Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
ट्राइबल महिलाओं के लिए मिट्टी स्वास्थ्य और एग्रोफॉरेस्ट्री पर सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
WMWaqar Manzoor
Dec 26, 2025 05:32:23
The Faculty of Forestry, Benhama–Ganderbal, Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology of Kashmir kick-started a seven-day training programme on “Capacity Building of Tribal Women on Soil Health Management & Agroforestry Practices.” The programme is being organized by the Division of Silviculture & Agroforestry in collaboration with J&K Soil and Land Resource Information System for Planning and Soil Health (JKSLRISP) under the Holistic Agricultural Development Programme (HADP – Project-19). Welcoming the participants, Prof. Vaishnu Dutt, Head, SAF, highlighted that the theme is timely and crucial for sustainable agriculture, environmental conservation, and rural livelihoods. He emphasized that tribal women form the backbone of farming systems, and strengthening their capacities is essential for empowering families, communities, and future generations. Dr Meghna Rashid, Assistant Professor, SAF, briefed the participants about the programme and stressed that skill development in nursery raising, species selection, tree management, and value addition can make agroforestry a powerful tool for livelihood security and climate resilience. The Chief Guest, Dr Shabir Ahmad Bangroo, Senior Scientist, ICAR-CITH, emphasized that soil is a living resource and the foundation of agriculture. He underlined the importance of soil health management practices such as organic manuring, composting, green manuring, crop rotation, mulching, and soil testing, particularly in tribal and rainfed areas. Speaking on the occasion, Dr Arshad H. Mughal, Dean, Faculty of Forestry, highlighted the significance of agroforestry as an integral part of traditional tribal land-use systems, noting its role in improving soil health, conserving moisture, enhancing biodiversity, and providing multiple livelihood benefits. Dr M. Maqbool Rather, Course Coordinator and Assistant Professor, FBT, emphasized that capacity building goes beyond training and focuses on confidence building through participatory approaches, hands-on demonstrations, exposure visits, and integration of traditional knowledge with scientific practices.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 26, 2025 07:10:16
Balrampur, Uttar Pradesh:जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय ने परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस हेतु दौड़ व टोलीवार ड्रिल कराई। निरीक्षण के दौरान यूपी-112 वाहनों में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य संसाधनों की जांच की गई तथा रिस्पांस टाइम बेहतर करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर, बैरक, क्वार्टर गार्ड, मेस, कैंटीन, परिवहन शाखा व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 26, 2025 07:05:08
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा के मिहिजाम के सबसे व्यस्ततम इलाके स्टेशन रोड स्थित शिरडी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान के पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। दुकानदार जब आज सुबह दुकान खोलने पहुँचे, तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना मिहिजाम पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जामताड़ा में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आई थी, जबकि यह ताज़ा वारदात बीती मध्य रात्रि मिहिजाम में हुई है। लगातार हो रही ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 26, 2025 07:04:52
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति नशे की हालत में रेलवे लाइन पर जाकर लेट गया। लोग हल्ला कर उसे वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मालगाड़ी आ गई और उसके ऊपर से गुजरने लगी। व्यक्ति ने सिर नीचे करके लेटा रहा, जिससे वह बड़ा हादसा नहीं हुआ और उसकी जान बच गई। स्टेशन पर मौजूद यात्री और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को रोक दिया गया। कुछ डिब्बे व्यक्ति के ऊपर से गुजर चुके थे, लेकिन उसकी हालत स्थिर बनी रही और उसने तुरंत चोट नहीं ली। मालगाड़ी की रफ्तार कम थी, इसलिए वह रुकी और व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया। आरपीएफ ने व्यक्ति को रेलवे स्टेशन से जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना की एक वीडियो क्लिप वहीं बैठे किसी यात्री ने बना ली है, और अब वायरल हो रहा है। घटना के पीछे संभवत: पारिवारिक दिक्कतों के कारण आत्महत्या की कोशिश का संदेह जताया गया है, किन्तु आरपीएफ के अनुसार मामले की जांच के बाद ही वजह स्पष्ट होगी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 26, 2025 07:04:33
