Back
डॉक्टर पर युवक को बांध में डूबाने का गंभीर आरोप!
Hamirpur, Himachal Pradesh
पुरानी रंजिश में डाक्टर पर लैब टैक्नीशियन को बांध में डूबाने का आरोप, पुलिस बोली - नहाने के दौरान डुबा, तलाश जारी।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाली और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां तीन दिन पुराने विवाद की रंजिश में एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक को डॉक्टर और उसके साथियों पर बांध में डूबो कर मारने का आरोप लगा है।परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बांध में फेंक दिया है जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई है l युवक की तलाश में देर रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है युवक सभी के साथ नहाने गया था जिस कारण डूबा गया है युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
V/O:-मामला मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के मौदहा बांध का हैं जहां साथियों के साथ घूमने के लिए गया राठ क्षेत्र के अकौना गांव निवासी रोहित पाठक नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया जिसके डूबने की सूचना पहुँची पुलिस व दमकल टीम रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही वही सूचना पर पहुंचे परिजनों ने साथियों पर युवक को डूबो कर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन पहले हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर कुलदीप से उसका विवाद हो गया था। बाद में डॉक्टर ने माफी भी मांगी, लेकिन शाम उसने रंजिशन रोहित को स्वामी ब्रह्मानंद सरसेड़ा बांध के पास बुलाया, जहां पहले से मौजूद डॉक्टर और उसके करीब आधा दर्जन साथियों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे बांध में धक्का दे दिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक पार्टी करने गया था जिस कारण वह नहाने गया और डूब गया। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
BYTE:- कृष्णगोपाल (गायब युवक का भाई)
BYTE:- राजीव प्रताप सिंह (सीओ,हमीरपुर)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement