Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

UP Hapur में बेटा: 39 करोड़ क्लेम के लिए मौत की साजिश!

AMAbhishek Mathur
Sept 29, 2025 06:00:35
Hapur, Uttar Pradesh
नोट- इस खबर में अभी एएसपी विनीत भटनागर की बाइट- और अन्य विजुअल भी अपडेट होंगे..! उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक बेटा रूपयों के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने आपदा को अवसर में बदलने के लिए न सिर्फ अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया, बल्कि उसके लिए अपने माता-पिता और पत्नी की जान का भी सौदा कर लिया. आरोप है कि युवक के घर में एक के बाद एक उसकी पत्नी, मां और पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई. इस पर युवक ने मां की दुर्घटनावश मृत्यु दर्शाकर बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये, पत्नी की मौत पर 30 लाख रूपये की धनराशि क्लेम कर हासिल कर ली थी. लेकिन पिता की भी मौत जब उसने दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनियों पर 39 करोड़ रूपये का क्लेम किया, तो जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया. एक प्राईवेट बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने पिता की मौत को बीमा कंपनी की जांच के दौरान दुर्घटनावश न मानते हुए, बेटे के द्वारा ही हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने बेटे और उसके सहयोगी दोस्त को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर में रहने वाले विशाल सिंघल के फोटोग्राफर पिता मुकेश सिंघल की 27 मार्च 2024 को मौत हुई थी. बेटे ने बताया कि उसके पिता गढ़ गंगा से लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये और उनकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. विशाल ने पिता के नाम पर आठ से ज्यादा बीमा कंपनियों में चल रही पॉलिसियों पर क्लेम के लिए दावा कर दिया. निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार द्वारा हापुड़ की नगर कोतवाली में विशाल सिंघल के खिलाफ कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि विशाल के पिता मुकेश सिंघल की 39 करोड़ रूपये के एक्सीडेंटल क्लेम के लिए आई फाइल की जांच के लिए जब बीमा कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की गई, तो तथ्य हैरान कर देने वाले आए. यहां विशाल द्वारा उनके पिता को सड़क दुर्घटना में घायल होकर मृत्यु होना दर्शाया गया था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से सदमे से होना पाई गई. इसके अलावा बीमा क्लेम में इतनी बड़ी राशि, जबकि विशाल की कुल आय करीब 12-15 लाख रूपये में बड़ा अंतर पाया गया, साथ ही कुछ कागजात ऐसे पाए गए, जो फर्जी साबित हो रहे थे. बीमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि मुकेश सिंघल की मृत्यु एक्सीडेंटल न होकर, बल्कि बेटे विशाल सिंघल के द्वारा ही हत्या किया जाना प्रतीत हो रही है. इसकी उन्होंने जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि विशाल सिंघल के द्वारा उसके पिता का इंश्योरेंस न सिर्फ एक कंपनी निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस में कराया गया था, बल्कि टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिरला, बजाज एलियांज, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स लाइफ आदि के अलावा अन्य कई कंपनियों में कराया गया था. जांच के दौरान सामने आया है कि पूर्व में विशाल ने अपनी मां प्रभा देवी की मौत को भी दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये का क्लेम हासिल किया था. विशाल ने क्लेम के दौरान बताया कि 21 जून 2017 को मां प्रभा देवी उसके साथ बाइक पर थी, तभी पिलखुवा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई. जिस पर उन्हें उपचार के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां उनकी मौत हो गई. इसके अलावा विशाल की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसे पत्नी की मौत के बाद 30 लाख रूपये का बीमा क्लेम मिला था. यहां भी उस पर पत्नी की मौत के साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं. विशाल ने अपनी पत्नी की मौत से कुछ साल पहले ही बीमा कराया था. आशंका जताई जा रही है कि पत्नी, मां और पिता की हत्या करके विशाल ने बीमा कंपनियों से उनकी मौत को दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा क्लेम की राशि को हासिल किया है. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने विशाल सिंघल और उसके दोस्त सतीश कुमार निवासी मोहन पुरी को अपनी हिरासत में ले लिया है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavi sharma
Sept 29, 2025 07:37:01
Jammu, :जम्मू कश्मीर कांग्रेस के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात, जम्मू कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के एक 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की, इस मुलाकात के संदर्भ में बात करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की है और जम्मू कश्मीर में हाल ही में जो बाढ़ से नुकसान हुआ है उसको लेकर एक विशेष राहत पैकेज घोषित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को सोपा गया है, रविंद्र शर्मा ने कहा कि बाढ़ से जम्मू कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि 2014 में भी बाड़ से नुकसान हुआ था और उसे दौरान 80,000 करोड रुपए का एक विशेष पैकेज जम्मू कश्मीर को दिया गया था लेकिन इस बार उससे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि जम्मू कश्मीर को एक लाख करोड रुपए का पैकेज दिया जाए जिससे लोगों की मदद भी की जा सके और उन्हें एक बार फिर से बसाया जा सके, और इसके साथ-साथ जो सड़के टूटी हैं या फिर जो सरकारी इमारत या स्कूलों को नुकसान हुआ है उनकी निर्माण हो सके, रविंद्र शर्मा ने कहा कि उम जो पिछले दिनों में जम्मू कश्मीर में लापरवाही बरती गई उसको लेकर भी उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सोपा है कि इसकी भी जांच की जाए कि इस तरह की लापरवाही कैसे हुई, वही इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस के नेता रमन भल्ला ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों की जमीन खत्म हो गई है उन लोगों को जल्द से जल्द दूसरी जगह जमीन दी जाए, उन्होंने कहा कि एक ज्वाइंट कमेटी बनाकर इस चीज का भी मोआइना किया जाए कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं उन्हें पूरा मुआवजा मिले और जिन लोगों के घर रहने के काबिल नहीं है उन्हें भी मकान बनाने के लिए पूरा मुआवजा मिले
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 29, 2025 07:36:42
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस 'रन फॉर एम्पावरमेंट' मैराथन 'मिशन शक्ति अभियान-5.0' के तहत आयोजन एसपी ने दिखाई हरी झंडी खुद एसपी ने भी लगाई दौड़ कई अधिकारी भी रहे मौजूद हाथरस में 'मिशन शक्ति अभियान-5.0' के तहत 'रन फॉर एम्पावरमेंट' मैराथन का आयोजन किया गया... पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल से औद्योगिक क्षेत्र चौकी तक इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया... इस मैराथन में 150 से अधिक छात्राओं और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया... इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और थाना प्रभारी हाथरस गेट सहित कई अधिकारी मौजूद थे... पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने खुद भी इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ा....
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 29, 2025 07:36:05
Seconi T.E. No.1, Assam:बस स्टैंड में सरेआम गुंडागर्दी,युवक की पिटाई,वीडियो वायरल सिवनी शहर के बस स्टैंड में सरेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है.. बुर्का पहनकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे युवक को रोककर आधा दर्जन युवकों ने नाम पूछकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है जो वायरल हो रहा है.. बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ इलाके में सरेआम मारपीट की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। जबकि चंद दूरी पर कोतवाली थाना भी मौजूद है और त्यौहार के चलते पुलिस बल भी जगह जगह तैनात है इसके बावजूद घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिया हैं। नोट .मारपीट के दौरान अश्लील शब्दों का भी उपयोग किया गया हैं।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 29, 2025 07:35:49
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के आमेट स्थित विकावास माताजी शक्तिपीठ में नवरात्रि जागरण कल,, भजन संध्या में गूंजेगा श्रद्धा का संगीत राजसमंद आमेट स्थित विकावास माताजी शक्तिपीठ आमेट में इस नवरात्रि पर भव्य जागरण और भजन संध्या का आयोजन 30 सितंबर की रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होंगे जब मंच पर अपनी मधुर वाणी से प्रसिद्ध भजन गायिका मधुबाला राव उदयपुर और योगेंद्र सिंह राजसमंद एंड पार्टी प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें मेवाड़ सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भक्तिमय इस आयोजन के समापन पर 1 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम भी विधिवत रूप से संपन्न किया जाएगा।माताजी के दरबार में आयोजित यह जागरण कार्यक्रम क्षेत्र में धार्मिक आस्था, भक्ति और एकता का प्रतीक बनेगा। बाइट,,हजारीलाल गुर्जर, भोपाजी विकावास माताजी मंदिर जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 29, 2025 07:33:48
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ कक्ष मे आज बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी और अंडर 16 के खिलाडी धरने पर बैठ गए, सचिव और खिलाड़ियों क़ो धरने पर बैठा देख हॉस्पिटल प्रसाशन हरकत मे आया और पीएमओ और अन्य चिकित्सक सचिव के पास पहुचे और धरना ख़त्म करवाया। बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीषदेव जोशी ने बताया की पीएमओ के चेम्बर मे धरना थक हार कर दिया गया है,जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता मे एक पैरामीटर तय है,की आपको बच्चों का फिजिकल फिटनेस कराकर लाना है,जब सरकार और राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे दिशा निर्देश है की वो टेस्ट आपके जिला चिकित्सालय से कराकर लाना है। जब यह टेस्ट इन चिकित्सकों क़ो करने है तो इन्होने केवल बच्चों के एक्सरे कर के इतिश्री कर ली है और आज पांच दिन से परेशान कर रहे है। जिले के दूर इलाके से बच्चे भूके प्यासे आ रहे है पर यहां कोई बच्चों का रिपोर्ट करने क़ो तैयार नहीं है। और तो और इन 16 बच्चो क़ो घंटो बैठाये रखा। वही इस मामले मे पीएमओ ने कहा है की हमारे पास रेडियोलोजीस्त पोस्टेड नहीं है फिर भी हम इन बच्चों की समस्या का समाधान करा रहे है। आपको बता दे की एमजी हॉस्पिटल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, रोजाना मरीजों क़ो भी यहां इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है। 1 - वीओ - धरना 2 - बाइट - मनीष देव जोशी - सचिव जिला क्रिकेट संघ ( ब्लु शर्ट पहनें हुए) 3 - बाइट - डॉ दिनेश माहेश्वरी -पीएमओ एमजी हॉस्पिटल ( चेक्स शर्ट पहने हुए
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 29, 2025 07:33:18
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 _बालेसर जोधपुर स्थापना से पहले का करीब 300 वर्ष पुराना मां चामुंडा माता का मंदिर बालेसर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में निरंतर प्रज्ज्वलित रहने वाली अखंड दिव्य ज्योति हर भक्त को अलग ही अनुभव कराती है। हजारों श्रद्धालु यहां मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं। मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। महंत महाबलवीर गिरी के शिष्य खेत गिरी के अनुसार, मंडोर साम्राज्य के प्रतिहार शासक सूरसिंह के पुत्र राणा उगम सिंह इंदा ने विक्रम संवत 1306 में कंटालिया गांव (वर्तमान कुई इंदा) बसाया था,जो जोधपुर की स्थापना से भी पुराना है। इस क्षेत्र में मां चामुंडा का एक छोटा मंदिर था, जहां एक कैर के पेड़ के नीचे चमत्कारिक मूर्ति थी। बताया जाता है कि आकाशीय गर्जना के साथ स्वतः भूमि से प्रकट हुई थी। इस मूर्ति पर विक्रम संवत1119 का आलेख अंकित है। राणा उगम सिंह इंदा स्वयं इस मंदिर की पूजा-अर्चना किया करते थे। *बाड़ी का थान नाम से है प्रसिद्ध* बाड़ी का थान नाम से प्रसिद्ध मंदिर को बाड़ी का थान भी कहा जाता है। मंदिर के पुजारी खेतगिरी बताते हैं कि सिंध प्रांत से आए महंत मेघगिरी के उत्तराधिकारी महंत भवानी गिरी ने विक्रम संवत 1750 में मंदिर के चारों ओर मठ का निर्माण किया और ज्वार के बीज बोकर हरी-भरी बाड़ी स्थापित की। चैत्र और आश्विन नवरात्रि के दौरान इस बाड़ी की विशेष पूजा होती है। *अखंड दिव्य ज्योति* मंदिर की अखंड दिव्य ज्योति की परंपरा शुरू से आज तक लगातार जारी है।यह ज्योति बालेसर उपखंड के ढाई असवार गांव यानि बालेसर सत्ता,बालेसर दुर्गावता और कुई इंदा गांव के लोगों के सहयोग से जलती रहती है। *अब तक बारह महंत* अब तक इस मंदिर में 12 महंत गद्दी पर रह चुके हैं, जिनमें महंत मेघगिरी भवानी गिरी, रामगिरी, गुलाब गिरी, मोती गिरी, मंगलगिरी, सूरज गिरी. लिष्मण गिरी, अमृत गिरी, अचलगिरी , गोकुल गिरी शामिल हैं वर्तमान में महंत बलवीर गिरी मंदिर की सेवा कर रहे हैं। *मंदिर का भव्य रूप* मंदिर ने वर्षों में एक भव्य स्वरूप धारण किया है। नवरात्रि के दौरान यहां मेले जैसा वातावरण रहता है, जहां जोधपुर जिले और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। भामाशाहों और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह मंदिर क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बन गया है, जो भक्तों को शांति और सुकून प्रदान करता है। 1. महंत खेतपूरी जी महाराज 2. रमेश सांखला श्रद्धालु
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top