Back
राजनांदगांव में शूटर गोलू गुर्जर गिरफ्तार, क्या संजय सिंह भी होगा पकड़ा?
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर। राजनांदगांव के मोहड़ गांव में बीते 11 जून को हुए सनसनीखेज गोलीकांड के एक और फरार शूटर को पुलिस ने दबोच लिया है। शूटर गोलू गुर्जर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुलिस जनसंवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी गोलू गुर्जर के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, अब भी इस गोलीकांड के मुख्य आरोपी संजय सिंह की तलाश जारी है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से प्रयास किए जा रहे हैं। बता दे कि इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर जिले के सोमनी थाने के टी आई एस एन देवांगन को सस्पेंड किया जा चुका है वही जिलेंके खनिज अधिकारी को भी शासन द्वारा कार्य में कारवाही बरतने को लेकर सस्पेंड किया गया है।
गौरतलब है कि यह पूरा मामला अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बीच हुए विवाद से जुड़ा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
बाइट। मोहित गर्ग एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया r
पुलिस की ये कार्रवाई निश्चित ही एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, लेकिन अब निगाहें मुख्य आरोपी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement