Back
शेखपुरा एसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल को बचाया, जानें कैसे!
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी का मानवीय चेहरा सामने आया है।जहां सड़क दुर्घटना में घायल को एसपी अपनी गाड़ी में बिठाकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा इस दौरान करीब एक घंटे से एसपी सड़क पर गाड़ी का इंतजार करते रहे।सड़क दुर्घटना की घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र की है। जहां अरियरी थाना क्षेत्र के रौंदी गांव के पास दो ई रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई।इस हादसे में तीन सहित 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर तड़प रहे थे।इसी बीच शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी कसार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लौट रहे थे।इसी बीच सड़क दुर्घटना में घायल बीच सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे थे।जिसके बाद एसपी फौरन अपनी गाड़ी से उतर अपने बॉडीगार्ड की मदद से अपने ही गाड़ी में सभी घायल को बिठाकर बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया।इस दौरान एसपी करीब एक घंटा सड़क पर खड़े रहे।घटना में घायल की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के टाडापर गांव निवासी रौशन कुमार के अलावे रिंकी कुमारी,सीता कुमारी,जयमती देवी सहित 5 लोग घायल हुए है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
करेड़ा थाने के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा इंडस मोबाइल टावर से बैटरियां चुरा ले गए
किडीमाल नेशनल हाईवे 148 डी इंडस कंपनी के मोबाइल टावर पर बिती रात 2 बजे मारुति वेगनर से आए व्यक्तियों ने टावर में लगी 24 बैटरियों में से 8 बैटरियां निकाल ले गए चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या कम होने के चलते जिले के 110 परिषदीय विद्यालयों को किया गया मर्ज,
परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने के बाद कुछ स्थानीय शिक्षकों ने जताई थी आपत्तिया,
मर्ज हुए स्कूलों के छात्रों को अन्य स्कूलों में गया भेजा,
बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के विलय की सभी प्रक्रियाएं की पूरी,
बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को भी दी कुछ राहत,
स्कूलों में 50 से कम छात्र छात्राओं की संख्या वाले विद्यालयों का किया गया है मर्ज,
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर, टूट गए पुल पुलिये, बह गए सड़क
चतरा : करीब एक सप्ताह से रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। चारो ओर शैलाब नजर आ रहा है। बारिश के इस तेज बहाव में कई पुल पुलिया टूट गए तो कई सड़क बह गए हैं। ऐसे में प्रभावित गांव के ग्रामिणो को इन सड़कों से आवागमन करना मुश्किल ही नहीं बल्कि जोखिम भरा काम भी हो गया है। कुन्दा प्रखंड के मोहनपुर गांव का सड़क बारिश में बह गया है। जिसके कारण गांव वालों को आवागमन में रही परेशानी हो रही है। वहीं इस बारिश में सिमरिया प्रखंड के बानासाडी गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर तथा सिमरिया कला निवासी मो जमशेद का कच्चा खपड़ैल मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। मो जमशेद ने बताया कि घर तब गिरा जब हम सभी रात में सो रहे थे। इसी दौरान दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी। जैसे तैसे सभी को उठाकर घर से बाहर भागे। जैसे ही घर से बाहर निकले की घर का दीवार और छत एक साथ भरभराकर गिर गया। अगर घर से नहीं निकल पाता तो सबकी जान चली जाती। फिलहाल ये सभी पड़ोसी के घर में शरण लिए हुवे हैं और प्रखंड प्रशासन से आवास की मांग कर रहे हैं।
बाइट : जनार्दन पासवान, विधायक, चतरा विधानसभा।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
एंकर -- फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान पंकज (35) बेहोश हो गए। निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को जिम में बुलाया गया। टीम ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी जिम के दौरान वर्कआउट का सीसीटीवी आया सामने
वीओ -- फरीदाबाद सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले पंकज पिछले 5 महीने से सेक्टर-9 स्थित श्रोता वैलनेस जिम में अपने दोस्त रोहित के साथ जाते थे। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे भी वह अपने दोस्त रोहित के साथ जिम गए थे।
दोस्त रोहित ने बताया कि जिम करने से पहले उनके दोस्त पंकज ने एक ब्लैक कॉफी पी थी। ब्लैक कॉफी पीने के बाद मात्र 2 मिनट ही एक्सरसाइज की थी। तभी वह बेहोश हो गए। बेहोश होते ही उनके ऊपर पानी छिड़का गया, लेकिन होश में नहीं आए। इसके बाद सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस को बुलाया गया। जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी भेजा। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
175 किलोग्राम था वजनदोस्त रोहित ने बताया कि पंकज की हाइट करीब 6 फीट 2 इंच की थी। वही उसका वजन 175 किलोग्राम था। उसका खुद का धर्म कांटे का बिजनेस था।
बाइट-- पुनीत (जिम ट्रेनर)
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सामने आई है। कल देर रात मुरादनगर पुलिस टीम ने पेरिफेरल अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान कुंडल लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, वे तेजी से कन्नौजा रोड की ओर भागने लगे। इसी दौरान बाइक फिसल गई और एक बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया, जिसमें एक आरोपी उमर पुत्र शाहिद (निवासी ग्राम कल्लुगढ़ी, थाना मसूरी) के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि मौके से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी है, घायल बदमाश के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, लूटे गए पीली धातु के कुंडल और प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पूछताछ में बदमाश ने 2 जुलाई को मुरादनगर में कुंडल छीनने की वारदात कबूली है। पुलिस के अनुसार बदमाश के खिलाफ पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बाइट लिपि नगायच,ए सी पी मुरादनगर
