Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
IRP 21st Battalion ने स्कूल डिबेट में सरदार पटेल के जीवन के प्रेरणा पर चर्चा करवाई
SBShowket Beigh
Oct 28, 2025 09:38:29
Srinagar,
IRP 21st Battalion Organises an Internal School Debate Competition in which different Schools participated . The theme of debate was “THE LIFE,Vision and Inspiration of Sardar Vallabhbhai patel” SSP Shri Paramjeet Singh Commandant IRP 21ST bn distributed the prize ceremonies among the participants and their mentors. Zonal Educational Officer (ZEO) Gh Hassan also attended the functions and appreciated the IRP 21st Battalion of providing such platform time and again which builts relations between the forces and the civies. The ZEO applauds the move. Deputy Commandant Shri Bashir Ahmad and DYSP Shri Mohd Yousuf played the role as judges and decided the first, 2nd and 3rd Ranks among the students who presented their speeches over Sardar Vallabhbhai Patel
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 28, 2025 12:02:28
Bilaspur, Chhattisgarh:Billaspur में 21 से 23 नवम्बर तक ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ गोविंद सागर झील में एडवेंचर, संस्कृति और स्थानीय आजीविका का देखने को मिलेगा. यह आयोजन गोविंद सागर झील के लूहनू से मंडी-भराड़ी तक के क्षेत्र में होगा. तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कार्निवल रोमांच, साहस और मनोरंजन का अनोखा संगम होगा. कई आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें कायकिंग एवं कैनोइंग, कंट्री बोटिंग, स्विमिंग, स्टिल वाटर राफ्टिंग और फील-फ्री कायकिंग प्रमुख हैं. इसमें लगभग 200 से 250 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. रेड क्रॉस मेला, स्थानीय आजीविका मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे. आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोविंद सागर झील को जल एवं इको-टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. इससे स्थानीय पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर के दौरे पर आये थे जहाँ उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक ली है.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 28, 2025 12:01:51
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र से ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही बस राजस्थान के जयपुर के पास एक कच्चे रास्ते पर हादसे का शिकार हो गई। हाई टेंशन की चपेट में आने से बस में आग लग गई। हादसे की जानकारी देते हुए पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बस का ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट था और यह पूरनपुर क्षेत्र से भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही थी। हादसे में दो मजदूरों की मौत एआरटीओ ने बताई है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि वह समय-समय पर चेकिंग करते हैं और शर्तो का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी करते हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब बस संचालकों व ड्राइवर को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जानकारी यह भी मिली है कि इस बस में लगेज अधिकत इस सवाल पर एआरटीओ का कहना है कि अभी लगेज की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हादसे का कारण बस मुख्य मार्ग से हटकर कच्चे मार्ग पर गई थी जिससे हादसा हुआ है हालांकि इस मार्ग पर बस को नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अभी मजदूरों की डिटेल नहीं मिल पाई है केवल इतना पता चला है कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र से यह बस गई थी। गौरतलब है कि बस टूरिस्ट परमिट की होती है लेकिन यह निजी बसें बड़ी संख्या में पीलीभीत में जगह-जगह से सवारी भरकर ले जाती हैं जिससे सरकार को बड़ा नुकसान होता है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 28, 2025 12:01:06
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की इटियाथोक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ- तस्करी के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामियां अंतर्जनपदीय गौ तस्कर सिराज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी से सिराज अहमद संत कबीर नगर जिले के धुसूरा गांव का रहने वाला है। बीते 17 अप्रैल को धानेपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने जमुनागंज गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में इसका साथी शमशेर गिरफ्तार हुआ था और यह मौके का फायदा उठाकर के घटना से फरार हो गया था। धानेपुर थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच इटियाथोक कोतवाली को दी गई थी। बार-बार इटियाथोक कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर के दबिश दी जा रही थी। जब आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो इसके खिलाफ गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। आज फरार चल रहे हैं सिराज अहमद को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आरोपी सिराज अहमद और शमशेर द्वारा मिलकर के बड़े पैमाने पर ट्रक के माध्यम से गौ- तस्करी की जा रही थी। जहां बीते 17 अप्रैल को इसका खुलासा हुआ था और एक ट्रक भी 17 अप्रैल को मुठभेड़ के दौरान बरामद हुआ जिसमें काफी गौ-वंश लदे हुए थे।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 28, 2025 12:00:51
Saharanpur, Uttar Pradesh:यूपी में आज से SIR शुरू होने जा रहा है समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि सरकार SIR के आड़ में लोगों का वोट देने का हक छीनना चाहती है...बीजेपी सपा के बेस वोटरों के नाम जानबूझकर हटा रही है.... इस पर मौलाना चांद मियां का कहना है की सरकार और चुनाव आयोग अलग-अलग है चुनाव आयोग ना तो भाजपा के अंदर में आता है और ना ही सरकार के और अगर किसी का वोट बना है या काटना है यह काम देखने का बीएलओ कि वे मौके पर जाकर देखें कि वह व्यक्ति वहां रहता है या नहीं रहता है वह जिंदा है या मर गया इसके बाद जिला अधिकारी इसके पूरे इंचार्ज होते हैं चुनाव आयोग सरकार के अधीन नहीं है और ना ही भाजपा के अधीन है ऐसे में यह राजनीतिक होना राजनीतिक आरोप लगाना गलत है अगर चुनाव आयोग कुछ गलत करता है तो उसका जिम्मेदार चुनाव आयोग ही होगा ना की कोई और। वही आम लोगों का कहना है कि जनगणना पिछले कई सालों से नहीं हुई है 2011 के बाद लोग इंतजार करते रहे कई बार यह मांग उठी है 2003 के आधार पर वोट बने हुए हैं ऐसे में कितने ही लोग मर चुके हैं उनके फिर भी नाम पर वोटिंग हो रही है राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों आरोप लगाया था वोट चोरी का मध्य प्रदेश तेलंगाना बिहार आदि का उदाहरण दिया था कि लोग फर्जी वोट बनाए हुए हैं और वोटिंग कर रहे हैं ऐसे में इसके द्वारा बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा और यह अच्छी बात है कि जो लोग उसे स्थान पर नहीं रहते जहां का उनका वोट बना हुआ है वहां से जा चुके हैं यह भी स्पष्ट हो जाएगा और कितने नए वोट बने हैं या कितने लोग मर चुके हैं उनके नाम पर अभी भी वोट चल रहे हैं यह भी स्पष्ट होगा तो इसमें कोई गलत नहीं है इसमें आरोप प्रत्यारोप लगाना ही गलत है बाइट... मौलाना चांद मियां बाइट... शमीम अहमद बाइट... तारीक बाइट... काशिफ खान
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 28, 2025 11:52:44
Damoh, Madhya Pradesh:बच्चों के टीकाकरण को लेकर शुरू हुआ महा अभियान, एक भी बच्चा न छूटे रहा ध्यान.. दमोह जिले में अब बच्चों को टीका लगाने के लिए विशेष महा अभियान शुरू किया गया है और लक्ष्य रखा गया है कि एक भी बच्चा टीका लगने से वंचित न रह जाए। तीन चरणों में होने वाले इस महाभियान को लेकर पिछले एक पखवाड़े से स्वास्थ्य विभाग आंगन बाड़ी और जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही थी। यह अभियान दस दस दिनों के टाइम पीरियड में चलेगा और 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने इस बारे में बताया कि इस बार गांव गांव में घर घर जाकर बच्चों की सूची तैयार की गई है और उस आधार पर टीके लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम यहां किया गया है और इस बार एक भी बच्चा टीके के बिना नहीं रहेगा जो कि जिले की बड़ी उपलब्धि होगी। बच्चों के माता पिता से कहा गया है कि टीका लगने के बाद बच्चों को हल्का बुखार भी आ सकता है जिसे लेकर घबराएं न, यह बुखार दो से तीन दिन में अपने आप खत्म हो जाएगा। इस अभियान का असर दिखने भी लगा है शुरुआती दौर में ही बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को टीका लगवा रहे हैं।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 28, 2025 11:52:16
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बस्तर संभाग में भी देखा जा रहा है, संभाग के सभी सातों जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में मोंथा के चलते बारिश हो सकती है, वहीं मौसम विभाग ने बारिश के चलते फसल को नुकसान होने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग ने कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थानों में रखने का सुझाव दिया है, वहीं चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते रेल सेवा भी बस्तर में बाधित हुई है, ईस्ट कोस्ट रेल जोन ने विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को अगले दो दिनों के लिए रद्द कर दिया है, जबकि भुवनेश्वर से जगदलपुर चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस और राउलकेला से जगदलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रायगढ़ा के लिए शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, रायगढ़ा और जगदलपुर के बीच यह दोनों ट्रेनें अगले दो दिनों तक नहीं चलेगी। वाल्टेयर डिविजन के डीआरएम ललित बोहरा ने बताया चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते विशाखापट्टनम से चलने वाली कुल 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है साथ ही 15 यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 28, 2025 11:51:39
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 28, 2025 11:50:21
Churu, Rajasthan:70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों का उमड़ा उत्साह माहौल बना रोमांचक सादुलपुर _ कस्बे के अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में मंगलवार को 70वीं सीनियर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं ओलंपियन डॉ. कृष्णा पूनिया, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा तथा राजगढ़ SHO राजेश सिंह सिहाग ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर आयोजकों ने स्वागत किया। आयोजन समिति कैनेपी डेंसिटी द्वारा की जा रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 29 टीम तथा पुरुष वर्ग की 41 टीम भाग ले रही हैं। मैच प्रतिदिन दो शिफ्टों में खेले जाएंगे, जिसमें राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ. कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि "खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। जीत-हार से ऊपर उठकर खेल का आनंद लेना ही सच्ची खेल भावना है।" स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। उद्घाटन समारोह के साथ ही माहौल जोश, उत्साह और देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा। प्रतियोगिता के आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय डोकवा ने सभी खिलाड़ियों की भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है。 इस अवसर पर सचिव कुमार विश्वास, काशीराम जाड़िया, आरिफ सिंघानिया सहित क्षेत्रभर से गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और हजारों दर्शक उपस्थित रहे。 बाइट : डॉ.कृष्णा पूनिया पूर्व विधायक सादुलपुर बाइट : राजेश सिहाग sho सादुलपुर
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top