Back
प्रतापगढ़ में तीन साल से फरार तस्कर गिरफ्तार, 15 संगीन मामलों का आरोपी!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0407ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एनडीपीएस एक्ट में तीन साल से फरार कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, 15 संगीन मामलों में नामजद
एंकर/इंट्रो :प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 15 संगीन मामले दर्ज हैं। रठांजना थाना क्षेत्र के एक पुराने एनडीपीएस केस में फरार चल रहे आरोपी चिम्माराम उर्फ चिमनाराम जाट (30 वर्ष), निवासी मुकने का तला लीलसर, थाना चोहटन, जिला बाड़मेर को प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए जिला कारागृह से गिरफ्तार किया।
रठांजना थानाधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी 2022 को रठांजना पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलवी गांव में विनोद पाटीदार के बाड़े में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा छुपाकर रखा गया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 23 क्विंटल 3 किलो 36 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया था और एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में कुख्यात तस्कर कोशलाराम जाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि आरोपी चिम्माराम घटना के बाद से फरार चल रहा था। चिम्माराम जाट पर मादक पदार्थ तस्करी के अतिरिक्त थाना कनेरा जिला चित्तौड़गढ़ में भी मामला लंबित है। उसे अब पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement