Back
श्रावणी मेला 2023: सुरक्षा के लिए तैयारियां जो आपको चौंका देंगी!
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका श्रावणी मेला 11 जुलाई से होने जा रहा है। बोल बम के नारों के साथ कावरिया बाबा बैधनाथ और बाबा बासुकीनाथधाम देश के कोने कोने के अलावा बिदेशों से भी भक्त बाबा भोले को गंगा जल सुल्तानगंज से लाकर अर्पण करेंगे।ऐसे मे बैधनाथधाम और बासुकीनाथ धाम मे जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। रूट लाइन से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था मे दिन रात जिला प्रशासन कार्य कर रही है। आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी तरह की तख़लीफ़ ना हो इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है जिससे कावरिया एक अच्छा अनुभव ले सके। एक तरफ जहाँ सुरक्षा को लेकर एक एक कावरियों पुलिस की नजर होंगी वहीँ इस बार के श्रावणी मेला क्षेत्र मे पहुंचने के लिए रूट लाइन को वन वे किया गया है। देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कावरिया को देवघर मोहनपुर के रास्ते हँसडीहा, नोनीहाट होकर बासुकीनाथधाम जाना होगा वहीँ बासुकीनाथधाम से देवघर जाने वालों को तालझारी घोरमारा होकर देवघर जाना होगा। बासुकीनाथधाम से देवघर 4 लेन सड़क निर्माण करे होने के कारण इस वर्ष रूट लाइन मे बदलाव करते हुए वन वे का निर्णय लिया गया है वहीँ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा जहाँ समुचित पुलिस बल की मांग पुलिस मुख्यालय रांची से की गई है वहीँ स्पेशल फाॅर्स केंद्रीय बल के साथ साथ एस टी एफ, ए टी एस, जागुवार, और एन डी आर एफ की टीम लगाई जाएगी वहीँ पुलिस उपाधिक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी के साथ साथ मेला क्षेत्र मे ड्रोन से नजर होंगी।
BYTE :-सलेन्द्र सिन्हा आई जी संथाल परगना
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
एंकर - खबर एटा जनपद से है जहां उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गायों को लेकर काफी गंभीर है वही एटा जनपद की गौशालाओं में इसका असर देखने को मिल रहा है जहा एटा में "श्री गोपाल गौशाला" में 360 से ज्यादा गौ वंश इस गौशाला में मौजूद है जिनकी योगी सरकार और मंडी समिति वो अन्य समाज सेवियों द्वारा कुशलता से संचालित की जा रही वही योगी सरकार की गंभीरता की पहल देखने को मिल रही है वही यहां 100 से ज्यादा गाय यहां दूध दे रही है जिसको गौशाला के संचालक सैकड़ों लीटर दूध बेचकर जिससे आमदनी का जरिए बना हुआ है उस रुपए को गायों के चारा और देख रेख मे खर्च किया जाता है वही एक और आय का श्रोत बताया जाता है जो गाय माता का गौमूत्र और गोबर बेचकर जो रुपए आते है वो गायों की देख रेख और उनकी भूसा रातव और चारे की व्यवस्था में स्तेमाल किया जाता है और इस श्री गोपाल गौशाला में गाएं एक दम मस्त और काफी हद तक स्वस्थ दिखाई पड़ रही है, वही योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोवंश को न केवल संरक्षित किया है, बल्कि इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनाकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अनगिनत अवसर भी दिए हैं और गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों ने इस क्रांति को और गति दी है। यह स्थिति 2017 से पहले की अखिलेश यादव सरकार के दौर से बिल्कुल उलट है जब निराश्रित गोवंश को सड़कों पर भटकने या कत्लखानों में काटने के लिए छोड़ दिया जाता था और तब गोकशी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं था लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गाएं और समस्त गौवंश पूरे तरीके से सुरक्षित देखी जा रही है।
वी ओ - वही उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा गायों को बचाने के साथ साथ हजारों की संख्या में गौ आश्रय खोले गए है जहां गाए आज सुरक्षित है और योगी सरकार किसानों और लोगों को गाय पालने के लिए बैंकों से गाय खरीदने और पालने के लिए प्रोत्साहित कर लोगों को गाय पालने की सलाह दे रही हैं और लोगों का रोजगार बन रही है, गायो को पालकर उसका दूध और मूत्र और गोबर बेचकर लोग अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे है और गाय माता को कटने से बचाया जा रहा है वही ये प्रदेश के मुख्यमंत्री की काफी क्रांतिकारी और सराहनीय पहल देखने को मिल रही है, वही बात करें सन 2017 से पहले की उन सरकारों को तो उन सरकारों में गायों के साथ क्या बर्ताव किया जाता था ये आप सबको भली भांति पता है और तब गायों को ये गौ तस्कर की तरीके से गायों को सड़को से गाड़ियों में डालकर ले जाकर कटवा देते थे ये किसी से छुपा नहीं है। वही आप सभी को पता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्वयं गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और गायों के प्रति कितना गहरा स्नेह रखते हैं वो ये गाएं उनको हृदय से आशीर्वाद देते दिख रही है और 2017 के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गोवंश संरक्षण को अत्यधिक प्राथमिकता दी गई जिसमें 2 जनवरी 2019 को देश में पहली बार निराश्रित गोवंश संरक्षण नीति उत्तर प्रदेश में लागू किया गया जिसका असर आज तक हर जनपद में देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार प्रतिदिन हर गाय को 50 रुपये के हिसाब सभी गौशालाओं को खाना खर्चा देते है उससे गायों की और अच्छी देख रख और उनके भोजन की व्यवस्था हो जाती है।
