई। डीसीपी चंदानी ने बताया, कि तस्कर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रक के नीचे एक नकली डीजल टैंक बनवा रखा था। यह बिल्कुल फिल्मी तरीका था ताकि पुलिस को लगे कि यह केवल डीजल के लिए है। जब इस गुप्त टैंक को खोला गया, तो उसके भीतर से 87 किलो प्रतिबंधित डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक बुट्टा सिंह निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह खेप आगर जिले से भरकर पंजाब ले जा रहा था। आरोपी पहले भी इस तरह की तस्करी को अंजाम दे चुका है और उस पर NDPS एक्ट के तहत 2016 में एक मामला पहले से दर्ज है। फिलहाल तेजाजी नगर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि माल देने वाले और लेने वाले मुख्य सरगना कौन हैं।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 09, 2026 05:15:35
Akola, Maharashtra:उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्याविषयी आक्षेपार्ह वक्तव्य केल्याचा आरोप करत शिवसेना शिंदे गटाने बाळापूरचे आमदार नितीन देशमुख यांचा पातूर येथे जाहीर निषेध केला आहे. अकोला महानगरपालिका निवडणुकीच्या प्रचारादरम्यान उमरी येथे झालेल्या सभेत आमदार नितीन देशमुख यांनी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्यावर टीका केली होती. या वक्तव्याचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर मोठ्या प्रमाणात व्हायरल झाला आहे. नितीन देशमुख यांनी एकनाथ शिंदे यांना शैतान म्हणत एकनाथ शिंदे यांच्या शिवसेनेला कोंबडी एवढा आयुष्य असल्याचं वादग्रस्त वक्तव्य केलं होतं. दरम्यान, या भाषणानंतर shिंदे गट आक्रमक झाला आहे असून पातूर शहरातील टिकेव्ही चौकात शिवसेना शिंदे गटाच्या कार्यकर्त्यांनी आमदार नितीन देशमुख यांच्या प्रतिकात्मक फोटोला काळे फासून जोरदार घोषणाबाजी केली. यावेळी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्याविरोधात पुन्हा अपशब्द वापरल्यास शिवसेना स्टाईलने प्रत्युत्तर देण्यात येईल, असा इशारा तालुका प्रमुख अनंत उर्फ बालू बागडे यांनी दिला. या निषेध आंदोलनात शिवसेना शिंदे गटाचे पदाधिकारी आणि कार्यकर्ते मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते.
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Jan 09, 2026 05:05:03
Gauri Kala, Uttarakhand:पकड़ा गया तेंदुआ स्थान– उधम सिंह नगर पिछले एक दो दिन से तेंदुए ने पंतनगर के सिडकुल क्षेत्र में दस्तक दे रखी थी क्योंकि सिडकुल की तमाम फैक्ट्रियों में दिन रात कर्मचारी काम करते हैं, इसलिए इन कर्मचारियों पर तेंदुए के हमले का डर बना हुआ था। गुरुवार को जब दिन में ही यह तेंदुआ नील ऑटो कंपनी के पास विचरण करता दिखाई दिए तो वन विभाग ने इसके रेस्क्यू की कार्यवाही शुरू कर दी। देर शाम वन कर्मियों ने जाल फेंककर तेंदुए को पकड़ लिया फिर पिंजरे में डाल कर तेंदुए को टांडा जंगल ले जाया गया। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने बताया कि तेंदुए की टीम का आज स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top