Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

सेवादल का प्रशिक्षण शिविर: जानें कैसे बनेगा संगठनात्मक सशक्तिकरण!

DSdevendra sharma2
Aug 19, 2025 04:47:00
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 20 अगस्त से राजसमंद के चारभुजा में होगा आयोजित,,,,इस शिविर का आयोजन किया जाएगा सेवादल के जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में,,,,,शिविर में सेवादल के प्रदेश स्तरीय नेता, प्रशिक्षकगण तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित,,,,,प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों, कांग्रेस व सेवादल का इतिहास, संविधान और व्यवहारिक प्रशिक्षण किया जाएगा प्रदान,,,,, राजसमंद। राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 अगस्त से चारभुजा स्थित रोकड़िया हनुमान जी मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन सेवादल के जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन दिनांक 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा, जबकि समापन 22 अगस्त को किया जाएगा। शिविर में सेवादल के प्रदेश स्तरीय नेता, प्रशिक्षकगण तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों, कांग्रेस व सेवादल का इतिहास, संविधान, तथा भौतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के मार्गदर्शन में यह शिविर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विचार, सेवा भावना और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।शिविर में जिलेभर से सेवादल कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है, जिससे संगठनात्मक मजबूती और समर्पण भाव को नया आयाम मिलेगा। बाइट,,,पुष्कर श्रीमाली,जिलाध्यक्ष,कांग्रेस सेवादल, राजसमंद जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Aug 19, 2025 06:47:20
Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_KHAAD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़/ अरनोद/ पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : खाद की किल्लत से हाहाकार: किसानों की लंबी कतारें, दुकानों पर हंगामा, हाईवे पर जाम; जिला कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, निरीक्षण में नोटिस जारी एंकर/इंट्रो : खरीफ सीजन की फसलों के बीच यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से जिलेभर के किसान बेहाल हैं। पीपलखूंट व अरनोद उपखंड क्षेत्रों में हालात इतने बिगड़े कि किसानों को दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा, यहां तक कि धक्का-मुक्की और नेशनल हाईवे पर जाम जैसी स्थिति तक उत्पन्न हो गई। कई किसानों ने खाद विक्रेताओं पर कालाबाजारी और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। वहीं प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इसी बीच जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने खाद विक्रेताओं की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद नहीं बेची जाए। साथ ही औचक निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई भी की गई। विओ: पीपलखूंट-उपखंड क्षेत्र में खाद की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी। ग्राम पंचायतों में अभी तक लैंप्स तक खाद की सप्लाई नहीं पहुंची है, जिसके कारण किसान दुकानों के बाहर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। सोमवार को हालात इतने बिगड़े कि नेशनल हाईवे-56 पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। एक दुकान पर किसानों और व्यापारी के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई। किसानों ने व्यापारी पर दुर्व्यवहार और कालाबाजारी के आरोप लगाए। इफको क्षेत्रीय प्रतिनिधि निलेश लववंशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपूर्ति प्रभावित है, स्टॉक आते ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। वही दूसरी ओर अरनोद उपखंड क्षेत्र में भी यूरिया की भारी किल्लत देखने को मिली। यहां खाद की गाड़ी आते ही किसानों की लंबी कतार लग गई। करीब 400 कट्टे कुछ ही घंटों में बिक गए और किसान मायूस लौटे। स्थिति यह है कि किसान खेत और घरेलू कार्य छोड़कर सुबह से ही केंद्रों पर लाइन में लग जाते हैं। महिलाएं भी अपने घरेलू कामकाज छोड़कर खाद की तलाश में भटक रही हैं। किसानों का कहना है कि हर साल इसी सीजन में यूरिया की कमी होती है और स्टॉकिस्ट जानबूझकर खाद जमा कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। बाईट- किसान जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने खाद विक्रेताओं की बैठक ली और साफ निर्देश दिए कि किसानों को तय दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता अपने रजिस्टर अपडेट रखें और दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करें। यदि कोई विक्रेता नियम तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसी दौरान कलेक्टर ने नीमच रोड स्थित एक खाद दुकान का औचक निरीक्षण किया। किसानों की शिकायत पर दुकान बंद पाई गई और जानकारी मिली कि विक्रेता दूर से खाद बेच रहा है और निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल रहा है। इस पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार मीणा ने संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर के निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारियों ने भी खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। बाईट- डॉ अजंलि राजोरिया, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 19, 2025 06:47:10