रिपोर्टर पीटीसी- हर्ष द्विवेदी,एटा।
बाइट -1- अमितोश तिवारी, स्थानीय युवक।
बाइट -2- तूफान सिंह, स्थानीय व्यक्ति।
बाइट -3- राहुल यादव, स्थानीय युवक।
बाइट -4- राजीव कुमार, स्थानीय व्यक्ति।
बाइट -डा पन्ना लाल गौपालक, गौशाला की देखरेख करने वाले व्यक्ति।
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल का उनके गृह जिले बैतूल में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत हुआ। इस मौके पर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें खण्डेलवाल ने भावुक अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बैतूल की जनता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो प्रेम और सम्मान दिया है, उसका ऋण वे जीवनभर नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, और अब उनकी जिम्मेदारी है कि हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिले। हेमन्त खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि आज जो कुछ भी वे हैं, उसमें कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण है। उन्होंने सभी से पार्टी के अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बैतूल आए खण्डेलवाल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटें जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी। उन्होंने गर्व से कहा कि एक समय था जब कोई बैतूल को नहीं जानता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे और कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते बैतूल को पूरा प्रदेश जानता है और सम्मान देता है।कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए खण्डेलवाल ने कहा कि भले ही अब वे प्रदेश की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहेंगे, लेकिन हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि बैतूल के विकास में कोई कमी ना आने दें। कार्यक्रम के अंत में हेमन्त खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए और जोरदार नारों के बीच रवाना हुए।
एंबियंस - हेमन्त खण्डेलवाल,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
0
Share
Report
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले की खलटांका पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी को लेकर की बडी कार्यवाही की। तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से दो लाख 30 हजार रूपये का 15 किलो 434 ग्राम गांजा जप्त।
गांजे की तस्करी करते मोटर साइकिल को भी पुलिस ने किया जप्त।आरोपी 30 वर्षीय सुरेश पावरा, बोरमली पोस्ट आम्बे, तालुका शिरपुर जिला धुले (महाराष्ट्र) का है निवासी ।
महाराष्ट्र गांजा तस्करी कर ले जाने की आशंका।मुखबिर की सूचना पर मुकुंदपुरा गांव में एबी रोड किनारे, सांई दरबार स्कुल की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार। खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र के एबी रोड स्थित मुकुंदपुरा की घटना ।
VISUAL -1
BYTE - अजय दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर खलटांका पुलिस चौकी
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चड्डी बनियान चोर गिरोह का किया खुलासा, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 लाख रुपए के जेवरात सहित 22 हजार 500 रुपए की नकदी व एक कट्टा और कारतूस सहित 3 लाख रुपए की चार पहिया वाहन किया बरामद, जप्त किए गए सामान की कीमत 6 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी के रहने वाले हैं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह दिन रेकी कर रात में 12 से 3 बजे के बीच देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, चोरी के दौरान कपड़े उतारकर किसी सुनसान जगह पर छिपा देते थे, ऐसा इसलिए करते थे ताकि कोई देख ले तो उन्हें गांव का ही व्यक्ति समझे।
वाईट-1- मनोहर सिंह मंडलोई (एसपी टीकमगढ़)
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली| जिले के हरचंदपुर कस्बे में बिजली कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से परेशान दो दर्जन व्यापारियों ने प्रदर्शन कर पावर हाउस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में रोजाना सिर्फ 12 से 14 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है।व्यापार मंडल अध्यक्ष मनजीत सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