शॉट्स
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार महुआ का सीजन भले ही ऑफ हो गया हो, लेकिन महुआ का पेड़ सालों भर ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होता है । महुआ के बाद अब महुआ के पेड़ में बड़े पैमाने पर डोरी फल लग रहे हैं महुआ पेड़ का फल डोरी अपने बहुउपयोगी गुण के कारण ग्रामीणों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है । ग्रामीणों के अनुसार डोरी के तेल से जहां खाद्य पदार्थ और पकवान बनाए जाते हैं, वहीं कई बीमारियों में भी डोरी का तेल कारगर साबित होता है । इतना ही नहीं ग्रामीणों का दावा है कि डोरी के फल के अवशिष्ट अर्थात खली को जलाने से सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े और मच्छर भी घर से दूर भाग जाते हैं हालाकि इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है । लातेहार जिले में बड़े पैमाने पर महुआ के पेड़ पाए जाते हैं मई महीने के अंत में जब महुआ का सीजन पूरी तरह ऑफ हो जाता है तो उसके बाद पेड़ पर महुआ का फल डोरी लगने लगता है । जून माह के अंत तक डोरी तैयार हो जाता है डोरी तैयार होने के बाद ग्रामीण पेड़ से उसे तोड़ते हैं और उसका बीज निकाल कर उसे सुखा देते हैं । बाद में डोरी के बीज से तेल निकाला जाता है तेल निकालने के पश्चात बीज के जो अवशिष्ट बचते हैं उसे खली के रूप में ग्रामीण घर में रख लेते हैं । डोरी के तेल से जहां खाद्य पदार्थ और पकवान बनाए जाते हैं वहीं हल्का बुखार अथवा बदन दर्द में इस तेल की मालिश रामबाण साबित होता है । ग्रामीणों का कहना है कि इसका तेल शरीर पर लगाने के बाद बुखार में काफी राहत मिलती है । इसी कारण गांव के अधिकांश लोग अपने घर में डोरी का तेल कम से कम दवा के रूप में जरूर रखते हैं ।
बाइट :- सबिता देवी ग्रामीण
बाइट :- सुशीला देवी ग्रामीण
बाइट :- रमेश उरांव ग्रामीण
बाइट :- सुगिया देवी ग्रामीण
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
Center - बांदा
Info- बांदा में एक किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है। पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी है मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमी और उसके घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।वही दो डाक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया गया है दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाई गई है।
घटना गिरवा थाना क्षेत्र की है जहां की एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर पर फांसी के फंदे पर लटका बरामद हुआ है दुपट्टे से फांसी लगाई गई है ऐसा बताया जा रहा है। किशोरी के घर से प्रेमी का घर काफी दूर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर किशोरी के हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही है कि किशोरी रात में युवक के घर पहुंची और फिर खुद खुदकुशी कर ली फिलहाल परिजनों का आरोप है कि प्रेमी युवक और उसके घरवालों द्वारा हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज कर पूरी घटना की जांच कर शुरू कर दी है वही मामले को गंभीरता देखते हुए दो डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम किया गया है और दुष्कर्म की आशंका को लेकर के भी स्लाइड बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -सौरभ सिंह ( CO)
बाइट - रामबली मृतका का परिजन
बाइट - महिला परिजन
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
नीमकाथाना में मौसम का बदला मिजाज,
नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में अल सुबह से शुरू हुई बारिश, बारिश से आमजन को गर्मी से मिलेगी निजात,वही कई निचले इलाकों में भरा पानी आमजन को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना,
एंकर
नीमकाथाना में अल सुबह मौसम का मिजाज बदल गया और नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हुआ,बारिश से एक तरफ आमजन को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,नीमकाथाना में लगातार भीषण गर्मी ओर उमस से लोगों का बुरा हाल हो रहा था आज हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई ओर लोगों को कुछ राहत मिली,
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली की यमुना नदी फिर हुई गुलजार, यमुना नदी का बढ़ने लगा जल स्तर।
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते दिल्ली के सुखी पड़ी मैदानी यमुना नदी में होने लगीं गुलजार।
यमुना के जलस्तर बढ़ने से दिल्ली वासियों की पानी की किल्लत हो सकती है दूर।
दिल्ली में समय से पहले यमुना नदी गुलजार होने से फ्लड विभाग ने की तैयारी शुरू।
0
Share
Report
Kishtwar, :
Exclusive Report;Encounter breaks out between security forces and Militants in Kuchal area of JK's Kishtwar
Slug-0307ZS_KTR_ENCOUNTER_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: An encounter broke out between terrorists and security forces in Kuchal area of Kishtwar district last evening, officials said.
According to Army spokesperson, based on specific intelligence a joint search operation under 'operation CHAS' is underway in Kanzal Mandu area of Kuchal forests in Kishtwar.
Contact has been established with the terrorists and operations is in progress, the officials confirmed.
An official said that an exchange of fire took place last evening after the security forces launched a Cordon and Search Operation in the area following specific intelligence inputs about the presence of terrorists.
They said the joint operation is being carried out in the area by Army, Police, SOG and other security forces.
Meanwhile, sources said two to three JeM terrorists are believed to be trapped in the area.
Feed.
Exclusive Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Share
Report