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,, हाई स्कूल परिसर के बिजली खंबे में युवक ने लगाई फांसी,, आत्महत्या करने का कारण अज्ञात,, अज्ञात युवक की शिनाख्ति में जुटी पुलिस,, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पस्ता हाई स्कूल का मामल,, पुलिस मौके पर मौजूद
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 19, 2025 06:47:03
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग शराबी कार चालक ने जमकर मचाया उत्पाद। शहर के स्कूल रोड में कार चालक ने शराब के नशे में धुत होकर कई वाहनों को मारी टक्कर। शराबी कार चालक की लापरवाही से कई लोग बाल बाल बचे,कई वाहन हुई क्षतिग्रस्त। स्थानीय लोगों की मदद से महामाया चौक पर भागते हुए पकड़ा कार चालक। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस।हिरासत में लेकर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत की कार्यवाही।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 19, 2025 06:46:55
Patna, Bihar:
Patna सलेमपुर नरसंडा NH 30 में कुल 19.3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.... राजगीर खेल परिसर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहुंच पथ का निर्माण को लेकर 363 करोड़ 99 लाख 30000 रुपए की स्वीकृति दी गई है... संदीप कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी 6 महीने के लिए संविदा के आधार पर नियोजन  किया गया.... भविष्य निधि से  सरकारी सेवा को के वर्ष 2012-13 से पूर्व वित्तीय वर्ष का वेतन भरपाई  मामला का निष्पादन हेतु फैसला लिया गया है... राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण हेतु गठित मोचन निधि में निवेश हेतु.. 1000 करोड रुपए की अग्रिम स्वीकृति दी गई है.... वित्तीय वर्ष 2025 2026 में कृषि के क्षेत्र में उन्नति के लिए राज्य के 20 योजनाओं के कल्याण वन हेतु वन टाइम ग्रांट के रूप में 600 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.... राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी हेतु सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट की स्वीकृति प्रदान की.... राजगीर में दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में एक फाइव स्टार रिजॉर्ट का निर्माण कराया जाएगा.... गन्ना उद्योग विभाग में बिहार एक विकास सेवा नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई है..... बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 को संशोधित करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 स्वीकृत किया गया है.... राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 15000 से बढ़कर ₹30000 दिए जाएंगे....
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Aug 19, 2025 06:46:35
Ambernath, Maharashtra:
बदलापूर मुसळधार पाऊस  घोरपडे चौकाातील कल्याण बदलापूर रस्ता पाण्याखाली Bdl road water Anchor  बदलापूरात गेल्या दोन तासापासून मुसळधार पाऊस सुरु असून शहरातून जाणार कर्जत कल्याण रस्ता पाण्याखाली आला होता , शहरातील प्रमुख चौक असलेल्या घोरपडे चौकात  गुडघाभर पाणी साचले आहे,  या पाण्यातूनच वाहन काढताना वाहन चालकांना तारेवरची कसरत करावी लागत आहे , सध्या एकच लेन चा रस्ता सुरू असून त्यामुळे मोठी वाहतूक कोंडी होत आहे चंद्रशेखर भुयार  ,बदलापूर
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Aug 19, 2025 06:46:20
Oros, Maharashtra:
अँकर ---- सिंधुदुर्गात कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसामुळे नदी नाले दुथडी भरून वाहत आहेत. कुडाळ तालुक्यातील निर्मला नदीला पूर आल्यामुळे माणगाव खोऱ्यातील तब्बल २७ गावांचा संपर्क तुटलाय. सिंधुदुर्ग जिल्ह्यात आज मुसळधार ते अती मुसळधार पाऊस कोसळण्याची शक्यता वर्तवण्यात आल्यामुळे जिल्ह्यातील सर्व शाळांना सुट्टी जाहीर करण्यात आलीय.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 19, 2025 06:45:51
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने जिला और निगम प्रशासन ने नई सड़को और फ्लाई ओवर का प्रस्ताव शासन को भेजा।इसमें से पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए राजीव गांधी इंदिरा सेतु के ऊपर तक फ्लाइओवर निर्माण को मंजूरी भी मिल गई है, ये फ्लाईओवर सरकण्डा मोपका और कोनी तरफ डायवर्ट होगा।इसके अलावा अरपा तट के नवनिर्मित सड़क के दूसरे फेज की स्वीकृति भी मिल गई है। इसके आगे के दोनों तरफ प्रस्तावित सड़को के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसके अलावा शहर के नए जुड़े इलाके सरकण्डा के अशोक नगर- बिरकोना रोड और नए क्षेत्र मंगला के सड़क विस्तार को भो मंजूरी मिल गई है। निगम और पीडब्ल्यूडी ने टेंडर और अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है, बारिश के बाद युद्ध स्तर पर इन सड़कों के विस्तार का कार्य शुरू कराया जाएगा।निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी बस योजना समेत और कई विकास के कार्यो पर फोकस किया जा रहा, शहर का विस्तार हुआ नई कालोनियां अस्तित्व में आई आबादी भी बढ़ी लेकिन सड़के नही बढ़ी यही वजह है को सड़कों के विस्तार चौड़ीकरण, नवीनीकरण और नई सड़को पर पूरा फोकस किया जा रहा ताकि शहरवासियों को आवागमन के लिए अतिरिक्त और अच्छी सड़के मिल सके। बिलासपुर की महापौर पूजा में धनी ने कहा कि बढ़ते आते-आते कारण लोगों को काफी आसुविधा हो रही थी अब करोड़ों की लागत से बनने वाली स्थाई वर्ग को स्वीकृति मिल गई है जिससे विकास के कार्य तेज होंगे और यातायात भी सुगम होगा। बाइट- पूजा विधानी (महापौर बिलासपुर) बाइट - अमित कुमार (निगम आयुक्त बिलासपुर) देखा जाता है कि वर्किंग अवर्स और शाम के समय शहर के मुख्य मार्गों पर भीड़ की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है ऐसे में इन ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को जाम से भी निजात मिल जाएगा पीडब्ल्यूडी विभाग इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही नई फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ होगा।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 19, 2025 06:45:39
Barwadih, Jharkhand:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आज पलामू के मेदिनीनगर पहुंचे, जहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू इकाई के पूर्व विभाग संघसंचालक ध्रुव नारायण सिंह के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के अलावे विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बीजेपी प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि दिवंगत ध्रुव नारायण सिंह जी संघ के पुराने साथी रहे हैं और उनके पुत्र मनोज सिंह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी हैं। दोनों का संगठन में काफी योगदान रहा है। इसलिए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए वो श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं। बाइट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 19, 2025 06:45:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर अंधविश्वास के चक्कर मे युवक ने अपने ही चाचा की धारदार हथियार से कर दी हत्या पहले घर पर शराब पिलाया फिर धारदार हथियार से आरोपी ने की थी हत्या शव को घसीटते हुए घर के पीछे कर दिया था दफन मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का हाथ पाया मिट्टी से बाहर जिसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूला अपना जुर्म आरोपी मृतक के शव को टुकड़े टुकड़े करने की फिराख में था रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव का मामला
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 19, 2025 06:45:12
Delhi, Delhi:
एंकर दिल्ली की सड़कों और गलियों में विकास के दावे अक्सर सुनाई देते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है। हम बात कर रहे हैं तिमारपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नेहरू विहार इलाके की, जहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वीओ 1 मुखर्जी नगर नेहरू विहार… जिसे एजुकेशन हब कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहते हैं। लेकिन इन छात्रों के लिए स्कूल या कोचिंग तक पहुँचना किसी संघर्ष से कम नहीं। सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। वाकथरु / कीचड़ टूटी हुई सड़क दिखते हुए। वीओ 2 नेहरू विहार की सबसे बड़ी समस्या है यहां का फिरनी रोड। इस रोड का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से अधूरा पड़ा है। तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क पूरी नहीं बन पाई है। नतीजा यह कि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव हो जाता है। इस खस्ताहाल सड़क से राहगीर ह रोज इसी सड़क से गुजरते हैं। रिक्शा फंस जाता है, गाड़ियां खराब हो जाती हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। तीन साल से काम चल रहा है लेकिन पूरा कब होगा किसी को नहीं पता। बाईट /121 स्थानीय निवासी वीओ 3 राजगीरों और स्थानीय दुकानदारों की भी हालत खराब है। गंदगी और कीचड़ की वजह से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोग यहां आना ही नहीं चाहते। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेताओं ने केवल चुनाव के समय यहां आकर वादे किए, लेकिन उसके बाद इस इलाके की सुध लेने वाला कोई नहीं है।नेहरू विहार में रहना अब सज़ा बन चुका है। न साफ-सफाई है, न सड़क, न कोई सुविधा। नेता बस वोट लेने आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं । नरकीय जीवन झेल रही नेहरू विहार की जनता अब सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक उन्हें इन समस्याओं से जूझना पड़ेगा? बाईट / 121 - स्थानीय जनता वीओ 4 स्कूलों के बाहर फैली गंदगी और पार्कों में जलभराव लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं। बरसात के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं। पार्क, जो बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने की जगह होने चाहिए, आज मच्छरों और बदबू का अड्डा बन गए हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, जूते-चप्पल कीचड़ में खराब हो जाते हैं। पार्क में इतना पानी भरा है कि टहलना तो दूर, वहां खड़ा होना भी मुश्किल है। बीमारी फैलने का डर हर वक्त बना रहता है।" वाकथरु /पार्क के बाहर से..... वीओ 5 शिक्षा का हब कहलाने वाला नेहरू विहार आज गंदगी और बदहाली का प्रतीक बन चुका है। यहां के लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद रहे हैं, ताकि सड़कों पर जलभराव और गंदगी से निजात मिल सके। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया नेहरू विहार , उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 06:40:37
