Back
बिहार में 19.3 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण, जानें और क्या है खास!
SKSunny Kumar
Aug 19, 2025 06:46:55
Patna, Bihar
Patna
सलेमपुर नरसंडा NH 30 में कुल 19.3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा....
राजगीर खेल परिसर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहुंच पथ का निर्माण को लेकर 363 करोड़ 99 लाख 30000 रुपए की स्वीकृति दी गई है...
संदीप कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी 6 महीने के लिए संविदा के आधार पर नियोजन किया गया....
भविष्य निधि से सरकारी सेवा को के वर्ष 2012-13 से पूर्व वित्तीय वर्ष का वेतन भरपाई मामला का निष्पादन हेतु फैसला लिया गया है...
राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण हेतु गठित मोचन निधि में निवेश हेतु.. 1000 करोड रुपए की अग्रिम स्वीकृति दी गई है....
वित्तीय वर्ष 2025 2026 में कृषि के क्षेत्र में उन्नति के लिए राज्य के 20 योजनाओं के कल्याण वन हेतु वन टाइम ग्रांट के रूप में 600 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं....
राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी हेतु सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट की स्वीकृति प्रदान की....
राजगीर में दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में एक फाइव स्टार रिजॉर्ट का निर्माण कराया जाएगा....
गन्ना उद्योग विभाग में बिहार एक विकास सेवा नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई है.....
बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 को संशोधित करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 स्वीकृत किया गया है....
राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 15000 से बढ़कर ₹30000 दिए जाएंगे....
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowAug 19, 2025 08:48:29Ganderbal, :
A 14-year-old girl was found murdered in central Kashmir’s Ganderbal district on Sunday, and the accused was arrested within 48 hours.
Addressing a press conference, SSP Ganderbal Khalil Ahmad Poswal said police received information about a girl found unconscious in Sehpora. A team rushed to the spot and confirmed her death. An FIR was registered, a special investigation team was constituted, and forensic experts from Srinagar were called. The body was sent for post-mortem, while CCTV footage and technical evidence were thoroughly examined.
“During the investigation, inconsistencies were noticed in the initial claims. Forensic evidence, including blood stains on clothing and hair samples, pointed towards the victim’s elder sister. On sustained questioning, she confessed that an argument with her younger sister escalated into violence, leading to the tragic death. The weapon has been recovered, the accused arrested, and further investigation is ongoing. The case is being handled with full transparency, with all forensic and legal procedures documented. We urge the public not to believe rumors,” the SSP said.
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 19, 2025 08:48:19Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पुलिस ने ऑनलाइन ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लख रुपए की रकम रिकवर की है। जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि पिछले 15 दिनों में साइबर ठगो के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस ने 6 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन ठगी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 51 लाख रुपए को रिकवर करते हुए पीड़ितों के खातों में वापस करवाया है। इसके अलावा पुलिस टीम जन जागरूकता अभियान चलाकर भी लोगों को साइबर ठगो से सचेत रहने की अपील कर रही है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने साइबर थाना पुलिस और वालेंटियर को ऑनलाइन ठगी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी रकम रिकवर की है। वही एसपी बागपत का कहना है कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।
बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत)
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 19, 2025 08:48:11Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
धर्मांतरण कराने वाले आरोपी जब्बार खान गिरफ्तार, पत्नी ताहिरा खान भी मामले में नामजद
पुलिस ने दर्ज किया मामला – धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम ने दबोचा आरोपी जब्बार को, दूसरी आरोपी ताहिरा फरार
घटना के समय ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक 15 वीरेन्द्र अहिरवार निलंबित
सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अब ताहिरा खान की तलाश तेज़
रविवार को सीहोर के हाउसिंग बोर्ड में चल रही थी ईसाई प्रार्थना सभा,
आरोपी जब्बार और उसकी पत्नी करा रहे थे धर्मान्तरण,
विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य लोगों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज ,
उक्त मामले में सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार को भी निलंबित किया है और आरक्षक के खिलाफ जांच कमेटी भी बनाई गई है
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 19, 2025 08:48:00Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। आरोपी दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा और राजकुमार निर्मलकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 40 लाख कीमती ट्रेलर हुआ बरामद।नीले स्कूटी से रोका था ट्रेलर, फिर की चोरी।ड्राइवर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।चोरी के दौरान चबूतरा और दीवार को भी पहुंचाया नुकसान।दोनों आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 19, 2025 08:47:42Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर Sunny
नवादा में तेजस्वी यादव ने अगले चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है देश की जनता और उनके हक के लिए कोई लड़ाई लड़ता हुआ देश में नेता है तो वह राहुल गांधी...
राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं और आम जनों में जो दीवानगी है उसे ही देखकर तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है.... सबको पता है आने वाले दिनों में पूरे देश का नेतृत्व अगर किसी के हाथों में सुरक्षित रहेगा तो वह राहुल गांधी हैं.....
बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि खलनायकों की जमात है अपने ही बैठ करके कोई प्रधानमंत्री कोई मुख्यमंत्री किसी को राष्ट्रपति भी बना देंगे. ये देश के खलनायक है. बिहार के चुनाव में जितना प्रयोग कर रहे हैं बिहार के लोकतंत्र की धरती की जनता उनको सबक सिखा देगी
बाइट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग मुखिया नहीं बनेंगे मोदी जी इन लोगों के लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे
बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
JDU पूरे देश में देखा उत्तर प्रदेश में किस तरीके से दो यूवराज घूम रहे थे.. लेकिन जनता ने नकार दिया ठीक उसी तरीके से बिहार में दो युवराज घूम रहे हैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव.... दोनों एक दूसरे को चुनौती देना चाहते हैं ताकत दिखाना चाहते हैं... खास बात यह की एक दूसरे को राजनीतिक टोपी पहनने का भी प्रयास किया जा रहा है... राहुल जी ने अभी तक तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बताया लेकिन तेजस्वी यादव बता रहे हैं... अपना रास्ता बनाने के लिए वह बयान दे रहे हैं लेकिन बिहार और देश के लोग जानते हैं समझदार हैं . एक बात तय है ना तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बन पाएंगे और ना राहुल जी प्रधानमंत्री....
byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता....
0
Report
MSManuj Sharma
FollowAug 19, 2025 08:47:28Solan, Himachal Pradesh:
युवा कांग्रेस द्वारा सोलन मंे आज वोटों की चोरी के आरोपो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय मंे संपन्न हुई । इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया व लोकतंत्र की हत्या को रोकने का आग्रह किया गया । यह रैली युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष छत्तर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने बताया कि देश भर में वोटों की चोरी की उचित जांच कराई जाए ताकि लोकतंत्र में मताधिकार के दुरुपयोग को रोका जा सके। इस दौरान केन्द्र सरकार को उन्होंने जमकर घेरा ।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 19, 2025 08:46:54Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_NIGAM_R & R1
झारखंड में निकाय चुनाव कब तक होगा और उससे पहले ओबीसी आयोग ट्रिपल टेस्ट का रिपोर्ट कब तक राज्य सरकार को सौंपेगी इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है। झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर जहां सियासी बयानबाजी भी सुनाई देती है वहीं ओबीसी आयोग का कहना है प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है जल्दी ही इसी साल निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।
निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आयोग के चेयरमैन जानकी यादव ने कहा ओबीसी कमीशन झारखंड के सभी जिलों और निकायों का लगभग दौरा कर मतदाताओं का सत्यापन कर चुकी है , वोटरों के आईडी कार्ड का मिलान कर रहे हैं, किस जाति और किस वर्ग से आते हैं जांच की जा रही है, ये प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है । इसमें आयोग ने संत जेवियर कॉलेज के कुछ प्रोफेसर को भी लगाया है उनसे भी डीटेल लेना है । जल्दी ही आयोग ये रिपोर्ट राज्य सरकार और चुनाव आयोग को सौंप देगी , ताकि राज्य सरकार की जो सोच है 2025 में ही चुनाव हो , उसको लेकर आयोग की तरफ से कोई विलंब नहीं होगा। इस महीने में किसी भी दिन ओबीसी कमीशन सारा प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंप देगी । आयोग ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। जल्दी ही 2025 में ही निकाय चुनाव होगा।
बाइट ...जानकी यादव, चेयरमैन, ओबीसी आयोग
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने कहा जब से नई सरकार बनी है तब से निकाय चुनाव कराने की बात हो रही है , सरकार पर दबाव भी है पर राज्य की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है । सरकार को पता है निकाय चुनाव होगा तो राज्य सरकार की फजीहत होगी।। शहरी क्षेत्रों में निकाय में बीजेपी का प्रभाव ज्यादा है इस लिए राज्य की सरकार नहीं चाहती है। निकाय चुनाव को टालने का भी काम कर रही है। ओबीसी के नाम पर राज्य की सरकार राजनीति करती है और ओबीसी को आरक्षण देने से भी सरकार को गुरेज हो रहा है। राज्य की सरकार खुद को एक्सपोज नहीं करना चाहती इसलिए अपने स्टेट मशीनरी के माध्यम से निकायों पर शासन कर रही है। जनप्रतिनिधियों से काम करवाने में नहीं सक्षम दिख रही। सिर्फ बयानबाजी होती है अब होगा तब होगा, पर कब तक होगा ये बताना चाहिए।
