Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
बजट से उम्मीद: downtown श्रीनगर के अस्पताल, पार्किंग और जल निकासी सुधार पर ज़ोर
SBShowket Beigh
Jan 31, 2026 08:00:43
Srinagar,
Kashmir Trade Representative Jaan Mohammad Addresses Press Conference on Hopeful Budget, Highlights Downtown Issues Srinagar: Kashmir trade representative Jaan Mohammad held a press conference expressing hope over the recently announced Budget, while strongly highlighting long-pending civic and infrastructure issues faced by Shehar-e-Khaas (Downtown Srinagar). Addressing mediapersons, Jaan Mohammad said that the trading community has expectations that the Budget will bring relief and development to neglected areas, especially Downtown Srinagar, which has remained deprived of basic facilities for decades. He stressed the urgent need for better healthcare facilities, stating that Shehar-e-Khaas lacks adequate hospitals and medical infrastructure to cater to the dense population. “People are forced to travel long distances for basic medical treatment, which is unacceptable,” he said. The trade representative also emphasized the need for quality educational institutions, adding that improving school infrastructure in the downtown area is crucial for securing the future of the younger generation. Highlighting civic problems, Jaan Mohammad said that poor drainage systems continue to cause waterlogging during rains, badly affecting residents as well as business activities. He called for immediate modernization of the drainage network to prevent recurring losses. Parking was another major concern raised during the press conference. He said the absence of proper parking facilities in Downtown Srinagar creates daily traffic chaos and negatively impacts trade. “A well-planned parking system is essential for smooth movement and commercial growth,” he added. Jaan Mohammad urged the government to prioritize overall trade development, including support for small traders, artisans, and local businesses that form the backbone of the downtown economy. He appealed to the authorities to ensure that the Budget’s promises translate into ground-level implementation, saying meaningful development in Shehar-e-Khaas would not only improve living conditions but also revive the historic commercial importance of the area. The press conference concluded with a call for inclusive development and sustained engagement between the government and the trading community to address long-standing public and trade-related grievances.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 31, 2026 09:11:14
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में दिनांक- 29.01.2026 को थाना कदौरा क्षेत्रान्तर्गत कॉलर द्वारा डायल- 112 के माध्यम से सूचना दी गई कि मेरा भाई रविकांत जो की अत्यधिक शराब के नशे में है मुझे व मेरे माता-पिता वह परिवार के सभी सदस्यों को गाली गलौज कर रहा है। उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मचारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर कालर व प्रतिवादी को समझाया बुझाया जा रहा था। प्रतिवादी रविकांत अत्यधिक शराब के नशे में था। पुलिस पर आमादा उतारु हो गया तभी हे0का0 जो अपने हाथ में टॉर्च लिए थे। कालर व प्रतिवादी का बीच बचाव कर रहे थे तभी हे0का0 अरविंद के चेहरे पर घूसा लग गया जिसमे हे0का0 को चक्कर आ गया तो साथी आरक्षी द्वारा उनको पकड़ा गया तो हेड कांस्टेबल ने टॉर्च का इशारा करते हुए पानी मांगा तो कॉलर शशिकांत द्वारा मदद करते हुए पानी भी दिया गया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी का
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 31, 2026 09:09:31
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर एम्स जोधपुर में इस वर्ष का पहला अंगदान (कैडेवरिक डोनेशन) को चिह्नित करते हुए, पाली जिले के 58 वर्षीय श्रमिक अने सिंह के परिवार ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। उनके निधन के बाद परिवार ने अंगदान का नेक फैसला लिया, जिससे गंभीर रूप से बीमार तीन रोगियों को नया जीवन मिला। एम्स के डॉ भरत चौधरी ने बताया कि पाली जिले के जोजावर निवासी अने सिंह को बेहोशी की हालत में 19 जनवरी को एम्स जोधपुर के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। गहन चिकित्सा के बावजूद, न्यूरोलॉजिकल जांच में ब्रेनस्टेम रिफ्लेक्सिस की कोई कार्य नही होने की वजह से इसके बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा उन्हें ''ब्रेन डेड'' घोषित कर दिया गया। इस दुख की घड़ी में, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन टीम ने परिवार के साथ बातचीत की गई बाद में परिवार ने अंगदान के लिए सहमति दी और अपने दुख को दूसरों के लिए जीवन रक्षक उपहार में बदलने का साहसिक विकल्प चुना। डॉ ने बताया कि। अंग आवंटन और ग्रीन कॉरिडोर में एक किडनी और लीवर को एम्स जोधपुर में ही रखा गया और मरीजों में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। एक किडनी एसएमएस (SMS) अस्पताल, जयपुर के एक मरीज को आवंटित की गई। जयपुर भेजे जाने वाले अंग के लिए जोधपुर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन द्वारा एक समर्पित ''ग्रीन कॉरिडोर'' बनाकर एयरपोर्ट के जरिए जयपुर रवाना किया गया एम्स टीम में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई सर्जरी (लीवर टीम) डॉ. वैभव वार्ष्णेय, डॉ. पीयूष वार्ष्णेय, डॉ. लोकेश अग्रवाल। यूरोलॉजी (किडनी टीम): डॉ. ए.