Back
सपा अध्यक्ष का बड़ा बयान: यूपी में शिक्षा के बजाय मधुशाला का काम कर रही सरकार!
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 06:32:26
Prayagraj, Uttar Pradesh
यूपी में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान,
शिक्षा की पाठशाला को बंद कर मधुशाला खोलने का काम कर रही है सरकार,
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2027 के विधानसभा चुनाव में वोटों की गोलाबारी करेगा पीडीए समाज,
बीजेपी की नफ़रत वाली राजनीति का यूपी से पूरी तरह से सफाया करेगा पीडीए।
एंकर --
यूपी में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के बहाने योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार संविधान के अनुरूप काम नहीं कर रही है, शिक्षा के पाठशाला को बंद कर मधुशाला खोलने का काम कर रही है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के बजाय मधुशाला को इतना बढ़ावा दिया जा रहा है कि लोग उसी में जिएं और मर जाएं दूसरी चीजों से उन्हें कोई मतलब न हो। श्यामलाल पाल ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा को शिक्षा नहीं बल्कि माफिया अपराधियों से मतलब है। श्यामलाल पाल ने कहा है कि बीजेपी सरकार को दूरबीन से भी कुछ नजर नहीं आता है, पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का हवाला देकर उन्होंने यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया। श्यामलाल पाल ने आरोप लगाया कि पेपर लीक के चलते कई अभ्यर्थियों ने सुसाइड कर लिया। श्यामलाल पाल ने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में भी गड़बड़ी पाई गई। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की विफलताओं के खिलाफ पीडीए के लोग एकजुट होकर जो वोट के जरिए जो गोलाबारी करेंगे, वह भारतीय जनता पार्टी को समझ में आ जाएगा। श्यामलाल पाल ने कहा कि जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए के लोगों ने संविधान मंथन किया है, उससे बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री की नींद खराब हो गई है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 2027 में 2017 दोहराने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि दावा लोकसभा चुनाव में भी किया गया था, लेकिन वह दावा हवा हवाई हो गया। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि 2027 में इनके झूठ और नफ़रत का पूरी तरह से सफाया होगा।
वहीं पंचायत चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले यह पंचायत चुनाव है। समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव को बेहद मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने दावा किया है कि पंचायत में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत दर्ज होगी, क्योंकि पीडीए के लोगों को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का काम मुलायम सिंह यादव ने किया था, जिसकी बदौलत आज पीडीए परिवार के लोग भी ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बन पा रहें हैं। इस लिए अब लोग समझ गए हैं, बीजेपी के छलावे में नहीं आएंगे। श्यामलाल पाल ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाला पंचायत चुनाव सपा के लिए सेमीफाइनल की तरह है। बीजेपी पंचायत चुनाव में लोकतंत्र को लूटने काम करेगी, क्योंकि पिछले पंचायत चुनाव में कई जगहों पर गुंडागर्दी और प्रशासनिक दबाव के चलते पीडीए के लोगों को प्रताड़ित किया गया था। लेकिन इस बार पीडीए के लोग इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। किसी भी तरह से इनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। लोकतांत्रिक तरीके से समाजवादी पार्टी इनके हर हथकंडे का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पीडीए बनाम एनडीए की है, जिसमें पीडीए सकारात्मक सोच को लेकर आगे बढ़ रही है और एनडीए नकारात्मक सोच के जरिए लोगों को बांट रही है।
बाइट -- श्यामलाल पाल, अध्यक्ष, सपा - यूपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement