Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
भारतीय सेना र Rana बटालियन ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम किया
SBShowket Beigh
Oct 10, 2025 08:00:36
Srinagar,
*Indian Army’s Rana Battalion Observes World Mental Health Day at: The Indian Army’s Rana Battalion organized a special program at Bagtore on Friday to mark World Mental Health Day. The event saw overwhelming participation from local residents, including senior citizens, youth, and school students. During the program, Army doctors and health experts interacted with the participants and raised awareness about the importance of mental well-being. They highlighted how stress, anxiety, and depression can affect individuals of all ages and emphasized the need to seek help and maintain a positive mindset. The doctors also shared simple techniques to manage daily stress and encouraged open conversations about mental health to break social stigma. Local residents appreciated the Army’s efforts in organizing such an informative and compassionate initiative, saying it helped them better understand the importance of emotional and psychological health. The program concluded with a pledge to promote kindness, empathy, and mutual support within the community — reinforcing the message that mental health is a shared responsibility.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Oct 10, 2025 13:19:09
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 10, 2025 13:18:57
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 10, 2025 13:17:29
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले की जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत अगराल में रोड बना नहीं और सामग्री के नाम से लाखों रुपये निकालने का बड़ा मामला सामने आया है. रोड बनाने के नाम पर दो महीने पहले से ही बिल लगा कर राशि निकाल ली और रोड अभी तक बनाया ही नहीं. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सचिव और सरपंच ने मिलीभगत कर लाखों रुपये बिना रोड बनाए ही निर्माण सामग्री का बिल लगा कर राशि आहरण कर लिया. जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि रोड से निकलने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोड बना नहीं और उसके पहले ही राशि निकाल ली. रोड के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर रोड पर मिट्टी डाल दी.
0
comment0
Report
RNRam Narian Kansal
Oct 10, 2025 13:17:11
Chowk, Punjab:सुनाम में करवाचौथ फेस्टिवल का रंगीन आयोजन — डांस, मेहंदी और फैशन के शॉट्स ने बढ़ाई रौनक सुनाम से बड़ी खबर — शहर में करवाचौथ फेस्टिवल का रंगीन आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर हिस्सा लिया और माहौल को रंगों से भर दिया। कार्यक्रम में डांस परफॉर्मेंस, मेहंदी आर्ट और फैशन वॉक ने सभी का दिल जीत लिया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार में सजी-धजी तस्वीरों से खूब धमाल मचाया। मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। वहीं, महिलाओं ने जमकर डांस किया। ‘करवा चौथ क्वीन’ और ‘बेस्ट मेंहदी डिज़ाइन’ जैसी प्रतियोगिताओं से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। करवाचौथ का यह उत्सव न सिर्फ़ पारंपरिकता को आगे बढ़ाता है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मान देने का प्रतीक भी है। हम हर साल करवाचौथ फेस्टिवल को इस तरह से मनाते हैं ताकि महिलाएं एक दिन के लिए अपनी दिनचर्या से हटकर ख़ुशियाँ मना सकें और अपनी संस्कृति को भी सहेज सकें। सुनाम में करवाचौथ फेस्टिवल ने इस बार भी रंग, संगीत और उत्साह का अनोखा संगम पेश किया — जहां परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल देखने को मिला
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 10, 2025 13:16:15
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 10, 2025 13:16:01
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में ATS ने पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा सेना के पूर्व सैनिक बनकर हासिल कर ली सिक्योरिटी गार्ड्स की नौकरी ATS की टीम ने मॉकड्रिल के बहाने दबोचा 28 को ATS का ऑपरेशन स्क्वायर पिरामिड ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार राजस्थान की पश्चिमी सरहद से लगातार जासूसों के खुलासे हो रहे है। लेकिन अब राजस्थान में भारतीय सेना के पूर्व सैनिक बनकर अलग अलग सुरक्षा एजेंसीयों में लगे सिक्योरिटी गार्ड लगाने के नाम पर चल रहे बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय खाद्य निगम यानि एफसीआई में सुरक्षाकर्मी के रूप में अलग अलग जिलों में सुरक्षा दे रहे थे। एटीएस की जांच में पाया गया कि इनकी नियुक्ति सुरक्षा एजेंसियों के जरिए की गई थी और सभी के दस्तावेज पूरी तरह फर्जी थे। राजस्थान ATS के आईजी विकास कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन को 'स्क्वायर पिरामिड' नाम दिया गया है. एफसीआई के गोदामों और कार्यालयों की सुरक्षा में लगे इन गार्ड्स की जांच के दौरान पता चला कि वो असल में पूर्व सैनिक नहीं हैं। -सेना के पूर्व सैनिक बनकर सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी हासिल करने کا खुलासा -ऑपरेशन सिंदूर के बाद से शुरु हो गई थी इस ऑपरेशन की प्लानिंग -31 जगह ATS और ANTF ने मारे छापे -भारतीय खाद्य निगम के दफ्तरों में मारे गए छापे जहाँ कर रहे थे ये पूर्व फर्जी सैनिक -वित्तीय लेनदेन और कमीशन का भी बड़ा खुलासा -बड़े स्तर पर निजी सुरक्षा एजेंसी ATS की रडार पर -अब तक तीन मुक़दमे हुए दर्ज पूरे मामले में -मॉक ड्रिल कराने के नाम पर ATS ने ऑपरेशन को दिया अंजाम -5 बड़ी सुरक्षा एजेंसी ATS की रडार पर -गिरफ़्तार 28 सिक्योरिटी गार्ड्स कभी नहीं रहे सेना में लेकिन फर्जी दस्तावेजो से बन गए पूर्व सैनिक -फ़ूड कॉपरेशन ऑफ़ इंडिया की बड़ी लापरवाही आयी सामने -कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर में दी गई दबिश आईजी विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के जरिए एफसीआई में करीब 90 प्रतिशत भर्ती पूर्व सैनिकों की होती है. इन सिक्योरिटी गार्ड्स को हर महीने 21,000 रुपए का वेतन दिया जाता है. जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी पूर्व सैनिक बनने के लिए हर व्यक्ति से 40 से 50 हजार रुपए तक लिए जाते थे. इतना ही नहीं, हर महीने मिलने वाली सैलरी में से भी दलालों को हिस्सा देना पड़ता था... आईजी विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के जरिए एफसीआई में कई सुरक्षा गार्ड्स फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. इसके बाद राजस्थान में एक साथ 31 लोकेशन पर दबिश दी गई. आतंकी हमले से बचाव की ड्रिल के नाम पर सभी सिक्योरिटी गार्ड्स को एक जगह बुलाया गया. वहां अनुभव और प्रमाणिकता की जांच के बहाने दस्तावेज इकठ्ठा किए गए. जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार सभी 28 आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी कर रहे थे. इस पूरे प्रकरण में दलालों की भूमिका अहम पाई गई है, जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है. एटीएस अन्य एजेंसियों के कार्मिकों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है,आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 10, 2025 13:15:33
Jammu, :जम्मू-कश्मीर में सर्दियों की दस्तक से पहले एक बार फिर सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जैसे-जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू होगी, वैसे-वैसे एलओसी के पार से आने वाले आतंकी रास्ते बंद होने लगेंगे। यही वजह है कि पाकिस्तान अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की साजिशें तेज करने में जुटा है। सूत्रों के मुताबिक, पीओके में 150 से 170 आतंकी लॉन्चपैड पर मौजूद हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त किए गए कई लॉन्चपैड्स को फिर से सक्रिय करने की कोशिशें हो रही हैं। इन हालातों के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जम्मू के अखनूर सेक्टर से लेकर कठुआ बॉर्डर तक जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीएसएफ के जवान दिन और रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल शशांक आनंद ने स्पष्ट कहा है कि देश की एक इंच जमीन भी किसी खतरे में नहीं है, और पाकिस्तान अगर किसी भी तरह की हरकत करता है तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ISI और आतंकी संगठनों की साजिश सुरक्षा एजेंसियों को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए नया प्लान तैयार किया है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और ISKP (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) की मिलीभगत की जानकारी सामने आई है। योजना के तहत सर्दियों से पहले आतंकियों की घुसपैठ, ड्रोन से हथियार और विस्फोटक भेजने और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। BSF ने तैयार की विंटर स्ट्रैटेजी IG शशांक आनंद ने बताया कि आने वाले ठंड के मौसम को देखते हुए बीएसएफ ने अपनी विंटर स्ट्रैटेजी तैयार कर ली है। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के हर संभव प्रयास को रोकने के लिए सीमाओं पर अत्याधुनिक उपकरण तैनात किए जा रहे हैं। आधुनिक निगरानी सिस्टम, सेंसर, नाइट विजन डिवाइस और ड्रोन ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के ज़रिये हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। IG आनंद ने माना कि ड्रोन इस समय सबसे बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि “ड्रोन का इस्तेमाल अब हर युद्ध क्षेत्र में बढ़ गया है — इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष इसका उदाहरण है। लेकिन BSF ने भी अपने काउंटर ड्रोन सिस्टम्स को बॉर्डर से लेकर हिंटरलैंड तक सक्रिय कर दिया है।” उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्थित BSF अकादमी में ‘स्कूल ऑफ ड्रोन वॉरफेयर’ की शुरुआत की गई है, जहां जवानों को ड्रोन ऑपरेशन और काउंटर तकनीक की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। कई प्रशिक्षित जवान अब फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। IG शशांक आनंद ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई उकसावे की कार्रवाई की जाती है, तो BSF गोली का जवाब गोले से देगी। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से अलर्ट हैं। पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह का मिसएडवेंचर हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में भी हमने दिया था, और आगे भी देंगे।” सर्दियों से पहले सीमा पार से आतंकी गतिविधियों में तेजी की आशंका के बीच बीएसएफ ने जम्मू के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है। पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं। बीएसएफ का कहना है कि चाहे आतंकी घुसपैठ की कोशिश हो या ड्रोन से हथियार गिराने की साजिश — हर प्रयास का जवाब सख्ती से दिया जाएगा।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 10, 2025 13:15:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मिलावटी दूध पर बड़ी कार्रवाई, 1150 लीटर दूध व मिलावट सामग्री नष्ट.. “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई... राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने देर रात सामोद थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में 1150 लीटर मिलावटी दूध तथा लगभग 100 किलो मिलावट सामग्री मौके पर ही नष्ट करवाई गई। खाद्य सुरक्षा टीम ने तिगरिया गांव के पास खेमचंद यादव के ठिकाने पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान वहां मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था। थाना अधिकारी हनुमान सहाय और सामोद थाना पुलिस के सहयोग से आगे की कार्रवाई की गई । टीम ने मौके से तैयार दूध का नमूना लिया। साथ ही दूध में मिलावट के लिए इस्तेमाल हो रहे अपमिश्रक पाउडर और तेल का भी एक-एक नमूना लिया गया। खाद्य अधिकारियों ने मौके पर ही 1150 लीटर दूध और लगभग 100 किलो मिलावट सामग्री को नष्ट करवाया। बताया गया कि खेमचंद यादव के पास खाद्य अनुज्ञापत्र भी नहीं पाया गया। सभी नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शाम 8 बजे शुरू होकर देर रात लगभग 1 बजे तक चली。 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, विशाल मित्तल, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा और पवन कुमार गुप्ता शामिल रहे。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 10, 2025 13:14:55
Mathura, Uttar Pradesh:जिला कारागार मथुरा में करवा चौथ की अनूठी तैयारी, 36 महिलाओं ने रखा व्रत मथुरा। जिला कारागार मथुरा में इस वर्ष करवा चौथ का त्योहार बड़े ही भक्तिभाव और सादगी के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग के विशेष निर्देश पर, कारागार में निरुद्ध सुहागिन महिलाओं के लिए यह पर्व दो दिन पहले से ही शुरू कर दिया गया था। इस वर्ष जेल में निरुद्ध 36 महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इन 36 व्रती महिलाओं में से 13 महिलाओं के पति भी इसी कारागार में निरुद्ध हैं। मेहंदी प्रतियोगिता और श्रृंगार सामग्री का वितरण पारिवारिक सहयोग से जेल में निरुद्ध महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। वेलफेयर सोसाइटी ने मानवीय पहल करते हुए सभी 36 व्रती महिलाओं के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इसमें साड़ी, मिट्टी के करवे, संपूर्ण श्रृंगार सामग्री और पूजन का सामान शामिल था, ताकि वे जेल की चारदीवारी के अंदर भी पूरे विधि-विधान से यह पर्व मना सकें। जिला कारागार के अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने इस आयोजन की जानकारी जारी करते हुए कहा कि, जेल प्रशासन का उद्देश्य है कि निरुद्ध महिलाएं भी अपने सामाजिक और धार्मिक पर्वों को पूरी श्रद्धा के साथ मना सकें और उन्हें एक सकारात्मक माहौल प्रदान किया जा सके।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 10, 2025 13:14:42
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ आपसी रंजिश में मुर्गा दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जिसके बाद लोगो का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 को जाम कर दिया है।जिससे एनएच पर आवागमन बाधित हो गया है।घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि ग़ोरौल बेलसर पथ के भटौलिया चौक पर मोहम्मद इस्लाम का मुर्गा दुकान है जिसके स्टाफ मोहम्मद इम्तियाज को चार युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आनन फानन में उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।चाकू मारने का आरोप जिन चार युवको पर लगा है उनमें से एक कि पहचान प्रिंस कुमार नामक युवक के रूप में हुई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक़ के परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को एनएच पर ले जा कर रख दिया और आगजनी कर एनएच जाम कर दिया।फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top