Back
खाद की किल्लत से हाहाकार: किसानों की लंबी कतारें और हाईवे पर जाम!
HUHITESH UPADHYAY
Aug 19, 2025 06:47:20
Patulki, Uttar Pradesh
Slug : 1908ZRJ_PRTP_KHAAD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़/ अरनोद/ पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : खाद की किल्लत से हाहाकार: किसानों की लंबी कतारें, दुकानों पर हंगामा, हाईवे पर जाम; जिला कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, निरीक्षण में नोटिस जारी
एंकर/इंट्रो : खरीफ सीजन की फसलों के बीच यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से जिलेभर के किसान बेहाल हैं। पीपलखूंट व अरनोद उपखंड क्षेत्रों में हालात इतने बिगड़े कि किसानों को दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा, यहां तक कि धक्का-मुक्की और नेशनल हाईवे पर जाम जैसी स्थिति तक उत्पन्न हो गई। कई किसानों ने खाद विक्रेताओं पर कालाबाजारी और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। वहीं प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इसी बीच जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने खाद विक्रेताओं की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद नहीं बेची जाए। साथ ही औचक निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई भी की गई।
विओ:
पीपलखूंट-उपखंड क्षेत्र में खाद की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी। ग्राम पंचायतों में अभी तक लैंप्स तक खाद की सप्लाई नहीं पहुंची है, जिसके कारण किसान दुकानों के बाहर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। सोमवार को हालात इतने बिगड़े कि नेशनल हाईवे-56 पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। एक दुकान पर किसानों और व्यापारी के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई। किसानों ने व्यापारी पर दुर्व्यवहार और कालाबाजारी के आरोप लगाए। इफको क्षेत्रीय प्रतिनिधि निलेश लववंशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपूर्ति प्रभावित है, स्टॉक आते ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
वही दूसरी ओर अरनोद उपखंड क्षेत्र में भी यूरिया की भारी किल्लत देखने को मिली। यहां खाद की गाड़ी आते ही किसानों की लंबी कतार लग गई। करीब 400 कट्टे कुछ ही घंटों में बिक गए और किसान मायूस लौटे। स्थिति यह है कि किसान खेत और घरेलू कार्य छोड़कर सुबह से ही केंद्रों पर लाइन में लग जाते हैं। महिलाएं भी अपने घरेलू कामकाज छोड़कर खाद की तलाश में भटक रही हैं। किसानों का कहना है कि हर साल इसी सीजन में यूरिया की कमी होती है और स्टॉकिस्ट जानबूझकर खाद जमा कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
बाईट- किसान
जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने खाद विक्रेताओं की बैठक ली और साफ निर्देश दिए कि किसानों को तय दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता अपने रजिस्टर अपडेट रखें और दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करें। यदि कोई विक्रेता नियम तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसी दौरान कलेक्टर ने नीमच रोड स्थित एक खाद दुकान का औचक निरीक्षण किया। किसानों की शिकायत पर दुकान बंद पाई गई और जानकारी मिली कि विक्रेता दूर से खाद बेच रहा है और निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल रहा है। इस पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार मीणा ने संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर के निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारियों ने भी खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
बाईट- डॉ अजंलि राजोरिया, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 08:45:48Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जयपुर मार्ग पर ढाई पेढ़ी से बारा बियर तक बन रहे फोर लाइन सड़क को लेकर विवाद शुरू हो गया है. संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा फोर लाइन बनाने के नाम पर अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं. इनके ना तो लैंडमार्क किए गए हैं. ना पेड़ों पर निशान लगाए गए हैं .और जबरन काश्तकारों की जमीनों को अपने कब्जे में ले रहे हैं. विवाद के चलते अभी तो काम रोक दिया गया है. लेकिन यह विवाद आगे बढ़ाने की उम्मीद है. क्योंकि अभी शुरुआत ढाई पेढ़ी से हुई है. आगे ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं .जहां संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है.
अलवर शहर के ढाई पेड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह फोर लाइन सड़क विस्तार कार्य के दौरान पेड़ की कटाई को लेकर हंगामा हो गया. उदयपुर की एक प्राइवेट टीम जेसीबी की मदद से पेड़ काट रही थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और काम रुकवा दिया. स्थानीय निवासी मुकेश यादव ने बताया कि यह काम एनएचआई द्वारा कराया जा रहा है. उनका आरोप है कि उनकी दो बीघा जमीन को जबरन अधिग्रहित किया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया तो. उन्होंने कहा कि पेड़ को बचाने के लिए यह जमीन आपकी ली गई है. उनका कहना है कि मुआवजा भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों की जमीन पर अधिकार जताया जा रहा है. जबकि समाधान नहीं किया जा रहा. विरोध के बाद काम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले पर स्पष्ट स्थिति नहीं बताई गई है.
उन्होंने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है. बारा बियर नदी तक और भी मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं और मात्र दो बीघा मेरे पास जमीन है. अगर यही बिना सूचना के अधिग्रहित कर लेंगे. तो मैं कहां जाऊंगा. प्रशासन भी मेरी सुनवाई नहीं कर रहा है.एक तरफ नहर है. नहर वाले अपनी जमीन बांटने की कोशिश कर रहा है. और सड़क बनाने वाले अपनी सड़क बताने की बात कह रहे हैं. इन्होंने पहले कोई ना तो पेड़ों के निशान लगाए, न लैंडमार्क किया. जिससे अगर कोई विवाद होता तो अब सुलझ गया होता. उन्होंने आरोप लगाया की सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी सीधा जेसीबी लेकर आ जाती है. और पेड़ों को हटाना शुरू कर देती है.
यहां उल्लेखनीय है कि अलवर शहर के परशुराम चौराहे से ढाई पेढ़ी तक सड़क को चौड़ा किया गया. तब यहां 1000 से अधिक बड़े पेड़ों को काटा गया .उसके बदले इनको पेड़ लगाने थे. लेकिन अभी तक इन्होंने पेड़ भी नहीं लगाए. यही हालत इस रोड पर होने हैं.क्योंकि जब भी पेड़ों को काटकर सड़क चौड़ी की जाती है. तो उसके बदले में संबंधित एजेंसी द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं.
बाइट__ मुकेश यादव., स्थानीय निवासी
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 19, 2025 08:45:39Keonjhar, Odisha:
,ସ୍ଲଗ -- ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ।
ଆଙ୍କର - ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି ବାତିଲ ଦାବିରେ ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ, ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ରଖିଲେ କଲେଜ ଅଧ୍ୟକ୍ଷ। ବାରିପଦା ର ସରକାରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ସମ୍ମୁଖ ରେ ଆଜି ଶତାଧିକ ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି। ଭୂତତ୍ବ ବିଭାଗର ଛାତ୍ରୀ ମାନେ ହାତରେ ପ୍ଲାକାର୍ଡ ଧରି କଲେଜ ପ୍ରଶାସନ ବିରୋଧରେ ନାରାବାଜି କରିଛନ୍ତି। ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଅଭିଯୋଗ କି ଶିକ୍ଷାବର୍ଷ ର ଅଧାରୁ ହଠାତ୍ ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି କରାଯାଇଛି ଫଳରେ ଶିକ୍ଷାର ଅଗ୍ରଗତି ରେ ହଠାତ୍ ପରିବର୍ତ୍ତନ ହେଉଅଛି , ଗୋଟିଏ ପଟେ ନିୟୋମିତ ଶିକ୍ଷକ ନ ଥିବା ବେଳେ ଯେଉଁ ଅଧ୍ୟାପକ ଶିକ୍ଷା ପରାମର୍ଶ, ସିଦ୍ଧାନ୍ତ ଗ୍ରହଣ ସହ ବିଭାଗିୟ ଉନ୍ନତି ପାଇଁ ଚିନ୍ତା କରୁଅଛୁ ସେମାନଙ୍କ ବଦଳି ହେଉଅଛି । ଛାତ୍ରୀ ମାନେ ଏ ନେଇ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ, ମନ୍ତ୍ରୀ,ଲୋକ ପ୍ରତିନିଧି ସହ କଲେଜ୍ କର୍ତୁପକ୍ଷ ଙ୍କୁ ଜଣାଇଛନ୍ତି ହେଲେ କୋଣସି ସମାଧାନ ନ ହେବାରୁ ସେମାନେ ବାଧ୍ୟ ହୋଇ ଆନ୍ଦୋଳନ କୁ ଓହ୍ଲେଇଛନ୍ତି ।
ଅନ୍ୟପଟେ ବାରିପଦା ର ସରକାରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ମଧ୍ୟ କହିଛନ୍ତି, ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଦାବି ଯୁକ୍ତିଯୁକ୍ତ,ଅଧା ପାଠ୍ୟକ୍ରମ ବର୍ଷ ରୁ ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ପାଇଁ ଅସୁବିଧା ହେବ,ନିୟୋମିତ ଅଧ୍ୟାପକ ନ ଥିବା ବେଳେ ଏହିପରି ବଦଳି ବାତିଲ ପାଇଁ ଚେଷ୍ଟା କରାଯିବାର ପ୍ରତିଶ୍ରୁତି ଦେଇ ଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କୁ ଧାରଣା ରୁ ହଟାଇଥିବା କହିଛନ୍ତି ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ସାଗରିକା ସିଂହ।
ବାଇଟ
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 08:45:30Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
कल्याण ग्रामीण मध्ये पावसाचा जोर कायम..
