Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pithoragarh262501

स्पेशल स्टोरी पैकेज: सीडीओ सैनी ने 16 दर्रे पार कर इतिहास रचा

MCManish Chaudary
Sept 28, 2025 17:04:12
Pithoragarh, Uttarakhand
स्पेशल स्टोरी पैकेज पिथौरागढ़ के सीडीओ डॉ. सैनी पहुचे 5500 से 5700 मीटर उचाईयो मैं स्थित सीमावर्ती गांवो मैं जाना गांव वालो का दर्द, सीडीओ डॉ. सैनी ने 16 अंतर्राष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई पार कर बनाया कीर्तिमान, सरकार द्वारा चलाई जा रही सीमा वर्ती गांवो जिसे देश के प्रधानमंत्री नें भारत देश का प्रथम गांव से सम्बोधित किया गया हैँ वहा रह रहे प्रहरी के रिवर्ष पलायन और उनको रोजगार के लिए चलाई जा रही बहुउदेशीय योजन जैसे वाइब्रेट वीलेज योजना का जायजा लिया योजनाओ मैं चल रहे कामो का जायजा लिया और भविष्य मैं गांव मैं रह रहे लोगो से खुद मिल कर नयी योजनाये बनाने की बात कही मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. दीपक सैनी ने प्रोजेक्ट–21 के दूसरे चरण के तहत अब तक सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और तिब्बत (चीन) की सीमा से जुड़े छह अंतरराष्ट्रीय दर्रों की साहसिक यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करी एक नया कीर्तिमान रच दिया है। अब तक दो चरणों में वे कुल 16 अंतरराष्ट्रीय दर्रों एवं पाँच आंतरिक दर्रों की चढ़ाई कर चुके हैं । डॉ. सैनी ने कहा कि 1905 में लांग स्टाफ द्वारा बनाए गए 11 दर्रों के रिकॉर्ड को उनके द्वारा तोड़ा जा चुका है। वे अब तक 16 दर्रों की चढ़ाई कर चुके हैं और अक्टूबर 2025 में त्रिकोणीय सीमा (भारत–तिब्बत–नेपाल) पर स्थित अंतरराष्ट्रीय दर्रे को पार करेंगे। तीसरे चरण में वे उत्तरकाशी जिले के चार अंतरराष्ट्रीय दर्रे की पार कर प्रोजेक्ट पूर्ण करेंगे । डॉ. सैनी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से चल रहा प्रोजेक्ट–21 सीमांत क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य उत्तराखंड के वाइब्रेंट ग्रामों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, सीमावर्ती क्षेत्रों में नए पर्यटन स्थलों की पहचान करना ,स्थानीय ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था व आजीविका को सशक्त करना ,सीमांत गांवों की समस्याओं को करीब से समझना तथा सेना एवं अर्धसैनिक बलों और प्रशासन के मध्य समन्वय को मजबूत करना है । डॉ सैनी ने बताया कि प्रथम चरण (2023) के तहत उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र के 10 अंतरराष्ट्रीय दर्रे और 3 अंतरिक दर्रो की चढ़ाई की थी और द्वितीय चरण (24 अगस्त – 18 सितम्बर 2025) के तहत जौहार घाटी (24 अगस्त–1 सितम्बर) में उंटा धूरा, जयंती धुरा, किंगरी बिगरी दर्रों की चढ़ाई के साथ साथ लास्पा, रिलकोट, बुर्फू, मार्तोली, बिलज्यू, मिलम आदि गांवों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से संवाद किया और स्थानीय समस्याओं को जाना। इस दौरान नंदाष्टमी मेले में भी सहभागिता की। व्यास घाटी (4 सितम्बर से) में लिपुलेख, ओल्ड लिपुलेख, गूंजी होते हुए ज्योलिंगकोंग और विल्शा अंतिम पोस्ट तक यात्रा करते हुए लंपिया धुरा, मंगशा धुरा कि चढ़ाई की। तत्पश्चात आदि कैलाश पर स्थित सिन्ला पास चढ़ कर दारमा घाटी स्थित विदांग पोस्ट में प्रवेश किया तथा वहां से दावे अंतिम पोस्ट पहुंच कर नुवे धुरा व लुवे धुरा की चढ़ाई की। इस दौरान कुल मिलाकर उन्होंने लगभग 250 किलोमीटर पदयात्रा की और औसतन 5500–5700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित दर्रों को पार किया। आगे बताया कि इस चरण के दौरान एक दिन में उन्होंने अधिकतक 26 किलोमीटर की पदयात्रा की । डॉ. सैनी ने बताया कि इस साहसिक यात्रा में उन्हें –3 से –6 डिग्री सेल्सियस तापमान, बर्फीले तूफानो, अत्यंत संकरे रास्ते एवं चढ़ाई करते समय पत्थर गिरने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय सेना और आईटीबीपी के सहयोग से यह यात्रा सफल रही। प्रोजेक्ट 21 के दौरान भारतीय सेना और आईटीबीपी में तैनात सैनिकों के साथ डॉ सैनी तथा जिला प्रशासन ने अद्भुत समन्वय स्थापित किया गया तथा सभी बॉर्डर पोस्ट्स पर सैनिकों के साथ रहकर उनकी समस्याओं को करीब से जाना । उन्होंने आगे बताया कि भविष्य की योजनाएँ हेतु परी ताल (ऊंटा धुरा, 5200 मी.) को नया पर्यटन स्थल बनाने की योजना है, जिसे छोटे–छोटे बैचों में पर्यटकों के लिए खोला जाए और स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत हो और पर्यावरण संरक्षण हेतु भी प्रशासन की जिम्मेदारी तय रहे। आगे बताया कि लपथल से टोपीढूंगा सड़क का काम काफी तेजी से चल रहा है और खिगरूधुरा तक सड़क पहुँच गई है। मिलन से टोपी दूँगा सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा सड़क का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसके पूरा होने पर पिथौरागढ़ सीधे गढ़वाल से जुड़ जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम व चारधाम यात्रा सुगम होगी। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों में अजीविका के नए साधन विकसित किए जाएंगे। बाइट दीपक सैनी cdo पिथौरागढ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 28, 2025 18:47:50
3
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:38:00
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 18:34:29
Sikar, Rajasthan:जिला नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोकेशन नीमकाथाना मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 दाह संस्कार करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला। मधुमक्खी के हमले से करीब 50 लोग हुए घायल।घायलों को करवाया गुहाला अपस्ताल में भर्ती। प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी।एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर करवाया जिला अस्पताल में भर्ती।डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी की है घटना। एंकर नीमकाथाना इलाके के गुहाला में श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए हुए लोगों पर मधुमक्खियां में धावा बोल दिया मधुमक्खी हमने में 50 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया एक युवक की हालत गंभीर होने पर नीम का थाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में परिजनों ने पीपी किट पहनकर दाह संस्कार किया ।जानकारी के अनुसार डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी के एक वृद्ध की मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार करवाने के लिए ग्रामीण और परिजन घर से शमशान घाट के लिए निकले थे शमशान घाट में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी समय मधुमक्खी ने धावा बोल दिया जिससे करीब 50 लोग घायल हो गए घायलों को गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:27:29
3
comment0
Report
Sept 28, 2025 18:22:46
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 28, 2025 18:15:26
Munger, Bihar:नगर भवन में गरबा जंबोरी : डांडिया की धुन पर थिरके महिलाएं और कपल मुंगेर : शारदीय नवरात्र के मौके पर रविवार की देर शाम नगर भवन में गरबा जंबोरी सीजन-2 का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर की बड़ी दुर्गा मां की पूजा-अर्चना एवं आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलित कर आयोजकों ने इसका उद्घाटन किया। डीजे की मधुर धुन और मां की भक्ति गीतों पर महिलाओं और कपल ने जमकर डांडिया खेला और गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। आयोजन स्थल पर पूरे माहौल में भक्तिमय रंग के साथ उत्सव की झलक दिखाई दी। देर रात तक महिलाएं और युवा डांडिया की थाप पर झूमते रहे। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे वातावरण और भी उल्लासमय हो गया। भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई थी। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं आयोजक समिति ने भी सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान रखा। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि डांडिया का आयोजन अब तक गुजरात जैसे राज्यों में ही देखा जाता था, लेकिन पहली बार मुंगेर में इस तरह का भव्य आयोजन हुआ है। आकर्षक लाइटिंग, रंगीन सजावट और डीजे की धुन पर गरबा खेलना सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। बाइट महिला बाइट महिला बाइट महिला
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 28, 2025 18:15:16
Pakur, Jharkhand:सलग - दुर्गापूजा / 28 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया है... जिले भर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी...देर रात कई दुर्गा पंडालों के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए...जिसके बाद लोगों ने मां दुर्गा के दर्शन और पूजन किए... शहर के सरस्वती पुस्तकालय के पास स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार ने किया..इस दौरान डीडीसी, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे...इस अवसर पर पूजा समिति के अमलान कुसुम सिन्हा, मुन्ना भगत सहित कई सदस्यों ने डीसी का स्वागत किया...डीसी ने भी पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के साथ मां के दर्शन किए...भव्य पंडाल ओर आकर्षक प्रतिमा बनाई गयीं है...उद्घाटन के अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सरस्वती पुस्तकालय में लगभग डेढ़ सौ वर्षों से दुर्गा पूजा होती आ रही है, जो एक अच्छी बात है...उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने पुरानी परंपरा को बचाकर रखा है और इसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है...उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर पूजा हो रही है और सभी पूजा पंडालों के बाहर लोगों को अच्छे संदेश दिए जा रहे हैं...जैसे, यहां नशा छोड़ने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया गया है, जिससे समाज में बहुत अच्छा संदेश जाएगा...डीसी ने इस अवसर पर जिला वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी... बाइट -1-मनीष कुमार,डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 28, 2025 18:01:02
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- नवरात्रि पर्व के अवसर पर झारखंड मैदान का भव्य पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। रविवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। हर साल अपने अनोखे थीम और भव्यता के लिए प्रसिद्ध झारखंड मैदान का पंडाल इस बार विशेष रूप से 35 हजार मिट्टी के घड़ों से सजाया गया है। पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद इसे साकार किया है। वही पूजा कमेटी ने इस वर्ष यह पंडाल कुम्हार समाज को समर्पित किया है। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि “सत्यम शिवम सुंदरम कमिटी हर वर्ष नए-नए आकर्षण प्रस्तुत करती है। इस बार मिट्टी के घड़ा से बना पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।”पंडाल पूरी तरह तैयार हो चुका है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोल दिया गया है। दिन और रात दोनों समय इसकी अद्भुत झलक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद बाइट --- शांतनु चंद्रा, स्थानीय
1
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top