Back
बुलडोजर से ध्वस्त हुआ सपा नेता इरशाद अहमद का घर, क्या है असली कहानी?
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowJul 21, 2025 11:39:30
Basti, Uttar Pradesh
ये इनपुट शाम सात बजे का इनपुट है
Re Raghavedra singh
Location basti up
2107ZUP_BST_JCB_R
हाइकोर्ट के निर्देश पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया, बुलडोजर कार्यवाही के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे और वे परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे, इसी दौरान सदर तहसील के अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया। इरशाद अहमद ने बताया कि उनके मकान के अंदर एक करोड़ का सामान भी रखा था जिसका नुकसान हो गया। सपने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन की इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण कार्यवाही बताए हुए कहा उनके अगल बगल भी कई लोग गड्ढे की जमीन पर मकान बनाए हुए है मगर बुलडोजर का एक्शन उन पर नहीं हुआ और उन्हें बिना नोटिस दिए और सपा नेता होने की वजह से कार्यवाही कर दी गई।
दरअसल यह पूरा मामला सदर तहसील के मदारपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद का मकान बना हुआ था। इसी गांव के बंजर जमीन गाटा संख्या 373 और 374 पर इरशाद अहमद का कब्जा था, जिसको लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही, इसी दौरान हाइकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेशित किया प्रकरण का निपटारा कराकर अवगत कराए। जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू करते हुए इरशाद के कब्जे वाली जमीन की पैमाईश कराई, इसके बाद नोटिस देकर कब्जा खाली करने का फरमान सुना दिया। जब तक इरशाद अहमद नोटिस का कोई जवाब दे पाते तब तक उनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल गया। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया और रिपोर्ट डीएम को भेज दी।
सपा नेता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इरशाद अहमद ने बताया कि उन्हें नोटिस नहीं मिली और उनकी अपील पर प्रशासन ने सुनवाई भी नहीं किया, बताया कि पहले चिन्हांकन किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं किया गया, बंजर की जमीन पर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि काफी लोगों का कब्जा है, गाटा संख्या 372, 373, 374, 375, 376 पर भी अवैध निर्माण हो गए है मगर उन कब्जों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सपा का नेता होने की वजह से सिर्फ उन्हें बीजेपी नेताओं के दबाव में निशाना बनाया गया है।
byte 1 रविश कुमार जिलाधिकारी बस्ती
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी के गांव धिमारपुरा की रहने वाली लाजवंती की अपनी जेठानी से किस बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि जेठानी ने लाजवंती से मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वार अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने लाजवंती का उपचार किया।
0
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
उन्हेल नागेश्वर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा जुलाई माह की पाक्षिक बैठक हुई सम्पन्न, बैठक प्रशासक कृष्णा बाई की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न, बैठक में प्रशासकीय कमेटी के सदस्यों,जन प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्राम वासियों , ओर ग्राम पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया, बैठक में विभिन्न बिंदुओं ओर प्रस्तावों पर चर्चा हुई, ग्राम विकास अधिकारी आशिफ इकबाल ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी,स्वामित्व योजना, आवासीय पट्टे, प्रापर्टी पार्सल वितरण पर चर्चा की
7
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 21, 2025 15:34:39Sonipat, Haryana:
अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौटा बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व सरपंच रामनिवास गिरफ्तार, ₹5000 का इनामी,
पुलिस ने एयरपोर्ट से किया राउंडअप, साथी मनजीत अभी भी फरार
पीपली गाँव खरखौदा (सोनीपत ), 21 जुलाई – पीपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। रामनिवास को एयरपोर्ट पर उस समय पकड़ा गया जब वह अमेरिका से लौटकर भारत आया। उसे सेक्टर-7 की सीआईए टीम ने इंचार्ज अजय धनकर के नेतृत्व में गिरफ्तार किया।
क्या था मामला:
23 मई 2023 को पीपली गांव में एक नया शराब ठेका खुला था जिसे धर्मेंद्र (मांडठोड़ी निवासी) नामक के व्यक्ति ने शुरू किया था। रामनिवास, जो पहले गांव का सरपंच रह चुका है, ने ठेके के सेल्समैन सुरेंद्र को धमकी दी कि यदि उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह ठेका नहीं चलने देगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रामनिवास घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज़ के बाद 2023 में भाग गया था अमेरिका