बाइट ...अमित मंडल, परदे प्रवक्ता, बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा , शंका तो ये भी थी कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इतनी सीटें नहीं आएगी लेकिन वोट चोरी कर सीट लाए। हम जनता पर भरोसा करते हैं , जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है जिस तरह विधानसभा चुनाव में पटकनी दिया बीजेपी को वही स्थिति नगर निकाय के चुनाव में भी होगा। बीजेपी का पूरी तरह निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ होगा। जनता इस बात को समझ चुकी है कि ये लोग बटोलेबाज हैं।न विकास इनके मुद्दे में है न देश की अर्थव्यवस्था उनके मुद्दे में है। बीजेपी भ्रम पाले सपने देखे।
बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
झारखंड में निकाय चुनाव के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है, वार और पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे वहीं ओबीसी आयोग जल्द से जल्द ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट सरकार को सौंपने का दावा कर रही ,ताकि चुनाव का रास्ता साफ हो
रांची से कुमार चंदन की रिपोर्ट
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 19, 2025 08:46:50Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिले के अ श्रेणी प्राप्त महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुमान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी खामोर, रामपुर थाना शाहपुरा को दो दिन पूर्व मेल मेडिकल वार्ड में हार्ट की बीमारी के चलते भर्ती करवाया गया था। आज इलाज के दौरान 70 वर्षीय गुमान सिंह की मौत हो गई, आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते एमजी हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया। हंगामे की सूचना पर पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ मौके पर पहुंचे और समझाइए के प्रयास किए कुछ देर की समझाइए के बाद मामला शांत हो पाया।
बाइट - डॉ अरुण गौड़, पीएमओ
बाइट - देवी सिंह, पुत्र
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 19, 2025 08:46:39Dausa, Rajasthan:
महवा, दौसा
दौसा के महवा से विधायक राजेंद्र मीणा इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है जहां उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर मंडावर में गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी तो वही 82 नंबर फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने और मंडावर से श्री महावीर जी वाया महवा , मेहंदीपुर बालाजी तक रेल लाइन बिछाने की मांग रखी तो वही भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों को लेकर मांग रखी दोनों ही मंत्रियों ने विधायक को मांग पूरी करने का भरोसा दिया
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 19, 2025 08:46:26Bhiwani, Haryana:
भिवानी
रोहतक आईजी वाई पूर्ण कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनीषा हत्याकांड को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे लोग
बॉडी पार्ट को लेकर बोले आईजी कहा
मनीषा के कोई बॉडी पार्ट गायब नहीं थे बॉडी से
कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल किया था मनीषा ने
सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच
रेप नहीं हुआ मनीषा का
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 19, 2025 08:45:56Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा में शुरू हुई झमाझम बारिश
बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहाना
उमस भरी गर्मी से लोगो को मिली राहत
नोएडा ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हो रही है बारिश
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 08:45:48Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जयपुर मार्ग पर ढाई पेढ़ी से बारा बियर तक बन रहे फोर लाइन सड़क को लेकर विवाद शुरू हो गया है. संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा फोर लाइन बनाने के नाम पर अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं. इनके ना तो लैंडमार्क किए गए हैं. ना पेड़ों पर निशान लगाए गए हैं .और जबरन काश्तकारों की जमीनों को अपने कब्जे में ले रहे हैं. विवाद के चलते अभी तो काम रोक दिया गया है. लेकिन यह विवाद आगे बढ़ाने की उम्मीद है. क्योंकि अभी शुरुआत ढाई पेढ़ी से हुई है. आगे ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं .जहां संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है.
अलवर शहर के ढाई पेड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह फोर लाइन सड़क विस्तार कार्य के दौरान पेड़ की कटाई को लेकर हंगामा हो गया. उदयपुर की एक प्राइवेट टीम जेसीबी की मदद से पेड़ काट रही थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और काम रुकवा दिया. स्थानीय निवासी मुकेश यादव ने बताया कि यह काम एनएचआई द्वारा कराया जा रहा है. उनका आरोप है कि उनकी दो बीघा जमीन को जबरन अधिग्रहित किया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया तो. उन्होंने कहा कि पेड़ को बचाने के लिए यह जमीन आपकी ली गई है. उनका कहना है कि मुआवजा भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों की जमीन पर अधिकार जताया जा रहा है. जबकि समाधान नहीं किया जा रहा. विरोध के बाद काम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले पर स्पष्ट स्थिति नहीं बताई गई है.
उन्होंने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है. बारा बियर नदी तक और भी मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं और मात्र दो बीघा मेरे पास जमीन है. अगर यही बिना सूचना के अधिग्रहित कर लेंगे. तो मैं कहां जाऊंगा. प्रशासन भी मेरी सुनवाई नहीं कर रहा है.एक तरफ नहर है. नहर वाले अपनी जमीन बांटने की कोशिश कर रहा है. और सड़क बनाने वाले अपनी सड़क बताने की बात कह रहे हैं. इन्होंने पहले कोई ना तो पेड़ों के निशान लगाए, न लैंडमार्क किया. जिससे अगर कोई विवाद होता तो अब सुलझ गया होता. उन्होंने आरोप लगाया की सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी सीधा जेसीबी लेकर आ जाती है. और पेड़ों को हटाना शुरू कर देती है.
यहां उल्लेखनीय है कि अलवर शहर के परशुराम चौराहे से ढाई पेढ़ी तक सड़क को चौड़ा किया गया. तब यहां 1000 से अधिक बड़े पेड़ों को काटा गया .उसके बदले इनको पेड़ लगाने थे. लेकिन अभी तक इन्होंने पेड़ भी नहीं लगाए. यही हालत इस रोड पर होने हैं.क्योंकि जब भी पेड़ों को काटकर सड़क चौड़ी की जाती है. तो उसके बदले में संबंधित एजेंसी द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं.
