Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Budgam by-election: PDP’s Muntazir Mehdi Ends NC Dominance
SBShowket Beigh
Nov 15, 2025 06:05:45
Srinagar,
Showkat Beigh A massive political shift has unfolded in Jammu and Kashmir. The People’s Democratic Party has swept the Budgam by-election, with its young candidate Aga Syed Muntazir Mehdi defeating the ruling National Conference. What makes this victory even more significant is the strong reaction from locals—who say their vote was a message to the government. Budgam witnessed a wave of enthusiasm as counting trends turned into a clear verdict. PDP’s Aga Syed Muntazir Mehdi surged ahead early and maintained a commanding lead, reflecting what many here describe as 'a vote for change.' The victory isn’t just numerical—it carries the emotions of frustrated voters who expected more from the ruling National Conference government over the past year. Crowds gathered outside the counting centre, waving PDP flags and shouting slogans as the final rounds confirmed a decisive sweep. Local Reactions: Local 1 (Youth): “NC did nothing for us. No jobs, no development. This time we wanted to teach them a lesson. PDP deserved this win.” Local 2: “For one year, we waited for improvement. Roads, electricity—nothing changed. That’s why Budgam voted for Aga Muntazir.” Local 3 (Elderly Citizen): “Humne badlav ke liye vote diya. PDP ka candidate imaandaar hai. Umar Abdullah ki sarkar se log naraaz the.” Local 4: “We want leaders who meet us, listen to us. Muntazir sahib came to our doors. NC leaders didn’t.” The star of the moment, Aga Syed Muntazir Mehdi, thanked the people for what he called “a mandate against neglect.” Aga Syed Muntazir Mehdi (Winner): “This is not just my victory—it’s Budgam’s victory. People were disappointed with the government. Now our responsibility begins.” PDP chief Mehbooba Mufti, who actively campaigned in the constituency, said the result reflects the anger building at the grassroots. Mehbooba Mufti said: “Budgam has risen against non-performance. They wanted dignity and delivery—both were missing. People have spoken loudly today.” Mehbooba Mufti on Friday expressed gratitude to the voters in Budgam… I pray to Allah to give us the strength to serve the people of Budgam and fulfil the trust they have placed in Muntazir Mehdi Sahib. She described him as educated, accessible and dedicated. “Aga Muntazir Mehdi is an educated man. His doors will always be open for the people of Budgam and he will serve them with full honesty and commitment,” Iltija Mufti said the ruling party’s complacency cost them the seat. “Budgam is politically aware, and people rejected hollow claims. This is a new beginning for J&K politics. The party’s historic win marks the beginning of PDP’s revival. The verdict reflects not only a political shift but also the people’s disappointment with the National Conference’s leadership.” Omar Abdullah: Concedes defeat, says NC Working Committee meeting to analyse poll performance; asks whether dismantling houses would stop terrorism in Kashmir; He said the party will analyse results in Budgam and Nagrota to take necessary steps for the future. Even after the results, celebrations continued deep into Budgam’s interiors. From Chadoora to Charar-e-Sharief, locals said this vote was not just political—but emotional. Local 5 (Farmer): “Har election mein wada hota hai. Is bar humne faisla kiya ki jinhone kaam nahi karaya, unhe vote nahi.” Local 6 (College student): “Young voters wanted a new face. Muntazir represents that change.”
165
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 15, 2025 08:40:05
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 08:36:31
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन दातारामगढ़ पलसाना के पास अखेपुरा गांव का है मामला मुआवजे की मांग को लेकर बिजली टावर पर चढ़े किसान तीन किसान बिजली टावर पर चढ़कर जतारहे हैं विरोध किसान कर रहे हैं उचित मुआवजे की मांग बिजली लाइन के लिए बनाए गए हैं टावर बिजली टावरों पर तार खींचने का चल रहा है काम प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे मौके पर खातों में मुआवजा राशि डालने के बाद ही निचे उतरने की कर रहे हैं बात एंकर सीकर के पलसाना इलाके के अखेपुरा गांव के पास में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। गांव के तीन किसान अचानक खेतों में लगाए गए बिजली टावर पर चढ़ गए और प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। किसानों का कहना है कि बिजली लाइन बिछाने के लिए उनके खेतों में टावर लगाए गए, लेकिन अब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी को लेकर उन्होंने टावर पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों के जुटने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके परReached गए। अधिकारियों ने किसानों को नीचे उतरने के लिए समझाइश शुरू की, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मुआवजा राशि उनके बैंक खातों में जमा नहीं की जाती, तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे। इस दौरान बिजली विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही और टावरों पर चल रहे तार खींचने के कार्य को रोक दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना बातचीत और बिना समय पर भुगतान के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन किसानों को शांत करने की कोशिश कर रहा है और समाधान के लिए वार्ता जारी है。
71
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 15, 2025 08:36:09
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं के मंडावा मे हाजी मार्केट में स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर दो महिलाओं ने खरीदारी के बहाने करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। दुकान मालिक सुनील कुमार के अनुसार दोनों महिलाएं एक लड़के के साथ दुकान पर आई थीं वे ग्राहक बनकर जेवर देखने लगीं। इसी दौरान उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौके का फायदा उठाते हुए एक जोड़ी कान की बाली, एक अंगूठी और एक मंगलसूत्र अपने कपड़ों में छुपा लिए। दुकान पर पहले से बैठी एक महिला ग्राहक की नजर उनकी संदिग्ध हरकत पर पड़ी, लेकिन वह तुरंत कुछ नहीं बोली। घर जाकर उसने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने फोन पर दुकानदार को इसकी जानकारी दी। सुनील कुमार ने जेवरात चेक किए तो तीनों आइटम गायब मिले। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें महिलाएं चोरी करते हुए साफ दिखाई दीं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहन जांच शुरू कर दी है।
71
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 15, 2025 08:35:52
Jaipur, Rajasthan:जयपुर लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- नहीं जुड़ेंगे भूटान-वियतनाम! जयपुर एयरपोर्ट से नहीं बढ़ेंगी फ्लाइट्स भूटान-वियतनाम की फ्लाइट्स नहीं होंगी शुरू विंटर शेड्यूल में शुरू होनी थी फ्लाइट्स भूटान एयरलाइंस ने मात्र 1 दिन चलाई फ्लाइट हनोई की फ्लाइट भी नहीं होगी शुरू वीओ- 1 इस बार सर्दियों में जयपुर शहरवासियों को उम्मीद थी कि उन्हें नए इंटरनेशनल एयर डेस्टिनेशन के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। दरअसल 2 एयरलाइंस ने फ्लाइट संचालन शुरू करने के लिए शेड्यूल फाइल किया था। इस शेड्यूल को DGCA ने भी अप्रूव कर दिया था। भूटान के पारो एयरपोर्ट और वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू होनी थी। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लम्बे समय बाद जयपुर एयरपोर्ट से कोई नया इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जुड़ने की उम्मीद थी। अंतिम बार अबू धाबी के लिए करीब 2 साल पहले हवाई सेवा शुरू हुई थी जबकि करीब 7 साल पहले कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी। आपको बता दें कि अभी जयपुर से 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 8 फ्लाइट संचालित होती हैं। ये 2 नए डेस्टिनेशन जुड़ने से जयपुर से इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में इजाफा होता। भूटान और वियतनाम दोनों ही देशों में कम खर्चे में सैर की जा सकती है। ऐसे में जयपुर से विदेश जाकर शादी समारोह करने वाले लोगों के लिए डेस्टिनेशन वैडिंग का भी विकल्प हो सकता था। Gfx In नहीं जुड़ेंगे भूटान, वियतनाम! - वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट हनोई के लिए थी प्रस्तावित - फ्लाइट VN-975 हनोई से रात 11:55 बजे आती जयपुर - फ्लाइट VN-974 जयपुर से रात 1:15 बजे जाती हनोई - 17 नवंबर से शुरू होनी प्रस्तावित है फ्लाइट - सप्ताह में 3 दिन सोम, बुध, शुक्रवार को होनी है संचालित - लेकिन अभी 17 नवंबर से शुरू नहीं होगी फ्लाइट - इसी तरह भूटान के पारो एयरपोर्ट के लिए शुरू होनी थी फ्लाइट - 13 नवंबर से भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट होनी थी शुरू - फ्लाइट B3-722 भूटान से दोपहर 12:20 बजे आती जयपुर - फ्लाइट B3-723 जयपुर से दोपहर 1:30 बजे जाती भूटान - सप्ताह में एक दिन हर गुरुवार को संचालित होने का है शेड्यूल - 13 नवंबर को मात्र एक दिन के लिए संचालित हुई यह फ्लाइट - लेकिन अब आगामी दिनों में नहीं होगी संचालित Gfx Out वीओ- 2 जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के नाम पर इन्हीं 2 देशों की नई फ्लाइट्स शुरू होनी थी। लेकिन अब ये फ्लाइट्स शुरू नहीं होंगी। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो भूटान एयरलाइंस की जो फ्लाइट 13 नवंबर को संचालित हुई है, वह आगामी दिनों में संचालित नहीं होगी। एयरलाइन ने जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन से फ्लाइट संचालन को लेकर संपर्क नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 नवंबर को या आगामी दिनों में हर गुरुवार को यह फ्लाइट नहीं चलेगी। इसी तरह वियतनाम एयरलाइंस की तरफ से भी जयपुर से हनोई के बीच फ्लाइट संचालन को लेकर कोई सम्पर्क नहीं साधा गया है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
68
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 15, 2025 08:35:36
69
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 15, 2025 08:34:56
Noida, Uttar Pradesh:
20
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Nov 15, 2025 08:34:23
43
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 15, 2025 08:34:12
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आज सिंधी समाज का तेज आक्रोश सड़कों पर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग रैली के रूप में बाजार क्षेत्र से होते हुए फव्वारा चौक पहुँचे। भीड़ ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेता अमित बघेल के पुतले पर चप्पलों से प्रहार किया और उसे आग के हवाले कर अपना विरोध दर्ज कराया। सिंधी समाज का आरोप है कि अमित बघेल ने न सिर्फ सिंधी समुदाय को पाकिस्तानी बताया, बल्कि उनके आराध्य देवता पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसी के विरोध में रतलाम में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग लगातार उठ रही है। बताया जा रहा है कि अमित बघेल द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से देशभर में सिंधी समाज में रोष व्याप्त है, और विविध शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रतलाम का यह प्रदर्शन भी उसी श्रृंखला का हिस्सा रहा, जहां समाज के वरिष्ठों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
40
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 15, 2025 08:33:50
Damoh, Madhya Pradesh:कोचिंग से घर लौट रहे छात्रों को पुलिस वाहन ने मारी टक्कर, तीन घायल, परिजनों ने थाने में किया हंगामा.. मडियादो में एक बेलगाम पुलिस वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी जिसमें तीनों बच्चों को चोटें आई है। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रों के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर बबाल काटा है। दरअसल मडियादो में कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे स्कूली बच्चे बाजार में एक दुकान पर समोसा खाने रुके थे तभी तेज रफ्तार डायल 112 की गाड़ी वहां से गुजरी और तीन छात्रों को उसने टक्कर मार दी। घायल छात्रों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद आगे जाकर पुलिस की गाड़ी रुकी और उसने बैठे स्टाफ ने उनकी मदद करने की बल्कि उन्हें डराना धमकानाStart किया और उन्हें गालियां भी दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंच गए लेकिन डायल 112 वहां से चली गई। नाराज परिजन और स्थानीय लोग मडियादो पुलिस थाने पहुंचे लेकिन वहां न तो थाना इंचार्ज थे और न हो कोई जिम्मेदार अफसर और मौजूद पुलिस स्टाफ के साथ परिजनों ने जमकर बबाल काटा। गुस्साए लोग हादसे के साथ पुलिस कर्मियों की अभद्रता से ज्यादा नाराज थे। फिलहाल पीड़ित जन डायल 112 के स्टाफ पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है वहीं पुलिस अधिकारी जांच के बाद मीडिया के सामने कुछ भी बोलने की बात कह रहे है।
34
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 15, 2025 08:33:03
Morena, Madhya Pradesh:एंकर ग्वालियर में बीजेपी ग्रामीण नेता पप्पन यादव ने सांसद भारत सिंह कुशवाह की गाड़ी के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया, पप्पन यादव क्षेत्र में विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं को लेकर इतने नाराज हुए की सांसद के लिए अपशब्द भी कहते नजर आए। वीओ-दरअसल चर्चा है कि पप्पन यादव ने सांसद से अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की थी,लेकिन वह काम न होने पर वह नाराज हो गए,ऐसे में सांसद की गाड़ी के आगे वह कुछ मिनट तक लेटे रहे पप्पन यादव। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में बहसबाजी भी देखने मिली। इस दौरान जैसे तैसे पप्पन यादव को खड़ा किया गया,लेकिन पप्पन यादव की नाराजगी इस लेवल पर भी की वायरल वीडियो में वह सांसद के लिए अपशब्द कहते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पप्पन यादव द्वारा सांसद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द बोलने की बात सामने आने के बाद पार्टी अनुशासन हीनता की कार्रवाई कर सकती है।आपको बता दे कि पप्पन यादव जिला पंचायत सदस्य शिवराज यादव के पिता हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top