इलाज के बाद रामनिवास जम्मू की ओर चला गया और वहां से अवैध तरीके से (डंकी रूट) अमेरिका भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों और इस ताजा मामले को देखते हुए उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था।
पुलिस की कार्रवाई:
रामनिवास जैसे ही अमेरिका से भारत लौटा, सीआईए टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
बाइट -एसीपी - राजपाल
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 21, 2025 15:34:27Darbhanga, Bihar:
एक ही गांव के अगल बगल रह रहे युवक और एक युवती के अपने अपने घर में शव फंदे से लटका मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गया। लोग प्रेम प्रसंग में दोनों के आत्महत्या की आशंका जता रहे है पुलिस ने कहा जांच के बाद होगा खुलासा।
सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी पंचायत के वार्ड छह में युवक युवती ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों के मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है।सिमरी थाना की पुलिस ने सोमवार की दोपहर कंसी निवासी लैब टेक्नीशियन राजेश ठाकुर उर्फ मिंटू के पुत्र करण ठाकुर (22)के शव को घर के कमरे में गर्दन में रस्सी के सहारे लटका हुआ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। युवक करण ठाकुर मधुबनी में एमबीए का छात्र था।
इधर अंजली कुमारी (23) मधुबनी जिला के सहारघाट गांव के अशोक नाथ झा की बड़ी पुत्री है। वह बचपन से कंसी में अपने नाना सत्यनारायण झा के यहां रहकर पठन पाठन कर रही थी। सोमवार को फंदा डालकर हुई मौत के बाद परिजन अंजली कुमारी को पुलिस के पहुंचने से पहले डीएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दोनों का घर अगल बगल में है।
पुलिस दोनों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है व्ही दोनों युवत युवती के एक साथ आत्महत्या करने के पीछे कारणों की जांच में जुट गए है।
बाइट
1,तरुण झा ,परिजन युवती पक्ष
2,मनीष कुमार ,सिमरी थाना प्रभारी
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 21, 2025 15:34:04Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - परिवहन विभाग हनुमानगढ़ पर एक बार फिर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे है,परेशान ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतमाला रोड पर नगराना टोल का बताया जा रहा है,वीडियो में ट्रक चालक परिवहन निरीक्षक पर अवैध वसूली और परेशान करने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इस दौरान ट्रक चालक परिवहन दस्ते के एक कर्मी सैम सिंह से हाथापाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं,Zee राजस्थान इस वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है। वही पूरे मामले मे जिला परिवहन अधिकारी नरेश पूनिया ने ट्रक चालकों पर ही सारा ठीकरा फोड़ते हुए कहाँ कि हमारी टीम रात्रि को ड्यूटी पर माजूद थी,और इसी दौरान सुनियोजित हमारी टीम पर हमला हुआ जिसमें परिवहन निरीक्षण कल्याण व्यास और अन्य कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई वहीं एक कर्मी सैम सिंह को चोट आई है और इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संगरिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।हलाँकि ये पहला मामला नही है कि परिवहन विभाग पर अवैध वसूली के आरोप लगे हो।
बाइट - नरेश पूनिया, जिला परिवहन अधिकारी, हनुमानगढ़
0
Report
D1Deepak 1
FollowJul 21, 2025 15:33:49Delhi, Delhi:
लोकेशन : रनहौला
स्टोरी : रनहौला थाना इलाके में हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक चाकू, कंट्रीमेड पिस्टल सहित चोरी के दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए है।
बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकू की नोक पर लूटने के संबंध एक शिकायत मिली। जिसके आधार पर पुलिस टीम हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बाइट : मनोज कुमार मीणा, एडिशनल डीसीपी, बाहरी जिला
