Back
सिरसा के बाबा संजय भगत पर महिला के निजी अंग छूने का आरोप
VKVIJAY KUMAR
Sept 16, 2025 15:03:42
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा का एक और बाबा इन दिनों विवादों में दिखाई दे रहा है। सिरसा के गांव हांडीखेड़ा दरबार में बाबा संजय भगत झाड़ा लगाने के नाम पर महिला के निजी अंगों को छूता हुआ दिखाई दिया है। उस समय दरबार में काफी लोग मौजूद थे। दावा किया जा रहा है कि बाबा संजय भगत के सोशल मीडिया पर ही महिला के प्राइवेट पार्ट्स को छूते की वीडियो अपलोड की गई थी लेकिन पब्लिक द्वारा विरोध करने के बाद बाबा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी और इस एपिसोड के बाद बाबा का गांव में भी जोरदार विरोध होने लगा। दावा किया जाता है कि बाबा संजय भगत के श्रद्धालु हरियाणा के साथ साथ दिल्ली पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों में है। कुछ लोगों का दावा है कि बाबा ने उसके परिवार के लोगों को स्वस्थ करने के लिए हजारों रुपए लिए है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ जब उन्होंने इलाज सही होने की सूरत में अपने पैसे वापस मांगे तो बाबा आनाकानी करने लगा। जब अपना पैसा डूबता दिखाई दिया तो लोग सिरसा के बाबा के डेरे में आने शुरू हो गए और बाबा के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई तो पुलिस ने एक बार तो बाबा को हिरासत में लेकर जांच और पूछताछ शुरू कर दी। फ़िलहाल पीड़ित व्यक्ति आरोपी बाबा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। बता दे कि 30 साल का संजय 3 भाइयों में मंझला है। ढोंगी बाबा संजय के साथ उसकी पत्नी रानी और माता संतरों रानी भी रह रही है। लोगों के मुताबिक बाबा संजय भगत दिसंबर के 21 दिनों तक बर्फ और ठंडे पानी में तप करने का दावा करता था। बाबा के तप की वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ यू ट्यूब इन्फ्लुएंसरों द्वारा ही अपलोड कर अपना जोरदार प्रचार करवाया जाता था और उसी प्रचार के माध्यम से ही लोग प्रभावित होकर दूसरे राज्यों से बाबा के दर्शन करने के लिए बाबा के डेरे में आने शुरू हो गए और वही से बाबा संजय भगत की दुकानदारी चलनी शुरू हो गई और लोग अंधविश्वास में फंसने लग गए।
वोल 1 हरियाणा में सिरसा जिले के हांडीखेड़ा गांव में दरबार लगाकर झाड़-फूंक करने वाले बाबा संजय भगत की ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दी है। इसमें आरोप है कि बाबा के द्वारा अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। झाड़ा लगाने के नाम पर सरसों का तेल और हजारों रुपए लिए जा रहे हैं। पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वोल 2 कुछ दिन पहले राजस्थान के मेहंदीपुर के एक व्यक्ति ने भी बाबा के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें कहा कि बाबा ने उपाय बताने के लिए पैसे लिए, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। पुलिस बाबा को थाने ले गई। पीड़ित लोगों ने बाबा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाइट मदन लाल , पीड़ित।
बाइट सुनीता , पीड़ित।
वोल 3 बताया जाता है कि बाबा संजय भगत ने 3 धंधे बदले लेकिन अपनी किस्मत नहीं बदल पाया। खुद के कोई बच्चा नहीं है। 10 साल पहले खेतीबाड़ी करता था। खेती छोड़ हेयर ड्रेसर का काम सीखा। फिर कुछ दिन बाद कबाड़ी का काम करने लगा। उसके बाद किराना की दुकान शुरू की। अचानक दुकान बंद कर कहीं चला गया। 9 साल पहले संजय की शादी हुई। उसकी खुद की कोई औलाद नहीं है। कुछ महीने पहले भाई की ही बेटी को गोद लिया। पिछले सप्ताह बेटी का जन्मदिन था और जलवा पूजन कार्यक्रम भी था।
बताते हैं कि 2 साल पहले संजय जब गांव लौटा तो कहा कि उसने अपने गुरु का नाम लिया है। उसके बाद अपने घर में ही बाबा बनकर झाड़-फूंक का काम शुरू किया। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को साथ लगाया। ये लोग बाबा के चमत्कार का गुणगान करने का वीडियो बनाकर वायरल करने लगे। यह वीडियो देख लोगों की भीड़ बढ़ती चली।
वोल 4 वही पुलिस ने बिना कैमरे पर बताया कि मेहंदीपुर के युवक ने पहले शिकायत दी थी। बाबा को थाने लाया गया। बाद में शायद बाबा से पैसे वापस मिल गए या समझौता हो गया तो शिकायत वापस ले ली। ग्रामीणों ने एक बार पहले शिकायत दी थी, फिर वापस ले ली थी। अब ग्रामीणों की दूसरी शिकायत आई हुई है, इसकी जांच करवाएंगे।
बाबा अपने दरबार में लोगों की बीमारियों ठीक करने और नशा छुड़ाने का दावा करता है। गांव में विरोध शुरू होने के बाद उसने बाउंसर तक रख लिए हैं। बाबा बनने से पहले वह हेयर ड्रेसर से लेकर कबाड़ी तक का काम कर चका है। शुरू में सूखा नारियल, केवड़ा जल, गुलाब जल, इसके बाद सरसों का तेल और अनाज। बाद में सवा लीटर तेल व सवा किलो अनाज फिक्स कर दिया। चढ़ावे का तेल व अनाज इकट्ठा कर बाद में बेच दिया जाता है। बाबा संजय ने 10-15 दिन से सिरसा के सिविल अस्पताल के सामने लंगर लगाना शुरू किया है। दिखावे के तौर पर गांव या बाहर की कन्याओं की शादी में 11 व 15 हजार रुपए शगुन के तौर पर दिए हैं।
बाबा संजय ने हांडीखेड़ा दरबार के नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर चैनल बनाया है, जहां दरबार में आए लोगों को झाड़-फूंक करते हुए और लोगों की मन्नत पूरी होने पर मिठाई व भेंट चढ़ाते हुए वीडियो डाले गए हैं। इसके अलावा खुद व दरबार का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों से वीडियो भी बनवाए गए।
बाबा संजय के पास ब्रेजा गाड़ी है। कुछ समय से बाबा के साथ 2 बाउंसर भी तैनात रहते हैं, जिनमें एक लेडी बाउंसर है। हालांकि, इन्हें कितनी सैलरी दी जा रही है, यह सार्वजनिक नहीं है। खेतों में बनाए दरबार में साफ-सफाई करने व भंडारे लगाने लग गए थे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 16, 2025 17:02:250
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 16, 2025 17:01:520
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 16, 2025 17:01:390
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 16, 2025 17:01:280
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 16, 2025 17:01:170
Report
SPSohan Pramanik
FollowSept 16, 2025 17:00:520
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 16, 2025 17:00:400
Report
0
Report
1
Report
2
Report
4
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 16, 2025 16:45:540
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowSept 16, 2025 16:45:420
Report