Back
SMS अस्पताल ने रोबोट से रचा सर्जरी का इतिहास, 225+ जटिल सर्जरी फ्री!
APAvaj PANCHAL
Aug 29, 2025 12:50:39
Jaipur, Rajasthan
note - विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
SMS अस्पताल में ‘रोबोट’ ने रचा इतिहास! 225+ जटिल सर्जरी फ्री में पूरी।
राजस्थान का पहला सरकारी रोबोटिक सर्जरी सेंटर बना SMS – अब अंग भी बचे रहे, जान भी।
सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अनुभव – फ्री में मिल रही लाखों वाली रोबोटिक सर्जरी।
यूरोलॉजी टीम का कमाल – बिना अंग काटे कर दी बड़ी-बड़ी सर्जरी।
रोबोट ने बदली सर्जरी की परिभाषा – SMS बना ‘सर्जिकल सुपरस्टार’
यूरोलॉजी हेड डॉ शिवम प्रियदर्शी का कहना यूरो, ऑन्को और गैस्ट्रो हर जटिल केस का अब रोबोट से हल।
जोखिम भरी सर्जरी अब आसान जब साथ हो रोबोटिक तकनीक और SMS अस्पताल को हर सर्जरी संभव।
एंकर
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में इतिहास रचा है। प्रदेश का अब रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में उत्तर भारत का पहला सरकारी अस्पताल बन चुका है जिसने रिकॉर्ड संख्या में जटिल रोबोटिक सर्जरी को अंजाम दिया है अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक और कुशल चिकित्सकों की टीम ने कई ऐसी जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है जो पहले बेहद जोखिमपूर्ण मानी जाती थीं। SMS मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवम प्रियदर्शी का कहना है की अब तक 225 से अधिक रोबोटिक सर्जरी यहां की जा चुकी हैं। इनमें यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी,गैस्ट्रो सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी शामिल हैं। खास बात यह है कि आमतौर पर रोबोटिक सर्जरी निजी अस्पतालों में काफी महंगी होती है लेकिन सरकारी क्षेत्र में राजस्थान के निवासियों के लिए यह निशुल्क है
बचाए गए मरीजों के अंग,
डॉ शिवम का कहना है कि पारंपरिक ऑपरेशन में कई बार किसी अंग को निकालना मजबूरी बन जाता था, लेकिन रोबोट अंगो को नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से इस सर्जरी को अंजाम देता है, करीब तीन साल पहले यह रोबोट अस्पताल में लाए गए थे जिसके बाद सर्जरी का इतिहास बदल दिया है
बाइट -डॉ शिवम प्रियदर्शी, यूरोलॉजी हेड,
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowAug 29, 2025 15:02:24Noida, Uttar Pradesh:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज शासकीय आवास में उत्तराखण्ड सरकार और जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन, के मध्य लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य उत्तराखण्ड को कुशल युवाओं को जर्मनी में स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी, नवाचार आधारित स्टार्टप जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभिन्न देशों की मांग के आधार पर भी राज्य के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास के साथ ही विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा कराई गई है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कौशल विकास और विदेशी भाषा का प्रशिक्षण दिए जाने के बाद राज्य के कई युवा विदेशों में नौकरी कर रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री सी. रविशंकर, जर्मन प्रतिनिधिमंडल में राउनहाइम शहर के मेयर श्री डेविड रेंडल,जर्मनी के विदेशी निवेश प्रकोष्ठ के सलाहकार श्री सौरभ भगत तथा इनोवेशन हब राइन-माइन के सीईओ श्री स्टीफन विट्टेकिंड मौजूद रहे।
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowAug 29, 2025 15:02:19Noida, Uttar Pradesh:
एवज पांचाल
जयपुर
पेपर लीक मामलों में 50 हजार का ईनामी अपराधी विनोद रेवाड़ उड़ीसा से गिरफ्तार।
SI भर्ती, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता परीक्षा लीक का मास्टरमाइंड पकड़ा गया।
एस.ओ.जी. टीम ने 1600 किमी दूर दसपल्ला, उड़ीसा से वांछित आरोपी को दबोचा।
छिपने के लिए ठेकेदार के पास डीजल भराई का काम कर रहा था आरोपी विनोद रेवाड़।
पेपर लीक के तीन प्रमुख मामलों में आरोपी, कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
डीजी एटीएस वी.के. सिंह बोले – तकनीकी व मानवीय खुफिया सूचना से मिली कामयाबी।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 29, 2025 15:02:11Noida, Uttar Pradesh:
DAMOH (MP)
*सोशल से दोस्ती के बाद प्यार प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुचा,प्रेमिका नही आई मिलने तो बिजली टॉवर पर चढ़ दिखाने लगा आशिकी पुलिस ने नीचे उतार लॉकअप में बंद*
- बिजली हाईटेंशन टावर पर चढ़कर प्रेम का इजहार का फिल्मी अंदाज पड़ा आशिक को भारी... इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक ने बिजली टॉवर पर चढ़ कर आशिकी दिखाना पड़ा भारी...