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 21, 2025 15:33:43Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर - करनाल पहुंचे जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि जगदीश सिंह झिंडा की उम्र का तकाजा है या फिर उनका दिमागी संतुलन हिल गया है जिस वजह से वो ऐसी बातें कर रहे हैं उन्होंने साथ ही साथ कहा कि जिस तरह के आरोप जगदीश सिंह झिंडा की तरफ से लगाए गए हैं वह बिल्कुल ही गलत है हम तो यह कहते हैं कि अच्छे से जांच होनी चाहिए जो पिछली कमेटी ने जिस तरह से काम किया उसका ऑडिट सामने आना चाहिए संगत के। उन्होंने साथ-साथ यह बात कही की जगदीश सिंह जो प्रधान साहब हमारे वह कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं उन्हें कुछ पता ही नहीं लग रहा है वह क्या बोल रहे हैं हम तो चाहते हैं की संगत फैसला कर ले और पांच ऐसे माने हुए जिसे इस बात की समझ है वह इसकी जांच करें और जो दूध का दूध है पानी का पानी है वह सामने लेकर आए उन्होंने साथ-साथ कहा कि जगदीश सिंह प्रधान साहब एक तरफ से तो कहते हैं की सहायता राशि इतनी दे दी गई जबकि वह कहते हैं कि यह घटना है वह एक बात करें उन्होंने कहा की सहायता राशि तो हमने जगदीश सिंह जी को भी दी थी और सभी को पता है। जत्थेदार दादू वाल साथ ही साथ कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो जिसे इस मामले के बारे में पता हो और जो भी ऑडिट है वह जनता के संगत के सामने आए जुडिशल कमेटी हरियाणा सरकार जो इस मामले की जांच करें और जो फैसला है वह सबके सामने संगत के सामने पता लग जाए ऐसे ही वह इधर-उधर के आरोप लगा रहे हैं इधर-उधर की बातें कर रहे हैं प्रधान साहब जो कि गलत है। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि सरदार झिंडा प्रबंध नहीं चला सकते यह पता लग चुका है सभी को उन्होंने कहा कि या तो कर करोड़ों रुपए का जो वह आरोप लगा रहे हैं या तो उसके सबूत सामने करें नहीं तो वह अपना इस्तीफा दे उन्होंने कहा कि हमने सब ने मिलकर उन्हें प्रधान बनाया था इसलिए क्योंकि उन्होंने संघर्ष शुरू किया था लेकिन आज हमें लगता है कि जिस तरह की वह बातें कर रहे हैं उनका दिमागी संतुलन थोड़ा सा हो चुका है या उनकी उम्र का तक आज है उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि एक जुडिशल कमिशन जो है इस मामले की जांच करें हर पहलू से जांच करें और ऑडिट सबके सामने आए उन्होंने कहा कि जो भी आप उन्होंने लगाए जिस तरह की वह बातें कर रहे हैं कभी यूनिवर्सिटी बनाने की कभी कैंसर हॉस्पिटल स्कूल बनाने की जबकि जो पहले स्कूल चल रहे हैं उनकी तो फिर से निकल नहीं रही उन्होंने साथ-साथ यह भी कहा कि पैसे हैं फंड की कमी नहीं है लेकिन उन्हें इस्तेमाल करना नहीं आ रहा उन्हें समझ नहीं आ रहा वह कैसे कम करें वह मुर्दाबाद जिंदाबाद ही कर सकते हैं इसके ज्यादा कुछ नहीं।
बाइट - जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल
1
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 21, 2025 15:33:24Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
*गुमला में ब्राउन शुगर तस्करी का पर्दाफाश, तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की नशीली सामग्री*
गुमला - गुमला पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर जब्त की है।
इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान तीन युवक — नितेश लाल साहू (25 वर्ष), अभिषेक दास (24 वर्ष) और सूरज सिंह (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नशीली ब्राउन शुगर की खेप जब्त की गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे के नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
सुरेश प्रसाद यादव, एसडीपीओ, गुमला ने बताया की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 10 ग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ मिला है। पूछताछ के आधार पर नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 21, 2025 15:33:19Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में हुई आशा वर्कर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है
CLOSE PTC- हत्या कर आरोपी शव को बोरी में बांधकर फेंकने की फिराक में था...लेकिन उससे पहले महिला के घर वाले मौके पर पहुंच गए और शव को बरामद किया
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 21, 2025 15:33:090
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 21, 2025 15:33:02Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कहते हैं अगर मन में आस्था हो तो मुश्किल से मुश्किल बाधा भी दूर हो जाती है...अमरोहा से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है...जहां एक दिव्यांग व्यक्ति हरिद्वार से गंगाजल लेकर आया है
CLOSE PTC- दिव्यांग कांवड़िए गंगासरन की भक्ति हर किसी का मन मोह रही है
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 21, 2025 15:32:53Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लखनऊ के मानकनगर में चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है
CLOSE PTC- फिलहाल पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है, वहीं पुलिस CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 21, 2025 15:32:40Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
गुमला में आत्मदाह की चेतावनी के साथ महिला सब्जी विक्रेताओं का हंगामा, पेट्रोल लेकर डीसी ऑफिस पहुंचीं, प्रशासन ने समझा-बुझाकर रोका
गुमला - गुमला जिला समाहरणालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जशपुर रोड की महिला सब्जी विक्रेताएं आत्मदाह की चेतावनी के साथ पेट्रोल लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंच गईं। महिला विक्रेताएं फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिलने और जिला प्रशासन की उपेक्षा से आहत थीं।
महिलाओं का कहना है कि नगरपालिका द्वारा दी गई वैकल्पिक दुकानों की हालत खराब है, वहां न तो सफाई है, न लाइट, न पानी — और जगह भी बेहद तंग है। ऐसे में वे फुटपाथ पर ही व्यवसाय करना चाहती हैं।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, इसलिए वे आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर हुईं।
प्रदर्शन की सूचना पर गुमला अंचलाधिकारी हरीश कुमार और महिला थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया।
मणिका टोप्पो (सब्जी विक्रेता) ने कहा की हम सालों से फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। दुकान हटाने से हमारा घर चलना मुश्किल हो गया है। हम आत्मदाह करने आए हैं क्योंकि कोई सुन नहीं रहा।
सब्जी विक्रेता माया कुजूर ने बताया की हम गरीब लोग हैं। अगर फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने देंगे, तो हमें नौकरी दें। 20-25 हजार की नौकरी मिल जाए तो ठीक, नहीं तो हम मजबूरन आत्मदाह करेंगे।
हरीश कुमार अंचलाधिकारी, गुमला ने बताया की सड़क पर सब्जी बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती। लेकिन जहां सब्जी विक्रेताओं के लिए सेटअप बना है, वहां हम सफाई, लाइट, कैमरा,पानी और सुरक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और संभावना जताई जा रही है कि स्थानीय निकाय व जिला प्रशासन मिलकर महिला विक्रेताओं के लिए सम्मानजनक समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
वाइट -
1 - मणिका टोप्पो (सब्जी विक्रेता)
2 माया कुजूर (सब्जी विक्रेता)
3 हरीश कुमार (सी ओ गुमला)
0
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 21, 2025 15:32:32Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ARREST
DATE:-21.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय से बड़ी खबर है, जहां कबैया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जमुई मोड़ के समीप एक ऑटो को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑटो में फरही के बोरे और बर्तनों में छुपाकर लाई जा रही 35 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब की यह खेप जमुई से लखीसराय लाई जा रही थी। इस मामले में कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर निवासी अर्जून साव के पुत्र शंभु साव को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब में 24 बोतल ब्लेंडर ब्रांड और 11 बोतल इम्पिरियल ब्लू ब्रांड की शामिल हैं।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। इस कार्रवाई को शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
बाइट – अमित कुमार, थानाध्यक्ष, कबैया थाना, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 21, 2025 15:31:03Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गांव किरमच के समीप नहर से मिला एक बुजुर्ग महिला का शव, यमुनानगर की रहने वाली महिला,4 दिन से हुई थी लापता
कुरुक्षेत्र:- जिले के गांव किरमच के समीप बटेड़ा हेड के पास से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को नहर से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव की पहचान करके परिजनों को सूचित कर दिया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान जगीरो देवी (60) निवासी अहरेवा गांव जिला यमुनानगर के रूप में हुई। बुजुर्ग महिला करीब 4 दिन से लापता थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने गोताखोर प्रगट सिंह से संपर्क किया था।
गोताखोर प्रगट सिंह के मुताबिक उनको राहगीरों ने सूचना दी थी कि बटेड़ा हेड के पास किसी महिला का शव नहर में फंसा है। सूचना पाकर वे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर आए और शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस अधिकारी रामपाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका फोन पर सूचना मिली थी जिसके बाद वह हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान जगीरो देवी निवासी गांव अहरेवा जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बाईट:- पुलिस अधिकारी रामपाल
0
Report