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग :- चंदौली... - बलुआ थाना के मोहरगंज में किन्नर खुशबु के घर बम ब्लास्ट मामले में आरोपी विकास सिंह का वीडियो वायरल - फरार आरोपी विकास सिंह का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल - वायरल वीडियो में पिस्टल लहराते हुए विकास सिंह किसी महिला के साथ डांस करते आया नजर - आरोपी के ऊपर डकैती, लुट, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्ज है कई गंभीर आपराधिक मुकदमे - चार दिन पूर्व खुशबू किन्नर के घर में बम ब्लास्ट धमाका में आरोपी है विकास सिंह - आरोपी कि गिरफ्तारी की माँग को लेकर 24 दिसंबर को चहानिया चौराहे पर किया था हंगामा 2 घंटे तक किया था चक्का जाम - फरार आरोपी विकास सिंह ने वीडियो जारी कर मांगा सीएम योगी से न्याय, किन्नर खुशबु को बताया फर्जी - फरार आरोपी विकास सिंह का आरोप किन्नर खुशबू है नौशाद अली फर्जी है किन्नर - आरोपी विकास सिंह ने सीएम योगी से की मांग जांच कर कर उचित कार्रवाई अगर मैं दोषी तो चढ़ा दे फांसी - बलुवा थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में रविवार कि रात हुआ था किन्नर के घर ब्लास्ट की घटना. वायरल वीडियो
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 26, 2025 07:02:10
Begusarai, Bihar:वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बेगूसराय स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और सिख रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि वह जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसके पीछे यह_REASON है कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने अपने चार पुत्रों की शहादत दी थी, जिन्होंने इस्लाम कबूल करने से इनकार कर दिया था और मुगलों से लड़े थे। उन्हें दीवार से चुनवा दिया गया था, इस वीर बांकुरे की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की जा रही है और इसे स्कूलों तक ले जाने की तैयारी भी हो रही है। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी समेत इंडी गठबंधन पर भी हमला किया कि यह देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और ऐसा लगता है कि देश के बाहर के लोग विरोधी गतिविधियाँ कर रहे हैं। पहले दिल्ली में उनकी सरकार रहते हुए एयर क्वालिटी पर पंजाब पर दोषारोपण किया गया था, लेकिन अब पंजाब में उनकी सरकार होने पर आवाज कम हो रही है। कल उनकी पार्टी के तीन नेताओं ने शांता क्लॉज बनाकर बेहोशी का नाटक किया, जिसे देश में माहौल बिगड़ने जैसा बताया गया और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। बाइट — गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 26, 2025 07:01:32
Baran, Rajasthan:पीएम श्री स्कूल में पर्यावरण पर प्रहार शीतकालीन अवकाश का फायदा उठा ओर परिसर से कटवाए हरे पेड़, ग्रामीणों में आक्रोश बारां के समरानियां में एक ओर जहां सरकार और प्रशासन 'हरियालो राजस्थान' जैसे अभियानों के जरिए पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर से ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। समरानियां कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल परिसर में खड़े हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई है। ​ ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने जानबूझकर शीतकालीन अवकाश का समय चुना ताकि किसी की नजर न पड़े। स्कूल के मैदान में सालों से खड़े छायादार और हरे पेड़ों को जेसीबी मशीन की सहायता से जड़ से उखाड़ दिया गया और फिर उन्हें कटवा दिया गया। ​जैसे ही ग्रामीणों को स्कूल परिसर में मशीनें चलने और पेड़ कटने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य की मिलीभगत से इन कीमती पेड़ों को_cutवा_ कर गुपचुप तरीके से 80 हजार में बेच दिया गया है। ​ ग्रामीणों का कहना है कि ​जिन पेड़ों को छात्र-छात्राओं ने मेहनत से सींचा था, उन्हें बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक लाभ के लिए काट देना शिक्षा के आदर्शों के खिलाफ है ​मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। लोगों ने मांग की है कि इस अवैध कटान की जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए。 बाइट- ग्रामीण
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Dec 26, 2025 07:00:42
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र के इलाके में तालाब के किनारे मिले युवक की पहचान बंगाली डॉक्टर के रूप में हुई। हत्या पुरानी रंजिश के चलते उसके दो कंपाउंडरों ने की। कथा के अनुसार हत्या का तरीका भयावह था: कैंची से अंग काटना, एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर बेहोश करना, फिर शव को तालाब में डूबा देना ताकि वारदात का पता न चले। मृतक के परिवार जब पश्चिम बंगाल चले गए, कंपाउंडरों ने हत्या की योजना बनाई। पिंटू विश्वास नाम का यह निजी चिकित्सक पश्चिम बंगाल का निवासी था और क्लीनिक पर काम करता था। तीन दिन से लापता था; शव तीन दिन बाद मिला। परिजनों का कहना है कि वह करीब 20 साल से डॉक्टर थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए; दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top