- प्रेमिका नहीं आई तो टावर पर चढ़ गया युवक...पुलिस ने टावर से नीचे उतारवाकर हिरासत में लिया युवक को...
- दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले हलगज गांव के पास आज एक राजस्थान के दोसा का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की तो हिंडोरिया टीआई धर्मेंद्र गुर्जर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पटेरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने भी पुलिस से संपर्क किया और युवक के बारे में जानकारी दी। धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि युवक दिलखुश योगी राजस्थान का है। इंस्टाग्राम पर उसने दमोह की युवती से दोस्ती की थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई और युवक उससे मिलने के लिए दमोह आ गया। युवक ने युवती को बांदकपुर बुलाया था। यहां पर युवक ट्रेन से पहुंचा था, लेकिन युवती ने आने से मना कर दिया तो गुस्साए प्रेमी ने उसे धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा और उसके बाद वह वहां से हलगज गांव की ओर निकल गया। रास्ते में एक टावर मिला जिस पर वह चढ़ गया। वहां से उसने युवती को फोन पर जानकारी दी कि वह टावर पर चढ़ा है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और उधर युवती ने भी पुलिस को जानकारी दे दी। अब पुलिस ने युवक को समझाकर टावर से उतारकर उसे अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर उसे समझाइश दी जा रही है। टीआई गुर्जर का कहना है पहले युवक को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि वह मान जाता है तो उसके परिजनों से संपर्क कर उसे सौंप दिया जाएगा और यदि वह नहीं मानता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(वीडियो)
0
Report
PSPrince Suraj
FollowAug 29, 2025 15:02:03Noida, Uttar Pradesh:
Kanchana Yadav X POST @ Kanchanyadav000
कोई इतना नीच और गिरा हुआ कैसे हो सकता है?
अपना ही एजेंट लगाकर, अपने ही माँ को गाली दिलाई और खुद पीड़ित बन गया।
ऊपर से माँ गाली दे रही होगी, बेटा, तू इतना नीच होगा यह नहीं पता था।
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowAug 29, 2025 15:01:59Noida, Uttar Pradesh:
BabulalDhayal18जयपुर - यूरिया डीएपी की किल्लत पर विपक्ष आक्रामक
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बरसे सरकार पर
विधानसभा में पूछे गए सवाल का दिया हवाला
जूली बोले- विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा गया है
कि राज्य सरकार द्वारा यूरिया, DAP आदि उपलब्ध करवाने की मांग
भारत सरकार के सामने प्रस्तुत की जाती है
राजस्थान में अभी यूरिया, DAP की भारी किल्लत है
जिसके कारण किसान परेशान हैं यानी इसके लिए
राज्य व केन्द्र दोनों डबल इंजन सरकारें जिम्मेदार हैं।
क्या डबल इंजन सरकार किसानों को यूरिया,
DAP भी उपलब्ध नहीं करवा सकती ?
