Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
श्रीनगर में 15 साल बाद क़मरवाड़ी-नूरबाग़ पुल का उद्घाटन
SBShowket Beigh
Oct 31, 2025 09:15:45
Srinagar,
Historic Day for Srinagar: Qamarwari–Noorbagh Bridge Inaugurated After 15 Years In a landmark moment for Srinagar, Chief Minister Omar Abdullah today inaugurated the long-awaited Qamarwari–Noorbagh Bridge, bringing to an end a 15-year delay that had caused immense hardship to daily commuters. The newly completed bridge will greatly ease traffic congestion and enhance connectivity between key routes including SMHS Hospital, SKIMS Soura, Baramulla National Highway, and several other vital parts of the city. Jubilant locals described the day as “nothing less than Eid,” expressing deep gratitude for the long-pending project’s completion. > “This bridge is not just a structure of steel and concrete — it is a symbol of patience, resilience, and progress. Srinagar deserves modern infrastructure, and our government remains committed to connecting people, places, and possibilities.” The bridge, delayed for years due to administrative and technical challenges, was completed under the current administration’s renewed focus on infrastructure revival and urban transformation. Adding to the city’s celebration, the Union Government has also approved a ₹700 crore Srinagar Flyover Project connecting Lal Chowk to Parimpora. The ambitious plan promises to revolutionize city mobility, cut travel time, and modernize Srinagar’s transport network with smart traffic systems, modern design features, and pedestrian-friendly lanes. Residents, transporters, and traders hailed the developments as a “double gift for Srinagar.” “After so many years, we can finally see real change. This bridge and the new flyover will transform how people move and live,” said a shopkeeper from Qamarwari. The event concluded with the Chief Minister inspecting the bridge alongside senior officials, followed by cultural performances and sweet distribution among delighted residents.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 31, 2025 16:16:13
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल शनिवार को दिनभर कई कार्यक्रमों में रहेंगे व्यस्त सीएम सुबह करीब 8 बजे लोगों से आवास पर मिलकर समस्याएं सुनेंगे सीएम नायब सैनी करीब सवा दस बजे पंचकूला पहुंचेंगे सीएम कल से शुरू हो रहे 60व वें हरियाणा स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे पंचकूला में तीन दिवसीय हरियाणा दिवस उत्सव कार्यक्रम यवनिका गार्डन, सेक्टर 5 में आयोजित किया जा रहा है इसके बाद सीएम राज्य स्तरीय हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ करेंगे हेल्थ चेकअप कैंप किसान भवन सेक्टर 14, पंचकूला में आयोजित होगा इसके बाद सीएम दोपहर 1:00 बजे लाडो लक्ष्मी योजना औऱ पेपरलेस रजिस्ट्रेशन को लेकर हरियाणा निवास में पीसी करेंगे सीएम नायब सैनी करीब 2:30 PM: सुधांशु जी महाराज से आवास पर मिलेंगे इसके अलावा सीएम नायब सैनी करीब 5 बजे हरियाणा राजभवन में हरियाणा डे उत्सव कार्यक्रम में पहुँचेंगे सीएम नायब सैनी शाम 6:00 पंचकूला में चल रहे सनातन संस्कृति जागरण अभियान कार्यक्रम में जाएंगे
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Oct 31, 2025 16:15:45
Dharamshala, Himachal Pradesh:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बनी यह सरकार जनता को सुख नहीं, बल्कि दुख ही दुख दे रही है। तीन साल का कार्यकाल सिर्फ परिवार और मित्रों के भले के लिए समर्पित रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार, अराजकता और माफियाराज को खुला संरक्षण दिया है। लोग आपदा से जूझ रहे हैं, बेघर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों की चिंता छोड़ बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब आपदा पर चर्चा चल रही थी, तब भी मुख्यमंत्री बिहार में वोट चोरी अभियान चला रहे थे, नेता प्रतिपक्ष ने देहरा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में झूठ बोलने का सिलसिला जारी रखा। यहां तक कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स में संबोधन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने गलत दावे किए। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने तीन साल में प्रदेश को कर और कर्ज के जाल में फंसा दिया है। हर दिन 33 करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा रहा है, जबकि विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। “यह सरकार जनता की नहीं, कर और कर्ज की सरकार है,” जयराम ठाकुर ने कहा। जयराम ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के लिए हमारी सरकार ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी थीं, लेकिन मौजूदा सरकार तीन साल में 30 करोड़ रुपये तक जमा नहीं कर पाई। उल्टा पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेचने का प्रयास किया गया, जिस पर अदालत ने रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से घटाकर 60 वर्ष की थी, लेकिन आज की सरकार उसे भी अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर रही है।
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 16:10:11
Saharanpur, Uttar Pradesh:विशेष संवाददाता, सहारनपुर। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के दावों के शोर के बीच बाजोरिया रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल इन दिनों चर्चा के केंद्र में है। समाजसेवी प्रमोद सिसोदिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में इस अस्पताल पर अवैध लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या जैसी गंभीर व अमानवीय गतिविधियां संचालित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पत्र में दावा किया गया है कि एक चिकित्सक दंपती द्वारा संचालित अस्पताल लंबे समय से ऐसी गुप्त गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने मामले में सघन जांच और ठोस कार्रवाई की मांग की है। अब देखना बाकी है कि क्या पुलिस प्रशासन की नींद टूटेगी या इतनी गंभीरता के बावजूद पूरा मामला फाइलों के ढेर में गुम होकर रह जाएगा। एसएसपी ने संबोधित थाने को मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 16:10:07
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की गई विशेष कार्रवाई के दौरान थाना बबीना पुलिस टीम ने आज तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सुकमा-डुकमा रोड पर हाइवे पुल के पास दबिश दी गई, जहां से तीनों वांछित अभियुक्त — मंजू यादव पत्नी अवतार यादव (38 वर्ष), अवतार यादव पुत्र स्व. शिवचरण यादव (40 वर्ष) एवं सत्येन्द्र यादव पुत्र रूप सिंह यादव (30 वर्ष), निवासी ग्राम पुरा बडैरा, थाना बबीना, जनपद झांसी — को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता मंजू यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की खून से सनी हँसिया बरामद की गई।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 31, 2025 16:04:09
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम - एमपी के नर्मदापुरम में बीते 4 माह से बंद नर्मदा परिक्रमा 1 नवंबर को देव उठनी एकादशी से फिर से शुरू होगी। चातुर्मास(वर्षा ऋतु के चार महीने) नर्मदा परिक्रमा पूरी तरह बंद रहती है। हर साल लाखों भक्त नर्मदा तटों के किनारे परिक्रमा करते हैं। वर्षा ऋतु में चार महीने परिक्रमा बंद रहती है, लेकिन अब देव उठनी एकादशी के साथ फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। वैसे तो पूरे वर्ष नर्मदा परिक्रमा की जा सकती है। देव उठनी एकादशी के बाद यदि कोई साधक नर्मदा परिक्रमा शुरू करता है, तो पैदल यात्रा में 3 साल, 3 महीने और 13 दिन लगते हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक तपस्या का प्रतीक है। नर्मदा नदी विश्व में यह एकमात्र ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है। यह परिक्रमा भारत की एक प्राचीन धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा भी है। नर्मदा नदी की कुल लंबाई करीब 1312 किमी है, लेकिन परिक्रमा के दौरान यात्रियों को दोनों तटों से होते हुए करीब 3500 किमी का सफर तय करना पड़ता है। इनमें लगभग 2000 किमी का मार्ग मध्य प्रदेश में पड़ता है। श्रद्धालु बताते है नर्मदा मैया की जितनी महिमा गाओ उतनी थोड़ी है। तीन परिक्रमा की है। जिस क्षेत्र में भोजन नही है