Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

बीजेपी सरकार के पाप: जीतू पटवारी का बड़ा आरोप!

ANAnil Nagar1
Jul 18, 2025 09:00:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सड़कों पर मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर किया पलटवार सड़कों पर भयावता देखी जा रही है सड़कों पर बीजेपी सरकार के पाप फुट रहे हैं सरकार गर्त में डूबा रही है, 20 फीट..30 फीट गड्ढे हो रहे है ये आपके बच्चों को कर्ज और गर्त में डुबा रहे हैं बीजेपी कहती है भ्रष्टाचार हम अकूट कर रहे है हर क्षेत्र में सरकार के ऑफिस से लेकर वल्लभ भवन तक है वल्लभ भवन तक मंत्री लूट के कामों में लगे हुए है मंत्री का उल्लू सीधा किए बगैर टेंडर नहीं पास हो रहे सिंहस्थ में ऐसे ऐसे नॉर्म्स बनाए जा रहे हैं... जिससे स्पेसिफिक कंपनी को टेंडर मिले टेंडर स्पेसिफिक कमानियों को टेंडर दिया जा रहा है गुजरात , हैदराबाद की कंपनी सीधा टेंडर देने की प्लानिंग सरकार कर रही है शिवराज ने ढाई लाख नौकरी दूंगा, मोहन यादव जी ने भी रोजगार का कहा रोजगार देने के वादे किए जा रहे हम विधानसभा में मुद्दों को उठाएंगे रोजगार... श्वेत पत्र लाया जाय सरकार ने व्हाइट पेपर करप्शन, रोजगार पर नहीं दे रही अब हम व्हाइट पेपर लेकर आयेंगे ये सरकार 50% का कमीशन लेती है बीजेपी के मंडल अध्यक्षों, पार्षदों , बड़े नेताओं के संपति का ब्यौरा अगर शासन ले तो, लगभग 80 % जेल की सलाखों के पीछे होंगे 10 साल पहले और अब की संपति का ब्यौरा ले अकूत समाप्ति है इनके पास जल समाधि ले लें बीजेपी के नेता गड्ढों में या फिर समाधि ले गड्ढों में ले 10 साल से बीजेपी की सरकार है ये सरकार है या सरकस है बाहर के घुसपैठिए आ गए कहना पड़ रहा सरकार झांझ मजीरा बजा रही है *निशिकांत दुबे के बीजेपी को मोदी की जरूरत है बयान पर कहा है* बीजेपी ने कहा था संगठन से बड़ा नहीं होता आज वो कह रहे मोदी की बीजेपी की जरूरत है निशिकांत दुबे जी मोदी के गीत गा रहे है निशिकांत दुबे से बीजेपी सवाल जवाब करेगी देश का प्रधानमंत्री आम नागरिक का होता है...पार्टी का नहीं यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है 75 साल बाद का सिस्टम सेट किया गया है राजनीतिक लोगों की रिटायरमेंट की बात कही... उनकी बलि चढ़नी चाहिए कई लोगों ने अपने विचार से पार्टी को खून से सींचा है आज अपनी बारी आई तो मोदी जी को बीजेपी नहीं, बीजेपी को मोदी की जरूरत की बात कह रहे ये अहंकार है...अहंकार आज देश पर कल बीजेपी पर भारी पड़ेगा बाइट पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top