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में अहले सुबह दो अलग अलग हादसे में दो नाबालिग की मौत से गांव में कोहराम मच गया।पहली घटना शेखपुरा जिले के कुसुंभा थाना क्षेत्र के कृपाबीघा में करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय नाबालिंग रविश कुमार की मौत हो गई।बताया जाता है कि नाबालिग अहले सुबह अपने खेत घूमना गया था।इसी बीच खेत में गिरा हाई बोल्टेज तार की चपेट में आ गया।जिससे नाबालिग झुलस गया।आनन फानन में परिजनों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरी घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव की है।जहां अहले सुबह घास काटने गई नाबालिग छात्रा को सांप डस लिया।आनन फानन में परिजनों ने छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने छात्रा की स्तिथि चिंताजनक देखते हुए सदर अस्
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 19, 2025 06:33:10
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--सवाल- क्या सच में कई सेलेब्रिटी प्रेमानंद महाराज का इस्तेमाल अपनी पब्लिक इमेज सुधारने के लिए कर रहे हैं? जैसे राज कुंद्रा जो कि खुद कई केस में लिप्त हैं.. वो प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर कर रहे थे दिनेश फलाहारी रामदास जी महाराज आचार्य अनिल शास्त्री जी
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 19, 2025 06:32:57
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा की बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री केवल कंवरपाल गुर्जर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी हालांकि इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन संगठन और सरकार को लेकर कई मुद्दों बातचीत होगी‌ जिन सीटों पर भाजपा की हार हुई थी उनको लेकर बातचीत होगी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाने के सवाल उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ती है वह अपनी जीत का दावा तो करती ही है। कांग्रेस ने भी अपनी जीत का दावा किया था और हमने भी किया था। कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन नियुक्तियों को लेकर शुभकामनाएं लेकिन कांग्रेस अभी तक एक परिवार की ही पार्टी बनी हुई है। बाइट - कंवरपाल गुर्जर, पूर्व शिक्षा मंत्री
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 19, 2025 06:32:52
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा में एक साथ पानी भरे गड्ढे में डूबे से हुई बच्चों की मौत के बाद निकले 5 जनाजे, लोगो की आँखे नम, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान Anchor - मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह-बंधपुरा में एक साथ 5 किशोरों के डूबकर हुई मौत से पूरा गाँव शोक में है, सोमवार को पांचो किशोर का जनाजा एकसाथ निकला.जिसे देख सबके आँखों में आंसू थे. खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) की एक साथ जनाजा निकाली गई, जिसके सैंकड़ो लोग इन मासूमों को मिट्टी देने पहुंचे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इनको लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी किशोरों के मौत पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि रविवार को सभी बच्चे नहाने गये थे तभी पानी में डूबने से पांचो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) के रूप में हुई है। AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 19, 2025 06:32:38
Patna, Bihar:
Location पटना रिपोर्टर Sunny नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है... भाजपा ने कहा की इंडि गठबंधन के नेताओं का यही चाल चरित्र है समाज के बीच लड़ाई फैलाना आपसी द्वेष फैलाना यह उनका चाल और चरित्र है...हर संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर समाज में अराजकता फैलाना इनका काम बन चुका है चुनाव आयोग जो स्वतंत्र इकाई है उस पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं पद यात्रा कर रहे हैं.... नवादा में हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है बिहार की जनता सब देख रही है आपके बिहार घूमने से कोई असर नहीं होने वाला है... Byte : पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता.... राजद ने कहा ki लोकतंत्र में हिंसा का नफरत का कोई स्थान नहीं है.. कोई सत्ता में है और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहेंगे अपने मनमानी करना चाहेंगे.. क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है लेकिन हम तो कहेंगे कि लोकतंत्र में कभी भी ऐसी स्थिति ना हो सभी दलों को यह सोचना चाहिए सबको अपनी बात जनता के बीच में रखनी चाहिए अब आगे जनता तय करेगी.... Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता.... JDU ने भी राहुल तेजस्वी पर निशाना साधा कहा की वोटर अधिकार यात्रा में औरंगाबाद में पत्रकार और ड्राइवर को पीटा गया और अब नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.. गुंडागर्दी कर रहे हैं.. राहुल गाँधी जी पोस्टर लगाने से वोट नहीं मिलता है.. नीतीश कुमार को विकास पर वोट मिलता है आपसे आग्रह है कि आप यात्रा पर निकले हैं कार्यकर्ताओं से गुंडागर्दी मत करवाइए.. नहीं तो क़ानून अपना काम करेगी... byte : मनीष यादव JDU प्रवक्ता.....
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top