उस क्षेत्र में भी भोजन करा रही है। नर्मदा परिक्रमा देव सोनी ग्यारस से बंद है। देव उत्कनी ग्यारस से फिर चालू हो जाएगी। कुछ लोग नर्मदा परिक्रमा 3 महीने में पूरी कर लेते है बड़ी परिक्रमा 3 साल, 13 महीने 13 दिन की है। परिक्रमा के दौरान जंगल रास्ता पड़ता है बाकी कोई समस्या नही है। अमरकंटक से पैदल परिक्रमा कर रहे गोविंद कोरी ने बताया कि परिक्रमा से समस्त कष्ट दूर होते है। तीन साल से लगातार परिक्रमा करते है। चार माह से परिक्रमा बंद थी देव उठनी ग्यारस से फिर से चालू होगी। जंगल मे कई जगह रास्ते खराब है बस यही समस्या है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 31, 2025 16:03:35
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा के सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और थल सेना प्रमुख उपेंद्र कुमार द्विवेदी 45 साल बाद अपनी स्कूल यानी रीवा के सैनिक स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रतियोगी कार्यक्रम में भाग लिया। शुक्रवार को शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच वे रीवा पहुंचे। इस दौरान प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मूड में रहे। इस दौरान दोनों सेना प्रमुख स्कूल के दिनों को याद करते हुए नजर आए। बता दें कि नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी दोनों एक ही स्कूल से पढ़े हुए हैं। स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच दोस्ती भी पक्की है। जनरल द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी साल 1973 से 1981 तक मध्यप्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा में छात्र थे। भारत के सैन्य इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेना और नौसेना प्रमुख एक ही राज्य, स्कूल और बैच से हैं। वास्तव में वे कक्षा में एक ही बेंच पर बैठते थे। रविवार को कार्यभार संभालने वाले थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा (1973 बैच) के पूर्व छात्र हैं। उनकी कहानी खून के रिश्ते से परे भाइयों जैसी है。
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 31, 2025 16:02:50
Lakhisarai, Bihar:आ imminent 06 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवार एवं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुए दुलारचंद यादव हत्या को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। राजनीति लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी को संयमित व सभ्य ढंग से संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपनी भागीदारी करनी चाहिए। जो इसका उल्लंघन करते हैं जनता उसको नकार देती है। बाइट – विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 31, 2025 16:02:35
Betul, Madhya Pradesh:देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के बैतूल–इटारसी हाईवे की खराब हालत पर कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में निजी दौरे पर बैतूल जिले के चुरना पहुंचे गडकरी को हाईवे की जर्जर स्थिति की जानकारी मिली थी। इसके बाद नई दिल्ली में आयोजित CII नैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फ्यूचर ऑफ स्मार्ट रोड्स में उन्होंने इस मामले पर नाराज़गी जताई। गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने परियोजना में लापरवाही की है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बैतूल–इटारसी हाईवे के काम को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है। गडकरी ने सख्त लहजे में कहा “क्या ठेकेदार से महीने में हफ्ता मिल रहा है? क्या रिपेयर के नाम पर सिर्फ कागज़ों में एंट्री हो रही है?” मंत्री ने कहा कि हाईवे की जर्जर हालत के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर और रीजनल ऑफिसर की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल से लोग सोशल मीडिया पर सड़क की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे हैं और हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। इस पर अब तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। गडकरी ने साफ कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कें बनाना नहीं, बल्कि देश के विकास का रास्ता बनाना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 31, 2025 16:02:05
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले में आज दोपहर से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे शिक्षा तंत्र की पोल खोल दी है। यह वीडियो थांदला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय फलिया थेथम का बताया जा रहा है। बारिश के बीच मासूम बच्चों को स्कूल की छत पर भेजकर पानी निकलवाया गया, वो भी बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के! यह नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि “नए भारत की शिक्षा व्यवस्था” की हकीकत है — जहां किताबों के बजाए बच्चों के हाथों में थाली पकड़ा दी जाती है, ताकि वे खुद अपनी सुरक्षा का इंतज़ाम करें। जिम्मेदारों की नींद, बच्चों की जिंदगी खतरे में: वायरल वीडियो की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है — न कोई सुरक्षा रस्सी, न कोई देखरेख। बच्चे बारिश में फिसलन भरी छत पर मेहनतकश मजदूरों की तरह पानी निकालते दिख रहे हैं। क्या यही है शिक्षा विभाग की “सुरक्षा नीति”? क्या स्कूल में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिर्फ नाम के लिए हैं? सवाल जो प्रशासन की पोल खोलते हैं: क्या शिक्षक और प्रधानाचार्य इतने असहाय हैं कि बच्चों से यह जोखिम भरा काम करवाना पड़ा? क्या स्कूल में एक बाल मजदूरी का अड्डा बन गया है? और सबसे बड़ा सवाल — अगर इन बच्चों में से किसी को कुछ हो जाता, तो जिम्मेदारी कौन लेता? यह घटना न केवल लापरवाही है, बल्कि मानवता और शिक्षा दोनों पर तमाचा है। सोशल मीडिया पर उबाल – “शिक्षा का मज़ाक बन गया सिस्टम”: जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने इसे “शिक्षा की शर्मनाक तस्वीर” बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लेकिन सवाल वही पुराना — क्या विभाग फिर सिर्फ नोटिस और जांच तक सीमित रहेगा? प्रशासन के लिए चेतावनी: अगर इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती, तो ये सिर्फ एक घटना नहीं — बल्कि आने वाले किसी बड़े हादसे का संकेत है। अब वक्त है कि अधिकारी कागज़ों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखें। वरना अगली बार किसी बच्चे की जान की कीमत सिर्फ “एक जांच रिपोर्ट” बनकर रह जाएगी।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 31, 2025 16:01:16
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में गड़ा धन पाने की लालच में एक ढाबा संचालक चार लाख रुपये गँवा बैठा। बदले में उसे मिली कुछ मुट्ठी राख, पीतल के नकली सिक्के और तांबे की लुटिया। ठगी का शिकार ढाबा संचालक अब दो दो ज़िले के पुलिस अधिकारियों की चौखट पर पैसा दिलाने की गुहार लगा रहा है। मामला अमेठी ज़िले के फुरसतगंज थाना इलाके में नहर कोठी इलाके से जुड़ा है। यहां रायबरेली ज़िले के महाराजगंज थाना इलाके में पूरे गोसाई गांव का रहने वाला नितेश अंकित ढाबा नाम से खाने पीने का संस्थान चलाते थे। इसके ढाबे पर पड़ोस का रहने वाला राम प्रताप पासी आकर बैठता था। धीरे धीरे उनमें मित्रता हो गई। मित्र होने के चलते नितेश ने अपनी माँ की खराब चल रही तबियत के बारे में राम प्रताप से बताया। राम प्रताप ने उसे आश्वासन देते हुए अगले दिन अपने किसी मित्र से मिलवाया जो तंत्र मंत्र काम करता था। राम प्रताप के बाबा बने मित्र ने बताया कि उसके घर पर प्रेत की छाया है और तांत्रिक उपाय से उसे भगाया जा सकता है। बाबा ने यह भी कहा कि उसके घर में धन भी गड़ा है जिसे वह निकाल देगा लेकिन तांत्रिक प्रक्रिया में चार लाख का खर्च आएगा। मानसिक रूप से परेशान चल रहे नितेश ने मित्र और बाबा की बात मानते हुए घर में अनुष्ठान की अनुमति दे दी। इन ठगों ने बड़ी चालाकी से घर में एक जगह तांबे की लुटिया में राख रखकर उसे दबा दिया था। बाद में अनुष्ठान का नाटक करते हुए कपड़े से ढकी लुटिया को बाहर निकाला और नितेश को यह हिदायत देते हुए चले गए कि इसे खोलना नहीं। हर माह की पूर्णमासी को वह आकर पूजा करेगा और उचित समय पर खोलेगा जिससे इसमें रखे हीरे जवाहरात और सोने के सिक्के उसे मिल सकें। नितेश ने इस बीच दो किस्तों में चार लाख की रकम भी उन लोगों को दे दी। तीन पूर्णमासी तक जब वह लोग नहीं आये तो नितेश को शक हुआ और उसने लुटिया खोल कर देखी तो उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ। फिलहाल नितेश अमेठी और रायबरेली की पुलिस से अपना पैसा दिलाये जाने की गुहार लगा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top