ताजिया जुलूस में हुआ हल्का विवाद
पुलिस ने किया कंट्रोल
एंकर सीकर में तजिए के जुलुस के दौरान हल्का विवाद हो गया जिसे पुलिस ने तत्काल कंट्रोल कर लिया दरअसल जुलूस के दौरान सीकर में ईदगाह रोड पर हल्का विवाद हुआ। यहां हाइदोस खेलते वक्त कुछ युवक आपस में उलझ गए। हालांकि मौके पर मौजूद कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ सहित टीम ने स्थिति को काबू में किया। इसी दौरान भीड़ में धक्काबाजी हुई।, गनीमत रही की कोई चोटिल नहीं हो पाया। समय रहते पुलिस ने पूरे मामले को कंट्रोल कर लिया इसके बाद तजिए का जुलूस शांतिपूर्वक निकला गया।।
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता ने रविवार को नगर विधानसभा की तहसील जनुथर में क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता का जनुथर पहुंचने पर माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे बिना किसी चिंता के कुश्ती करें और राजस्थान का नाम रोशन करे। उन्होंने राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष दत्ता को पहलवानों के लिए 10 हजार रुपए की घोषणा करने के लिए उनका विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से भरतपुर व डीग जिला पहलवानों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में पहलवानों के हित में बनाई जा रही योजनाएं भविष्य के सशक्त पहलवानों का नींव रखेंगी। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट रहे छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। बेढ़म ने कहा कि शिक्षा देश का भविष्य निर्धारित करती है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी समाज आगे बढ सकता है।
अपने संबोधन में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष दत्ता ने कहा कि राज्य में आधुनिक रूप से कुश्ती सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में मेट कुश्ती, ओपन जिम, कोच आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुश्ती के लिए पहलवान की खुराक बेहद आवश्यक होती है इसलिए विशेष आहार की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान केसरी रहे पहलवान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें जीवन यापन के लिए प्रति माह 10 हज़ार रूपए दिए जाएंगे। यह पहल उन पहलवानों के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी जो कृषि के जरिए दैनिक जरूरतों की पूर्ति करते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खाते में ज्यादा से ज्यादा मेडल आए ऐसे प्रयास किया जाएंगे। बालिकाओं को कुश्ती के प्रति ओर प्रोत्साहित करने के लिए मंडल, कस्बा में महिला कोच की व्यवस्था और महिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ तकनीक के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे देश विदेश में डीग जिले का नाम रोशन करे।
बाईट-- जवाहर बेढंम ,गृह राज्य मंत्री राजस्थान।(स्पीच)
बाईट-- राजीव दत्ता ,अध्य्क्ष राजस्थान कुश्ती संघ,ओएसडी
लोकसभा स्पीकर।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
भानीपुरा पुलिस थाना के सामने पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर सहित एक अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा पुलिस थाने के आगे भानीपुरा पुलिस और चूरू स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे हुए कंटेनर सहित अंतर्राज्यीय तस्कर बाड़मेर निवासी 28 वर्षीय स्वरूपाराम पुत्र गोमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जप्त अवैध शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानीपुरा पुलिस थाना के आगे नाकाबंदी के दौरान भानीपुरा पुलिस और चूरू स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब के कंटेनर को जप्त किया गया है। वही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में कुल अवैध पंजाब निर्मित शराब के 526 कार्टून भरे हुए थे जिनमें कुल 6 हजार 312 बोतल है। थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ पिछले दो महीने में भानीपुरा पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। वही इस कार्रवाई में भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार एएसआई रामेश्वरलाल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, विनोद कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, हरेंद्र पाल, चूरू स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी एसआई जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल धर्मवीर की विशेष भूमिका रही।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पिनान में मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन की यादगार में ताजिए निकाले एवं सांय सुपुर्द ए खाक किया गया.
ताजिए पिनान के मेव मौहल्ला स्थित इमाम चौक में निकाला गया .जहां दिनभर मेला भरा. लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर मन्नते मांगी. पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल शांति व्यवस्था बनाने के लिए चार थानों का जाप्ता रहा.
ताजियादार काले खां ने बताया कि मेले से पूर्व कत्ल की रात को ताजिया इमाम बाड़े से इमाम चौक लाया गया. जहां समाज के लोगों द्वारा कई रस्में निभाई गई. मेले में सजी अनेकों प्रकार की दुकानों से लोगों ने जरुरत के सामान खरीदे. वहीं जलेबी व मिठाईयों का आनंद लिया. महिलाओं ने पानी पतासी के चटकारे लगाएं. पेकों ने दिनभर ताजिए के सामने मातम मनाया. वहीं सामाजिक लोगों ने पट्टाबाजी, कट्टाबाजी के अनेकों हेरत एंगेज के करतब कर मेले को जमाएं रखा.
कई सामाजिक संगठन, मंडल व समितियों की ओर से ठंडा पेय की छबीलें सजाई गई. शाम को नीयत समय पर ताज़िए को पुलिस निगरानी में इमाम चौक से बाईपास चौराहे तक जूलुस के रूप में ले जाया गया.
इस दौरान मजहब के लोग मातम करते हुए जूलुस के साथ चल रहे थे. रास्ते में हनुमान मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया. दिन ढ़लने के साथ ही ईदगाह स्थित कर्बला में सूपूर्द ए खाक किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
ठेले के टक्कर लगने के बाद कार सवार की संदिग्ध मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
जहाजपुर प्याज के ठेले की टक्कर लगने के बाद कार सवार युवाक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कस्बा जहाजपुर मे तकिया मस्जिद के सामने एक स्वीफ्ट कार हाथ ठेले से टकरा जाने के कारण ठेले पर लगाए हुए प्याज सडक पर बिखर गए है और मौके पर काफी भीड इक्कठी हो गई है और आपसी धक्का मुक्की से एक युवक के गिर जाने के कारण सिर में चोट लगी है जिसे राजकीय अस्पताल जहाजपुर ले गए है। सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस टीम के मौके पर पहुंची जहां एकत्रित भीड को मौके से हटाया गया व घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सिकन्दर पिता गोपाल कीर, उसके साथ उसके दोस्त दिलखुश पिता नाथूलाल कीर, दीपक पिता रतनलाल वर्मा, सीताराम पिता मोहन कीर निवासी छावनी टोक कार लेकर जहाजपुर आए थे जिनकी कार तकिया मस्जिद के सामने रईस मोहम्मद के प्याज के ठेले से टकरा जाने के कारण मौके पर उपस्थित भीड ने सीताराम पिता मोहन कीर के साथ मे धक्का मुक्की कर बल पूर्वक
खीचकर गिरा देने के कारण सीताराम कीर का सिर सडक से टकरा गया और सीताराम कीर के सिर में चोट आ गई।
घायल सीताराम को राजकीय अस्पताल जहाजपुर के डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी खाना पिता बंशी कीर जाति कीर उम्र व्यस्क निवासी जहाजपुर तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा पेशशुदा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 180/2025 धारा 189 (2),103 (1) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर मृतक की लाश का मेडीकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर अन्तिम संस्कार हेतु पारिवारिक लोगों को सुपुर्द किया गया। वारदात को अंजाम देने वालो की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात करने वालो की पहचान कर बाबू खां पिता अजीम खां उम्र 51 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर व रईस मोहम्मद पिता शरीफ मोहम्मद उम्र 37 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारदात में शामिल बाकी अभियुक्तो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
नोट -खबर में फोटो और विडियो भेजे गए हैं।
0
Share
Report