जब इन्हें केन्द्र सरकार से भी सहयोग नहीं बनता
तो फिर डबल इंजन सरकार का क्या लाभ
0
Report
MMManoj Mallia
FollowAug 29, 2025 15:01:55England:
Hon’ble BJD President and former Chief Minister Shri Naveen Patnaik interacted with the newly appointed Student and Youth Presidents of Biju Chhatra Janata Dal (BCJD) and Biju Yuva Janata Dal (BYJD), in the presence of the newly appointed advisors of both wings.
It was a very healthy interaction, during which Shri Naveen Patnaik advised the young leaders to travel across the state and engage with students and youth from various districts of Odisha. He said he had high hopes for them and urged them to remain polite and graceful, while constantly connecting with people and addressing their problems across the state.
They were advised to focus on social media and actively propagate the party’s ideals and commitments. Shri Naveen Patnaik also encouraged them to work together as a team to resolve the issues faced by the students and youth of Odisha.
Besides BYJD President Shri Chinmaya Sahu and BCJD President Ms. Ipsita Sahu, Advisors Shri Byomkesh Ray, Shri Amaresh Patri, Shri Sanjit Mohanty, Shri Rajendra Kumar Sahu, Shri Debesh Acharya, Shri Debi Ranjan Tripathy, Shri Subhashish Khuntia, and Shri Souvic Biswal were also present.
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 29, 2025 15:01:50Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला को झांसा देकर एटीएम से पैसे निकालने वाले 3 झाँसेबाजों को नैनपुर पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है । आरोपी अविनाश, सूरज कुमार और धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थाना प्रभारी नैनपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवारी में रहने वाली महिला ज्योति वायाम ने शिकायत दर्ज कराई की वह नगर के एसबीआई एटीम में पैसा निकालने गई थी उसी दौरान एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया जिस पर वंहा खड़े 3 युवकों एक ने महिला को हेल्प लाइन नंबर में बात करने कहा, जो नंबर उसी के साथी का था । जब महिला ने युवक के बताए हेल्पलाइन नम्बर पर बात की तो वंही खड़े दूसरे युवक ने महिला से बात की ओर कहा कि आप कार्ड मशीन में ही छोड़ जाइये । शाम 6 बजे आपका कार्ड निकाल दिया जाएगा । महिला झांसे में आ गई और एटीएम छोड़ घर चली गई । महिला के जाते ही युवकों ने महिला के एटीएम से 1 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिए । जब महिला को पता चला तो उसके होश उड़ गए । उसके एकाउंट से पैसे गायब थे । तब महिला और उसके पति ने थाना नैनपुर में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की ओर सीसीटीव्ही की मदद से आरोपियों की पहचान की ओर उन्हें गिरफ्तार किया । पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने न केवल नैनपुर बल्कि रीवा ओर होशंगाबाद में भी अपराध करना स्वीकार किया है ।
बाईट - बलदेव सिंह मुजाल्दा - टीआई - नैनपुर ।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 29, 2025 15:01:42Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी पुलिस ने 206 एंड्राइड मोबाइल फोनों को बरामद किये जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस लाइन सभागार में बुलाकर 206 लोगों को मोबाइल दिए गए। एसएसपी ने ये मोबाइल फोन आज पुलिस लाइन में उन लोगों को सौपे, जिन्होंने पिछले दिनों विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया है कि सर्विलांस की मदद से ये मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। बाइक पर सफर करने के दौरान लोगों के फोन गिर कर गायब हुये थे या फिर छीनकर लोग फरार हो गये थे।