बाइट__ मुकेश यादव., स्थानीय निवासी
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 19, 2025 08:45:39Keonjhar, Odisha:
,ସ୍ଲଗ -- ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ।
ଆଙ୍କର - ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି ବାତିଲ ଦାବିରେ ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ, ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ରଖିଲେ କଲେଜ ଅଧ୍ୟକ୍ଷ। ବାରିପଦା ର ସରକାରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ସମ୍ମୁଖ ରେ ଆଜି ଶତାଧିକ ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି। ଭୂତତ୍ବ ବିଭାଗର ଛାତ୍ରୀ ମାନେ ହାତରେ ପ୍ଲାକାର୍ଡ ଧରି କଲେଜ ପ୍ରଶାସନ ବିରୋଧରେ ନାରାବାଜି କରିଛନ୍ତି। ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଅଭିଯୋଗ କି ଶିକ୍ଷାବର୍ଷ ର ଅଧାରୁ ହଠାତ୍ ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି କରାଯାଇଛି ଫଳରେ ଶିକ୍ଷାର ଅଗ୍ରଗତି ରେ ହଠାତ୍ ପରିବର୍ତ୍ତନ ହେଉଅଛି , ଗୋଟିଏ ପଟେ ନିୟୋମିତ ଶିକ୍ଷକ ନ ଥିବା ବେଳେ ଯେଉଁ ଅଧ୍ୟାପକ ଶିକ୍ଷା ପରାମର୍ଶ, ସିଦ୍ଧାନ୍ତ ଗ୍ରହଣ ସହ ବିଭାଗିୟ ଉନ୍ନତି ପାଇଁ ଚିନ୍ତା କରୁଅଛୁ ସେମାନଙ୍କ ବଦଳି ହେଉଅଛି । ଛାତ୍ରୀ ମାନେ ଏ ନେଇ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ, ମନ୍ତ୍ରୀ,ଲୋକ ପ୍ରତିନିଧି ସହ କଲେଜ୍ କର୍ତୁପକ୍ଷ ଙ୍କୁ ଜଣାଇଛନ୍ତି ହେଲେ କୋଣସି ସମାଧାନ ନ ହେବାରୁ ସେମାନେ ବାଧ୍ୟ ହୋଇ ଆନ୍ଦୋଳନ କୁ ଓହ୍ଲେଇଛନ୍ତି ।
ଅନ୍ୟପଟେ ବାରିପଦା ର ସରକାରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ମଧ୍ୟ କହିଛନ୍ତି, ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଦାବି ଯୁକ୍ତିଯୁକ୍ତ,ଅଧା ପାଠ୍ୟକ୍ରମ ବର୍ଷ ରୁ ଅଧ୍ୟାପକ ଙ୍କ ବଦଳି ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ପାଇଁ ଅସୁବିଧା ହେବ,ନିୟୋମିତ ଅଧ୍ୟାପକ ନ ଥିବା ବେଳେ ଏହିପରି ବଦଳି ବାତିଲ ପାଇଁ ଚେଷ୍ଟା କରାଯିବାର ପ୍ରତିଶ୍ରୁତି ଦେଇ ଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କୁ ଧାରଣା ରୁ ହଟାଇଥିବା କହିଛନ୍ତି ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ସାଗରିକା ସିଂହ।
ବାଇଟ
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 08:45:30Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
कल्याण ग्रामीण मध्ये पावसाचा जोर कायम..
काळू, भातसा व उल्हास नदीला पूर...
काळू नदीवरील पूल पाण्यात खाली जाण्याची भीती ...
ॲंकर...
गेली दोन दिवसापासून पावसाने चांगली धुमशान सुरू आहे. यामुळे तालुक्यातील काळू, भातसा व उल्हास या नद्यांना चांगलाच पूर आलेला आहे. न नद्या दुसरी भरून वाहू लागल्या आहेत. नद्यांच्या पाणी पातळीत चांगली वाढ झाली आहे. पावसाचं प्रमाण असाचं राहिलं तर नदी लगतच्या परिसरात पूरसदृश्य परिस्थितीत निर्माण होण्याची शक्यता वर्तवली जात आहे. पावसाचं प्रमाण असंच राहील तर रूंदे गावाजवळील काळू नदीवर पूल पाण्याखाली जाण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. यामुळे परिसरातील १० ते ११ गावांचा संपर्क तुटला जाणार आहे.
कल्याण तहसिलदार सचिन शेजाळ यांनी नदीकाठच्या गावातील नागरिकांना सतर्क रहाण्याचे आवाहन केले आहे.
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 19, 2025 08:45:25Gulmarg, :
For the past three days, continuous rainfall has persisted in the Kashmir Valley, causing water levels in various rivers and streams to rise. Specifically, the water level in the Jhelum River is steadily increasing. In North Kashmir’s Baramulla district, whether it’s Ferozpora Nallah or Ningli Nallah, the water flow is intensifying. If the rainfall continues at this rate, flood-like conditions could emerge in several areas.
visual and PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report