Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
IMD ने जम्मू-कश्मीर के लिए तीव्र मौसम अलर्ट जारी किया; बर्फबारी की संभावना
FWFAROOQ WANI
Jan 25, 2026 06:46:39
Srinagar,
IMD Issues Severe Weather Alert for Jammu and Kashmir. Srinagar, Jan 25 — The India Meteorological Department has issued a severe weather alert for Jammu and Kashmir on Sunday, warning of heavy snowfall, strong winds and deteriorating weather conditions due to an active Western Disturbance affecting the region. According to the IMD, the fresh weather system is expected to significantly impact both the Kashmir Valley and parts of the Jammu region, particularly higher reaches and hilly areas, leading to reduced visibility, sharp fall in temperatures and possible disruption of road connectivity. Officials said heavy snowfall is likely at several places across Jammu and Kashmir, especially in upper reaches, while lower areas may witness intermittent rain and snow. The weather conditions could increase the risk of landslides, avalanches and traffic disruptions on key highways and interior roads. The Meteorological Department has advised people to remain cautious, particularly those travelling through high altitude and vulnerable areas. Authorities have also been asked to remain alert and ensure preparedness to deal with any weather related emergencies. IMD officials said the current weather system is likely to keep conditions unstable over the next 48 hours. They further indicated that another Western Disturbance is expected to approach the region from January 26 onwards, which may trigger another spell of snowfall and rain across parts of Jammu and Kashmir. Residents have been advised to follow official advisories and avoid unnecessary travel during periods of intense snowfall and strong winds.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 25, 2026 08:30:21
Sikar, Rajasthan:आजादी के सपने अभी अधूरे, सरकारों को महिला उत्थान, शिक्षा व रोजगार पर और ठोस कदम उठाने चाहिए : स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी देश को आजाद हुए भले ही 78 वर्ष हो चुके हों, लेकिन आजादी के समय देखे गए कई सपने अब भी अधूरे हैं। काम जरूर हुआ है, लेकिन महिला उत्थान, शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। यह कहना है सीकर जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी का। 94 वर्षीय कालीदास स्वामी आज भी गुलामी के उस दौर को याद कर सिहर उठते हैं। वे बताते हैं कि देश की आजादी के लिए उन्होंने अपने जवानी के दिनों में तीन साल जेल की कठोर यातनाएं सहीं। उस दौर में जनता को चार प्रकार की दासता झेलनी पड़ती थी—अंग्रेजों की, राजाओं की, जागीरदारों की और ठिकानेदारों की स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी का जन्म 31 जनवरी 1931 को ढाणी केवलदास वाली, ग्राम जैतुसर (सीकर) में सैनी समाज के किसान परिवार में हुआ। पिता गिरधारी लाल स्वामी और माता पार्वती देवी थीं। सामान्य व गरीब परिवार में जन्मे कालीदास स्वामी ने प्रारंभिक शिक्षा जैतुसर के सरकारी विद्यालय से तथा मैट्रिक शिक्षा रींगस की श्री रामानंद पाठशाला से प्राप्त की। मात्र 13 वर्ष की आयु में वे स्वतंत्रता सेनानी रामभजन स्वामी, बालूराम सैनी और बंशीधर शर्मा से प्रेरित होकर प्रजामंडल आंदोलन व चरखा संघ से जुड़ गए। आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण जागीरदारों द्वारा उन्हें दो दिन की काठ की सजा दी गई, पुश्तैनी घर जला दिया गया और 1942 में परिवार सहित गांव से निष्कासित कर दिया गया। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अगस्त 1942 में रींगस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालने के आरोप में अंग्रेजों और जागीरदारों द्वारा लाठीचार्ज व पत्थरबाजी की गई, जिसमें कालीदास स्वामी के आंख के ऊपर गंभीर चोट आई, जिसका निशान आज भी मौजूद है। उन्हें 11 चाबुकों की सजा, जुर्माना और लंबा उत्पीड़न झेलना पड़ा। लगभग 8 माह भूमिगत रहने के बाद 19 मार्च 1946 को तत्कालीन सीकर ठिकाने द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। जेल में चक्की पिसाई, भूख-प्यास और अमानवीय यातनाएं दी गईं, लेकिन माफी मांगने से इनकार करने पर भी वे अपने संकल्प से डिगे नहीं। 13 अप्रैल 1946 को उन्हें जेल से रिहा किया गया। जेल से रिहाई के बाद वे और अधिक सक्रियता से आंदोलन में जुट गए। 24 जून 1946 को दिल्ली में प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी से उनकी मुलाकात हुई, जहां गांधी जी ने उनके योगदान की सराहना की। 15 अगस्त 1947 को रींगस में आजादी का जुलूस स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और ग्रामवासियों के साथ निकाला गया। स्वतंत्रता के बाद कालीदास स्वामी ने समाज सुधार को जीवन का उद्देश्य बनाया। उन्होंने अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए रींगस में हरिजन पाठशाला चलाई, जब उन्हें अन्य बच्चों के साथ बैठने तक की अनुमति नहीं थी। 1958 में ग्राम जैतुसर में ज्ञानोदय विद्यापीठ की स्थापना कर शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाई। साहित्य के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने शोषण एकांकी नाटक, बालक बोध, श्री दादू चालीसा, श्री दादू पंचधाम महात्म्य, दादूनाम और शताबली जैसी पुस्तकों की रचना की। साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी कई प्रेरणादायी कार्य किए। कालीदास स्वामी 1954 से 1963 तक सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के संचालक रहे। दिसंबर 1960 में वे ग्राम पंचायत जैतुसर के सरपंच निर्वाचित हुए और करीब 28 वर्षों तक इस पद पर सेवाएं दीं। इसके अलावा वे नगरपालिका रींगस में मनोनीत पार्षद रहे तथा अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में वे सैनी विकास समिति, श्रीमाधोपुर के संरक्षक हैं। आज भी सादा जीवन और स्पष्ट विचारों वाले कालीदास स्वामी देश के लिए प्रेरणा हैं। उनका कहना है कि सच्ची आजादी तभी पूरी होगी, जब समाज का अंतिम व्यक्ति भी शिक्षा, सम्मान और रोजगार से सशक्त होगा। बाइट - स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 25, 2026 08:18:39
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 25, 2026 08:17:56
Panchkula, Haryana:पंचकूला से एक बच्चे के अपरहण करने का मामला सामने आया है। एक साल तीन दिन के बच्चे का अपरहण घटना से पंचकूला में सनसनी फैल गई। और मौके पर सीआईए और क्राइम ब्रांच से लेकर सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।बच्चे के पिता रवि ने बताया कि बच्चे की माता लक्ष्मी ने अपने बेटे जिसकी उम्र एक साल है। उसको सेक्टर 12 ए के क्रेच में छोड़ा था। तभी करीब 10:38 पर एक युवक उस बच्चे का बाप बनकर बच्चे को क्रेच से बच्चे का अपरहण करके ले गया। बच्चे के पिता रवि ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही हमने अपने बच्चे का 22 जनवरी को जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। और आज बच्चे की उम्र एक साल 2 दिन हुई थी। मौके पर क्राइम ब्रांच 19 की टीम व सीआइए 26 की टीम से लेकर मौके पर सेक्टर 14 के एसएचओ हरिराम मौके पर पहुंचे।क्रेच को चलाने वाली महिला ने बताया कि एक युवक बच्चे का नाम लेकर आया कि और बोला कि मैं बच्चे का पिता हूं। और क्रेच वाली महिला ने जब बच्चे की माता को पूछने को फोन किया तो माता का नबर बंद आया। और पिता बोलकर बच्चे को लेकर चला गया। और बाद बच्चे को लेने मां शांति पहुंची तो सारी वारदात का पता लगा।मौके पर सीसीटीवी चेक किए गए जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को लेजाते दिख रहा है। पुलिस की कई टीमें बनाकर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से लेकर कई जगह के सीसीटीवी चेक किए जा रहे है।पिता बनेाकर आया और एक साल के बच्चे को क्रैच से ले गया युवक, पुलिस जांच में जुटी पंचकूला मुबारकपुर निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने एक वर्षीय बच्चे को क्रैच में छोड़ा था। कुछ समय बाद एक अज्ञात युवक क्रैच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर उसे अपने साथ ले गया।पंचकूला सेक्टर-12ए स्थित रैली क्षेत्र में एक क्रैच से एक वर्षीय बच्चे को किडनैप किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-14 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने एक वर्षीय बच्चे को क्रैच में छोड़ा था। कुछ समय बाद एक अज्ञात युवक क्रैच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर उसे अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद जब महिला को बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैच संचालकों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।बच्चे की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Jan 25, 2026 08:17:43
Noida, Uttar Pradesh:मिर्जापुर में धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग रैकेट का मास्टरमाइंड इमरान खान जिम के आड़ में जिम जिहाद फैला रहा था। इमरान खान लगातार मलेशिया की यात्रा करता था और साल में दो बार दुबई जाकर शादी की सालगिरह मनाता था। उसकी विदेशों की यात्रा की लंबी लिस्ट है। ऐशो आराम की जिंदगी जीनेवाला इमरान असल मे जिहादी है और हिंदुओं को गंदा करने की साजिश रच रहा था। दरअसल, मिर्जापुर में इमरान आ भांडा फूटने के बाद लोग गुस्से में हैं और योगी आदित्यनाथ से उसकी मलेशिया और दुबई यात्रा और जाकिर नाइक और छागुड से उसके संबधो की कड़ी की जांच की मांग कर रहे हैं। एक मामूली आदमी से 5 जिम जे साथ ही लैंड ब्रोकर बनने के पीछे लोग उसके राजनीतिक संवान्धो पर भी अंगुली उठा रहे हैं। wt प्रशांत झा बाइट स्थानीय सवसे खास सवाल इमरान के केजीएन जिम के हाउस ऑनर ने उठाया और पूछा कि इस जिम में कोई मुस्लिम महिला क्यों नही आती थी। कभी भी उन लोंगो ने किसी बुर्खे वाली लेडी को जिम में आते नही देखा। बाइट हाउस ऑनर आपको बता दें कि इमरान के राज खुलने के बाद लोंगो ने बताया कि मिर्जापुर जैसी जगह पर एक जिम खोलने में करोड़ो रूपये लगते हैं और भीड़ ना होने के बाद भी समय पर किराया देने के पीछे विदेशी फंडिंग ही है। आपको बता दें कि इमरान का जिम अभी यूपी पुलिस ने सील कर दिया है लेकिन सील जिम के बाहर जूते चप्पलों की भीड़ पूरी कहानी कह रही है। wt प्रशांत झा byte स्थानीय अब आपको बता दें कि मिर्जापुर में कुल आवादी 30 लाख के आसपास है। 2011 में यह आवादी 24 लाख के आसपास थी। 2024 में 30 लाख में मुस्लिमो की संख्या 3.5लाख के आसपास है जबकि 2011 में यह मुस्लिम करीब 1.74 लाख थे। इमरान अली जैसे लोग जिम जिहाद के जरिये सिर्फ हिंदुओं की बहन बेटी को लव जिहाद का शिकार ही नही बना रहे थे बल्कि यह मुस्लिम आबादी भी बढ़ाने में लगे थे। नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी कहते हैं कि जिम जिहाद, लव जिहाद के साथ साथ यहां की डेमोग्राफी भी बदलने की तैयारी में इमरान था।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 25, 2026 08:17:28