वी.ओ.1- झांसी के पुलिस लाइन सभागार में इन सभी लोगों को आज बुलाकर मोबाइल सौंपे गए।मोबाइल मिलने के बाद सभी लोगों के चहरे खिल गये। पुलिस ने बताया कि ये मोबाइल इनके आईएमआई नंबर के आधार पर सर्विलांस की मदद से बरामद किये गए हैं। ये ऐसे मोबाइल फोन हैं, जिनके बारे में अलग-अलग समय में लोगों ने गुमशुदगी और बाइक पर बैठकर सफर करने के दौरान मोबाइल लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सर्विलांस की टीम के साथ थाना पुलिस ने 206 मोबाइल को बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया है। ये गुमशुदा मोबाइल है जो आने जाने के दौरान गिरकर खो गये थे। जिनके मालिकों को बुलाकर उनके हवाले मोबाइल किए गए हैं। वहीं सीमा ने बताया कि 4 महीने पहले मेरा मोबाइल खो गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर मुझे सौंपा है मैं पुलिस को धन्यवाद देता हूं।
बाइट-सीमा....... मोबाइल मालिक
बाइट-बीबीजीटीएस मूर्ति......एसएसपी झांसी
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 29, 2025 15:01:23Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान दो पक्षों में जमकर हाथपाई हुई
CLOSE PTC- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 29, 2025 15:01:14Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 29/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली जोषीमठ–मलारी मार्ग पर किमी 27.4 और किमी 27.6 के बीच भारी भूस्खलन हुआ है जिसको हटाने का कार्य 123 आरसीसी के जवान युद्धस्तर पर कर रहे हैं। लगातार बारिश और पहाड़ से गिरते बोल्डरों के बावजूद बीआरओ के जांबाज़ जवान पिछले 30 घंटे से लगातार सड़क खोलने में जुटे हुए हैं।
किमी 27.6 से मलबा हटा दिया गया है, जबकि किमी 27.4 पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ जाने से मार्ग खोलने में कठिनाई हो रही है। इसे हटाने के लिए विस्फोटक और ब्लास्टिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।
ओसी 123 आरसीसी मेजर विवेक सोनी ने बताया कि जवान पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं और सड़क को कल तक आवागमन योग्य बना दिया जाएगा।
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 29, 2025 15:01:00Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
#जनता इसका जवाब चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी के सामने evm का बटन दबाकर देगी। यह लोग खुद घोटाले बाज हैं दूसरे पर चोरी का आरोप लगाते है।
वियो - कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ शुक्रवार की शाम पहुंचे सांसद जनार्दन सिग़रीवाल ने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ गाली दिया गया है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब बिहार के हर मां बहन और बेटी चुनाव के समय nda प्रत्याशी के सामने evm का बटन दबाकर देगी और जो लोग चारा चोर है, अलकतरा चोर हैं, बफोर्स घोटाला, 2G घोटाला ,हेलीकॉप्टर घोटाला किया है वह दूसरे को चोर कहते हैं जनता सब समझ रही है।
जी मीडिया से खास बातचीत में सांसद जनार्दन सिकरीवाल ने कहा प्रतिपक्ष का नेता एक संवैधानिक पद पर है उसके मंच पर देश के प्रधानमंत्री के मां को गाली देना जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । यह हताशा का परिचायक है सबके पैर तले जमीन खिसक चुका है। जैसे अंतिम क्षण में व्यक्ति सेंसलेस हो जाता है तो अनाप-शनाप बोलता है यह उसी तरह है। अतिपिछड़े परिवार में जन्मे है इसलिए गाली दिया जा रहा है। उनका नौटंकी वोट चोरी का नहीं चलेगा। चारा घोटाला अलकतरा घोटाला, खेल घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला, वर्दी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला माता-पिता किए हैं और चोरी की बात तुम दूसरे पर करते हो। जहां तुम्हारी सरकार बनती है वहां वोट चोरी नहीं होता। जनता कभी तुम पर भरोसा नहीं करेगी ।
पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी चलने के मामले पर बोले पूरे देश में उबाल है वैसे लोगों को हर दंड देना चाहिए। उसको माफ नहीं किया जा सकता।
चुनाव आयोग द्वारा तीन लाख से अधिक नए मतदाताओं को नोटिस भेजने पर बोले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पहले से होते आ रहा है। आज 65 लाख मतदाताओं का नाम फर्जी तरीका से थे काटा है जो मृत हैं ,जिनका दो जगह है। विपछ को सामान्य मतदाता को भरोसा क्यों नहीं है। नए मतदाताओं को साक्ष्य तो देना पड़ेगा इनके पास कोई एजेंडा नहीं है जबरन मुद्दा बना रहे हैं।
- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - सांसद
..... वन टू वन......
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 29, 2025 15:00:48Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से आ रही है जहाँ जमीनी विवाद में भू माफियाओं की करतूत से परेशान एक युवक ने समाहरणालय में आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि समाहरणालय में मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगो ने युवक आग लगाने से रोक लिया जिसके बाद उसे नगर थाना के हवाले कर दिया गया है।दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी संजीत कुमार तिवारी ने अपने परिवार के साथ यह कदम उठाया जिससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई।पीड़ित युवक संजीत ने आरोप लगाया कि भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है उसने बताया कि लालगंज सीओ और थाना की पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं कि जबकि भू माफिया लगातार धमकी दे रहे है।हालांकि सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि गलती से पुराने सर्वे में उक्त जमीन संजीत के नाम पर हो गया है जिसे वह बेचना चाहता है लेकिन जिन लोगो पर यह आरोप लगा रहा है उन लोगो के नाम पर जमीन भी हो चुका है और पिछले कई वर्षों ने उन्ही लोगो का जमीन पर कब्जा भी है।ऐसे में युवक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।बता दे कि इसी जमीन विवाद को लेकर 4 से 5 दिन पहले लालगंज में गोली बारी हुई थी जिसमे पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बहरहाल जिस तरह से युवक ने सरेआम समाहरणालय में आत्मदाह का प्रयास किया है उससे समाहरणालय की सुरक्षा के साथ साथ वैशाली पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बाइट-संजीत कुमार तिवारी,पीड़ित
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 29, 2025 15:00:41Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- महागठंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को गाली पढ़ने को लेकर मुजफ्फरपुर के एक अदालत में दर्ज़ हुआ परिवाद,कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए सुनबाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की है
Anchor - वोटर अधिकार यात्रा में घूम रहे राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है.मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राहुल गांधी और बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.सीजेएम ने दर्ज परिवाद पत्र सुनबाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित किया है.दर्ज परिवाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को आरोपी बनाया गया है. अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में खुले मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्गीय माताजी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कई शब्द का प्रयोग किया गया था. जिससे देश के प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानने वाले लोगों के भावनाओं के साथ ठेस पहुंचाया गया है और उनके भावना को आहत किया गया है. अब कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. वही अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा इस मामले में राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 2 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
बाइट - अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता सह परिवादी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पथरदेवा नगर पंचायत द्वारा महुआरी में खेल मैदान की जमीन पर एक मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है इसकी नींव बनकर तैयार हो चुकी है जब इसकी जानकारी यहां के लोगों को हुई तो वे इसका विरोध करने लगे यही नही महिलाओं द्वारा धरना दिया गया इसकी शिकायत राज कपूर शर्मा पूर्व प्रधान और ओम प्रकाश मद्देशिया समेत इलाके के कई लोगों ने डीएम दिव्या मित्तल से मिलकर की है आई जी आर एस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत हुई।इस मामले में ई ओ हिमांशु सिंह का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया गई
4
Report
Sheikhpura, Bihar:
यातायात थाना यातायात नियमों के सख्ती से पालन को लेकर एक्शन के मूड में दिख रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने खुद यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान की कमान संभाला और जिले के शेखपुसराय,बरबीघा और नगर थाना में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना की राशि की बसूल किया गया जबकि चार चक्का और बड़े बहनों जो बिना सीट बेल्ट के सहित अन्य नियमों की अनदेखी कर यात्रा कर रहे थे उनसे जुर्माना की राशि बसूल किया।साथ ही लोगों से यातायात नियमों के पालन कर सड़क पर चलने की अपील की।इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने बताया कि एक दिन में कुल 167 गाड़ियों से 2 लाख 34 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात थाना का जुर्माना मकसद नहीं है ब
2
Report