काळू, भातसा व उल्हास नदीला पूर...
काळू नदीवरील पूल पाण्यात खाली जाण्याची भीती ...
ॲंकर...
गेली दोन दिवसापासून पावसाने चांगली धुमशान सुरू आहे. यामुळे तालुक्यातील काळू, भातसा व उल्हास या नद्यांना चांगलाच पूर आलेला आहे. न नद्या दुसरी भरून वाहू लागल्या आहेत. नद्यांच्या पाणी पातळीत चांगली वाढ झाली आहे. पावसाचं प्रमाण असाचं राहिलं तर नदी लगतच्या परिसरात पूरसदृश्य परिस्थितीत निर्माण होण्याची शक्यता वर्तवली जात आहे. पावसाचं प्रमाण असंच राहील तर रूंदे गावाजवळील काळू नदीवर पूल पाण्याखाली जाण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. यामुळे परिसरातील १० ते ११ गावांचा संपर्क तुटला जाणार आहे.
कल्याण तहसिलदार सचिन शेजाळ यांनी नदीकाठच्या गावातील नागरिकांना सतर्क रहाण्याचे आवाहन केले आहे.
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 19, 2025 08:45:25Gulmarg, :
For the past three days, continuous rainfall has persisted in the Kashmir Valley, causing water levels in various rivers and streams to rise. Specifically, the water level in the Jhelum River is steadily increasing. In North Kashmir’s Baramulla district, whether it’s Ferozpora Nallah or Ningli Nallah, the water flow is intensifying. If the rainfall continues at this rate, flood-like conditions could emerge in several areas.
visual and PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 19, 2025 08:45:20Srinagar, :
Fayaz Ahmed Bhat, Chairman of Jammu and Kashmir Peace Foundation and a political leader, has expressed strong resentment over the ongoing signature campaign initiated by the National Conference (NC)-led government in the Union Territory.
Bhat termed the move as “an unnecessary exercise” aimed at misleading the people of Jammu and Kashmir. “This campaign is nothing but an attempt to engage innocent people for no meaningful reason,” he said, adding that the people of the region were assured that statehood would be restored at an appropriate time.
Questioning the intent of the UT administration, Bhat accused the government of indulging in “false politics” instead of addressing the real issues confronting the people. “Why is the State government doing this politics here when promises have already been made?” he remarked.
As a representative voice of the general public, Bhat appealed to the Government of India to restore the statehood of Jammu and Kashmir. He emphasized that the restoration must be accompanied by efforts to build a peaceful and stable atmosphere in the region, ensuring long-term security and sustainability for its people.
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 08:45:14Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सहित सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बॉडी - बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर के प्रताप सर्कल के पास विभागीय कार्य के दौरान हुए गड्ढे को सही करवाने, एनएचएआई द्वारा मोड पर क्रैच बैरियर पर रेडियम पेंट करवाने, बिछीवाड़ा बाईपास पर नए बोर्ड लगवाने, जिला मुख्यालय मोर्चरी मोड पर खुदी कोई सड़क ठीक करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन विभागों के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर पानी भर रहा हो ऐसी सड़कों की सूची देने के निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच को सागवाड़ा सड़क पर पड़े मलबे को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही हाईवे पर होने वाली घटनाओं की सूचना भी देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने गलियां कोर्ट से चिखली रोड पर झाडि़यां को हटवाने, चिकित्सालय मार्ग पर पोल पर लगी झाडि़यां हटवाने, जहां-जहां पर झाडि़यां है, उन्हें हटवाने, मरम्मत करवाने, क्षतिग्रस्त पोल सही करवाने, आवश्यक स्थान पर संकेतक लगवाने, रेडियम पेंट करवाने आदि के निर्देश दिए।
बैठक में मोटर वाहन एक्ट के तहत हुई कार्यवाही, ओवरलोड वाहनों की जुर्माना वसूली, वाहन चालकों की आंख की जांच, यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध कार्यवाही, थानों में लंबित प्रकरण की रिपोर्ट, अतिक्रमण हटाने आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 19, 2025 08:35:44Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ..मामुली बात पर हमला
..... शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिलवर में मामूली बात को लेकर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला करते हुए कई लोगों को घायल किया है।घटना का सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिलावर का है जहां पर जुबेदा पत्नी फूल हसन अपने परिवार के साथ रहते हैं जहां जुबेदा के बेटे परचून की और नाई की दुकान करते हैं वहीं पीड़ितके यहाँ 14 अगस्त को लगभग रात्रि 8:00 बजे पड़ोस की कुछ रहने वाले दबंग आसिफ, आरिफ पुत्रगण मित्रों, दानिश पुत्र मित्रों नाजिम पुत्र नवाब और मित्रों पुत्र करमु आदि लोग हाथों में तेज धारदार हथियार लेकर और लोहे की रोड व लाठी डंडे लेकर जुबेदा के बेटों की दुकानों पर हमला किया और बराबर में जुबेदा के घर में मौजूद पौते साहिल और बेटों पर भी हमला किया है। घटना के मामले में जहां पीड़िता के पोते और अन्य कईको चोट आई। तो वहीं घर में दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।घटना के बाद जहा पीड़ितों ने 14 अगस्त को आदर्श मंडी थानां में तहरीर दी थी लेकिम पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।वही पीड़ितों पर आरोपी दबंगों द्वारा फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि अब घटना का सीसी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग किस तरीके से हाथों में तबल,फरसा व तेज धारदार हथियार, लोहे की रोड व अन्य हथियार लेकर किस तरीके से पीड़ितों के घर में दुकानों में तांडव मचा रहे हैं।
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है
बाइट .... पीड़ित जुबेदा
बाइट ... संतोष कुमार एएसपी
2
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 19, 2025 08:35:36Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025 को सदन के पटल पर रखा जाएगा,नए नियम के तहत जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास तक हो सकता है.... मुस्लिम समुदाय के लोंगो का कहना है की नया कानून बहुत बेहतरीन साबित होगा क्योंकी जबरन धर्मनांतरण पर सख्ती होना जरुरी है, जबकि हिंदू समुदाय के लोंगो का मानना है की अगर कोई स्वेच्छा से धर्मनांतरण करता है तो उस पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नही होना चाहिये....
Tik tak with public.....
3
Report
TSTushar Srivastava
FollowAug 19, 2025 08:35:11Lucknow, Uttar Pradesh:
TT –पीड़िता
पीड़ित अनामिका सिंह उर्फ जोया खान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता बबलू खान ने नौकरी का लालच देकर एक साल तक उसके साथ शोषण किया उसके बाद नौशाद और नाटो और बबलू खान दोनों उसे ठाकुर बाबा के पास ले गए वहां उसका धर्मांतरण कराया गया नाम जोया खान रखा गया फिर उसे मुंबई में भेज दिया गया जहां इम्तियाज ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया वहां से आई एप्लिकेशन लेकर थाने पहुंची बबलू खान का करीबी सिपाही इमरान अली ने उसको धमकाया और शारीरिक शोषण किया
3
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 19, 2025 08:35:05Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में नगर पालिका सभासद प्रतिनिधि की दबंगई आई सामने,
सभासद प्रतिनिधि ने नगर पालिका कार्यालय में किया हंगामा,
हंगामा कर सफाई कर्मचारी के फंड की फाइल पर पानी डालकर डस्टबिन में फेंकी,
सभासद प्रतिनिधि पर अपने 2 साथियों के साथ सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का भी आरोप,
सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ सफाई कर्मचारी ने पुलिस से की शिकायत,
कार्यालय में घुसकर फाइलों पर पानी डालने व फाड़कर डस्टबिन में डलाने का CCTV आया सामने,
उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका उरई कार्यालय का मामला।
बाइट:- धर्मदास--सफाई कर्मचारी
2
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 19, 2025 08:34:53Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
पुरानी रंजिश और मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल।
त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के पड़िया चौराहे का 17 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी की रात का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो।
वायरल वीडियो में डुमरियागंज के केदारनाथ कालोनी निवासी आयूष मिश्र, मनीष, इशांत रस्सी के खम्भे में बधे आरहे हैं नज़र, कुछ युवक कररहे उनकी पिटाई, उनके शरीर पर कई जगह है चोट के निशान।
पीड़ित आयुष मिश्रा के पिता ने थाने में दी नामजद तहरीर।
पड़िया गाँव निवासी इंद्रेश पांडेय, अनूप पांडेय, चंदन पांडेय , सचिन पांडेय व विशाल पांडेय पर उनके बेटे व उसके दोस्तों को बांध कर पीटने का लगाया आरोप।
डीजे पे डांस पर मामूली विवाद को लेकर इन लोगो ने की इनकी बांध कर बेरहमी से पिटाई।
आयुष मिश्रा अपने दोस्तों के साथ आया था अपने चचा के घर।
पुलिस जांच में जुटी।
4
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 08:30:56Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग..