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया की खबर का बड़ा असर-बांसवाड़ा, उदयपुर घोटाले में 8 इंजीनियरों को चार्जशीट, फर्मों पर होगा एक्शन आशीष चौहान, जयपुर- जल जीवन मिशन घोटाले में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. जी मीडिया की खबर के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई से बचाने वाली फर्मों और इंजीनियर्स पर एक्शन के निर्देश दिए. अब जल्द करोडों का घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. आखिरकार कौन-कौन सी फर्में और इंजीनियर्स नपेंगे.. देखें इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! जी मीडिया की खबर के बाद हलचल तेज- बांसवाड़ा- उदयपुर जल जीवन मिशन घोटाला करने वाले इंजीनियर और फर्मों पर एक्शन होगा. जी मीडिया ने नोटशीट का खुलासा किया तो राज्य सरकार ने बचाने वाले इंजीनियर और ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और एसीएस अखिल अग्रवाल के निर्देश के बाद हलचल तेज हो गई है. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर ने एडिशनल चीफ इंजीनियर उदयपुर और सपोर्ट एक्टिविटी को चिट्ठी लिखकर RTPP नियमों के तहत कार्रवाई के लिए कहा. डेढ़ साल से आरोपी फर्म Manoj Bagri उदयपुर, B&G Construction जोधपुर, GA Infra Jaipur, TPA WebCos पर कार्रवाई को दबाया गया. हालांकि पूरे मामले में उदयपुर एडिशनल चीफ इंजीनियर शैतान सिंह ने चुप्पी साध रखी है. इन इंजीनियर्स पर होगा एक्शन- पिछली सरकार में बांसवाड़ा और उदयपुर सरकार में कई इंजीनियर्स और फर्मों का दबदबा था. लेकिन अब राज्य सरकार इंजीनियर्स और फर्मों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. तत्कालीन मावली उपखंड AEN पायल व्यास, JEN विनोद कुमार, JEN दीपक शर्मा, तत्कालीन कोटडा उपखंड AEN मनोहर सिंह, JEN दीपक जोशी, तत्कालीन गढ़ी AEN मयंक डामोर, JEN प्रितेश जैन, JEN राहुल वैष्णव चार्जशीट थमाई जाएगी. जबकि अरथुना उपखंड के तत्कालीन AEN श्याम लाल चरपोटा, JEN नितीश उपाध्याय, JEN पुरुषोत्तम परमार को चार्जशीट थमाई जा चुकी. RTPP नियमों के तहत ब्लैक लिस्टेड का प्रावधान- RTPP नियमों के तहत फर्मों पर ब्लैक लिस्टेड, डिबार का प्रावधान है. RTPP सेक्शन 11 के तहत फर्मों पर कार्रवाई हो सकती है. फर्म Manoj Bagri उदयपुर, B&G Construction जोधपुर, GA Infra Jaipur समेत 4 फर्मों और TPA WebCos ने करोड़ों की गड़बड़ी की, जिसके बाद अब राज्य सरकार नियमों के तहत कार्रवाई करेगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या कार्रवाई दबाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरेगी? PTC- आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर इस खबर की फीड OFC से JPR_ACTION_R स्लग से भेजी गई है। कुछ शॉट्स 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 25, 2026 08:17:06
Jaipur, Rajasthan:बांसवाड़ा-उदयपुर जल जीवन मिशन घोटाला में 8 इंजीनियरों को चार्जशीट मिलेगी. जल जीवन मिशन घोटाला करने वाले इंजीनियर्स और फर्मों पर एक्शन होगा. सरकार ने बचाने वाले इंजीनियरों और ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और एसीएस अखिल अरोड़ा के निर्देश के बाद हलचल तेज हो गई है. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर ने एडिशनल चीफ इंजीनियर उदयपुर और सपोर्ट एक्टिविटी को चिट्टी लिखकर RTPP नियमों के तहत कार्रवाई के लिए कहा. डेढ़ साल से आरोपी फर्म मनोज बागड़ी उदयपुर, बीएंडजी कंस्ट्रक्शन जोधपुर, GA इंफ्रा जयपुर, TPA वेबकॉस पर कार्रवाई दबाई गई. उदयपुर एडिशनल चीफ इंजीनियर शैतान सिंह ने चुप्पी साध रखी है. इन इंजीनियर्स पर होगा एक्शन. पिछली सरकार में बांसवाड़ा और उदयपुर सरकार में कई इंजीनियरों और फर्मों का दबदबा था. लेकिन अब राज्य सरकार इंजीनियर्स और फर्मों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. तत्वकालीन मावली उपखंड AEN पायल व्यास, JEN विनोद कुमार, JEN दीपक शर्मा, तत्वकालीन कोटडा उपखंड AEN मनोहर सिंह, JEN दीपक जोशी, तत्वकालीन गढी AEN मयंक डामोर, JEN प्रितेश जैन, JEN राहुल वैष्णव चार्जशीट थमाई जाएगी. जबकि अरथुना उपखंड के तत्कालीन AEN श्याम लाल चरपोटा, JEN नितीश उपाध्याय, JEN पुरुषोत्तम परमार को चार्जशीट थमाई जा चुकी. RTPP नियमों के तहत ब्लैक लिस्टेड का प्रावधान- RTPP नियमों के तहत फर्मों पर ब्लैक लिस्टेड, डिबार का प्रावधान है. RTPP सेक्शन 11 के तहत फर्मों पर कार्रवाई हो सकती है. फर्म मनोज बागड़ी उदयपुर, बीएंडजी कंस्ट्रक्शन जोधपुर, GA इंफ्रा जयपुर समेत 4 फर्मों और TPA वेबकॉस ने करोड़ों की गड़बड़ी की, जिसके बाद अब राज्य सरकार नियमों के तहत कार्रवाई करेगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या कार्रवाई दबाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरेगी?
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jan 25, 2026 08:16:49
Dumka, Jharkhand:दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब रैली का रूप ले लिया । रेलवे स्टेशन के अगल बगल रहने वाले घनी आवादी के लोग कोयला रेक हटाने के लिए रैली निकाल कर अपना बिरोध जताया।कोयला रेक हटाने की मांग लेकर आंदोलनकारियों द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली फूलों झानो चौक से होते हुए पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विवेकानंद चौक, अंबेडकर चौक (डीसी चौक), बिरसा मुंडा चौक, सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, गांधी मैदान, टावर चौक दुधानी, टीन बाजार चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक एवं कर्पूरी ठाकुर चौक का भ्रमण करते हुए दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचकर संपन्न हुई। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मण्डल ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक की मौजूदगी के कारण पूरा स्टेशन परिसर काले कोयला डस्ट से अटा पड़ा है। रेलवे स्टेशन परिसर ही नहीं, आसपास के पेड़-पौधों की पत्तियों पर भी काले डस्ट की मोटी परत जम गई है, जिससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका आम लोगों के स्वास्थ्य पर कितना गंभीर प्रभाव पड़ रहा होगा।कोयला रेक को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसी कौन-सी मजबूरी है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन परिसर में ही कोयला रैक बनाकर आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से दुमका रेलवे स्टेशन परिसर से कोयला रैक को अविलंब हटाने की मांग दोहराई। इस दौरान बड़ी संख्या में कोयला रैक हटाओ आंदोलन के समर्थक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 25, 2026 08:15:16
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2200 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। राठौड़ के जोधपुर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने जेसीबी मशीनों के माध्यम से पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद media से बातचीत करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में मजबूत आधारभूत संरचना के कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा में भी बड़े स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं, सरकार के कामकाज का स्पष्ट प्रमाण है। रिफाइनरी को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले एक से दो महीनों में रिफाइनरी का उद्घाटन हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पश्चिमी राजस्थान में नए युग की शुरुआत होगी। कांग्रेस शासनकाल में रिफाइनरी परियोजना राजनीति का शिकार हुई, जिससे इसकी लागत बढ़ी, लेकिन अब यह अपने गंतव्य की ओर पहुंच चुकी है। रिफाइनरी के शुरू होने से प्रदेश की टैक्स वैल्यू बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। OMR शीट विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने गहलोत के ट्वीट को “ना समझी का कर्म” बताते हुए कहा कि वर्ष 2019 में हुई गिरफ्तारियां और परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी का चयन गहलोत शासनकाल में ही हुआ था। राठौड़ ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, तार कहीं से कहीं जुड़ते जाएंगे। उन्होंने PSO और उसके पुत्र की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी जनप्रतिनिधि का निजी सुरक्षा कर्मी इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो यह गंभीर संकेत है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 08:10:53
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर मैं रेस्टोरेंट में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां पिज़्ज़ा खाने गए प्रेमी प्रेमिका डर की वजह से रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए। हादसे मैं प्रेमी प्रेमिका दोनों घायल हुए हैं। फिलहाल छापेमारी करने वाले संगठन के आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरी घटना थाना कांट क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक और युवती रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा खाने आए थे। इसी दौरान एक संगठन के आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी और उनके आई कार्ड मांगे। संगठन की छापेमारी से घबराई प्रेमिका ने रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। प्रेमिका को छत से कूदता देख प्रेमी ने भी नीचे चलांग लगा दी। इसके बाद रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई। प्रेमी और प्रेमिका को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल प्रेमी की तरफ से संगठन के तीन नामजद और 5 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 25, 2026 08:09:13
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - नगर में आज नर्मदा जयंती की धूम है । नर्मदा तटों पर नर्मदा भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है । नगर भर में धार्मिक आयोजनों की एक श्रंखला सी चल पड़ी है । लोग कंही नर्मदा का पूजन अर्चन कर रहे तो कंही हवन, यज्ञ हो रहे है नगर भर में भंडारों ओर प्रसादी वितरण का क्रम चल रहा है । क्या आम और क्या खास सभी नर्मदा की पूजा - आराधना के लिए नर्मदा तट पहुंच रहे हैं । आज इस अवसर पर नर्मदा पूजन के लिए जंहा जन समूह उमड़ रहा है वंही मंत्री और सांसद भी यंहा पहुंचे और नर्मदा का आशीर्वाद लिया । बता दें कि मण्डला नगर नर्मदा नदी के तीन ओर से घिरा हुआ है जंहा नर्मदा तटों ओर नर्मदा के घाटों पर जनसैलाब उमड़ा है । प्रदेश की कैबिनेट मंत्री समपतिया उइके ओर मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नर्मदा का पूजन अर्चन किया और जिला, प्रदेश व देश वासियों के लिए मां नर्मदा से सुख समृद्धि की कामना की । बाईट - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला । 121 - सम्पतिया उइके - केबिनेट मंत्री ।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Jan 25, 2026 08:08:39
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी ज़िले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सामान्य ज्ञान कितना है। इसकी हम आपको पूरी खबर दिखाते हैं यहाँ तक कि शिक्षकों को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्व के बारे में नहीं जानते जबकि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को हैंडसम सैलरी भी मिलती है लेकिन हैरत की बात यह है कि Zee मीडिया की पड़ताल में शिक्षकों को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और ज़िले के कलेक्टर के नाम के अलावा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के बारे में नहीं बता पाए। सरकारी स्कूल के शिक्षकों का सामान्य ज्ञान का खुलासा होने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं ऐसे शिक्षक स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं और जब शिक्षक ही बुनियादी राष्ट्रीय जानकारी से अनजान होंगे, तो बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा? “सवाल बड़ा है — क्या सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की योग्यता की कोई निगरानी है? सवाल कई हैं ऐसे में क्या सिर्फ़ डिग्री काफी है, या सामान्य ज्ञान भी ज़रूरी है? अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top