एस. संधू, डॉ. शिव चरण नवरिया। एम्स जोधपुर में 11वां सफल कैडेवरिक अंगदान है।इस वर्ष का पहला अंगदान है पश्चिमी राजस्थान में अंगदान जागरूकता और उन्नत प्रत्यारोपण सेवाएं प्रदान करने के संस्थान के संकल्प को और मजबूत करता है। प्रशासन ने अने सिंह के परिवार के प्रति गहरी كृतज्ञता व्यक्त की। उनका यह निर्णय दर्शाता है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति भी एक ऐसी महान विरासत छोड़ सकता है जो मृत्यु से परे है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 31, 2026 09:09:07
Kanpur, Uttar Pradesh:ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 ट्रॉफी टूर के तहत वर्ल्ड कप ट्रॉफी 31 जनवरी को कानपुर पहुंची। इस अवसर पर केशवपुरम स्थित एक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव का अल्मा मेटर है। कार्यक्रम ICC की ‘Class of 26’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआती क्रिकेट यात्रा को सम्मान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और आमंत्रित अतिथियों के बीच वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। गाज़े-बाज़े के साथ ट्रॉफी स्कूल पहुंची। इस दौरान कुलदीप यादव, कोच कपिल पांडे और उनके पिता भी मौजूद रहे। क्रिकेट फैंस ने बैनर पर टीम इंडिया की जीत के समर्थन में संदेश लिखकर हस्ताक्षर किए। कोच कपिल पांडे ने कहा कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतकर कई पुराने मिथक तोड़ सकती है, जिनमें मेजबान टीम के ट्रॉफी न जीत पाने और किसी टीम के लगातार दो बार टी20 विश्व कप न जीतने जैसी धारणाएं शामिल हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि कुलदीप यादव विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा करेंगे।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 09:08:24
Bareilly, Uttar Pradesh:मीरगंज। क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव पैगानगरी उर्फ नगरिया भगत निवासी 30 वर्षीय जोगेश उर्फ जोगी पटेल ने शुक्रवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के भाई यशपाल ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जानकारी देते हुए बताया कि जोगेश पटेल रामपुर में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थे। विगत दिवस वह रोडवेज बस से घर लौट रहे थे। नल नगरिया चौराहे के पास बस से उतरते ही किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की सहायता से घायल को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। अचानक हुए इस हादसे ने मृतक की पत्नी चित्रा देवी और उनके दो छोटे बच्चों को बेसहारा कर दिया है। गांव में हर आंख नम है और लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Jan 31, 2026 09:07:56
Dehradun, Uttarakhand:एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राजनीति में अपने शांत और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। पक्ष और विपक्ष के नेताओं को अक्सर पुष्कर धामी बराबर सम्मान देते हुए नजर आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शुक्रवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के निजी आवास में पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपने खेतों में उगाया गया चावल गिफ्ट के तौर पर दिया। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिछले साल खटीमा में अपने खेतों में किसानों के साथ धान की रोपाई की थी। उस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हल चलाते हुए भी नजर आए थे। तब विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर कटाक्ष किए थे और कहा था कि वह किसान होने का नाटक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अब अपने खेत के धान की कुटाई के बाद तैयार चावल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिफ्ट किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले भी वह खेतों में फसल उगाने के दौरान समय-समय पर मौजूद रहते थे और पिछले साल भी जब धान की पौध लगाई जा रही थी तो उस दौरान भी वह किसानों के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को मैंने यह चावल गिफ्ट किए हैं इसमें मेरी मेहनत भी है और किसानों के प्रति मेरा समर्पण भी है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Jan 31, 2026 09:07:39
Jaipur, Rajasthan:नाम राम का, काम रावण का...देश के साथ कर रहा था गद्दारी जासूस झबराराम को लेकर हुए बड़े खुलासे पिछले दो सालों से पाकिस्तान को भेज रहा था सरहदी जिलों की सामरिक जानकारी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी के संपर्क में था जासूस झबराराम पांच दिन की पुलिस रिमांड में बड़े खुलासे होने की संभावना राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी झबराराम को जयपुर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले करीब दो वर्षों से लगातार संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर को भेज रहा था। गिरफ्तार जासूस तीन अलग–अलग मोबाइल नंबरों पर पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था। जिसमे एक नंबर जेएस भाटी,दूसरा नंबर विवेक शर्मा और तीसरा नंबर वर्चुअल था। अभी तक की जांच में यह भी सामने आया कि झबराराम ने अपने व्हाट्सएप का एक्सेस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को दे रखा था और आरोपी सेना के इलाक़े में पानी का टैंकर चलाता था जिसके चलते उसका मूवमेंट सैन्य क्षेत्रों में होता था।शुरुआती जांच में सैन्य गतिविधियों, सैन्य क्षेत्र और अन्य रणनीतिक सूचनाओं के पाकिस्तानी एजेंसी के हैंडलर्स को भेजने की आशंका जताई जा रही है।जासूस झबराराम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को रुपए के लालच में सूचनाएं दे रहा था और हनीट्रैप के जरिए सेना से जुडी संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी की महिला हैंडलर के वो हनीट्रैप के जरिये संपर्क में आया और फिर उसने राजस्थान की जानकारियां व्हाटसएप के जरिये भेजना शुरु किया था और उसको इसके बदले में ऑनलाइन पैसा मिलना भी सामने आया है। राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर इलाके से इस आरोपी को पिछले दिनों हिरासत में लिया था. जिसके बाद कल आरोपी की गिरफ़्तारी हुई और आज कोर्ट ने आरोपी झबराराम को पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, विशेष लोक अभियोजक सुदेश सतवन ने बताया कि यूपीआई के जरिए झबराराम को पैसा दिया जाता था और आरोपी के मोबाइल से लेन देन से जुड़े कुछ स्क्रीन शॉट भी मिले हैं।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 31, 2026 09:07:21
Noida, Uttar Pradesh:जिला भीलवाड़ा लोकशन – जहाजपुर हाईकोर्ट के आदेश के सात महीने बाद बड़ी कार्रवाई, पूर्व सरपंच ममता जाट को फिर मिला पदभार। जहाजपुर पंचायतीराज विभाग ने आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के आदेश की पालना करते हुए पंडेर ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच ममता जाट को दोबारा पदभार दिलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित की गई ममता जाट को हाईकोर्ट से पहले ही राहत मिल चुकी थी, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर आदेश की पालना करीब सात महीने तक लंबित रही। दरअसल, पंडेर ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच ममता जाट को 7 जून 2025 को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पंचायतीराज विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद तत्कालीन उपसरپंच शंकर लाल गुर्जर को प्रशासक नियुक्त कर पंचायत का कार्यभार सौंपा गया। निलंबन कार्रवाई को गलत बताते हुए ममता जाट ने 21 मई 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने निलंबन प्रक्रिया में त्रुटियां मानते हुए 4 जुलाई 2025 को निलंबन आदेश पर स्थगन दे दिया था। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा लंबे समय तक आदेश की पालना नहीं की गई। अब पंचायतीराज शासन सचिवालय जयपुर ने हाईकोर्ट के आदेश की पालना करते हुए निलंबन आदेश को वापस ले लिया है। इसके बाद जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देश पर जहाजपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ममता जाट को पुनः पदभार ग्रहण करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के बाद पंडेर ग्राम पंचायत में एक बार फिर निर्वाचित सरपंच की वापसी हो गई है, जिससे स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बाइट- ओबिसी ब्लॉग कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश जाट
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 31, 2026 09:07:03
Noida, Uttar Pradesh:जिला भीलवाड़ा लोकेशन – जहाजपुर शक्करगढ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा का निरीक्षण डाइट शाहपुरा के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश नारायण मीणा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में संचालित शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय की बाल वाटिका, व्यावसायिक शिक्षा लैब, किचन गार्डन, संविधान कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष तथा मिड-डे-मील व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की सुव्यवस्था और विद्यार्थियों में अनुशासन पर विशेष संतोष व्यक्त किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोजी राम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षणकर्ता द्वारा विद्यालय की व्यवस्थाओं, अनुशासन और पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सराहना की गई है। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता, नवाचार और समग्र विकास को लेकर जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे प्रशंसनीय हैं। बाल वाटिका से लेकर व्यावसायिक शिक्षा, किचन गार्डन और मिड-डे-मील तक व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखी जाए तो विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Jan 31, 2026 09:06:48
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में पंचायत भवन से मासूम की लाश मिलने से हड़कंप, ड्रम के अंदर मिला 4 साल के बच्चे का शव रामपुर थाना क्षेत्र के भगेरी गांव में सोमवार दोपहर में क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई जब पंचायत भवन में रखे एक ड्रम के अंदर चार वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक भगेरी गांव निवासी ब्रजेश यादव का चार वर्षीय पुत्र ओम यादव घर के पास खिलौनों के साथ खेल रहा था, तभी वह अचानक लापता हो गया। काफी देर तक बच्चे के न मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन जब उसका सुराग नहीं मिला तो पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। परिजनों द्वारा बताए गए संभावित स्थानों के साथ-साथ पंचायत भवन की भी तलाशी ली गई। अपराह्न में जब पंचायत भवन में रखे ड्रम को खोला गया तो मासूम ओम यादव का शव पाया गया। पुलिस द्वारा बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बच्चा पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल के पास झांकते समय अनजाने में ड्रम में गिर गया होगा, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक बच्चे के दादा राजनाथ यादव ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने पंचायत भवन को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। मासूम की मां फोटो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बच्चे के पिता ब्रजेश कुमार, जो गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते हैं, घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। ब्रजेश के दो बेटे थे, जिनमें दिव्यांश जीवित है, जबकि ओम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 31, 2026 09:06:32
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन: विकास के नाम पर विनाश नहीं सहेगा ब्रज - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मथुरा,: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बांके बिहारी मंदिर और वृंदावन में प्रस्तावित 'कॉरिडोर' परियोजना का कड़ा विरोध किया है। वृंदावन के दौरे पर आए अजय राय ने स्थानीय व्यापारियों और गोस्वामी समाज के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए सरकार पर तीखे हमले किए। कॉरिडोर का विरोध: अजय राय ने कहा कि जिस तरह बनारस में विकास के नाम पर विनाश किया गया और प्राचीन स्वरूप को नष्ट कर दिया गया, वैसा वृंदावन में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमें कॉरिडोर नहीं चाहिए, अगर बनाना है तो शहर से बाहर ले जाकर बनाएं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी स्थानीय निवासियों और गोस्वामी समाज के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विकास के बहाने प्राचीन परंपराओं और संस्कृति से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारों ओर 'जंगलराज' व्याप्त है। उन्होंने शंकराचार्य के अपमान और ब्राह्मण समाज की उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया। अजय राय ने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में उनकी सरकार आती है, तो वे उन सभी मंदिरों और परंपराओं को मुक्त कराएंगे जिन पर सरकार या अन्य संगठनों ने अनुचित कब्जा कर रखा है। अजय राय ने तंज कसते हुए कहा कि बनारस की तरह यहाँ भी सारे काम 'गुजरात' के लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय महिलाओं और गोस्वामी समाज के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की भी निंदा की।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 31, 2026 09:06:17
Patna, Bihar:आलमगंज थाना क्षेत्र के कंटाही घाट के पास एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस के लिए जांच और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है। वहीं एफएसएल भी मौके पर पहुँच कर तमाम साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि घटना के कारणों और आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा सकें। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। हत्या किस विवाद में हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 31, 2026 09:05:42
Noida, Uttar Pradesh:NEET छात्रा के दुष्कर्म और हत्या का उद्भेदन करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को CBI को सौंपने का निर्णय लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढाँचा भ्रष्ट, अयोग्य, अदक्ष और (अनप्रोफेशनल) है जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता। पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज़्ड तंत्र की विफलता है जिनके कर्ता-धर्ता मंत्री-मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते है। नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12-13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तथा जाँच भी बंद कर दी। यही इस मामले में होना है। कहाँ है चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के ज़रिये ध्यान भटकाने की कोशिशें होगी?
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 31, 2026 09:05:32
Noida, Uttar Pradesh:खाकी पर सवाल: सीसीटीवी में कैद हुए चोर, फिर भी बदनोर पुलिस ने क्यों दिखाया रहम? राजस्थान पुलिस का स्लोगन है "अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास", लेकिन बदनोर थाना पुलिस की हालिया कार्यप्रणाली इस पर सवालिया निशान लगा रही है। मामला नेशनल हाईवे 158 पर स्थित परासोली चौराहे का है, जहाँ रंगे हाथों पकड़े गए चोरों को पुलिस ने महज खानापूर्ति कर छोड़ दिया। आसींद पुलिस की सजगता, बदनोर पुलिस की 'मेहरबानी' दो दिन पूर्व आसींद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए एक किराना व्यापारी की दुकान में हो रही बड़ी चोरी की वारदात को नाकाम किया था। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार बदमाशों को हिरासत में लिया था। चूँकि घटना स्थल बदनोर थाना क्षेत्र में आता था, इसलिए आसींद पुलिस ने नियमानुसार आरोपियों और बरामद साक्ष्यों को बदनोर पुलिस के सुपुर्द कर दिया。 पुख्ता सबूतों को किया दरकिनार घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए थे, जिनमें शामिल हैं: भारी हथौड़ा, लोहे की छैनी ताले तोड़ने के अन्य औजार सवालों के घेरे में कार्रवाई: 151 में पाबंद कर छोड़ा हैरानी की बात यह है कि जब आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रयास (Attempt to Burglary) का स्पष्ट मामला बन रहा था, तब बदनोर पुलिस ने उन्हें केवल धारा 151 (शांति भंग) में पाबंद कर छोड़ दिया। जनता अब यह पूछ रही है कि: आखिर किसके दबाव में पुलिस ने इन शातिर चोरों पर नरम रुख अपनाया? क्या सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले औजार कानूनी कार्रवाई के लिए पर्याप्त नहीं थे? क्या इस तरह की ढिलाई से क्षेत्र में अपराध और अपराधियों को बढ़ावा नहीं मिलेगा? स्थानीय किराना व्यापारी और ग्रामीणों में इस कार्रवाई को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी चोर सुरक्षित निकल जाएंगे, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? बदनोर पुलिस की यह कार्यशैली अब उच्च अधिकारियों की जांच का विषय बन गई है। क्षेत्र की जनता इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jan 31, 2026 09:05:10
Sonipat, Haryana:सोनीपत जिला के गांव भटगांव में इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपी की पहचान हरियाणा के कैथल पुलिस से वर्ष 2002 में बर्खास्त किए गए व्यक्ति के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भटगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति स्वयं को इंस्पेक्टर बताकर पुलिस की वर्दी में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ और जांच में सामने आया कि आरोपी की पहचान रणधीर पुत्र उमेद सिंह, निवासी झज्जर के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2002 में हरियाणा के कैथल पुलिस से बर्खास्त किया जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी बरामद की गई है। मामले की जांच की जा रही है कि उसने वर्दी कहां से प्राप्त की और इससे पहले भी कहीं इस तरह की गतिविधि को अंजाम तो नहीं दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भटगांव में किसी रिश्तेदारी के फंक्शन में शामिल होने आया था। उसने यह भी दावा किया कि बस में सफर के दौरान किराया माफ के उद्देश्य से उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। हालांकि पुलिस उसके इस बयान की भी सत्यता की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें मीडिया और जनता के साथ साझा किया जाएगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top