Back
श्रावणी मेला 2023: सुरक्षा के लिए तैयारियां जो आपको चौंका देंगी!
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका श्रावणी मेला 11 जुलाई से होने जा रहा है। बोल बम के नारों के साथ कावरिया बाबा बैधनाथ और बाबा बासुकीनाथधाम देश के कोने कोने के अलावा बिदेशों से भी भक्त बाबा भोले को गंगा जल सुल्तानगंज से लाकर अर्पण करेंगे।ऐसे मे बैधनाथधाम और बासुकीनाथ धाम मे जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। रूट लाइन से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था मे दिन रात जिला प्रशासन कार्य कर रही है। आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी तरह की तख़लीफ़ ना हो इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है जिससे कावरिया एक अच्छा अनुभव ले सके। एक तरफ जहाँ सुरक्षा को लेकर एक एक कावरियों पुलिस की नजर होंगी वहीँ इस बार के श्रावणी मेला क्षेत्र मे पहुंचने के लिए रूट लाइन को वन वे किया गया है। देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कावरिया को देवघर मोहनपुर के रास्ते हँसडीहा, नोनीहाट होकर बासुकीनाथधाम जाना होगा वहीँ बासुकीनाथधाम से देवघर जाने वालों को तालझारी घोरमारा होकर देवघर जाना होगा। बासुकीनाथधाम से देवघर 4 लेन सड़क निर्माण करे होने के कारण इस वर्ष रूट लाइन मे बदलाव करते हुए वन वे का निर्णय लिया गया है वहीँ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा जहाँ समुचित पुलिस बल की मांग पुलिस मुख्यालय रांची से की गई है वहीँ स्पेशल फाॅर्स केंद्रीय बल के साथ साथ एस टी एफ, ए टी एस, जागुवार, और एन डी आर एफ की टीम लगाई जाएगी वहीँ पुलिस उपाधिक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी के साथ साथ मेला क्षेत्र मे ड्रोन से नजर होंगी।
BYTE :-सलेन्द्र सिन्हा आई जी संथाल परगना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement