Back
UP Hapur में बेटा: 39 करोड़ क्लेम के लिए मौत की साजिश!
AMAbhishek Mathur
Sept 29, 2025 06:00:35
Hapur, Uttar Pradesh
नोट- इस खबर में अभी एएसपी विनीत भटनागर की बाइट- और अन्य विजुअल भी अपडेट होंगे..!
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक बेटा रूपयों के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने आपदा को अवसर में बदलने के लिए न सिर्फ अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया, बल्कि उसके लिए अपने माता-पिता और पत्नी की जान का भी सौदा कर लिया. आरोप है कि युवक के घर में एक के बाद एक उसकी पत्नी, मां और पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई. इस पर युवक ने मां की दुर्घटनावश मृत्यु दर्शाकर बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये, पत्नी की मौत पर 30 लाख रूपये की धनराशि क्लेम कर हासिल कर ली थी. लेकिन पिता की भी मौत जब उसने दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनियों पर 39 करोड़ रूपये का क्लेम किया, तो जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया. एक प्राईवेट बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने पिता की मौत को बीमा कंपनी की जांच के दौरान दुर्घटनावश न मानते हुए, बेटे के द्वारा ही हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने बेटे और उसके सहयोगी दोस्त को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर में रहने वाले विशाल सिंघल के फोटोग्राफर पिता मुकेश सिंघल की 27 मार्च 2024 को मौत हुई थी. बेटे ने बताया कि उसके पिता गढ़ गंगा से लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये और उनकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. विशाल ने पिता के नाम पर आठ से ज्यादा बीमा कंपनियों में चल रही पॉलिसियों पर क्लेम के लिए दावा कर दिया. निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार द्वारा हापुड़ की नगर कोतवाली में विशाल सिंघल के खिलाफ कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि विशाल के पिता मुकेश सिंघल की 39 करोड़ रूपये के एक्सीडेंटल क्लेम के लिए आई फाइल की जांच के लिए जब बीमा कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की गई, तो तथ्य हैरान कर देने वाले आए. यहां विशाल द्वारा उनके पिता को सड़क दुर्घटना में घायल होकर मृत्यु होना दर्शाया गया था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से सदमे से होना पाई गई. इसके अलावा बीमा क्लेम में इतनी बड़ी राशि, जबकि विशाल की कुल आय करीब 12-15 लाख रूपये में बड़ा अंतर पाया गया, साथ ही कुछ कागजात ऐसे पाए गए, जो फर्जी साबित हो रहे थे. बीमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि मुकेश सिंघल की मृत्यु एक्सीडेंटल न होकर, बल्कि बेटे विशाल सिंघल के द्वारा ही हत्या किया जाना प्रतीत हो रही है. इसकी उन्होंने जांच की मांग की है.
बताया जा रहा है कि विशाल सिंघल के द्वारा उसके पिता का इंश्योरेंस न सिर्फ एक कंपनी निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस में कराया गया था, बल्कि टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिरला, बजाज एलियांज, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स लाइफ आदि के अलावा अन्य कई कंपनियों में कराया गया था. जांच के दौरान सामने आया है कि पूर्व में विशाल ने अपनी मां प्रभा देवी की मौत को भी दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये का क्लेम हासिल किया था. विशाल ने क्लेम के दौरान बताया कि 21 जून 2017 को मां प्रभा देवी उसके साथ बाइक पर थी, तभी पिलखुवा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई. जिस पर उन्हें उपचार के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां उनकी मौत हो गई.
इसके अलावा विशाल की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसे पत्नी की मौत के बाद 30 लाख रूपये का बीमा क्लेम मिला था. यहां भी उस पर पत्नी की मौत के साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं. विशाल ने अपनी पत्नी की मौत से कुछ साल पहले ही बीमा कराया था. आशंका जताई जा रही है कि पत्नी, मां और पिता की हत्या करके विशाल ने बीमा कंपनियों से उनकी मौत को दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा क्लेम की राशि को हासिल किया है. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने विशाल सिंघल और उसके दोस्त सतीश कुमार निवासी मोहन पुरी को अपनी हिरासत में ले लिया है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavi sharma
FollowSept 29, 2025 07:37:010
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 29, 2025 07:36:520
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 29, 2025 07:36:420
Report
RSRahul shukla
FollowSept 29, 2025 07:36:320
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 29, 2025 07:36:170
Report
PSPrashant Shukla
FollowSept 29, 2025 07:36:050
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 29, 2025 07:35:490
Report
ASArvind Singh
FollowSept 29, 2025 07:35:330
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 29, 2025 07:34:530
Report
0
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 29, 2025 07:33:480
Report
ASArvind Singh
FollowSept 29, 2025 07:33:330
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 29, 2025 07:33:180
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 29, 2025 07:32:550
Report