कल्याण ग्रामीण भागात पावसाचा जोर वाढला...
जागोजागी पावसाचे पाणी तुंबले...
तळेगांव-रूंदे-टिटवाळा रस्त्यावरील जावई पांड्या जवळील मोरवी गेली पाण्याखाली...
नागरिकांचा जिवघेणा प्रवास...
ॲंकर...
कल्याण ग्रामीण भागात दोन दिवस संततधार कोसळणाऱ्या पावसाने अक्षरशः धुमशान घातलं. सध्या पावसाची दमदार हजेरी सुरू असल्याने नागरिकांची तारांबळ उडवली आहे. अनेक ठिकाणी सखल भागात पाणी पूराचे
साचलेआहे. फळेगांव-रूंदे-टिटवाळा या रस्त्यावर जावई पांड्या जवळ असणाऱ्या मोरवीवरून पूराचे पाणी गेल्याने मोर्शी पाण्याखाली गेली आहे. यामुळे या पाण्यातूनच लोकं पायी जिवघेणा प्रवास करत आहेत, तर वाहन देखील टाकत आहेत. काही वाहन बंद पडल्याची घटना देखील घडल्या आहेत. पावसाचा जोर असाच राहिला तर अजून मोठ्या प्रमाणात पूरसदृश्य परिस्थिती निर्माण होण्याची भीतीही व्यक्त केली जात आहे.
ओक्थ्रो...
0
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी। बाइक बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर बुलेरे रोड के किनारे पल्टी। बुलेरो सवार तीन लोगो को आई मुमुली चोटे। जायस कोतवाली क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास की घटना।
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 19, 2025 08:20:40Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
रतनगढ़ जंक्शन के पास ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
राखी बांधने 80 वर्षीय वृद्धा आई थी अपने पीहर रतनगढ़
अपने गांव जाते समय आई जोधपुर-हिंसार ट्रेन की छापेट में
सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पहुंची मौके पर
शव को रखवाया है रतनगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में
रतनगढ़।
राखी बांधने के लिए अपने पीहर आई 80 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जीआरपी थानाधिकारी जयराम ने बताया कि 80 वर्षीय ग्यारसी देवी राजगढ़ के गांव ख्याली की रहने वाली है, रतनगढ़ स्थित अपने पीहर राखी बांधने के लिए आई हुई थी। मंगलवार को वापिस जाते समय रेलवे स्टेशन के पास पटरिया पार करते समय प्रयागराज ट्रेन आती हुई दिखाई दी, तो वृद्धा ट्रेन से बचने के लिए दूसरे ट्रेक पर आ गई। इसी दौरान जोधपुर-हिंसार ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका की शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई तथा घटना से परिजनों को अवगत करवा दिया है, जिनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई संपादित की जाएगी।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
4
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 19, 2025 08:20:33Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने आज उपखण्ड भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां सीएचसी प्रभारी डॉ0 दीपक शर्मा सहित चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिये गये। सीएचसी के निरीक्षण पर आये जिला कलक्टर कमर चौधरी ने मरीज वार्ड, ब्लड स्टोरेज यूनिट कक्ष, दवाई वितरण केन्द्र, डाइलेसिस मशीन, लैब सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया। सीएचसी पर पहुॅचे जिला कलक्टर चौधरी ने मौजूद मरीजों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के साथ साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे मेें जाना और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने को लेकर अपील की। निरीक्षण के दौरान कलक्टर चौधरी ने कहा कि सीएचसी का निरीक्षण किया गया है जहां मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां सफाई व्यवस्था सही मिली है और प्रयोगशाला में की रही जांचों और लेवकर्मियों के कार्यों को लेकर सराहना की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौरव कपूर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित चिकित्साकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले उनके द्वारा छोंकरवाड़ा सीएचसी का भी निरीक्षण किया गया और भामाशाह द्वारा दी जाने वाली जमीन को भी देखा।
बाईट-- कमर चौधरी जिला कलक्टर भरतपुर।
2
Report